sapne mein hath kata hua dekhna या सपने मे खुद का कटा हुआ हाथ देखना बुरा संकेत है।दोस्तों यदि आप सपने मे खुद का हाथ कटा हुआ देखते हैं , तो यह एक तरह का अशुभ संकेत होता है। और आपके साथ कुछ ना कुछ बुरा होने वाला है। इस बात को समझकर आपको सतर्क हो जाना चाहिए ।हालांकि इसकी अंग्रेजी मान्यताएं अलग हो सकती हैं। मगर हम सिर्फ भारतिय मान्यताओं के उपर बात करना चाहते हैं , तो इसी के उपर बात करेंगे । यदि आपका सपने मे हाथ कट जाता है या फिर आप सपने मे कटा हुआ हाथ देखते हैं , तो यह सपना आपको परेशानी की पहले ही चेतावनी देने के लिए आता है।
पारिवारिक कलह या रिश्तों में दरार।
दोस्तों यदि आप अपने हाथ को सपनों मे कटा हुआ देखते हैं , तो यह इस बात का संकेत है , कि आपके यहां पर परिवार के अंदर कलह हो सकती है। और आपके रिश्तों के अंदर दरार हो सकती है। किसी बात को लेकर झगड़ा होने के चांस हो सकते हैं। इसलिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है । ताकि आप झगड़े को टाल सकें ।
आर्थिक नुकसान होने का खतरा ।

इस तरह का सपना देखना आर्थिक नुकसान होने के बारे मे भी संकेत प्रदान करने का कार्य करता है। आपको किसी ना किसी तरह से आर्थिक नुकसान हो सकता है। जैसे कि काम के अंदर नुकसान हो सकता है। या फिर घर मे चोरी आदि हो सकती है। क्योंकि आपको बिना वजह या बेकाम की चीजों पर पैसा खर्च करना पड़ सकता है। जिसको कि आपको नहीं करना चाहिए ।
sapne mein apne hath kata hua dekhna मतलब शत्रु या विरोधियों से खतरा।
इनसबके अलावा इस सपने का यह भी एक संकेत माना जाता है , कि आपको शत्रु या फिर विरोधियों से खतरा हो सकता है। और हो सकता है , कि कुछ शत्रु ऐसे हैं , जोकि छुपकर कार्य कर रहे हैं। वे मौका पाने की फिराक के अंदर हैं , ताकि कब मौका मिले । और वे कब आपको आर्थिक नुकसान पहुंचाने का प्रयास करें ।
सपने मे खुद का हाथ कटा देखना बीमारी आने का संकेत ।
दोस्तों कई बार सपने मे खुद का हाथ कटा देखना सच भी हो जाता है। जैसे कि आप खुद को हाथ या सर से जुड़ी कोई समस्याएं हो सकती हैं। या फिर यह भी हो सकता है , कि आपके परिवार के सदस्यों को किसी ना किसी तरह की कोई समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए चीजों को आपको ध्यान मे रखने की जरूरत होगी ।
संकट टलने का संकेत भी माना जाता है।
कुछ मान्यताएं यह कहती हैं। कि यदि आपका सपने मे हाथ कट गया है , और उसके बाद भी खून नहीं निकल रहा है , तो यह इस बात का संकेत है , कि आपका संकट टल चुका है। और आपको अब दुश्मनों से उतना खतरा नहीं रहा है। जो नुकसान होना था हो चुका है।
यह सपना बस आपका बुरा होने का संकेत है ?

दोस्तों सपने मे हाथ का कटना कभी भी शुभ सपना नहीं है। यह सपना आमतौर पर बुरा होने का ही संकेत माना जाता है। इसके अंदर यूजर रिव्यू भी यही कहता है। आपको समझ जाना चाहिए ।बाकी अब हम आपको यहां पर इसके बारे मे लोगों के अनुभव के बारे मे बता रहे हैं। ताकि आपको यह पता चल सके कि लोग इसके बारे मे क्या सोचते हैं।
बिज़नेसमैन ने सपने मे खुद का हाथ कटा हुआ देखा ।
45 वर्षीय एक कपड़ा व्यापारी ने 2019 में एक सप्ताह में तीन बार सपना देखा कि उसका दायाँ हाथ कारखाने की मशीन में फंसकर कट रहा है। और यह सपना देखने के बाद वह इतना अधिक डर गया कि हनुमान चालिसा का पाठ करने लगा । उसके बाद उसने किसी जानकार से संपर्क किया तो उसने कहा कि बिजनेस के अंदर सावधानी बरतने की जरूरत है।
उसने एक बड़े ऑर्डर के लालच में, बिना क्रेडिट चेक किए रु. 25 लाख का माल एक नए क्लाइंट को भेज दिया। और बाद मे उसे पता चला कि वह एक दिवालिया कंपनी थी। क्लाइंट ने माल तो लेलिया मगर एक रूपया भी नहीं दिया । बाद मे बिजनेसमैन को कोर्ट जाना पड़ा । यह सपना इस बात का संकेत था , कि बिजनेस मे उसे घाटा होने वाला है।
जब सपने मे महिला ने खुद का हाथ काटा ।
एक 38 वर्षीया महिला ने एक रात बहुत स्पष्ट सपना देखा कि वह खुद अपने हाथों से चाकू लेकर अपनी हथेली काट रही है,और जब वह महिला हाथ काट रही थी , तो हाथ से खून नहीं निकला । वरन कीचड़ निकल रहा था । महिला को समझ नहीं आ रहा था , कि इस सपने का मतलब क्या हो सकता है। उसके कुछ दिनों बाद ही महिला के एक 22 साल के बेटे ने एक धार्मिक संगठन को ज्योइन कर लिया और वह अब वापस नहीं आना चाहता था । एक तरह से महिला का जो बूढ़ापे का सहारा था । वह भी नष्ट हो चुका था ।
युवक की घटना – दुर्घटना की पूर्वसूचना।
एक 28 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक रात सपना देखा कि उसकी बाईं कलहनी से हाथ अलग हो गया है और यह सपना इतना अधिक रियल लग रहा था , कि सुबह उठने के बाद उसने अपने हाथ को कई बार देखा मगर वह ठीक था । फिर उस इंसान ने इसके बारे मे अपनी मां को बताया तो मां ने उसको कहा कि यह एक बुरा सपना है और दान पुण्य करना चाहिए ।इस सपने के एक महिने बाद वह युवक कहीं पर जा रहा था , तो खराब रोड़ की वजह से उसकी बाइक फिसल गई और उसका बांया हाथ रोड़ पर लगा जिससे कि उसकी कलाई की हड्डी टूट गई । और प्लास्टर करना पड़ा । जिसकी वजह से दो महिने तक वह उस हाथ का यूज नहीं कर सका । यह सपना उसको चेतावनी देने के लिए था । मगर वह दुर्घटना से बच नहीं सका ।
बुजुर्ग व्यक्ति को बीमार का पहले ही पता चल गया ।
एक 65 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक ने सपना देखा कि उसका दोनों हाथ कलाई से लकड़हारे ने कुल्हाड़ी से काट दिए हैं। सपने में कोई दर्द नहीं था । और उसके बाद उसने यह बात अपने बेटे को बताया तो उसके बेटे ने कहा कि यह सब बढ़ती उम्र की वजह से हो रहा है। फिर वह डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर ने कहा कि उसका ब्लड शुगर लेवल बहुत अधिक हो गया है। और उसको उपचार की जरूरत है। इसकी वजह से उसके हाथ पैर सुन्न हो गए थे । और यदि जल्दी ही उपचार नहीं किया गया तो परेशानी और अधिक बढ़ सकती थी।
राजा रघुराज सिंह (रेवा) का सपना और उनकी मृत्यु

1946 में, रेवा रियासत के महाराजा रघुराज सिंह जूदेव ने एक सपना देखा कि उनके दोनों हाथ कट गए हैं।और उन्होंने इस सपने को अपने गुरू को बताया । इस सपने को देखने के बाद वे बहुत अधिक दुखी हुए ।कुछ ही समय बाद, 14 दिसंबर 1946 को, राजा रघुराज सिंह का विमान दुर्घटना में निधन हो गया। उनका विमान आगरा के पास गिर गया था। इस तरह से यह सपना सच हो चुका था । और कई लोगों ने माना कि यह सपना काफी अधिक भयानक था । और यह सच भी हो गया । हालांकि यह सपना आमतौर पर संकेत था , और यदि वे यात्रा नहीं करते तो शायद बच सकते थे । इस घटना को आप इंटरनेट पर सर्च भी कर सकते हैं।
1984 भोपाल गैस त्रासदी से पहले के सपने

भोपाल गैस कांड (2-3 दिसंबर, 1984) के कुछ दिनों या हफ्तों पहले, शहर के कई निवासियों ने (व्यक्तिगत गवाही के आधार पर) अजीबोगरीब और डरावने सपने देखे। कुछ लोगों ने सपने देखें कि उनके अंग जल रहे हैं। और काले बादलों को शहर मे फैलते हुए देखा । इसके अलावा कुछ लोगों ने तो दम घुटने तक का अनुभव किया था ।2-3 दिसंबर की रात यूनियन कार्बाइड प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव के कारण हजारों लोगों की भयानक और दर्दनाक मौत हुई। और कुछ लोग जोकि जिंदा बच चुके थे । उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया । यह बहुत अधिक प्रसिद्ध सपना है। और इससे एक बात साफ हो जानी चाहिए कि सपनों की दुनिया अधिकतर केस के अंदर भविष्यवाणी करती है। यह भविष्य को बताती है। और इसका काम भी यही है। यह मनोवैज्ञानिक बहुत ही कम है। बाकि जब हमें कुछ समझ नहीं आता , तो वैज्ञानिकता या फिर अंधविश्वास की बातें करने लग जाते हैं।
चंद्रशेखर आज़ाद की मृत्यु से जुड़ी लोककथा।

स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद से जुड़ी एक लोकप्रिय किंवदंती प्रचलित है। कहा जाता है कि उनकी शहादत (27 फरवरी, 1931) से कुछ समय पहले, उनकी मां ने सपना देखा कि उनके बेटे के पूरे शरीर पर खून लगा हुआ है। और वह घायल पड़ा हुआ है।कुछ ही दिनों बाद, इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में ब्रिटिश पुलिस से मुठभेड़ में आज़ाद ने स्वयं को गोली मारकर वीरगति प्राप्त की। और यह सपना इस बात का संकेत था , कि अब आपके बेटे के उपर संकट आने वाला है। यदि आप बचा सकती हैं , तो बचा लें । नहीं तो फिर कुछ भी नहीं हो सकेगा ।
एक सपने ने बचाये करोड़ों डूबने से ।
एक गुजराते के जाने माने बिजनेस मैंन के मुखिया ने सपने मे देखा कि उनका पूरा दांया हाथ एक बड़े शेर के जबड़े के अंदर है। और वह काट रहा है। उनको सपने के अंदर भयानक दर्द हो रहा था । यह सपना आने के बाद उनका बेटा जोकि किसी बिजनेस डील के लिए विदेश गया हुआ था । उन्होंने उसको वापस बुला लिया ।लेकिन जिस विदेशी कंपनी के साथ वह एक बड़ा समझौता (Joint Venture) करने वाला था, वह कुछ ही हफ्तों में एक बड़े घोटाले में डूब गई और दिवालिया हो गई। अब सोचो कि यदि वह इंसान वहां पर रहता , तो फालतू के अंदर ही उनका पैसा डूब जाता । इस तरह के सपनों की चेतावनी को यदि आप समझ जाते हैं , तो हो सकता है , कि चीजें सही हो जाएं।
शक्ति सिंह (मेवाड़) का सपना और हल्दीघाटी का युद्ध (1576 ई.)

यह एक रियल मे सपने से जुड़ी घटना मानी जाती है। इसे कर्नल जेम्स टॉड द्वारा लिखित “Annals and Antiquities of Rajasthan” (1829) जैसे ऐतिहासिक दस्तावेजों में भी उल्लेखित किया गया है, जहाँ शक्ति सिंह के स्वप्न के बारे मे विस्तार से उल्लेख मिलता है। खैर आइए अब आपको इसकी पूरी घटना को बताते हैं। हल्दी घाटी के युद्ध के ठीक पहले महाराणा के भाई शक्ति सिंह ने सपना देखा कि उनका अपना दायां हाथ तलवार से कटकर अलग हो गया । और इस सपने के बारे मे उन्होंने सभी को दरबार के अंदर भी बताया ।और इस सपने मे उन्होंने देखा कि उनके हाथ से खून की धारा बह रही थी।कई स्रोतों के अनुसार, उन्होंने इस सपने को भाई के खिलाफ हथियार उठाने के दुष्परिणाम की चेतावनी के रूप में लिया।
अगले दिन, 18 जून 1576 को, हल्दीघाटी का ऐतिहासिक युद्ध छिड़ गया और उसके बाद कहा जाता है , जब महाराणा प्रताप मुगल सेना से घिर गए , तो मुगल सेनिक उनका वध करने के लिए जैसे ही आगे बढ़े शक्ति सिंह का मन बदल गया और उन्होंने अपने भाई की रक्षा के लिए अपना घोड़ा दिया और उनको वहां से भागने मे मदद की । असल मे माना जाता है , कि इन चीजों के बारे मे शक्ति सिंह को पहले ही पता चल गया था । और जब उनके भाई संकट मे आए , तो उनको वह सपने वाली बात याद आ गई। तो उन्होंने सतर्कता से काम मे लिया । यदि वेद अपने भाई को वीरगति प्राप्त होने देते , तो उनकी ही बदनामी होती ।
लोककथा और इतिहासकारों का एक वर्ग मानता है कि सपने में हाथ कटना, रिश्ते (भाई का बंधन) के टूटने और कुल की हानि के प्रतीक के रूप मे देखा जा सकता है।
स्वामी विवेकानंद के गुरुभाई स्वामी अखंडानंद का सपना (1899)

स्वामी विवेकानंद के सबसे निकटतम साथियों में से एक, स्वामी अखंडानंद, अमेरिका में थे। उस दौरान महान स्वामी विवेकानंद भारत में थे और गंभीर रूप से बीमार (मधुमेह, दमा आदि से पीड़ित) थे और उस समय उन्होंने यह सपना देखा था । कि स्वामी विवेकानंद का दायां हाथ कलाई से कटा हुआ है। और खून बहुत अधिक बह रहा है।स्वामी विवेकानंद को काफी दर्द महसूस हो रहा था । उसके बाद वे चीख कर जाग गए ।स्वामी अखंडानंद ने इसको अपातकालीन संकेत माना गया । और भारत के अंदर रामकृष्ण मठ के अधिकारियों को तार भेजा । उसके बाद बताया गया कि जल्दी ही स्वामी जी परमधाम पधार जाएंगे । और हुआ भी यही इस घटना के कुछ ही वर्षों बाद, 4 जुलाई 1902 को केवल 39 वर्ष की आयु में, स्वामी विवेकानंद का महासमाधि में देहांत हो गया।
यह घटना स्वामी अखंडानंद की आत्मकथा “स्मृतिकथा” एवं रामकृष्ण मठ के अभिलेखों के अंदर आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगी ।
खैर दोस्तों यदि आपको सपने मे अपना हाथ कटा हुआ दिखाई देता है , तो फिर आपको सतर्क रहना चाहिए । क्योंकि यह कुछ ना कुछ बुरा होने का संकेत होता है। यदि आपको भी इस तरह का कोई सपना आया है , तो कमेंट करके जरूर बताएं ।sapne mein apne hath kata hua dekhna आपको कैसा लगा
सपने में अपना हाथ कटा देखना
लोगों की धारणाओं का प्रतिशत आधारित विश्लेषण
अशुभ मानते हैं
- आर्थिक नुकसान की आशंका
- रिश्तों में दरार का संकेत
- दुर्घटना या स्वास्थ्य समस्या
शुभ मानते हैं
- कर्म बंधन से मुक्ति
- नई शुरुआत का संकेत
- नकारात्मकता छूटना
तटस्थ दृष्टिकोण
- मनोवैज्ञानिक कारण
- संयोग मात्र
- अंधविश्वास नहीं
