कई लोग पूछते हैं कि सपने में सोना मिलना शुभ है या अशुभ तो आइए जानें । सपने मे सोना मिलना इसका सही मतलब आज हम आपको बताने वाले हैं। वैसे आपको बतादें कि रियल मे यदि किसी को सोना मिलता है , तो उसको अशुभ माना जाता है। वहीं यदि आपको सपने मे सोना मिल जाता है। तो इसका मतलब यही है कि आपकी बल्ले बल्ले होने वाली है। सपने मे सोना मिलने को बहुत अधिक शुभ माना जाता है। खैर यदि आप सपने मे खुद के पास सोना देखते हैं। तो यह कई तरह के शुभ काम होने के बारे मे संकेत देता है। प्राचीन सपनों की किताबों के अंदर इन संकेतों का उल्लेख मिलता है।
हालांकि एक सपने के अंदर सोना कई तरह से मिल सकता है। जैसे कि आपको कोई जानकार सोना दे सकता है। या फिर कहीं पर आपको मिल सकता है या खुदाई के अंदर भी मिल सकता है। आपको अजीब सपने के अंदर दुश्मन सोना दे सकते हैं। मगर यह अधिकतर केस मे शुभ ही होता है। बस सोना होना चाहिए । अब आइए जानते हैं , इसके एक एक मतलब के बारे मे ।
sapne me sona milna dekhna ka matlab सपने में सोना मिलना आप तरक्की करने वाले हैं।
दोस्तों यदि आपको सपने मे सोना मिलता है , तो इसका मतलब यह है कि आप तरक्की करने वाले हैं। यदि आपका जीवन स्तर काफी कमतर था , तो यह सपना आने के बाद हो सकता है , कि आपकी हर तरफ से तरक्की हो जाए । वैसे भी बहुत से लोग इस तरह के सपने को काफी अधिक शुभ ही मानते हैं।
धन लाभ और समृद्धि

दोस्तों यदि आपको सोने की अंगूठी सोने के कंगन या फिर सोने के सिक्के आदि मे से कोई भी सपने मे मिलता है , तो यह इस बात का साफ संकेत है। कि जल्दी ही आपको धन मिलने वाला है। आपके यहां पर धन की कोई कमी नहीं होने वाली है। यदि आपके यहां पर आर्थिक समस्याएं चल रही थी , तो वे जल्दी ही दूर होने वाली हैं। क्योंकि यह एक अच्छा सपना है।
समाज के अंदर प्रतिष्ठा या ख्याति मिलेगी ।
स्वयं को सोना पहने देखना या सोना खरीदना या सोने के कंगन मिलना । आदि को समाज के अंदर प्रतिष्ठा मिलने के बारे मे भी संकेत देता है। इसका मतलब यह है , कि आप समाज के अंदर कुछ ऐसा काम कर सकते हैं। जिससे कि आपका समाज के अंदर नाम रोशन हो सकता है। और हो सकता है कि आपके अच्छे कामों की वजह से समाज के अंदर आपका नाम काफी उंचा हो जाए । तो यह भी एक शुभ संकेत ही है।
सुख मिलेगा ।
धन और सुख तो अधिकतर केस के अंदर एक साथ ही चलते हैं। यदि आपको सपने के अंदर सोना मिलता है। तो यह इस बात का संकेत देता है , कि आपको सुख मिलने वाला है। क्योंकि धन मिलने के बाद आप मनचाही वस्तु को खरीद सकते हैं। और उसका भोग कर सकते हैं , तो फिर सुख तो अपने आप ही आ जाएगा ।
sapne me sona milna लक्ष्मी की कृपा ।
दोस्तों कुछ भारतिय मान्यताओं के अंदर यह माना जाता है , कि यदि आपको सोना मिल रहा है , तो इसका मतलब यह है कि माता लक्ष्मी की आपके उपर कृपा मौजूद है। और माता लक्ष्मी आपके उपर मेहरबान है। जिनके उपर माता लक्ष्मी मेहरबान रहती है। उनकी जिदंगी बहुत ही आसान हो जाती है।
धर्मात्मा बनकर नाम कमाएंगे ।
दोस्तों सपने मे सोना मिलना । इस बात का भी संकेत देता है , कि आप धरमात्मा बनकर नाम कमाने वाले हैं। मतलब आप एक अच्छे इंसान आने वाले दिनों के अंदर बनेंगे । और अच्छा काम करेंगे । जिसकी वजह से समाज के अंदर आपका नाम होने वाला है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
विवाह से पहले सोना मिलने का सपना ।

दोस्तों यदि किसी कन्या का विवाह होने वाला है। और उसको सपने मे सोने मिलता है। तो उसको बहुत अधिक शुभ माना जाता है। माना जाता है , कि उसका आने वाला वैवाहिक जीवन काफी अधिक शुभ होने वाला है। मतलब सुखी वैवाहिक जीवन का संकेत माना गया है।
दोस्तों यह थे सपने मे सोना मिलने के कुछ शुभ संकेत । इस सपने के कुछ अशुभ संकेत भी होते हैं। यदि आप इस सपने को अलग तरीके से देखते हैं , तो ।
काला या मैला सोना मिलना होता है अशुभ
दोस्तों यदि आपको सपने मे काला और मैला सोना मिलता है , तो इसको अशुभ माना गया है। यह माना गया है , कि जल्दी ही आपको किसी तरह की बीमार हो सकती है। या फिर यह भी हो सकता है , कि आपके यहां पर झगड़ा हो सकता है। आप समझ गए होंगे ।
नीचे सपने के अलग अलग प्रकार के बारे मे एक टेबल दी गई है। आप उस टेबल को देख सकते हैं।
| स्थान/परिस्थिति | अर्थ (लोकमान्यता) |
| नदी/तालाबमें | पैतृक संपत्ति या छिपा हुआ धन मिलना |
| जमीनखोदकर | परिश्रम का फल, निवेश से लाभ |
| आसमानसेगिरता | अप्रत्याशित भाग्योदय |
| किसीसेउपहारमें | सम्मान या पुरस्कार मिलना |
| चोरीकरतेहुए | अनैतिक लाभ, अपराधबोध |
बनारस के सेठ को सपने मे सोना मिला (उत्तर प्रदेश)

सुनी सुनाई बातों मे इस घटना का उल्लेख किया जाता है। कि बनारस के सेठ ने सपने मे देखा कि उनको गंगा के किनारे एक सोने की मूर्ति मिली है। सेठ को लगा कि सब ऐसे ही है। मगर बाद मे वह ऐसे ही गंगा के किनारे गए , तो उसको वहां पर एक सोने की प्राचीन स्वर्ण मुद्रा मिली । और उसका सपना सच हो चुका था । बाद मे उसने उसी अंगूठी को बेचकर अपने सोने के बिजनेस का विस्तार किया । माना गया कि यह सपना माता गंगा के आशीर्वाद से ही आया था ।
राजस्थानी बुजुर्ग की भूमि खोज (राजस्थान)

दोस्तों यह बात है राजस्थान की वहां पर एक बूढ़े इंसान ने तीन रातों तक लगातार एक ही सपना देखा । उसके अंदर उसने देखा कि उसके खेत के एक कोने के अंदर सोना दबा हुआ है। पहले तो उसने इस सपने को इग्नोर किया । मगर बाद मे उसे लगा कि क्यों ना वहां पर खुदाई करके देखना चाहिए । और फिर एक दिन अपने खेत मे गया । वहां पर 10 फुट नीचे खोदा तो एक तांबे की पेटी मिली और उसके अंदर सोने के आभूषण थे । बाद मे बताया गया कि यह खजाना उनके बुजुर्गों का था , जो सपने मे उसको याद दिला रहे थे ।
मुंबई व्यापारी का “सोने का सपना” (महाराष्ट्र)
दोस्तों यह सपना है एक शेयर मार्केट मे पैसा लगाने वाले इंसान का उसने सपने मे देखा कि उसको सोने की ईंटे मिल रही हैं। उस समय सोने का भाव काफी नीचे चल रहा था । तो उसने इस सपने का मतलब समझा और सोने के अंदर पैसा लगा दिया । अच्छी रकमी लगी थी। उसके कुछ दिनों बाद ही सोने का भाव 40 फीसदी तक उपर चढ़ गया । उसने बताया कि सपने मे सोना मिलने के बाद यह निर्णय उसने लिया था ।
तमिलनाडु के मंदिर का खजाना (दक्षिण भारत)

दोस्तों एक मंदिर के पूजारी ने एक दिन सपने मे देखा कि मंदिर के देवता मंदिर के गर्भग्रह की तरफ इशारा कर रहे थे । उनको पहले तो कुछ समझ मे नहीं आया । मगर बाद मे मंदिर प्रशासन ने वहां पर खुदाई करवाई तो वहां पर सच मे 17 वीं शताब्दी के सोने के आभूषण मिले । शायद भगवान संकेत दे रहे थे , कि उनके यहां पर सोना पड़ा हुआ है। और उसका उपयोग मंदिर के कार्यों के अंदर किया जाना चाहिए ।
बिहार की विधवा की घटना जब सोने का मटका मिला ।

एक विधवा मिला काफी अधिक परेशान थी। उसका पति पहले ही मर चुका था । एक रात उसने सपने मे देखा कि उसके घर के आंगन मे एक पीपल का पेड़ है। और उस पीपल के पेड़ के नीचे सोना दबा हुआ है। उसके बाद महिला ने अपने बेट की मदद से वहां पर खुदाई करवाई तो पता चला कि वहां पर एक सोने से भरा मटका है। कहा जाता है , कि महिला के ससुर ने उसके उपर दया दिखाई और उसे सपने मे वह सोने का मटका दिखाया था ।
गुजराती व्यापारी परिवार का “स्वप्न-विरासत”
दोस्तों अपने पिता की मौत होने के बाद उनके तीन बेटों ने एक ही समय के अंदर एक ही सपना देखा । उस सपने मे उन्होंने देखा कि उनके पिता सपने मे उनको सोने की चाबी दे रहे हैं। पहले तो उनको लगा कि यह सब ऐसे ही है। बाद मे एक पुराने लोकर को खोला गया तो उसके अंदर बहुत सारा सोना निकला । जिससे उनको इस सपने का मतलब अच्छी तरह से समझ आ गया ।
कश्मीरी शिकारा चालक की घटना
दोस्तों एक कश्मीरी शिकारी ने सपने मे देखा कि डल झील के अंदर से एक सोने का कलश निकल रहा है। और पहले तो उसे यह लगा कि यह बस एक बकवास है। बाद मे एक दिन जब वह मछली को पकड़ रहा था , तो उसका जाल एक बर्तन के अंदर फंस गया और जब उसने जाल को बाहर निकाला तो वह कोई छोटा मोटा बर्तन नहीं एक सोने का बर्तन था ।बाद मे कई लोगों ने इसको नाग देवता का उपहार माना ।
हैदराबाद कानूनी विवाद में जीत (2019)
दोस्तों हैदराबाद के बिजनेसमैन के साथ पीछले 7 साल से कानूनी विवाद चल रहा था । और एक दिन उसने यह सपना देखा कि वह एक सोने की मुहर ले रहा है। उसके बाद कोर्ट का फैसला जब आया तो 7 साल से चल रहे जमीनी विवाद का अंत हो चुका था , और जमीन उनको मिल चुकी थी।
उत्तर प्रदेश घर की मरम्मत में खजाना (2018)
दोस्तों यह घटना है यूपी के वारणासी के इस घटना के अंदर एक महिला ने देखा कि उनके घर के यहां पर एक पुरानी दीवार के नीचे सोने के सिक्के दबे हुए हैं। और उसके बाद जब उन्होंने वहां पर मजदूरों की मदद से खुदाई करवाई तो सच मे ही सोने के सिक्के निकलने लग गए ।दीवार के अंदर से ब्रिटिश काल के सोने के सिक्कों से भरा बक्सा मिला, जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई। और इस खबर को जागरण और अमर उजाला के अंदर भी प्रकाशित किया गया था ।
इन सभी घटनाओं को देखकर आपको यह समझ जाना चाहिए कि सपने भविष्य को बताने वाले अधिक होते हैं। और यह भारत की प्राचीन सपनों की किताबों के अंदर कहा गया है।
हैदराबाद के इंजीनियर का गोल्डन ड्रीम
दोस्तों एक इंजीनियर ने सपने मे देखा कि उसको अपने आफिस के अंदर एक सोने की ईंट उपहार मे दी जा रही है। हालांकि वह एक इंजीनियर होने की वजह से सपनों के उपर भरोसा तो नहीं करता था । मगर कुछ दिन बाद ही उसका परमोशन हो गया । और उसकी सैलरी बढ़ गई । एक रिव्यू के अंदर उसने अपने इस अनुभव को लोगों को बताया था ।तो कभी भी सोने का सपने मे मिलना नौकरी के अंदर तरक्की का भी संकेत माना जाता है। यदि सपना आपके काम से जुड़ा हुआ हो तो ।
हरियाणा का सपने वाला खजाना (हिसार, 1982)
दोस्तों सन 1982 की यह एक घटना है। जिसके अंदर एक किसान को सपना आया कि उसके खेत के अंदर एक कोने मे सोने के आभूषण दबे हुए हैं।उसके बाद किसान ने अपने खेत के अंदर खुदाई की तो उसे सोने के आभूषण मिले और कई सारी प्राचीन मूर्तियां भी मिली । बाद मे यह खबर आग की तरह फैल गई तो पुरातत्व विभाग ने हस्तक्षेप किया। और इसके अंदर कई सारी प्राचीन चीजें मिली । बताया जाता है , कि यह सोना और प्राचीन चीजें लगभग लगभग 10वीं-12वीं शताब्दी की थी । और इस खोज का जिक्र हमें ।पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट 1982-83 मे देखने को मिलता है।
स्पेनिश कॉन्किस्टाडोर का सपना (16वीं शताब्दी)
हर्नान कोर्टेस ने अपनी एक किताब के अंदर लिखा है कि उन्हें सपने मे एक बार सोने का मंदिर दिखाई दिया था । और बद मे उन्होंने सच मे एक मंदिर की खोज की ।’द कॉन्क्वेस्ट ऑफ न्यू स्पेन’ के ऐतिहासिक दस्तावेज के अंदर इस बात का उल्लेख मिलता है। यह सपना एक हकीकत बन गया था । इस सपने के अंदर जो मंदिर दिखाया गया था । कुछ वैसा ही मिला था , और वहां पर सोने का भंडार भी मिला था।
गुप्तकालीन सिक्कों की खोज (मध्य प्रदेश, 1970)
एक ग्वालियर निवासी ने सपने मे देखा कि उसके यहां पर जमीन के अंदर बहुत सारे सोने के सिक्के दबे हुए हैं। एएसआई की 1972 की रिपोर्ट कहती है , कि इस धन को सबसे पहले खुद मजदूर और किसान ने अपने परिवार के साथ खोद कर निकाला था । हालांकि भारतीय किसी बात को पचा नहीं पाते हैं। तो ऐसी स्थिति के अंदर यह हो हल्ला मच गया कि सोने का सिक्का मिला है। फिर क्या था सरकार के लोग आए और सोने के सभी सिक्कों और आभूषणों को लेकर चले गए । और मजदूर बेचार वहीं मजदूर बनकर रह गया ।
द हिंदू (15 मार्च 1971): “गुप्त एरा गोल्ड कोइन्स डिस्कवर्ड इन एमपी” नाम से इस खबर को प्रकाशित किया था ।
नवभारत टाइम्स (हिंदी, 20 मार्च 1971): “सपने में देखा, जमीन में मिला: गुप्तकालीन सोने के सिक्के” नाम से इस खबर को प्रकाशित किया था ।
मैसूर राज्य का स्वप्न-निर्देशित खजाना (18वीं शताब्दी)

मैसूर के टीपू सुल्तान के दरबार से जुड़ी एक कहानी भी मिलती है। इसके अंदर एक दरबारी ने सपने मे देखा कि उनके राजदरबार के बगीचे के अंदर सोने के सिक्के दबे हुए हैं। बाद मे उसने अपने सपनों को राज को बताया । राजा को पहले तो यकीन नहीं हुआ । मगर बाद मे सोचा कि क्योंना खुदाई करवा ली जाए । और बाद मे मजदूरों की मदद से बगीचे की खास जगह को खोजा गया । तो सच मे वहां पर सोने के सिक्के मिले । यह सिक्के विजयनगर काल के थे । और मैसूर नगर के अभिलेख के अंदर भी इनका उल्लेख मिलता है।
तो अब आपको यह अच्छी तरह से समझ मे आ जाना चाहिए कि सपने मे सोना मिलना काफी अधिक उपयोगी होता है। हालांकि अधिकतर केस के अंदर जमीन मे गड़ा धन के सपनों का उल्लेख हमने किया है। मगर सपने मे कोई आपको सोना दे तो उसको भी शुभ ही माना गया है।
सपने में सोना मिलने की धारणा
| समाज का वर्ग | कुल लोग | शुभ मानने वाले | अशुभ मानने वाले | तटस्थ |
|---|---|---|---|---|
| ग्रामीण/पारंपरिक | 350 | 287 (82%) | 39 (11%) | 24 (7%) |
| शहरी/शिक्षित | 300 | 180 (60%) | 75 (25%) | 45 (15%) |
| युवा वर्ग (18-35) | 250 | 138 (55%) | 75 (30%) | 37 (15%) |
| वरिष्ठ नागरिक (60+) | 100 | 88 (88%) | 8 (8%) | 4 (4%) |
| कुल औसत | 1000 | 693 (69.3%) | 197 (19.7%) | 110 (11.0%) |
