andhbhakt shayari in hindi अंधभक्तों पर शायरी हम आपको यहां पर बात रहे हैं। यदि आपको यह पसंद आती है। तो आप नीचे कमेंट करके बता रहे हैं। यहां पर हम आपको कुछ फनी अंधभक्त शायरी दे रहे हैं। और उम्मीद करते हैं , कि आपके लिए यह बहुत ही अच्छी साबित हो सकती है। अंधभक्तों पर फनी शायरी ।
विकास चाहिए अंध भक्तों को ,
भले ही पेट मे रोटी ना हो ,
मगर झूठा एहसास चाहिए अंधभक्तों को ।
…….
आप रोड़ पर बिना
नंबर की गाड़ी नहीं चला सकता है ,
मगर आप घोड़ी आसानी से बना सकते हैं।

…….
पेट्रोल मे ऐथेनोल मिलाकर
जनता को लुट लिया ,
और अंधभक्त को गोली
मीठी देखकर अच्छे से कूट लिया ।
……….
अंधभक्तों को अंधभक्ति से प्यार है ,
उनका चचा झूठ भी बोले
तो उनको एतबार है।

…..
जिनको वोट दिया
उन्होंने ही घर तोड़ डाला ,
यह कैसी सरकार है
जिसने सबको रोड़ पर छोड़ डाला ।
…..
कभी विकास के नाम पर
कभी झूठे एहसास के नाम पर ,
अंधभक्तों को ही इस सरकार
ने खूब सताया हर मुकाम पर ।

………
राम ने तोड़ा नहीं घर किसी का ,
मगर अंधभक्तों की सरकार ने
मंदिर के नाम पर छोड़ा
नहीं सर किसी का ।
…….
पुराने से पुराने मंदिर
इस सरकार ने विकास के
नाम पर उड़ा दिये ,
अंत मे अंधभक्तों ने विरोध किया
तो मार मार कर उनके पिछवाड़े सूजा दिये ।

……..
जनता सम्राट मीटर का विरोध कर रही ,
मगर अंधभक्तो की बनी सरकार
काम जोर सोर से कर रही है।
……..
अंधभक्ति जब हम करने लगते हैं ,
तो हर नाकामयाबी को मास्टर स्ट्रोक
बताने लग जाते हैं।
…….
स्वीच बैंक मे कैसे अब
बढ़ रहा है काला धन ,
क्या अब अंधभक्तों का चचा
पिकर सो गया है रम ।

…….
बंगाल मे जो अपने लोगों
को नहीं बचा पाया ,
क्या अंधभक्तों आपको
लगता है , कि वह आपको बचाएगा ।
………
विकास विकास विकास
करके करोड़ों पेड़ कटवा डाले ,
धर्म धर्म करके लाखों जंगल जला डाले ।

………
अंधभक्त गिरे पहाड़ से
तो कोई ना पूछे हाल ,
चचा को कांटा भी चुभ जाए ,
तो पूछे लोग चार ।
……
जंहा अंधभक्तों का मंच
होता है ,
वहां हर कोई संत होता है।
…….
मां पर टेक्स ,
बहन पर टेक्स ,
मौत पर टेक्स ,
जिदंगी पर टेक्स ,
यह अंधभक्तों का कमाल है ,
अब कुछ नहीं हो सकता
सो जाओ लगाकर वैक्स ।

……
अंधभक्त हमेशा
अपने दोस्तों से लड़ते हैं ,
और अच्छे लोग अक्सर
बुराइयों से लड़ते हैं।
…….
जिसने वोट दिया
उसका ही दिल दुखाया ,
यह अंधभक्तों को
भी इसने आग मे सुखाया ।

……..
जिस दिन पिछवाड़े मे
आग लाग जाएगी ,
उस दिन अंधभक्ति सारी
भाग जाएगी ।
……
अंधभक्तों को कौन समझाए,
यह सरकार किसी काम की
नहीं बस अपना घर भर जाए ।

……..
सितारे कम नहीं होंगे ,
किनारे कम नहीं होंगे ,
अब क्या हो रहा है ,
अंधभक्त तो कहते थे ,
चचा को रूपये हज्म नहीं होंगे ।
……….
पहले जनता को पहाड़ पर चढ़ा दो ।
फिर बिजली बिल बढ़ा दो ,
यही है चचा की सरकार का कमाल ,
अपनी कमाई सारी सरकार को लुटा दो ।
……..
बिना रोटी के रहलेंगे ,
जुल्म होगा तो सह लेंगे ,
लेकिन अपने बाप से
अंधभक्त सवाल नहीं पूछ सकते ।

…….
कहता है फ्री दिया तो
खजाना खाली हो जाए ,
तो खजाना तेरे बाप का है ,
जनता का पैसा है जनता
मे बांट देना चाहिए ।
…….
चले थे राम राज्य बनाने
वो तो हुआ नहीं
और रावण राज्य बना दिया ।
……
विकास के नाम
पर लोगों को बेघर कर दिया ,
यह अंधभक्तों का कमाल है ,
यह जुल्म इनको वोट
देकर कर दिया ।

……..
अंधभक्तों को बुराई
चचा की पसंद नहीं ,
सच बोलो तो मिर्ची लगती है ,
मगर क्या करें झूठ का
कोई अंत नहीं ।
…….
विकास अंधभक्तों को चाहिए ,
भले ही घर टूटे या दुकान ,
झूठा एहसास अंधभक्तों को चाहिए ।
……
महंगाई इतनी की
दो वक्त की रोटी का
जुगाड़ करना मुश्किल है ,
मगर अंधभक्तों के लिए
यह सकून की महफिल है।
……
जिसने वोट दिया ,
उसकी के दिल पर चोट किया ।
…….
इधर से भी लुटो
उधर से भी लुटो ,
लुटैरों की सरकार है
जंहा मर्जी वहां से लुटो ।
…
सच बोलोगे तो लाठी चार्ज हो जाएगा ,
अंधभक्तों को कहां समझ आती है बात ,
कुछ कहेंगे तो नाराज हो जाएगा ।
…….
हमने पेट्रोल को सस्ता कर दिया ,
हमने पहाड़ों से रस्ता कर दिया ,
जाकर देखा तो अंधभक्तों की
कमाई का ही इन्होंने नास्ता कर दिया ।
…….
जमीन अंधभक्तों तुम्हारी भी जाएगी ,
कभी रोड़ के नाम पर ,
तो कभी सोड़ के नाम पर ।
…….
स्मार्ट मीटर से जनता त्रस्त है ,
मगर अंधभक्तों के चचा तो एसी मे बैठकर मस्त है ।
…..
ना खाउंगा
ना खाने दूंगा ,
मगर टेक्स बढ़ाकर ,
किसी को धन ना कमाने दूंगा ।
…….
खाने को रोटी नहीं ,
मगर टेक्स तो देना पड़ेगा ,
यह अंधभक्तों का कमाल है सब
अब तो सहना पड़ेगा ।
…….
किसी के पास कोई रोजगार नहीं ,
रोजगार देने की बजाय दुकाने तोड़ रहे ,
वो अंधभक्तों को भी नहीं छोड़ रहे ।
……
महंगी बिजली
महंगा पानी ,
यही तो है अंधभक्तों
की कहानी ।
…….
दुनिया चांद पर पहुंच गई ,
और हम अभी भी दो रोटी
का जुगाड़ कर रहे हैं।
…..
आतंकवाद मिटा ना सके
रोंहगियाओं को भगा ना सके ,
गरीबों को कुछ चखा ना सके ,
सफलता किस बात की ,
अंधभक्तों के चचा तो ,
कुछ भी करा ना सके ।
……
हम यह करदेंगे ,
हम वो करदेंगे ,
अमेरिका ने मारी डांट
बिल मे दुबक कर बैठ गए ।
……..
अंधभक्त सब कुछ सह लेंगे ,
जुल्म सितम पर भी ना बोलेंगे ,
अपने चचा का भेद आखिकर
कैसे खोलेंगे ।
…….
देश को बरबाद कर डाला ,
विकास का तो नारा था ,
अंधभक्तों के चचा नें तो
जिंदों का त्राद्ध कर डाला ।
…….
अफसर इनकी सुनते नहीं ,
बाबू इनका दामाद ,
अंधभक्तों ने कर डाली
दिन मे रात ।
……
पानी बरसाने मे खर्च कर
डाले 3 करोड़ ,
फिर भी पानी बरसा नहीं ,
यही है अंधभक्तों का कमाल ,
कौन इसमे तरसा नहीं ।
……
गांधी जी तो चरखा चलाते थे ।
मगर अंधभक्त तो बिना
पानी की बरखा चलाते हैं।
…..
देश से भ्रष्टाचार गायब हो जाएगा ,
देश उपर उठने के लायक हो जाएगा ,
हुआ कुछ नहीं ,
मगर घूसघोरी मे सहायक हो गया ।
……
अंधभक्तों को नमस्कार ,
कैसी चल रही है आपकी सरकार ,
बोलेंगे भी कैसे ,
वो खुद हैं लाचार ।
……
303 दे दी
फिर भी कोर्ट
के सामने पंगु सरकार ,
अब है इस देश को
सोनिया गांधी की दरकार ।
……
एक तरफ सोनिया गांधी थी ,
जिसने कोर्ट को धूल चटा दी ,
एक तरफ अंधभक्त हैं ,
जिसे एक बाबू भी नहीं संभल रहा ।
…….
कुछ भी कहो कांग्रेस मे दम था ,
और यूजलेस एक अंधभक्तों
का शनम था ।
……
जिस तरह समौसे मे मैदा होता है ,
उसी तरह अंधभक्त उल्टा पैदा होता है।
…….
ना बुराई से लड़ सके ,
ना अच्छाई से जीत सके ,
सब ईविएम का कमाल था ,
वरना अंधभक्त हार गए ,
यह लिखा होता पछीत पे ।
…….
अंधेरी नगरी है
चौपट उसका राजा ,
और कुछ नहीं कर सका ,
तो लगा लगा कर टेक्स
बजा डाला सबका बाजा ।
…….
अंधभक्तों के चचा मे दम नहीं ,
वरना अपने काग्रेंस के सामने
कोई सांस भी निकाल दे ,
ऐसा कोई शनम नहीं ।
…….
स्मार्ट मीटर से जनता त्राहि त्राहि कर रही ,
एक बूढ़ी ढोकरी 3000 हजार रूपये भर रही ,
और अंधभक्तों की सरकार मजे पे मजे कर रही ।
……..
जिस दिन नंबर आएगा अंधभक्तों का ,
उस दिन पता चलेगा ,इनको
असली हालातों का ।
………
यह फ्री का कुछ दे नहीं सकते ,
और कांग्रेस ने जो दिया ,
उसे शर्म के बारे वापस ले नहीं सकते ।
…….
यहां दो वक्त की रोटी के लाले पड़ें हैं ,
और इनको देश का खजाना भरना है।
……..
जो सच को झूंठ माने ,
और जो झूंठ को सच माने ,
यही तो अंधभक्त है।
…….
अंधभक्त कहते हैं
यह चचा का मास्टर स्ट्रोक है ,
मगर वो मास्टर स्ट्रोक नहीं ,
440 वोल्ट का जनता को शॉक है।
…….
विकास के नाम पर पेड़ काट रहे ,
भूखमरी है इस देश मे ,
फिर भी खुशी की रेवड़ी बांट रहे ।
……..
देश को बरबाद करके
दुश्मनों को आबाद करके ,
एक अंधभक्त चला दंगा फसाद करके।
…….
जिसने वोट दिया ,
वो ही छले गए ,
जो कभी सपोर्टर थे ,
वो भी आज छोड़कर चले गए ।
…….
जनता ने अबकी बार
इनको नकार देना है ,
सपना इनका अबकी
बार सकार देना है।
…….
अंधभक्तों के पैरों मे सींग होते हैं ,
यह बिना बुद्धि वाले जीन होते हैं।
……..
अंधभक्त से कभी बहस नहीं करनी चाहिए ,
क्योंकि उसका दिमाग घुटनों मे होता है।
……
कभी अंधभक्तों की फौज थी ,
और अपने चचा की मौज थी ।
मगर आज सुनसान इनकी लौज थी ।
…….
थक गए हम इनके ताने सुनकर के ,
कहीं गलती तो नहीं करदी
अंधभक्तों ने चचा को चुन करके ।
……
दूध का जला
छाछ फूंक फूंक कर पीता है ,
अंधभक्त तो भगवान की तरह
चचा के लिए जीता है।
……..
झूठे नारे मत लगाया करो ,
अंधभक्तों अंधे बने रहो ,
शरीफ लोगों को मत सताया करो ।
……
सुनो बे अंधभक्तों सबका नंबर आएगा ,
जिस दिन आएगी तेरे उपर ,
तू भी बहुत पछताएगा ।
……
अंधभक्त भी परेशान हैं ,
आम जनता भी परेशान है ,
कुछ कह भी नहीं सकते
क्या करें इनके अबा की जो शान है।
……..
अंधभक्तों की कारीगरी ,
देखो यारो देश मे
अब सरकारी गिरी ।
……..
अंधभक्त ने वोट दिया ,
उन्हीं के दिलों पर चोट किया ।
…….
अंधभक्त तो कहते थे
रूखी सूखी खाकर रहलेंगे ,
मगर जुल्म सारे सहलेंगे ।
……..
हिंदु राष्ट्र बनाएंगे ,
फिर खूब तरक्की करवाएंगे ,
यह सपना ही रह गया ,
इनके चचा तो अब जग मे
हंसी करवाएंगे ।
…..
जो लोग धोखेबाज होते हैं ,
वो विकास के नाम पर ,
इक दाग होते हैं।
…..
सपनों मे कानून बनाते हैं ,
जब जनता दंगा करती है ,
तो वापस लेने आते हैं।
……
अंधभक्त कहते थे ,
भारत विश्व गुरू बन जाएगा ,
विश्व गुरू तो बना नहीं ,
भूखमरी मे नंबर वन हो गया ।
……
अब पैट्रोल का नाम ई 20 है ,
और कुछ तो हुआ नहीं ,
फिर से जनता की जेब कटी है।
……
घर बेच कर बिजली बिल भर रहे ,
और इधर अंधभक्त अबा की
वाहा वाही कर रहे ।
……
ऐ खुदा इन अंधभक्तों को
बवासीर हो जाए ,
फिर यह वोट ना कर सके किसी को ,
ऐसी इनकी तकदीर हो जाए ।
…….
दुनिया के सारे बच्चे सुल्टे पैदा होते हैं ,
मगर अंधभक्त उल्टे पैदा होते हैं।
…….
कहते थे कश्मीर से धारा 370 हटा दी ,
मगर यह भी सच नहीं था ,
चचा ने बस जनता को पट्टी पढ़ादी ।
…….
सोनिया गांधी जैसा दम हो ,
ममता बनर्जी जैसा आलम हो ,
तो फिर कैसे ना अपराध खत्म हो ।
……..
अंधभक्त कहते थे ,
हमारे अबा यह करदेंगे
वो करदेंगे ,
मगर आज तक कर
कुछ पाए नहीं ।
……
कम सीट देकर जनता ने आईना दिखाया है ,
अबकी बार देखना अंधभक्तों ,
तुम्हारे आका पर काला साया है।
…….
जो दोगला होता है ,
वह किसी काम का नहीं होता ।
…….
दो वक्त की रोटी नहीं जिसके पास ,
उसका घर तोड़ दिया ,
यह सरकार नहीं तानाशाही है।
……
सूट बूट की सरकार है ,
अमीर और अमीर हो रहे ,
और गरीबों को रोटी दरकार है।
……..
फ्री दवाई कांगेेस ने दी ,
फ्री बिजली कांग्रेस ने दी ,
फ्री रोटी कांग्रेस ने दी ,
अंधभक्तों तुम्हारे अबा तो
सिर्फ भजन कर रहे हैं आज तक ।
……
गरीबों की सरकार सिर्फ
कांग्रेस सरकार ,
हर गरीब को है इसकी दरकार ।
……..
जिस दिन अंधभक्तों के
सिर पर आफत आएगी ,
उस दिन देखना अक्ल
अच्छे से लाएगी ।
……
अंधभक्ति मे डूब मरो ,
जो अबा बोले सो करो ,
हमे क्या चाहे जीयो
या मरो ।
……..
अंधभक्त कभी थाली बजाते हैं ,
तो कभी ताली बाजते हैं ,
जनता के भले ही बात हो ,
तो अबा टेक्स आ जाते हैं।
……
रोजगार किसी के पास है नहीं ,
अंधभक्तों के अबा को क्या पता ,
उसे किसी का भय नहीं ।
……..
सुनो बे गरीबों का हक
मारने वाले ,
एक दिन तुम भी जाओगे कुर्सी से ,
जनता को पटरी से उतारने वाले ।
…….
तितलियों पर 105 मजेदार दिलफेंक शायरी मस्त कर देंगी आपको
रेड लिपस्टिक पर 101 सुंदर दिलों पर राज करने वाली शायरी
