75 राकेश के पर्यायवाची शब्द, महत्वपूर्ण है आज ही याद कर ले
राकेश का पर्यायवाची शब्द या राकेश का समानार्थी शब्द (Rakesh ka paryayvachi shabd ya Rakesh ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।
राकेश के 75 पर्यायवाची शब्द या राकेश का समानार्थी शब्द (Rakesh ka paryayvachi shabd ya Rakesh ka samanarthi shabd)
1. चंद्रमा
2. सुधाधर
3. चंद्र
4. चाँद
5. निशापति
6. सुधांशु
7. शशि
8. कलानिधि
9. हिमांशु
10. सारंग
11. विधु
12. सुधाकर
13. निशाकर
14. मृगांक
15. रजनीपति
16. सोमचंद्र
17. अमृतकर
18. निशिनाथ
19. द्विज
20. नक्षत्रनाथ
21. अत्रिज
22. कौमुदीपति
23. निशाकांत
24. निशानाथ
25. विभाकर
26. तारापति
27. तारकेश
28. अमीकर
29. सुधाधर
30. अमृतांशु
31. औषधीपति
32. अमृतरश्मि
33. मृगलांछन
34. तुषाररश्मि
35. दोषाकर
36. महताब
37. मेहताब
38. तुषारांशु
39. रोहिणीपति
40. रजनीपति
41. कलाधर
42. निशापति
43. कुमुदबंधु
44. उडुपति
45. ताराधीश
46. रजनीश
47. तमोहर
48. ग्रहराज
49. हरिणांक
50. अंशुमाली
51. कलानिधि
52. मृगांक
53. सुधारश्मि
54. कुमुदिनीपति
55. क्षपानाथ
56. अब्धिज
57. तारकेश्वर
58. ओषधीश
59. दधिसुत
60. इंदु
61. मयंक
62. निशार्माण
63. उदधिसुत
64. सितांशु
65. शीतांशु
66. श्वेताश्व
67. माहताब
68. शशांक
69. सुधांशु
70. हिमकर
71. सिंधुजन्मा
72. नक्षत्रेष
73. शशि
74. तारानाथ
75. छायांक
राकेश के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of Rakesh in Hindi)
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
राकेश | चंद्रमा, सुधाधर, चंद्र, चाँद, निशापति, सुधांशु, शशि, कलानिधि, हिमांशु, सारंग, विधु, सुधाकर, निशाकर, मृगांक, रजनीपति, सोम चंदा, अमृतकर, निशिनाथ, द्विज, नक्षत्रनाथ, अत्रिज, कौमुदीपति, निशाकांत, निशानाथ, विभाकर, तारापति, तारकेश, अमीकर, सुधाधर, अमृतांशु, औषधिपति, अमृतरश्मि, मृगलांछन, तुषाररश्मि, दोषाकर, महताब, मेहताब, तुषारांशु, रोहिणीपति, रजनीपति, कलाधर, निशापति, कुमुदबंधु, उडुपति, ताराधीश, रजनीश, तमोहर, ग्रहराज, हरिणांंक, अंशुमाली, कलानिधि, मृगांक, सुधारश्मि, कुमुदिनीपति, क्षपानाथ, अब्धिज, तारकेश्वर, ओषधीश, दधिसुत, इंदु, मयंक, निशार्माण, उदधिसुत, सितांशु, शीतांशु, श्वेताश्व, माहताब, शशांक, सुधांशु, हिमकर, सिंधुजन्मा, नक्षत्रेष, शशि, तारानाथ, छायांक। |
राकेश in Hindi | chandrama, sudhaadhar, chandr, chaand, nishaapati, sudhaanshu, shashi, kalaanidhi, himaanshu, saarang, vidhu, sudhaakar, nishaakar, mrgaank, rajaneepati, som chanda, amrtakar, nishinaath, dvij, nakshatranaath, atrij, kaumudeepati, nishaakaant, nishaanaath, vibhaakar, taaraapati, taarakesh, ameekar, sudhaadhar, amrtaanshu, Aushadhipati, Amritarashmi, Mrigalanchan, Tushararashmi, Doshakar, Mahtab, Mehtab, Tusharanshu, Rohinipati, Rajnipati, Kaladhar, Nishapati, Kumudbandhu, Udupati, Taradhish, Rajneesh, Tamohar, Graharaj, Harinank, Anshumali, Kalanidhi, Mrigank, Sudharashmi, Kumudinipati, Kshapanath, Abdhij, Tarakeshwar, Oshadhish, Dadhisut, Indu, Mayank, Nisharman, Uddhisut, Sitanshu, Sheetanshu, Shwetashva, Mahtab, Shashank, Sudhanshu, Himkar, Sindhujanma, Nakshtresh, Shashi, Taranath, Shadow. |
राकेश in English | Rakesh, moon, Phoebe, tee, pumpkin, target, shy |
महत्वपूर्ण | चंद्रमा, सुधाधर, चंद्र, चाँद, निशापति, सुधांशु, शशि, कलानिधि और सुधाकर आदी । |
राकेश का अर्थ हिंदी में || meaning of Rakesh in hindi
दोस्तो राकेश का अर्थ होता है रात के भगवान । क्योकी आपको पता होगा की इस धरती पर रात के समय में चंद्रमा ही ऐसा है जो की प्रकाश फैलाता है और यही पूरी की पूरी पृथ्वी पर रात के समय में राज करता है । तो इसका मतलब हुआ की रात के भगवान चंद्रमा है ।
और ऐसा कहा भी जाता है की अंधेरे के समय में यानि जब रात होती है तो रात के भगवान का राज होता है जो की चंद्र है ।
और आप इस छोटी सी बात से समझ सकते है की राकेश का अर्थ चंद्रमा से होता हैं । हालाकी राकेश शब्द का सही अर्थ रात के भगवान से होता है क्योकी हम चंद्र को रात का भगवान कहते है इस कारण से इसका अर्थ यह भी होगा ।
वैसे दोस्तो आपको बता दे की राकेश जो शब्द होता है उसके अन्य अर्थ भी हो सकते है जिनमे से कुछ इस तरह से समझे जा सकते है —
वह जो रात के भगवान हो ।
वह जिसे हम चंद्रमा कहते है राकेश होता है ।
वह जिसे हम शशि कहते है राकेश होता है ।
वह जिसे हम चंद्र कहते है राकेश होता है ।
वह जिसे हम चांद कहते है राकेश होता है ।
तो कुल मिलाकर बात यह है की राकेश का अर्थ चंद्रमा से होता है और जो राकेश के पर्यायवाची शब्द है असल में वे भी अर्थ ही होते है ।
राकेश शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word Rakesh in a sentence in Hindi
1. आज राकेश घर नही आया आखिर बात क्या है ।
2. कल ही मेरे दोस्त राकेश ने मुझे शेयर बाजार से पैसे कमाने के बारे में बताया था ।
3. अगर राकेश चाहे तो इस काम को बड़ी ही आसानी से करवा सकता है ।
4. हमारा बेटा राकेश इस शहर का कलेक्टर बन गया है ।
राकेश क्या होता है बताइए || tell me what is Rakesh in Hindi
दोस्तो हम सभी यह जानते है की राकेश जो नाम है वह आज के समय में लड़को के लिए उपयोग होता है । मतलब यह है की यह एक ऐसा नाम है जो की पुरुषो का रखा जाता है जैसे की आपके स्वयं का नाम राकेश होगा या फिर आस पास रहने वाले किसी अन्य लड़के या पुरुष का नाम राकेश होगा । तो इस तरह से राकेश एक नाम है जो की हिंदू धर्म के लड़को के लिए रखा जाता है ।
मगर सभी नाम के कुछ न कुछ मतलब होते है और इसी तरह से जो यह राकेश नाम है उसका भी एक खास मतलब है और आपको बता दे की राकेश का मतलब रात के भगवान से होता है ।
अब आप स्वयं ही कल्पना करे की रात के समय में आखिर कोन भगवान होगा जो की पूरी की पूरी पृथ्वी पर भ्रमण करता है तो यह और कोई नही बल्की चंद्रमा ही है जो की पृथ्वी पर अपनी रोशनी फैला कर नजर रखता है । तो इस तरह से रात के भगवान चंद्रमा है ।
क्योकी राकेश का अर्थ रात के भगवान से होता है तो हम कह सकते है की राकेश का अर्थ चंद्रमा है । ओर इस बात के कारण से जो भी अन्य नाम चंद्रमा के होते है वे असल में राकेश के अर्थ भी होते है ।
हमने राकेश के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे हमेशा के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।