justice balatkar par shayari rep pe shayari in hindi आजकल रेप काफी तेजी से बढ़ती हुई समस्या बन चुकी है। इसके नियंत्रण पर कुछ खास नहीं किया जा रहा है। यहां पर हम आपको रेप के उपर कुछ शायरी के बारे मे बता रहे हैं। जोकि दर्द को व्यक्त करने के लिए लिखी गई हैं। आप उनको शेर कर सकते हैं। और अपने दर्द को बयां कर सकते हैं।
दिल लुट लिया दिलवालों ने ,
जिश्म लुट लिया बलात्कारियों ने ,
आवाज उठाने नहीं दिया ,
इन जिम्मेदारियों ने ।
……..
हर सैकिंड एक लड़की का रेप होता है ,
लड़की को ही मर मर के जीना पड़ता है ,
अपराधी तो भारत मे सेफ होता है।

…….
आप रेप करो हम तुम्हारे साथ हैं ,
यही कानून बनाने वालों के
असली जज्बात हैं ।
……..
अगर खुद को रेप
से बचाना है तो फूलन देवी बनना पड़ेगा ,
अगर बैठे रहोगे कानून के भरोशे ,
तो मौत को चुनना पड़ेगा ।
……..
रात को अकेले मत जाया करो ,
हर तरफ भेडिये घूम रहे हैं ,
पता नहीं कब क्या करदें ,
नशे मे सारे रोड़ पर झूम रहे हैं।

………
ना पुलिस अपनी है ,
ना कानून अपना ,
रेपिस्टों को सजा मिलेगी
भारत मे
यह रह गया है बस एक सपना ।
………
बेटी बचाओ
बेटी पढ़ाओ यह एक जुमला है ,
अंदर से काला कोयला ,
मगर दूर से हर काई शिमला है।
………
जंहा सूरज की रोशनी भी नहीं जाती ,
वहां रेप करने वालों की निगाहें चली जाती हैं।

………
जिसका शरीर इंसान का हो ,
जिसका दिमाग शैतान का हो ,
वो रेप नहीं तो और क्या करेगा ।
……..
भरोश करें तो किस पर करें ,
आजकल अपने ही आबरू लुट लेते हैं ,
जैसे कुछ हुआ ही ना हो ,
कोर्ट से तो ऐसे छूट लेते हैं।
………
इज्जत हमारी लुटती है ,
और साबित हमें करना पड़ता है ,
कहीं कोई मार ना दे ,
उल्टा हमें ही डरना पड़ता है।

…….
आज तक
बलात्कार को रोक नहीं पाई ,
कोई सरकार ,
रेपिस्ट तो खुले घूम रहे हैं ,
जिनको जीने का क्या अधिकार ।
………
किसी को बता नहीं सकते ,
किसी को चाह नहीं सकते ,
कैसा जमाना आ गया ,
हम अकेले कहीं जा नहीं सकते ।

……..
आज भी हम रात मे
निकलने से डरती हैं ,
यही है देश का कानून ,
सरकारें तो बस मौज करती हैं।
……..
रेप के नाम पर
नेता अपनी रोटियां सेक लिया करते हैं ,
उनको किसी की क्या परवाह ,
जो खुद लंबी लंबी फेंक लिया करते हैं।
……..
दर्द दिल का बयां होता नहीं ,
रेप हुआ है अपना भी ,
सजा मिलती अपराधी को ,
अगर यह घटिया कानून होता नहीं ।

…….
रेप करने वालों को भी
जीने का अधिकार है ,
यह उम्मीद रखो सिस्टम से ,
यह तो मूर्खों की सरकार है।
………
किसी स्कूल मे
नहीं पढ़ाया जाता धर्म कर्म ,
तभी तो मानव भूल जाते हैं
अपना मर्म ।
………
नहीं है सरकार को कोई शर्म ,
नहीं है कोई सिस्टम का धर्म ,
जिसका रेप हो जाता है ,
उसको सिस्टम भी मार देता है ,
यही है यहां का मर्म ।

………
हर गुनाह की सजा
उपर वाला देता है ,
रेप करके अदालतों से
बच गए तो क्या हुआ ,
जाओगे जब उसके सामने ,
वह पूरा हिसाब लेता है।
…….
समंदर से उसकी
लहरों का रस्ता ना पूछा करो ,
एक दिन गिरोगे जमीन पर ही
खुद को ना इतना उंचा करो ।
…….
जमाना बदल गया ,
सोच नहीं बदली ,
आज भी लड़किया
जाती हैं छली ।

……..
रेप करने वाले मौज मे हैं ,
नेता नए नए टेक्स की खोज मे हैं ,
और यह रेप हर होटल और लोज मे हैं।
……..
ना बाप का भरोशा
ना भाई का ,
पता नहीं कब मन डोल जाए ,
अभिशाई का ।
……..
दर्द किसी को सुना नहीं सकती ,
दिल का हाल बता नहीं सकती ,
रेप हो गया किसी को सुना नहीं सकती ।

…….
पैसों से गवाह खरीद लिये ,
रेप हुआ ही नहीं था ,
यह कहकर कोर्ट मे भी जीत लिये ।
…….
हमें खुद की रक्षा खुद करनी होगी ,
वरना किसी और के सहारे
आसान न यह जर्नी होगी ।
……..
ईमान भी खरीदे जा सकते हैं ,
दोस्त भी बेचे जा सकते हैं ,
रेप करके खुले घूमने वाले
देखे जा सकते हैं।
………
कोर्ट उन्हें बेल देदेगा ,
किसी और के जिश्म
के संग इक नया खेल देदेगा ।

……..
कोई भरोशा नहीं इस पंगू सरकार का ,
जिसमे दम ही नहीं हो ,रेप रोकने का
क्या करें ऐसी जिम्मेदारी का ।
………
हमें खुद की रक्षा के लिए
रानी झांसी की बाई बनना होगा ,
ऐसे कोई रेप रूकेगा नहीं
हमें खुद कसाई बनना होगा ।
………
सरकार कुछ नहीं करेगी ,
बनाओ खुद को ताकतवर इतना
कि दुनिया डरेगी ।
……..
मांगने से कभी इंसाफ मिलता नहीं ,
खुद के दम पर हाशिल करो इंसाफ,
मार दो या मर जाओ ,
बन जाओ दुश्मनों के लिए अभिशाप ।
………
उसकी इज्जत लूट ली कुछ दरींदों ने ,
कुछ हुआ ही नहीं
यह कहकर छोड़ दिया कानून के वशीदों ने ।
………
कुछ खुश होते हैं
औरतों की इज्जत लूट कर ,
अगर रोकन है रेप ,
तो देखो एक बार उनको सूट कर ।
………
पुलिस अपनी सो रही ,
कोर्ट अपनी वो रही ,
क्या रोकेगी रेप को सरकार ,
जो खुद दागदार हो रही ।
……….
अगर रोकना है रेप को ,
तो दमदार कानून चाहिए ,
मरी हुई सरकार कुछ नहीं करेगी ,
सरकार मे भी उबलता हुआ खून चाहिए ।
………
जिसका ईमान मर गया हो ,
जिसके अंदर का भगवान मर गया हो ,
वो रेप नहीं करेगा तो क्या करेगा ,
जिसका एहसान मर गया हो ।
……….
हर जगह पर एक कातिल है ,
मगर उसे लड़ने के लिए
यह सिस्टम ना काबिल है।
……….
पैसे दो और तमाशा देखो ,
रेप करने के बाद भी धमकी देते हैं ,
इनकी यह भाषा देखो ।
…….
जेल मे फलते फूलते रेप के अपराधी ,
उनको पाल पाल कर हम
करते हैं धन की बरबादी ।
……..
जो रेप करे
उसे तुरंत गोली मारदो ,
ऐ खुदा जो इंसाफ करे
उस बंदे को इस दुनिया मे उतार दो ।
…….
सिस्टम पर नहीं
खुदा पर भरोशा रखो ,
जब वो इंसाफ करता है ,
तो करप्ट सिस्टम की
भी ऐसी तैसी हो जाती है।
…….
खुदा के यहां तेरे
हर कर्म का हिसाब ,
वही है असली अदालत ,
उसके पास रेप जैसे हर क्राइम
का जवाब है।
……..
जितना खून तूने बहाया ,
जितना तुझको रूलाया है ,
रेप करके जिसने तुझे सताया है ,
खुदा ने उसको बहुत तड़पाया है।
……..
रेप का हिसाब रेप करेगा ,
खून का हिसाब खून करेगा ,
वक्त आने दो ,
उपर वाला फैसला जरूर करेगा ।
…….
घटिया सोच है ,
और घटिया जमाना ,
जिस दिन रेप होने वालों
को मिल जाए इंसाफ हमें भी बताना ।
……..
हर रात दरिंदगी होती है ,
फिर शर्मीनदगी होती है ,
करे तो क्या करें ,
हर जगह ऐसी गदंगी होती है।
……..
रेप करके वो हंस रहे ,
कानून उनका गुलाम है ,
एक और रेप करने की कमर कस रहे ।
……..
रेप करोगे तो 6 महिने मे जमानत मिल जाएगी ,
फिर से रेप करने के लिए
कोई और अमानत मिल जाएगी ।
……..
यहां ना अपराधियों को सजा होती है ,
ना रेपिस्टों को फांसी ,
पता नहीं कब बदलेगा देश का
काला कानून ।
…….
क्या करें मरने को जी चाहता है ,
जब इज्जत की लुट चुकी है ,
तो कुछ ना कुछ करने को जी चाहता है।
………
यहां इंसाफ नहीं मिलता
किसी के आगे हाथ जोड़ने से ,
कानून की तौहिन होती है ,
रेपिस्टों को जिंदा छोड़ने से ।
……….
जिसे चाहे वो अपराधी बना देंगे ,
जिसे चाहे वो बेदागदार दिखा देंगे ,
यह कमीने हैं , जो
आम आदमी को गैंगेस्टर बना देंगे ।
…….
ना सूरत पर एतबार करो ,
ना किसी से प्यार करो ,
जब आबरू ही लुट जाए ,
तो दुश्मन को मिटा कर
दुश्मनी का त्याग करो ।
………
मांगने से कभी इंसाफ मिला नहीं ,
हथियार उठाओ और खुद इंसाफ हाशिल करलो ।
………
जिस दिन तेरी बहन का रेप होगा ,
जिस दिन तेरी मां का रेप होगा ,
तब तुझे दर्द का एहसास होगा ।
………
मेरा रेप करके
मुझे बरबाद करके ,
कमीने हंस रहे हैं ,
अपनी मौत को आजाद करके।
…….
कमजोरों के लिए
इस देश मे कोई कानून नहीं है ,
रेप हो या मर्डर ,
उस इंसाफ के लिए कोई जनून नहीं है।
……….
हर पद पर चोर और डाकू बैठे हैं ,
कितनों से बचोगी तुम
हर कदम पर रेपिस्ट लेटे हैं।
………
जिसका रेप हुआ ,
उसे हजार सवाल पूछे जाते हैं ,
मगर जिसने रेप किया ,
वो अक्सर पूजे जाते हैं।
………
पैसे दो और तमाशा देखो ,
रेप करने वाला मुझे कह गया ,
दो दिन मे जमानत पर आउंगा ,
फिर मेरा अंदाजा देखो ।
………
डर के आगे जीत है ,
मौत से जिनकी प्रीत है ,
उनको कोई छू नहीं सकता
यही इस संसार की रीत है।
………
मेरा रेप हुआ ,
तो मुझे मरना पड़ा ,
कैसे सिर उठाकर जी सकती थी ,
आखिर सुसाइड फिर करना पड़ा ।
………
काला कलवा काली रात ,
रेप ने मिटाए सारे जज्बात ,
करें तो क्या करें ,
अब हो जाए खून की बरसात ।
………
आबरू लुटने के लिए
हर कोई तैयार बैठा है ,
अगर मौका मिल जाए ,
तो हर कोई रंगा सियार बैठा है।
………
कुछ लोग बहलाते हैं ,
कुछ लोग फुसलाते हैं ,
मगर रेप करने वाले ,
झांसा देकर लड़कियों को बुलाते हैं।
……..
हर दिन के अखबार मे
रेप की खबर जरूर होती है ,
पता नहीं जिदंगी ऐसे घीनोने
काम करने को कैसे मजबूर होती है।
…….
किसी की मजबूरियों का फायदा
ना उठाया करो ,
करके रेप अपने मां बाप का
सर ना झुकाया करो ।
……..
हर रेप करने वाले को
फांसी की सजा हो ,
बने ऐसा कानून
की रेप करने वालो की
रूह भी उनसे खफा हो ।
……..
रेप करके कत्ल करने की आदत है उनकी ,
जिदंगी दो दिन की अमानत है उनकी ।
…….
रेप के खिलाफ आवाज उठाओ यारो ,
क्या पता कल तुम्हारा भी नंबर आ जाए ।
………
रेपिस्ट के हौसले बुलंद हैं ,
वो घूमते हैं जमानत पर
और सच्चे लोग जेल मे बंद हैं।
…….
ना इस देश मे कोई कानून है ,
ना इस देश मे कोई सरकार ,
जो सजा दे सके रेपिस्टों को
इंसान चाहिए इतना दमदार ।
……..
पुलिस ने रेपिस्टों को गोली क्या मारी ,
दुनिया पूछने लगे यह मानवाधिकार का उल्लंघन है।
……..
उन बच्चियों का क्या जो सड़कों के किनारे मारी गई ,
उन महिलाओं का क्या जिनकी इज्जत उतारी गई ,
फिर भी रेपिस्टों पर मेहरबान हैं सिस्टम
कैसे इस सिस्टम की मति मारी गई ।
…….
वह रेप करता रहा ,
और लोग विडियो बनाते रहे ,
किसी मे इतना दम नहीं
कि उसे रोक सके ।
………
“ज़ुल्म की ये रात कितनी लंबी है मगर,
सुबह होगी, इंसाफ़ की उम्मीद अभी बाकी है…”
……..
न जाने कितनी महिलाएं
शहीद हो गई इंसाफ के इंतजार मे ,
मगर क्या करे अब
दम ही ना हो जब इस सड़े हुए आचार मे ।
…….
रेपिस्टों के देश मे आया हूं मैं ,
कोई कानून नहीं है यहां ,
कोई मासूम नहीं है यहां ,
उपर से नीचे तक सब वही हैं ,
बचने की कोई उम्मीद नहीं यहां ।
……..
ना पुलिस सुनती है ,
ना सरकारें ,
रेप करो और निकल जाओ ,
यही है यहां के नजारे ।
…….
तिल तिल मरने को मजबूर हैं ,
जिसने आबरू लुट हमारी ,
वो कानून से बहुत दूर हैं।
…….
अगर है पैसा आपके पास
तो इस देश मे रेप करने
का भी आपको लाइसेंस मिल जाता है।
………
सिस्टम को खरीद लो ,
सरकारों को झुका दो ,
जिसने भी किया रेप
उसको धूल चटा दो ।
……..
करप्ट अधिकारी ,
घटिया सरकार ,
रेप करने वाले
मस्ती से रहते हैं ,
ना यहां कोई जिम्मेदार ।
……..
कहने को तो हम आजाद हो गए ,
मगर देखकर दर्द लड़कियों का
कभी कभी लगता है
हम और बरबाद हो गए ।
……..
पति की मौत पर 200 मदमस्त शायरी pati ki maut par shayari
तलाक पर 85 बेस्ट दिल को छूने वाली शायरी talak par shayari
