पति की मौत पर 200 मदमस्त शायरी pati ki maut par shayari

Author:

pati ki maut par shayari पति की मौत पर शायरी पति की मौत होना एक बहुत ही बड़ा सेडबैक होता है। यदि आप यहां पर अपने पति की मौत पर कुछ शायरी की तलास कर रही हैं। तो हम आपको यहां पर कुछ बेस्ट शायरी के बारे मे बता रहे हैं। जोकि आपको जरूर पसंद आएगी ।

आप क्या गए दुनिया से

खुशियां सारी रूठ गई ,

हमारा साथ निभाने की

जो कसमें थी वो सब टूट गई।

……

बदल गई हमारी दुनिया

आपके जाने के बाद ,

सब कुछ सुना सुना सा

लगता है और गम

दे रही यह बरसता ।

pati ki maut par shayari

……

कम से कम जाने से

पहले हमें अपने दिल

की बात बता जाते ,

कैसे अकेले जीना है ,

कुछ सीखा जाते ।

………

फिर कैसे टूट गई ,

जो बिजली की दोस्ती

बरसात से थी ।

शिकायत मौत से नहीं

शिकायत आप से थी ।

पति की मौत पर शायरी

……..

ऐ खुदा उनसे मेरी

इक मुलाकात करवादे ,

नहीं चाहिए मुझे कुछ भी ,

बस मुझे मेरे शनम से मिलादे ।

……..

आज भी तुम मेरे दिल मे रहते हो ,

लगता है साये की तरह ,

फिर से तुम मुझे आई लवयू कहते हो ।

……….

मौत हुई ऐसे जैसे कोई शौर नहीं ,

आप जैसा कोई और नहीं ।

पति की मौत पर शायरी

………

काश मेरी उम्र भी आपको लग जाती ,

अगर न हो पाता ऐसा ,

तो मैं भी आपके संग चल जाती ।

……..

दिल मे अरमान था ,

कि आपकी बांहों मे मेरा दम निकले ,

मगर हो गया उल्टा ,

अपने प्यार को जलाने श्मशान मे हम निकले ।

…….

कैसे सह पाउंगी तेरे बिछड़ने का गम ,

अब कैसे रह पाएंगे आपके प्यार के बिना

इस दुनिया मे हम ।

……..

आंसू सारे सूख गए

अकेले रोते रोते ,

कैसे मौत के हो गए वो ,

हमारे होते होते ।

…….

मौत का कोई भरोशा नहीं ,

आप छोड़ दोगे दुनिया ,

हमने यूं कभी सोचा नहीं ।

………

हमने तो आपके लिए

सदा मांगी थी लंबी उम्र की दुआ ,

ऐ मेरे खुदा ,

फिर यह सब कैसे हुआ ।

पति के मर जाने पर शायरी

………

कुछ भी अच्छा नहीं लगता ,

जब आप नहीं होते हैं ,

दिल करता है आपसे मिलने को ,

मगर आप और कहीं होते हैं।

……..

आपके जाने के बाद ,

हर किसी ने अपना असली रंग दिखा दिया ,

आपकी अहमियत क्या थी हमारी जिदंगी मे ,

यह वक्त ने हमें बता दिया ।

……..

काश आप दुनिया छोड़कर जाते नहीं ,

तो हम भी यूं घबराते नहीं ।

…….

मौत ले उड़ी मेरे प्यार को ,

हम अकेले पड़ चुके हैं ,

यह मालूम हो चुका इस संसार को ।

pati ki maut status

……..

काश आपकी जगह हमे लेटे होते ,

और आप किसी कौने मे दर्द के साथ

हमारी तरह बैठे होते ।

………

आपके बिना जीना भी क्या जीना ,

घुट घुट के मरने से अच्छा है ,

जहर पीना ।

……

दर्द तो जिदंगी देती है ,

मौत तो यूं ही बदनाम है।

……..

छोड़ दिया आपने साथ हमारा ,

तोड़ दिया हर जज्बात हमारा ,

हम समझ नहीं पाए आपका इशारा ।

pati ki maut par shayari

……….

आपके बिना मन हमारा लगता नहीं ,

क्या करें क्या ना करें ,

दिल को कुछ भी सजदा नहीं ।

………

जब आपने दुनिया छोड़ी

हम तो बेहोश हो गए ,

हमें पता ही नहीं चला ,

अब आप सदा के लिए खामोश हो गए ।

……..

आपको दिल से चाहते थे हम ,

जंहा आप कहते थे वहां आते थे हम ,

फिर क्यों आई मौत बीच मे ,

सबसे प्यारा रिश्ता जो निभाते थे हम ।

pati ki maut par shayari

………

खुदा को भी मंजूर  नहीं था हमारा साथ ,

इसलिए तोड़ डाले हमारे सारे जज्बात ।

……….

सहा नहीं जाता है यह गम ,

इसलिए पी रहे हैं हम ,

तुम्हारी यादों के संग अब जी रहे हैं हम ।

……..

दिल की बस्ती अब विरान पड़ी ,

आपकी यादें हैं बस इसमे ,

जिदंगी तो श्मशान पड़ी है।

……..

ऐ खुदा क्यो यह दर्द दिया मुझे ,

छीन लिया मेरा सबकुछ ,

नहीं ता अपना तो क्यों यह मर्द दिया मुझे ।

pati ki maut par shayari

…….

दिल के आंसू रूक नहीं पायेंगे कभी ,

जिन्होंने छीना है हमारा सहारा ,

सुख नहीं पायेंगे कभी ।

…….

भिखर गई जवानी है अपनी ,

आपके जाने के बाद अधूरी कहानी है अपनी ।

…….

दिल का रिश्ता जिनके साथ बनाया था ,

खुद से ज्यादा जिनको चहाया था ,

वो ही दर्द दे गए हमें ,

हमें क्या पता उनका जीवन पराया था ।

…….

“तुम्हारी यादों का साया रहा, तुम्हारी बातों का सहारा रहा,

आप तो चले गए छोड़कर ,अकेले ही जिदंगी का गुजारा रहा ।

pati ki maut par shayari

……..

कुछ बातें हवा हवाई होती हैं ,

कुछ जिदंगी की तनहाई होती हैं ,

जहां हम कुछ नहीं कर सकते ,

अक्सर जिंदगी की कुछ ऐसी खाई होती हैं।

…………

अपनों ने भी साथ नहीं दिया ,

फिर दूसरों से गुजारिश ही क्या करते ।

…….

“हर पल तेरी कमी महसूस होती है,

दिल कहता है तू लौट के आएगा,

मगर ऐसा हो नहीं सकता ,

कि तू सारे बंधन छोड़ आएगा ।

…….

अब तो मुलाकात बस सपनों मे होगी ,

तेरे जैसी कशिश न कभी अपनों मे होगी ।

पति के मर जाने पर शायरी

………

बस इतने दिन की ही थी ,

खुशियां हमारी जिदंगी मे ,

दर्द के सिवाया कुछ हाशिल नहीं हुआ ,

हमारी और आपकी बंदगी मे ।

………

जीने की वजह कोई पूछता नहीं है ,

मगर मरने से पहले ,

किसी को कुछ सूजता नहीं है।

पति के मर जाने पर शायरी

……..

खुदा से जो मांगा ,

वो मुराद कभी पूरी नहीं हुई ,

नहीं चाहते थे वो छोड़कर जाना ​दुनिया को ,

मगर उनके जैसी किसी की मजबूरी ना हुई ।

……….

दुनिया भी हमसे खफा हो गई,

आप क्या गए छोड़कर हमें ,

यह जिदंगी ही साली सजा हो गई ।

…….

ना कोई दवा काम आई ,

ना कोई दुआ ,

जब कत्ल मेरे प्यार का हुआ ।

………

हर गम को सहना सीख गए है हम ,

बिना आपके यूं ही रहना सीख गए हैं हम ।

पति के मर जाने पर शायरी

……..

जब आप हमारे साथ थे ,

तो सब कुछ हसीन था ,

जब छोड़ा साथ आपने हमारा ,

मौसम बड़ा गमगीन था ।

……..

यह बादल के खिलौने

पता नहीे कब मिट जाएंगे ,

जो हमारा साथ देते थे ,

आपके बिना पता नहीं

कब सिमट जाएंगे ।

………

कफन पर कोई जेब नहीं होती ,

क्यों सजाते हो बड़े सपने ,

जब जिदंगी इतनी सेफ नहीं होती ।

…….

किस्मत हमारी यूं ही खराब थी ,

उपर से आपको ले जाने के लिए

मौत भी बहुत बेताब थी।

……..

मेरी तन्हाई को अब

बांटने वाला कोई नहीं ,

और दुनिया वाले कहते हैं ,

मैं तेरे जाने के बाद रोई नहीं ।

……..

“रुख से मेरे उदासी ना जाए,

ये दर्द कभी ख़त्म ना हो पाए,

तुम्हारी कमी का एहसास है,

कि हर पल तेरी याद सताए…”

…….

आज फिर उदासी छाई है ,

किसी अपने के मरने की बू आई है ,

हमे नहीं पता था आपकी जिदंगी यूं पराई है।

……..

दिल से आपकी तस्वीर को

लगाए बैठे हैं ,

आप जा चुके हैं दुनिया छोड़कर ,

और हम आपको अभी भी

अपना बनाये बैठे हैं।

……..

जब जगह तलास आपको करते रहे ,

नहीं मिला आपका कोई सुराग ,

और हम यूं ही तिल तिल कर मरते रहे ।

……

मौत है इस जिदंगी का फसाना ,

दिल मे बस गया है तेरा तराना ।

तेरी मौत पर लिखना चाहते हैं हम

अब दर्द भरा एक नजराना ।

…….

खुद का नसीब ही खराब था ,

दूसरों से शिकायत क्या करते ,

कत्ल किया था हमने रिश्तों का ,

तो खुदा से रियायत क्या करते ।

……..

जो दिखता है वैसा होता नहीं ,

आप कहा करते थे प्यार नहीं ,

बिना प्यार के य​ह दिल रोता नहीं ।

…….

वो तो आजकल ख्यालों मे मिलते हैं ,

जो दूसरी दुनिया के हो चुके हैं ,

वो अक्सर उजालो मे मिलते हैं।

…….

दिल का रिश्ता दिल पर लगता है ,

और खून का रिश्ता खून पर ,

आपका और हमारा रिश्ता है ऐसा ,

जो खुशियों की महफिल पर लगता है।

…….

कांटे जिदंगी मे यूहीं आते रहेंगे ,

अपने ही अपनों का खून बहाते रहेंगे ,

भले ही वो छोड़ गए दुनिया ,

फिर भी हम उन्हें चाहते रहेंगे ।

…….

काश खुदा आपको एक बार

फिर से जिंदा करदे ,

अगर नहीं दे सकता रूप इंसान का ,

तो साथ रहने वाला इक परिंदा करदे ।

……

आपके मरने की खबर हमें थी नहीं ,

जिसमे आप हमारे साथ ना हों ,

जिदंगी मे ऐसी कोई डगर थी नहीं ।

……

जिनकी लंबी उम्र के लिए

हम व्रत रखते थे ,

हमारी उम्र बढ़ाने के लिए

वो खुदा के संग भी शर्त रखते थे ।

……….

मौत तो सिर्फ जीवन का अंत करती है ,

मगर तेरा मेरा रिश्ता तो 7 जन्म का है ।

…….

हर जन्म मे साथ निभाने का वादा

जो आपने किया था ,

खुदा को भी मंजूर नहीं हुआ  ,

क्योंकि प्यार ही आपने

हमसे इतना ज्यादा किया था ।

……..

आज उदास सी उनकी

कब्र पर बैठी हूं मैं ,

काश फिर से वो आ पाते ,

इसी आस मे हर मंदिर

के आगे लेटी हूं मैं ।

……..

उदासी वह मेरी कब्र पर जा रही ,

फूल हैं एक हाथ मे गुलाब के

और आंसू बहा रही ।

…….

मर्द तो मरते हैं औरत की वफा पर ,

वरना किसका दिल आता है बेवफा पर ।

………

आपके जाने का गम ही इतना था

कि सह ना सके ।

कहने को तो बहुत कुछ था दिल मे

मगर किसी को कह ना सके ।

……

ना आप हमे छोड़कर जाते

और ना यह बैचेनी होती ,

ना रोते हम भी इतना ,

काश खुदा ने जिदंगी

आपकी ​छीनी होती ।

…….

उनकी मौत का गम हमें आज भी है ,

दर्द से निकला साथ हमारे वो अल्फाज भी है।

……

आपके बिना जिया नहीं जाता ,

आपकी तरह प्यार

हर किसी से किया नहीं जाता ।

……

बिना आपके अधूरे हैं हम ,

सिवाय आपके

हर किसी के लिए मोहरे हैं हम ।

…….

दिल का रिश्ता सिर्फ आप से था ,

और तो सब कुछ दिखावा है।

……..

जब आप सदा के लिए ख्रामोश हो गए ,

देखकर हालत आपकी हम भी बेहोश हो गए ।

……..

दिल नहीं करता आपके बिना जीने का,

सब कुछ खत्म हो गया ,

अब बस दर्द बचा है सीने का ।

……..

जिदंगी यूं ही चलती है है यह

हर कोई मुझे समझाता रहा ।

मगर कैसे उसे भूल जाएं हम ,

जो हमें हर मुश्बित से बचाता रहा ।

……

दिल का हाल खुद से भी बुरा ,

वो कैसे जी पाएगा ,

जो आपके बिना अधूरा है।

………

आप चले गए ,

नहीं कोई शिकायत आप से ,

ऐ खुदा हमें भी आजादी देदो ,

इस जिदंगी के अभिशाप से ।

……

लोग कहते हैं जिदंगी मे मजा है ,

मगर उनको क्या पता ,

जिदंगी ही सबसे बड़ी सजा है।

……

बहुत मन करता है

अकेले बैठ कर रोने का ,

बहुत दुख है हमें आपको खोने का ।

…..

साथ जीने और मरने की कसमें

जो आपने खाई थी ,

मगर हमें क्या पता था ,

जिदंगी भी साली कसाई थी ।

…….

आपके बिना पल पल मर रहे हैं हम ,

करें तो क्या करें ,

बिना आपके जल रहे हैं हम ।

…..

कोशिश तो बहुत की आपको बचाने की ,

मगर हमने कीमत चुकाई

आपको खूब चाहने की ।

…….

अच्छे लोग अक्सर जल्दी चले जाते हैं ,

और बेकार लोग यूं ही रह जाते हैं।

………

जिस खुशी पर हम इतराते थे ,

जिसके लिए हम गाते थे ,

वो ही छीन गया हमारा ,

जिसके बारे मे हम खुशी

से सबको बताते थे ।

…….

अब ना श्रगार अच्छा लगता है ,

अब ना प्यार अच्छा लगता है ,

बिना आपके ना यह

संसार अच्छा लगता है।

……

दिल का हाल सुनाएं किसको ,

संग अपने अब सुलाएं किसको ।

………

बेरहम जमाना था ,

बेकार यह अपसाना था ,

जो छोड़ गया अकेला हमको ,

वो अपना परवाना था ।

……

सब कुछ छोड़ देते हम

आपकी खुशी के लिए ,

एक बार कहते हमसे ,

सारे रिश्ते तोड़ देते

आपकी खुशी के लिए ।

…….

आसमान पर मुकाम था अपना ,

मगर जब गिरे आप जमीन पर

तब दिल विरान था अपना ।

……..

जब धड़कन उनकी रूक गई ,

तो सांसें मेरी भी अटक गई ।

……

यकीन नहीं था हमें ,

आपकी वफा पर ,

मगर आपने मरके

दिखा दिया ।

……..

खुद के मरने का

इतना दुख नहीं होता ,

जितना अपने प्यार

के मरने का होता है।

……..

आखरी बार चूमा उसने ,

मेरे कफन मे लपेटे चेहरे को ,

अपना बना लिया

फिर उसने अंधेरे को ।

……..

मेरा सूरज

फिर कभी आएगा नहीं ,

सब कुछ हो जाएगा ,

मगर अपनी जिदंगी मे

कभी बादल छाएगा नहीं ।

……