sapne mein haddiyon ka dikhna, सपने मे हड्डी देखने का मतलब के बारे मे हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।दोस्तों वैसे तो आप सपने के अंदर हड्डी को कई तरह से देख सकते हैं। इसके अंदर कोई शक नहीं है। मगर यहां पर हम कॉमन तरीके से बात करने वाले हैं। हड्डी को मांस से अलग होने के बारे मे । मतलब आप हड्डी को पड़ा हुआ देखते हैं । वैसे देखा जाए तो सपने के अंदर हड्डी को अलग अलग तरह से देखने से सपने का अर्थ तय करने मे बहुत अधिक कठिनाई होने लग जाती है। मगर फिर भी पुरानी सपनों की किताबों के अंदर हड्डी को सपने मे देखना शुभ ही माना गया है।
हम हर सपने को भारतिय मान्यताओं के आधार पर तय करने का प्रयास करते हैं। जैसा कि हम आपको हर लेख के अंदर बताते हैं , कि सपने का भारतिय अर्थ हमें काफी अधिक सही लगता है। और विदेशी जटिल अर्थों का रियल मे कोई आधार तय नहीं किया जा सकता है। तो अब आइए जानते हैं कि सपने मे हड्डी देखने के क्या शुभ संकेत हो सकते हैं ?
sapne mein haddi dekhne ka matlab शुभ समाचार मिलेगा ।
दोस्तों यदि आप सपने के अंदर हड्डी को देखते हैं , तो इसका मतलब यही है कि आपको कहीं ना कहीं से शुभ समाचार मिलेगा । यदि आप घर के अंदर हड्डी को देखते हैं , तो भी आपको शुभ समाचार मिलने के चांस हो सकते हैं। हालांकि भारतीय मान्यताएं हड्डी को सपने मे शुभ समाचार से क्यों जोड़ती हैं। हालांकि एक मान्यता यह भी है , कि हड्डी को काफी अधिक टिकाउ माना जाता है , और हम उसी टिकाउपन की और बढ़ रहे होते हैं।
आपकी उम्र बढ़ जाएगी ।

दोस्तों कई पुरानी सपने की किताबें यह भी कहती हैं , कि यदि आप सपने के अंदर हड्डी को देखती हैं। तो इसका मतलब यह है , कि आपकी उम्र बढ़ने वाली है। मजबूत हड्डियाँ देखना इस बात का संकेत भी होता है , कि आप एक लंबा जीवन जीने वाले हैं। इसलिए सपने मे यदि आप हड्डी को देखते हैं , तो आपको जरा भी डरना नहीं चाहिए । वरन खुश हो जाना चाहिए ।
sapne mein haddiyon ka dekhna घर मे आर्थिक तंगी नहीं आएगी ।
एक समय में जानवरों की हड्डियाँ उस समुदाय की शक्ति और समृद्धि का प्रतीक होती थीं। यह दर्शाता था कि समूह के पास भरपूर भोजन है। और तब से यह मान्यता भी प्रचलित है कि यदि आप सपने के अंदर हड्डी को देखते हैं , तो यह संकेत देता है , कि आपके जीवन के अंदर पैसों की कोई भी कमी नहीं आएगी । आपके पास अच्छा खासा धन आएगा ।
दुश्मन शांत हो जाएंगे ।
दोस्तों सपने के अंदर हड्डी को देखना इस बात का भी संकेत होता है , कि जो लोग आपसे दुश्मनी किये हुए हैं। वे दुश्मन शांत होने वाले हैं। मतलब वे आपसे विजय नहीं हो पाएंगे । और आपसे हार जाएंगे । कुल मिलाकर यह दुश्मनों के पराजित होने के बारे मे भी संकेत प्रदान करने का कार्य करता है।
गंदी/सड़ी हड्डी को देखना बुरा माना जाता है।
अगर सपने में हड्डियाँ बिखरी हुई या अस्त-व्यस्त दिखें तो यह हो सकता है , कि आपके यहां पर पितरदोष की समस्याएं मौजूद हैं। और आपको पितरों को संतुष्ट करने के बारे मे विचार करना काफी अधिक जरूरी हो जाता है। वहीं यदि आप कोई सड़ी हुई गंदी हड्डी को देखते हैं , तो इसको शुभ नहीं माना जाता है। और हिंदु धर्म के अंदर हड्डी को पूर्वजन्म से भी जोड़कर देखा जाता है। माना जाता है , कि आपका पूर्वजन्मों का फल काफी बुरा हो सकता है।
| सपनेकादृश्य | हिंदूमान्यतामेंसंभावितअर्थ |
| साबुत,साफहड्डी | पारिवारिक शांति, मजबूत नींव, धन लाभ, अच्छा स्वास्थ्य |
| टूटीहुईहड्डी | पारिवारिक कलह, आर्थिक नुकसान, स्वास्थ्य में गिरावट |
| हड्डियोंकाढेर | अनपेक्षित धन लाभ, पूर्वजों से जुड़ा संकेत |
| सफेद/चमकदारहड्डी | समृद्धि, दीर्घायु, शुभ समाचार |
| गंदी/सड़ीहड्डी | पितृ दोष की आशंका, बुरे कर्मों का फल |
सपने मे टूटी हुई हड्डी को देखना अशुभ होता है।

दोस्तों वैसे तो इसको किसी अलग लेख के अंदर हम कवर करने का प्रयास करेंगे । मगर आपको टेबल देखकर यह पता चल ही गया होगा कि सपने के अंदर टूटी हुई हड्डी को देखना अशुभ ही होता है। इससे आपके जीवन के अंदर नुकसान होने का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है।
सपने मे हड्डी देखी तो पैतृक संपत्ति का विवाद सुलझा ।
दोस्तो एक यूजर आकाश गुप्ता ने एक सोसल मिडिया पर अपने अनुभव को शेयर करते हुए लिखा कि “सर, मैं आपको अपनी रियल लाइफ की घटना बताता हूं। 2019 में मेरे और मेरे चाचा के बीच पैतृक जमीन को लेकर बहुत झगड़ा चल रहा था । और बात कोर्ट तक पहुंच गयी थी ।एक रात मैंने सपने के अंदर देखा कि मैं खेत के अंदर खड़ा हूं और मेरे पास दो हड्डियां पड़ी हैं। एक साबुत है। और दूसरी टूटी हुई है। मैंने साबुत हड्डी को उठा लिया । उसके बाद मैंने इस सपने का मतलब देखना शूरू किया तो पता चला कि यह सपना काफी शुभ होता है। फिर मैंने अपने पिताजी से कहा कि आप चाचा से बात करें । और उसके बाद मेरे पिताजी नें मेरे चाचा से बात की और मामला सुलझ गया और आज सब कुछ ठीक है।
लापता बिल्ली का मिलना और करियर में तरक्की हुई ।
“मैं अपना एक अजीब अनुभव बताना चाहता हूं। मैं लगभग दो हफ्ते से बहुत तनाव में था क्योंकि मेरी पालतू बिल्ली गुम हो गई थी और साथ ही, ऑफिस में मेरी प्रमोशन की बात चल रही थी जिसमें अनिश्चितता थी। और मैंने एक रात सपने मे देखा कि मेरे घर के पिछवाड़े के अंदर हड्डी का ढेर पड़ा हुआ है। और सुबह उठने के बाद मुझे लगा कि यह सपना काफी बुरा है। और कुछ बुरा होने वाला है। मगर दोपहर तक मेरी गुम हो चुकी बिल्ली मेरे घर मे वापस आ गई ।उसी शाम, मेरे मैनेजर ने मुझे ईमेल करके मेरी प्रमोशन की पुष्टि कर दी। और उसके बाद मैंने इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला कि सपने मे हड्डी का ढेर मिलना खजाने के मिलने के समान ही होता है। आपको खोई हुई चीज मिल जाती है।
पुराने मकान की मरम्मत में छिपा खजाना मिलना ।
एक दिव्या नाम यूजर ने बताया कि “मैं अपना अनुभव बताती हूँ जो 2018 की गर्मियों की बात है। हम लोग अपने पुराने पैतृक मकान की मरम्मत करवा रहे थे, जो कई सालों से खाली पड़ा था।इसके ठीक पहले मैंने सपना देखा कि मेरे पुराने उस मकान के अंदर एक इंसानी खोपड़ी निकली है। मेरे को सपने के अंदर डर नहीं लगा वरन उसको निकालने की इच्छा हुई । उसके बाद जब दूसरे दिन मजदूर कोई दीवार तोड़ रहे थे , तो वहां पर एक पीतल का बोक्स मिला उसके अंदर कुछ सोने के गहने थे और उसके अंदर पुराने सिक्के थे । यह बात जब मेरी दादी को पता चली तो उन्होंने बताया कि कि सपने में खोपड़ी (हड्डी) दिखना यह संकेत था कि घर में कोई पुरानी चीज छिपी हुई है जो समय के साथ दफन हो गई थी।
“द फिलीपीनो ट्रेजर ड्रीम” जब सपने मे हड्डी देखने के बाद सोना मिला ।
2021 में, यह थ्रेड फिलीपींस में तो वायरल हुई ही, साथ ही इंटरनेशनल मीडिया साइट्स जैसे BuzzFeed और BoredPanda ने भी इसे कवर किया।
यूजर ने बताया कि मैंने तीन रात तक एक ही सपने को देखा । इस सपने के अंदर मैंने देखा कि मेरे पुरखों के पुराने घर के अंदर एक बड़े से जानवर की हड्डी बाहर निकली हुई थी। और सपने मे यह आवाज वहां से आई कि इस जगह पर खोदना चाहिए ।
तीसरे दिन, मैंने अपने चाचा को यह बात बताई और उन्हें सपना इतना वास्तविक लगा कि उन्होंने वास्तव में उस जगह खुदाई शुरू कर दी। हैरानी की बात यह हुई कि लगभग दो फीट नीचे हमें एक पुराना लोहे का बक्सा मिला।
बक्से को खोलने पर उसमें हमारे परदादा के सोने के सिक्के, कुछ पुराने गहने और स्पेनिश औपनिवेशिक काल के सिक्के मिले! यह एक छिपा हुआ खजाना था जिसके बारे में परिवार में किसी को जानकारी नहीं थी। और इस घटना के अंदर यूजर ने इंटरनेट पर रियल मे डेटा को पोस्ट किया । कितना सही था , और कितना गलत कुछ कहा नहीं जा सकता है।
2022 का स्वास्थ्य में सुधार का अनुभव सपने मे हड्डी को देखने के बाद ।

सन 2022 के अंदर एक यूजर ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि वह काफी समय से Chronic Fatigue Syndrome (CFS) नाम एक बीमारी से परेशान रहता है। और डॉक्टर के पास जाने से भी कोई फायदा नहीं हो रहा है। और एक रात मैंने सपना देखा कि मेरी सभी हड्डी काफी अधिक पॉवरफुल हो चुकी है। और काफी तेजी से चमक रही हैं। ऐसा लग रहा था जैसे कोई Divine Light उन्हें Energy दे रही हो। सपना इतना Peaceful और Powerful था कि सुबह उठने के बाद मेरा मूड पूरी तरह से बदल गया था ।
उसने आगे लिखा कि उस दिन के बाद से ही मैंने मैंने Mental और Physical Health पर और अधिक फोक्स करना शूरू कर दिया और योग करने लगा । इन सब प्रयासों से मेरी बीमारी धीरे धीरे ठीक होने लगी । मैं यह नहीं कहता हूं कि यह सब सपने की वजह से ही हुआ । लेकिन सपने ने मेरे को एक नई उर्जा दी और बीमारी ठीक हो गई।
यूजर “प्रकाश मेहता” का करियर मे आया बड़ा बदलाव ।
मेरे पास एक अच्छी Government Job है। इसके अंदर काफी अधिक पैसा भी है। लेकिन इस काम के अंदर मुझे मजा नहीं आ रहा था । हालांकिे मेरा बिजनेस करने का सपना सदा से ही था , लेकिन रिस्क लेने से डर रहा था । एक रात मैंने सपना देखा कि मैं एक कुत्ते को बहुत ही बड़ी हड्डी दे रहा हूं । और वह उस हड्डी को काफी मजे से खा रहा है। उसके बाद जब मैंने इस सपने का मतलब इंटरनेट पर सर्च किया तो यह शुभ निकला । और फिर मैंने इसके 3 महिने के बाद अपनी नौकरी को छोड़ दिया ।
एक Small Cafe खोल लिया। आज भले ही मैं सरकारी नौकरी से काफी कम पैसा कमा पाता हूं । लेकिन मैं काफी खुश हूं । और समय के साथ मेरा केफै काफी बड़ा हो जाएगा ।
प्राचीन मिस्र की लोककथा फिरौन का सपना।
दोस्तों प्राचीन मिस्र के अंदर भी इसी तरह की एक लोककथा प्रचलित है। कहा जाता है कि एक फिरौन ने सपना देखा कि सात सुंदर और मजबूत हड्डियाँ नील नदी से निकलकर उसके सिंहासन तक पहुँच रही हैं, और उसके बाद सात सूखी और टूटी हुई हड्डियाँ नदी में बह जाती हैं इस तरह का सपन देखा गया । इस सपने की व्याख्या वहां पर बैठे लोगों ने इस तरह से कि की सपने मे 7 सुंदर हड्डी का दिखना इस बात का संकेत है कि आने वाले 7 सालों मे मिस्र के अंदर काफी अधिक अनाज पैदा होगा और पैसा आएगा । मगर बाद की 7 हड्डी अकाल का प्रतीक हैं। तो मिस्र के राजा समझ गए । और जिन 7 सालों मे मिस्र के अंदर काफी अधिक अनाज का उत्पादन हुआ तो उस अनाज को स्टोर कर लिया और फिर अगले 7 साल आए तो उस अनाज को विदेशों मे भी बेच कर काफी अधिक पैसा कमाया गया ।
जब एक आत्मा ने बताया कि उसकी हड्डीकहां पर है ।
दोस्तों यह एक रियल घटना है। जोकि कई सारे भारत के अखबारों ने भी प्रकाशित किया गया था । और यह सपना आमतौर पर पितर दोष का संकेत देता है। कहा जाता है कि यह सपना एक महिला को बार बार आ रहा था , जिसकी वजह से वह बहुत अधिक परेशान हो गई थी ।एक गाँव, शहडोल जिला, मध्य प्रदेश की यह घटना है।महिला ने अपने परिवार और गाँव के सरपंच को यह बात बताई। शुरू में लोगों ने उसकी बात को अनसुना कर दिया, लेकिन बाद मे जब महिला ने बार बार वही बात दोहराई तो । उसके बाद कुछ लोगों ने उस इलाके मे खुदाई की तो वहां पर एक पुराना मानव कंकाल मिला । उसके बाद पुलिस को सुचित किया गया । तो पता चला कि यह हड्डी काफी सालों से गुम हो चुके इंसान की थी । और इस तरह से एक परिवार को अपने प्रियजन का अंतिम संस्कार करने का मौका मिला । तो कई बार सपने मे इस तरह की चीजें होना भी संभव हो सकता है।
तो दोस्तों यह थे सपने मे हड्डी देखने से जुड़े कुछ वायरल और फेमस केस बाकि आपके मन मे यदि कोई सवाल है , तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे । और अधिकतर केस मे सपने मे हड्डी का दिखना शुभ होता है। यदि हड्डी सकारात्मक तरीके से दिखाई दे तो ।
सपने हड्डी देखने के बाद लोगों के अनुभव कैसे रहे ।
| अनुभव | अनुमानित प्रतिशत | संभावित व्याख्या |
|---|---|---|
| नकारात्मक / अशुभ | ~50-60% | मृत्यु, बीमारी, पारिवारिक कलह का डर |
| तटस्थ | ~20-30% | सिर्फ एक सपना, थकान या तनाव का प्रभाव |
| सकारात्मक / शुभ | ~10-20% | धन लाभ, विरासत, छिपे हुए खजाने का संकेत |
