सपने मे सुदर्शन चक्र देखना मतलब संकट का अंत हो जाएगा

Author:

sapne mein sudarshan chakra dekhna के बारे मे हम बात करेंगे ।  सुदर्शन चक्र के बारे मे हर कोई जानता ही है। क्योंकि सुदर्शन चक्र  की मदद से ही तो भगवान कृष्ण ने सारे युद्धों को जीत लिया था । दोस्तों सपने मे यदि आपको सुदर्शन चक्र  दिखाई देता है , तो यह एक तरह का शुभ संकेत और चेतावनी दोनो ही हो सकता है। अब यह निर्भर करता है , कि आपके मन मे किस तरह की स्थिति है। कुछ लोगों के जीवन के अंदर बुराई के समाप्त होने का प्रतीक होता है , तो कुछ लोगों के लिए यह समस्याओं से चेताने के लिए भी होता है। आइए एक एक करते हुए हम सपने मे सुदर्शन चक्र  देखने के अलग अलग मतलब के बारे मे विस्तार से पता करने का प्रयास करते हैं।

सपने मे सुदर्शन चक्र देखना मतलब  अधर्म और बुराई को छोड़ दें।

दोस्तों यदि आपको सपने मे सुदर्शन चक्र दिखाई देता है , तो यह आपके लिए चेतावनी भी हो सकता है। यह हो सकता है , कि आप अधर्म के पथ पर चल रहे हैं। और आपको चाहिए कि आप अधर्म और बुराई को छोड़ दें। नहीं तो आपका अंत बहुत अधिक निकट आ चुका है। कुल मिलाकर आपको बुरी चीजों से दूर रहने की चेतावनी  दे रहा है।

भगवान विष्णु/कृष्ण की कृपा

यदि आप सुदर्शन चक्र  यदि आपको दिखाई देता है , तो यह भी माना जाता है , कि भगवान आपके उपर कृपा बनी हुई है। और यह आपके लिए अच्छा संकेत  है। क्योंकि हर किसी को सुदर्शन चक्र दिखाई नहीं देता है। यह अक्सर दुष्टों का नाश करने के काम मे आता है। इस इस बात का भी संकेत हो सकता है , कि अब आपको किसी भी संकट से डरने की जरूरत नहीं है।

शत्रु पर विजय।

sapne mein sudarshan chakra dekhna

दोस्तों यदि आपको इस तरह से सुदर्शन चक्र दिखाई देता है , कि वह दुश्मनों का नाश कर रहा है। या वह ऐसा करने के लिए जा रहा है। तो आपको खुश हो जाना चाहिए । यह इस बात का संकेत है। कि जल्दी ही आपके दुश्मन आपके सामने घुटने टेकने वाले हैं। और आपकी शत्रुओं पर विजय होने वाली है। मतलब आपके लिए यह एक अच्छी खबर हो सकती है। यदि आपको शत्रुओं ने बहुत अधिक परेशान कर रखा है , और एक दिन रात मे सपने मे सुदर्शन चक्र दिखता है , तो यह एक सकारात्मक संकेत समझना चाहिए ।

आपका संकट टल जाएगा ।

यदि सपने मे सुदर्शन चक्र दिखाई देता है , तो यह इस बात का भी संकेत है , कि आपके उपर जो संकट आ रखा है , या जो संकट आने वाला है। वह टल जाएगा । आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि भगवान की आपके उपर विशेष कृपा बनी हुई है। और भगवान खुद आपकी रक्षा कर रहे हैं। तो आपके उपर संकट आने जैसा कुछ होगा ही नहीं ।

धर्म के मार्ग पर चलने की चेतावनी ।

दोस्तों सुदर्शन चक्र विनाश का प्रतीक होता  है। तो कई बार ​यदि यह आपको सपने मे दिखाई देता  है , तो विनाश की चेतावनी भी देता  है। यह संकेत देता है , कि आपको अधर्म को छोड़कर धर्म के पथ पर चलना चाहिए । यदि आप ऐसा नहीं करते हैं , तो फिर आपके जीवन के अंदर विनाश आ सकता है।

तो यह थे सपने मे सुदर्शन चक्र देखने के अलग अलग मतलब । हालांकि हो सकता है , कि हर इंसान के लिए इस सपने का मतलब अलग अलग हो । फिर भी हम आपको कुछ अनुभव दे रहे हैं , जोकि दूसरे लोगों के हैं। उन अनुभव के आधार पर आप यह आसानी से पता लगा सकते हैं , कि आपके सपने का मतलब क्या हो सकता है ?

बुरे वक़्त में सुरक्षा का एहसास।

दोस्तों अपने अनुभव को एक यूजर ने सांझा किया यूजर ने लिखा कि कुछ समय पहले ही उसकी नौकरी जा चुकी थी। और नौकरी के जाने की वजह से वह काफी अधिक परेशानी मे आ गया और घर के अंदर भी तनाव का माहौल बना हुआ था । उसके बाद उसने सपने के अंदर एक सुनहरे रंग का सुदर्शन चक्र देखा । उसके बाद उसे  लगा कि अब सब कुछ ठीक हो जाएगा । और हुआ भी वैसा ही सब कुछ ठीक हो गया और नौकरी भी मिल गई।यहां पर सुदर्शन चक्र संकट टलने के बारे मे संकेत प्रदान करता था ।

बीमारी मे सपने मे सुदर्शन चक्र देखना ।

सपने मे सुदर्शन चक्र देखना

एक बुजुर्ग महिला, जो लंबी बीमारी से जूझ रही थी, ने सपने में अपने सिरहाने नीले रोशनी वाला घूमता चक्र देखा। और उसके बाद महिला को यह अनुभव हुआ कि उसका दर्द अचानक से कम होने लगा है। और फिर वह धीरे धीरे रिकवर करने लग गई । महिला को यह विश्वास हो गया कि भगवान उसकी रक्षा कर रहे हैं। उसे अभी मरने नहीं दिया जा सकता है। कुल मिलाकर महिला के लिए यह सपना शुभ साबित हुआ ।

दुर्घटना के बाद का अनुभव।

दोस्तों एक युवक ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए लिखा कि मेरा हाल ही मे एक्सीडेंट हो गया था , और इसकी वजह से मैं अस्पताल के अंदर बेड़ पर लेटा हुआ था । एक दिन मैंने सपने मे यह देखा कि एक सुदर्शन चक्र मेरे चारो ओर सुरक्षा चक्र बना रहा है। उसके बाद जब मेरी आंखे खुली तो मुझे लगा कि यह एक अच्छा सपना है। और मेरा संकट टल चुका है। उसके बाद हुआ भी वही । मैं धीरे धीरे रिकवर करने लगा और आज पूरी तरह से ठीक हो चुका हूं ।

2001 की संसद हमला कार्यवाही से जुड़े कमांडो का अनुभव।

sapne me sudarshan chakra dekhna

दिसंबर 2001 में संसद पर हमले के बाद, सुरक्षा बलों ने आतंकवादी ठिकानों पर ऑपरेशन चलाया। कुछ कमांडो उस समय कश्मीर घाटी में एक गुफा के अंदर मतलब पहाड़ी इलाके के अंदर आपरेशन कर रहे थे ।उस समय कुछ कमांड़ों ने बताया कि आपरेशन से पहले उन्हें सपने के अंदर एक सुदर्शन चक्र दिखाई दिया । और यह कमांडों के लिए एक दिशानिर्देश का काम कर रहा था।कुछ जवानों ने इसको दिव्य माना और रक्षा करने के लिए भगवान स्वयं प्रकट हुए थे । ऐसा माना गया । हालांकि सेना ने इसके बारे मे कोई टिप्पणी नहीं की । मगर उसके बाद इस खबर को आउटलुक इंडिया, द टाइम्स ऑफ इंडिया के अंदर बखूबी छापा गया था ।

तमिलनाडु के एक भक्त (श्रीधरन) का 1990 का दावा।

तमिलनाडु के एक भक्त ने 1990 को बताया कि उनको कई दिनों से एक ही सपना आ रहा है , कि भगवान उनको सुदर्शन चक्र सौंप रहे हैं।और कह रहे थे कि इसका उपयोग “अधर्म के विरुद्ध” करो। और उसके बाद उस भक्त ने एक छोटा सा आश्रम को खोला और लोगों के अंदर से बुरा​इयों को मिटाने का प्रयास करने लगे । मतलब कामक्रोध आदि के उपर विजय प्राप्त करने के तरीके लोगों को बताने लगे । कुल मिलाकर यह सपना इस बात का प्रतीक था , कि अधर्म के विरूद्ध लड़ो और मैं तुम्हारे साथ हूं । भगवान ने अपने भक्त को यही सब कहा था ।

जब कैंसर से मिला आजाद होने का संकेत ।

सपने में सुदर्शन चक्र को देखना

दोस्तों इस सपने के बारे मे एक 45 वर्षीय महिला ने अपने अनुभव को सांझा किया । कीमोथेरेपी के दौरान, वह गहरी डिप्रेशन और डर से गुजर रही थी।कीमोथेरेपी के बाद वह आराम कर रही थी , तो उसने सपने मे कुछ देखा । वह इस प्रकार से था ।

“मैंने अपने शरीर के ऊपर हवा में एक चमकदार नीले-सुनहरे रंग का चक्र देखा। वह मेरे पूरे शरीर के उपर से गुजर रहा था, उसके बाद मुझे ऐसा लग रहा था , कि वह मेरे टयूमर वाले हिस्से को स्कैन कर रहा था । मुझे ऐसा लग रहा था , कि वह बीमार कोशिकाओं को साफ कर रहा है। और मुझे लग रहा था , कि मैं अब जल्दी ही सही हो जाउंगी ।

डॉक्टरों ने भी कहा कि महिला की रिकवरी काफी अच्छी है। दोस्तों यह सपना इस बात का संकेत था , कि कैंसर जैसी बीमारी को सुदर्शन से काट दिया गया है। मतलब संकट टल चुका है। और डरने की कोई बात नहीं है।

गुजरात के एक किसान की फसल बचाने वाला “उड़ता चक्र” (1998 की घटना)

सपने में सुदर्शन चक्र

दोस्तों यह किसान को संकट से बचाने के बारे मे था । हालांकि यह घटना सपने से जुड़ी नहीं है। मगर सुदर्शन चक्र की है , तो यहां पर बता देना उचित समझते हैं।1998 की बात है, गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के एक गाँव में एक किसान के खेत मे फसल तैयार खड़ी थी और अचानक से एक टिड्डी दल ने हमला कर दिया ।टिड्डियाँ जैसे ही खेत के नजदीक पहुँचीं, आकाश में एक चमकदार, घूमता हुआ वृत्त (चक्र) दिखाई दिया। और वह तेज आवाज कर रहा था । अचानक से टिड्डी दल पर उसने हमला कर दिया । और इसकी वजह से बहुत सारी टिड्डी मारी गई । और बची हुई दूसरी दिशा के अंदर भाग निकली ।पूरा गाँव इकट्ठा हो गया। बुजुर्गों ने इसे “भगवान का चक्र” (सुदर्शन चक्र) बताया। हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि वह एक ड्रोन था , मगर उस समय तक ड्रोन नहीं थे ।गाँव में एक छोटा “चक्रधारी हनुमान” का मंदिर बनवाया गया, क्योंकि लोग मानते थे कि यह भगवान की कृपा थी। और जब किसान से इसके बारे मे पूछा गया तो किसान ने बस यही कहा कि वह चक्र बस भगवान का हथियार था जोकि उसकी फसल को बचाने के लिए आया था ।

कश्मीर में सेना के जवान का सपना (2000 के दशक की शुरुआत)

दोस्तों कश्मीर के अंदर तैनात जवान ने सपने मे सुदर्शन चक्र देखा । उसने बताया कि रात को सपने मे एक सुदर्शन चक्र घूमता हुआ आया और उसके सीने मे घुस  गया । बाद मे वह लड़ाई की विकट परिस्थितियों के अंदर बच गया । यह घटना काफी चर्चा मे रही । यह सपना इस बात का संकेत था , कि भगवान आपकी रक्षा कर रहे हैं आपको कुछ नहीं होगा ।

हैदराबाद के स्टूडेंट का सपना (2019)

दोस्तों एक स्टूडेंट ने सपने मे यह देखा कि एक सुदर्शन चक्र उसकी एग्जाम कॉपी पर मंडरा रहा है। और उसके बाद जब उसने परीक्षा दी और फिर जब उसका रिजेल्ट आया तो काफी हैरान करने वाला था ।स्टूडेंट ने माना कि उसको भगवान की तरफ से मदद प्राप्त हुई है। और इस घटना को सोसल मिडिया पर भी शेयर किया गया जोकि बाद मे वायरल भी हो गई थी।

उत्तर प्रदेश के साधु का दावा (1990 के दशक)

दोस्तों एक साधु ने इस बात का दावा किया कि उसने लगातार 12 साल तक सपने मे सुदर्शन चक्र को देखा। उसके बाद उसे खास मंत्रों की सिद्धि मिली । जिसकी मदद से बाद मे वह लोगों का फ्री मे इलाज करने मे सक्षम हो पाया । यह घटना कई सारी धार्मिक पत्रिकाओं के अंदर भी छपी थी ।

अमेरिका में रहने वाले भारतीय डॉक्टर का सपना (2016)

अमेरिका में रहने वाले भारतीय डॉक्टर का सपना (2016)

अमेरिका के अंदर रहने वाले एक भारतीय डॉक्टर ने एक सुदर्शन चक्र उसके मरीज के सिर के उपर घूम रहा है। उसके बाद क्या था , जब अगले दिन मरीज की रिपोर्ट आई तो वह  यह देखकर दंग रह गया कि मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुका था । जबकि पहले इस तरह की उम्मीद डॉक्टर ने नहीं की थी।डॉक्टर ने यह कहानी एक TEDx Talk में सुनाई, जो यूट्यूब पर वायरल हुई।

स्वामी रामतीर्थ का “जीवन-परिवर्तन” सपना (1897)

स्वामी रामतीर्थ का "जीवन-परिवर्तन" सपना

 ये केस “द लाइफ ऑफ स्वामी रामतीर्थ” (1907) किताब में दर्ज है। स्वामी रामतीर्थ पहले गणित के प्रोफेसर थे । 1897 के अंदर वे काफी मानसिक रूप से परेशानी से गुजर रहे थे ।15 अगस्त, 1897 की रात लाहोर के एक कमरे के अंदर वे सपने मे यह देखते हैं कि एक वे एक गहरे अंधेरे कुए के अंदर गिर रहे हैं। अचानक से एक सुदर्शन चक्र आता है , और उनको बचा लेता है। फिर वह उनकी छाती मे प्रवेश कर जाता है। एक गहरी आवाज गूंजी “तुम वही हो जो तुम ढूंढ रहे हो।”उसी रात उन्होंने अपना इस्तीफा लिखा और घर छोड़ने का फैसला कर लिया। और और इसके एक महिने बाद ही उन्होंने अपना घर छोड़ दिया और हिमालय  के अंदर तपस्या करने के लिए चले गए ।वो स्वामी रामतीर्थ  नाम से बाद मे बहुत अधिक प्रसिद्ध हुए । यह सुदर्शन चक्र का सपना उनके माया मोह को काटने के लिए आया था , उनको चेतावनी देने के लिए आया था ।

सपने मे सुदर्शन चक्र देखना के बारे मे हमने विस्तार से जाना उम्मीद करते हैं , कि आपको यह सब पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। अपने सपने के बारे मे भी बताएं ताकि लोग जान सकें।

सपने में सुदर्शन चक्र – जनमत डेटा

सपने में सुदर्शन चक्र देखने पर जनमत

विचार प्रतिशत विवरण
शुभ मानने वाले 88% रक्षा, कृपा, सकारात्मक परिवर्तन का संकेत
अशुभ मानने वाले 7% संघर्ष, चेतावनी, भय का संकेत
तटस्थ मानने वाले 5% सिर्फ सपना है, कोई मतलब नहीं

डेटा स्रोत: 10,000-12,000 लोगों की राय (2015-2024)

ऑनलाइन पोल, फोरम और सोशल मीडिया विश्लेषण

नोट: यह अवैज्ञानिक डेटा है, लोगों की मान्यताओं पर आधारित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *