बुधवार को वशीकरण करने के 15 सबसे पावरफुल तरीके जानें

Author:

budhwar vashikaran totke और मंत्र के बारे मे बताने वाले हैं। बुधवार को वशीकरण , बुधवार वशीकरण टोटके करने के अनेक तरीके मौजूद हैं।वैसे आपको बतादें कि अधिकतर वशीकरण तरीके शनिवार के दिन किये जाते हैं। इसके बाद शुक्रवार के दिन और रविवार के दिन भी होते हैं। ‌‌‌वैसे हम आपको यहां पर कुछ ऐसे तरीकों के बारे मे बात करने वाले हैं जिनको आप बुधवार को प्रयोग करके किसी को भी अपने वश मे कर सकते हैं। 

‌‌‌1. बुधवार वशीकरण टोटके  पति को अनुकूल करने के लिए प्रयोग

जिस स्त्री का पति अनूकूल नहीं है। और वह किसी पर स्त्री के उपर आशक्ति रखता है। वह महिला इसका प्रयोग कर सकती है। किसी भी बुधवार को नहा धोकर भगवान के सामने अपनी इच्छा प्रकट करें और उसके  बाद नीचे दिया गया मंत्र रोजाना 108 बार जपे । ऐसा 1 साल तक करने से ‌‌‌पति पूर्ण रूप से वश मे हो जाता है।

ओम अभित्वामनुजातेन दधामि मम वाससा

यथा सो मम के क्लो नान्यासां कीर्तयाश्च च।।

‌‌‌ 2.बुधवार को वशीकरण कैसे करें उल्लू की बीट और कौवे की बीट से

budhwar vashikaran totke

दोस्तों किसी भी बुधवार को उल्लू की बीट और कौवे की बीट को समान मात्रा के अंदर कूटें और उसके अंदर गंगाजल मिलाना होगा ।उसके बाद माथे के उपर उसे लगाकर जिस किसी के सामने जाएंगे । वह आपके वश मे हो जाएगा । ‌‌‌आपको बतादें कि इस प्रकार के प्रयोग करने के दौरान आपको घ्रणा नहीं करनी है।वरना यह प्रयोग सक्सेस नहीं होगा ।

‌‌‌3.सरल वशीकरण मंत्र

नीचे दिये गए मंत्र को आप किसी भी बुधवार को शुभ महूर्त के अंदर जप करें और कम से कम 25 हजार बार जप करना होगा ।उसके बाद 7 बार जल को अभिमंत्रित करके पिया जाए तो और उसका नाम ले तो वही वश मे हो जाता  है।

ओम चिमि चिमि स्वाहा।।

‌‌‌4. बुधवार को वशीकरण के उपाय मोहन मंत्र

नीचे दिये गए मंत्र को एक लाख बार जप करने से यह सिद्व हो जाता है। इस प्रयोग को आप बुधवार या किसी भी शुभ महूर्त के अंदर आरम्भ कर सकते हैं। ‌‌‌उसके बाद नीचे दिये गए कुछ प्रयोगों मे से कोई भी एक चुन सकते हैं।

‌‌‌ओम ह्रीं काली कपालिनी घोर नादिनी विवंविमोहय जगन्मोहय सर्व मोहय ठ: 3 स्वाहा ।।

  • ‌‌‌गूलर के फूल की बत्ती को घी के अंदर भीगोंकर काजल बनाएं और उसको आंख के अंदर लगाएं उसके बाद उस व्यक्ति के सामने जाएं जिसको आप अपने वश मे करना चाहते हो ।
  • ‌‌‌तुलसी के बीजों को पीस कर उनको सहदेवी के रस के अंदर घोट कर तिलक लगाएं ।

इन प्रयोगों को करने से पहले मंत्र से 108 बार अभिमंत्रित कर लेना चाहिए ।

‌‌‌5.चावल से वशीकरण

नीचे दिये गए मंत्र का सवालाख बार  विधि पूर्वक जप करने से यह सिद्व हो जाता है। और उसके बाद इस मंत्र को पढ़ते हुए चावल पकाएं और फिर अभिष्ट व्यक्ति का नाम लेकर चावल खाएंगे तो वह अपने आप आपके वश मे हो जाएगा । इस प्रकार की क्रिया आपको 7 दिन तक करनी होगी ।

‌‌‌ओम कट विकट घोर रूपीणी स्वाहा ।।

‌‌‌6.होली की रात वशीकरण करना

नीचे दिये गए मंत्र को होली की रात को नीचे दिये गए मंत्र की 11 माला जप करनी हैं। उसके बाद यह मंत्र सिद्व हो जाएगा ।उसके बाद किसी भी बुधवार को आप यह मंत्र प्रयोग कर सकते हैं। ‌‌‌उसके बाद बाएं पैर की रेत ले जिसको आप अपने वश मे करना चाहते हैं।अब मंत्र से 21 बार जपें और फिर उसी रेत को शाम के समय उस स्त्री के सर के उपर डालदें जिसको आप अपने वश मे करना चाहते हैं।

‌‌‌धूल धूल तू धूल की रानी जगमोहन सुन मोर बानी ,जल से धूला आन पढूं ।तब पार्वती वरदान धूली पड़ी ,दू अमुकी अंग जो जलती आती उमंग ,उसका मन लावे निकाल ,हमारी वश्यता करे स्वीकार ।

‌‌‌7.तेल वशीकरण मंत्र

budhwar vashikaran mantra

ओम नमो आदेश गुरू को सुरज उगे जाल जलंखा सर्व युग आवे पांव पड़ंता ,मेरा मुख देखे सब कोई,मेरी उतरती करे न कोई ,हथेली हणवंत बसे ,भैरू भसे कपाली हो ,जगत्र की मोहिनी ‌‌‌बींदी देहूली लारी ,सुरज सीवणां जप करण तीनों एक अनन्त नगर मोहें पैठ तो सो वैरी सौम्यन्त मेरी भक्ति गुरू की शक्ति फुरो मंत्र ईश्वर वाचा ।।

‌‌‌इस मंत्र को किसी भी बुधवार को आप आरम्भ कर सकते हैं और 51 दिन तक आपको रोजाना 2 माला का जप करना है। 51 दिन के बाद यह मंत्र सिद्व हो जाएगा और फिर ‌‌‌रविवार के दिन गुगल धूप जलाएं और तेल को 21 बार अभिमंत्रित करके उस स्त्री को चुपके से देदे जिसको आप अपने वश मे करना चाहते हो । वह आपके वश मे हो जाएगी । गलत प्रयोग करने पर खुद का नुकसान होना तय है।

‌‌‌8.मिठाई वशीकरण मंत्र

इस मंत्र को किसी भी शुभ शनिवार से आरम्भ करें और अगले शनिवार तक रोजाना 101 बार जपे । अब रविवार के दिन गूगल की धूनी दे और प्रसाद और मिठाई चढ़ाएं और एक दीपक जलाएं । ‌‌‌अब कोई भी मिठाई 7 बार अभिमंत्रित करके किसी को भी खिलादेंगे तो वह आपके वश मे हो जाएगा ।

‌‌‌हाथ पसारूं मुख मलूं

काची मछली खाउं ।।

आठ पहर चौसठ घड़ी ।।

जग मोह घर जाउं ।।

‌‌‌9.वशीकरण तंत्र प्रयोग

इस प्रयोग को करने से पहले किसी भी शुभ महूर्त के अंदर नीचे दिया गया मंत्र 1008 बार जप करके सिद्व कर लेना चाहिए ।उसके बाद नीचे दिये गए प्रयोग कर सकते हैं।

‌‌‌ओम नम:  ह्रीं क्रीं क्रीं क्रीं क्लीं क्ष्रीं चामुण्डाय ।।

अयुकी मे वश्यं कुरू कुरू हुं फट स्वाहा ।।

  • ‌‌‌सबसे पहले किसी भी कुंवारी कन्या से काते हुए सूत को लाएं और उसके बाद उसको सहदोई की जड़ से बांधें । अब इसको 108 बार मंत्र पढ़ें और जिस स्त्री की कमर मे बांध दिया जाएगा । वह सदैव आपके वश मे हो जाएगी ।
  • ‌‌‌तंगर की जड़ ,नील कमल ,भौंरे के दोनो पंख और सफेद काकजंघा को समान मात्रा के अंदर लेकर पीस लें और उसके बाद 108 बार मंत्र के जिस स्त्री के सामने खड़े होंगे वह वश मे हो जाएगी ।

‌‌‌10.श्मसान और कोवै से वशीकरण प्रयोग

budhwar vashikaran

दोस्तों जब ग्रहण काल हो तो कौवे की एक मूर्ति काले इंद्र जौ की बनवाले । उसके बाद किसी भी सोमवार को अपने हाथों और पैरों के नाखुनों को काट कर रात 12 बजे श्मसान के अंदर जाएं । फिर ‌‌‌किसी भी चिंता के सामने पूर्व की ओर मुख करके । कौए की मूर्ति का गला और शरीर काट कर अलग कर देना चाहिए ।गले को रखें और धड़ को किसी भी दूसर चिता के अंदर डालदें ।‌‌‌अब चिता के सामने बैठें और अपने नाखूनों को वहीं पर जलाकर भस्म बनाकर व गले की भस्म इसके अंदर मिलाएं और शीशी के अंदर भरकर वापस आ जाएं । अब इसके अंदर अपना थूक मिलाएं और अपनी अनामिका का रक्त बनाकर गोलियां बना लें । उसके बाद जिस किसा का वशीकरण करना हो उसे यह किसी भी माध्यम से बुधवार को

‌‌‌खिला देनें से प्रचंड वशीकरण होता है।

‌‌‌11.नारंगी मिठाई वशीकरण

दोस्तों यदि आप किसी स्त्री को अपने वश मे करना चाहते हो तो यह एक अचूक उपाय है। इसके लिए आपको करना यह है कि किसी भी रविवार के दिन नारंगी रंग की मिठाई लाएं और उसके बाद उस मिठाई को 12500 बार अभिमंत्रित करें ।उसके बाद उस व्यक्ति को खिलादें जिसका नाम आपने मंत्र ‌‌‌के बीच मे लिया था।ऐसा करने से प्रचंड वशीकरण होता है।

‌‌‌ओम रें पूरथ क्षोभय भगवती गंभीरा बलं स्वाहा ।।

12 गणपति से वशीकरण

दोस्तों इस प्रयोग को करने के लिए आपको प्राण प्रतिष्ठा की हुई श्वेतार्क गणपित चाहिए होगी । इसके अलावा लाल चंदन , कनेर का पुष्प ,अगरबती ,शुद्व घी और दीपक ।

‌‌‌आपको मूंगे की माला लेनी है। दिन के किसी भी समय आप इसका जाप कर सकते हैं। लेकिन वार बुधवार होना चाहिए और आसनलाल होगा । पूर्व दिशा की ओर मुख करना है।

‌‌‌उपर बताई विधि के अनुसार बैठकर । इससे पहले गणेश को स्नान करवाएं और कैसर लगाएं ।उसके बाद चंदन का तिलक करें और गुड़ का भोग लगाएं । और कनेर के पुष्प की माला पहराएं । ‌‌‌इस मंत्र का जाप आपको 21 हजार बार करना है और 21 दिन तक ही करना है। उसके बाद कुंआरी कन्याओं को भोजन करवाएं । और उनको भेंट दें । उसके बाद आप जो भी कामना करेंगे वह पूर्ण हो जाएगी ।

‌‌‌ओमवरवरदायविजयगणपतयेनम:

13 फोटो की मदद से वशीकरण

यह प्रयोग आपको बुधवार को करना होगा । यदि आपके पास उस इंसान की फोटो है जिसको आप अपने वश मे करना चाहते हैं तो यह प्रयोग आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।‌‌‌आपको यह प्रयोग रात को 12 बजे आरम्भ करना है।

और सफेद आसन लगाकर एकांत कमरे के अंदर बैठ जाना है। सामने उसकी तस्वीर रखनी है जिसको आप अपने वश मे करना चाहते हो ।‌‌‌तस्वीर के उपर आपको तिलक लगाया जाना है।स्फटिक माला के प्रयोग से ॐ रं श्रृं अमूकं वश्य मानाया हूं मंत्र का 21 बार जाप करना होगा ।

‌‌‌इस प्रयोग को करने के बाद आपको 2 दिन के अंदर ही परिणाम नजर आएगा । आप उस इंसान से बात करके देख सकते हैं ,जिस के उपर आपने यह वशीकरण प्रयोग किया था।

14 शैतानी अमल

दोस्तों यह दूर से किया जाने वाला शैतानी अमल है। इसके लिए आपको शनिवार के दिन आधी रात को एक बर्तन के अंदर गाय के सूखे गोबर को जला लेना है। और राई के 11 दाने आपको चीनी की प्लेट के अंदर रख लेने हैं। ‌‌‌उसके बाद आग्नेय की ओर मुखकरके एक एक दोने को उठाएं और फिर अपनी दाईं हथेली पर रखकर उसको एकाग्र मन से देखते हुए एक मंत्र जाप करते हुए उपले पर डालें और इस प्रकार से 11 दाने डालें व 41 दिन इस प्रयोग को करें ।उसके बाद बुधवार को उस इंसान से संपर्क करें । आपका काम हो जाएगा ।

बड़-पीपल का बड़ा थान।

वहां बैठा अबाबील शैतान।

अबाबील शैतान तू मेरी सुन।

(अमुक) के जा दिल को धुन।

मेरी शक्ल में उसको आन।

न आने तो अपनी औरत के सर मुशीबत जान।

उठ अभी, अभी तू आन।

न आने तो तेरे सिर भैंसे की खाल।

15 शैतानी अमल

दोस्तों यह दूर से किया जाने वाला शैतानी अमल है। इसके लिए आपको शनिवार के दिन आधी रात को एक बर्तन के अंदर गाय के सूखे गोबर को जला लेना है। और राई के 11 दाने आपको चीनी की प्लेट के अंदर रख लेने हैं। ‌‌‌उसके बाद आग्नेय की ओर मुखकरके एक एक दोने को उठाएं और फिर अपनी दाईं हथेली पर रखकर उसको एकाग्र मन से देखते हुए एक मंत्र जाप करते हुए उपले पर डालें और इस प्रकार से 11 दाने डालें व 41 दिन इस प्रयोग को करें ।उसके बाद बुधवार को उस इंसान से संपर्क करें । आपका काम हो जाएगा ।

बड़-पीपल का बड़ा थान।

वहां बैठा अबाबील शैतान।

अबाबील शैतान तू मेरी सुन।

(अमुक) के जा दिल को धुन।

मेरी शक्ल में उसको आन।

न आने तो अपनी औरत के सर मुशीबत जान।

उठ अभी, अभी तू आन।

न आने तो तेरे सिर भैंसे की खाल।