चारपाई का टूटना शुभ या अशुभ कैसा होता है क्या कहते हैं लोग

Author:

दोस्तों हम बात कर रहे हैं घर मे चारपाई के टूटने के बारे मे । असल मे हम अपने घर मे चारपाई का प्रयोग आराम फरमाने के लिए करते हैं। और यदि यह टूट जाती है , तो इसको अशुभ माना जाता है। इसके अलावा यदि आप अपने घर के अंदर टूटी हुई  चारपाई को रखते हैं , तो इसको भी अशुभ माना जाता है। वास्तुदोष का कारण बन सकती है। यदि आपके घर मे पहले से ही कोई टूटी हुई चारपाई है , तो आपको उसको बदल देना चाहिए ।अब बात करते हैं , कि यदि घर मे चारपाई टूट जाती है , तो यह किस बात का संकेत हो सकती है। दोस्तों घर मे चार पाई का टूटना कई सारे संकेत दे  सकती है। आइए एक एक करके इसके बारे मे बात करते हैं।

नकारात्मक उर्जा का प्रतीक

यदि आपके घर मे चारपाई टूट जाती है , तो यह बुरी उर्जा का प्रतीक माना जाता है। क्योंकि इस तरह के तोड़ने फोड़ने का कार्य या फिर नुकसान पहुंचाने का कार्य बुरी उर्जा ही करती है। हालांकि जरूरी नहीं है , कि चारपाई का टूटना हमेशा बुरी उर्जा की वजह से ही होता है। यह कई बार सामान्य कारणों की वजह से भी हो सकता है। यदि घर मे बुरी उर्जा है ,तो सिर्फ इतना ही नहीं होगा । इसके अलावा भी बहुत कुछ हो सकता है।

घर मे दरिद्रता का आना

यदि घर मे चारपाई टूट जाती है , तो यह आपके घर मे दरिद्रता के आने के बारे मे संकेत देता है। आपके घर मे धन की कमी हो सकती है। इसलिए बेहतर यही होगा ,कि आप अपने धन को बचाकर चलें । ताकि बाद मे आपको समस्याओं का सामना ना करना पड़े ।

घर मे बीमार आने का संकेत

blank

इसके अलावा दोस्तों यह भी माना जाता है , कि यदि आपके घर मे चारपाई टूटती है , तो बीमारी आ सकती है। मतलब यही है , कि आपके घर के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। आपको बीमारी के बारे मे सावधान रहने की जरूरत हो सकती है। हालांकि हम आपको बार बार यह कहते हैं , कि यह सब मान्यताएं हैं । जोकि हमेशा सच नहीं होती है।

घर मे कलह का संकेत

चारपाई का टूटना घर मे कलह होने के बारे मे संकेत देता है। आपके घर मे झगड़ा हो सकता है। इसलिए किसी भी दशा के अंदर माहौल को गर्म करने का प्रयास ना करें । ऐसा कोई कार्य करने से आपको बचना होगा , जिससे कि आपके घर मे झगड़ा होने का खतरा काफी बढ़ जाए ।

घर मे सुख शांति के भंग होने का संकेत

जैसा कि आपको पता ही है कि चारपाई पर हम आराम करते हैं। और यदि हमारे आराम का कोई साधन टूट जाता है , तो यह हमारे आराम के छिन जाने के बारे मे संकेत देता है। इसका मतलब यह है कि आपके घर मे सुख शांति नष्ट हो सकती है। इसके लिए आपको उचित उपाय करने चाहिए ।

आपके बुरे समय की शूरूआत का संकेत

दोस्तों ​यदि किसी इंसान का बुरा समय शूरू होता है , तो उसके बारे मे यह कहा जाता है , कि उसके हाथों से कुछ ना कुछ टूटता रहता है। तो यदि आपके साथ भी यही हो रहा है , तो फिर आपको संभल जाना चाहिए । नहीं तो किसी ना किसी दिन आपके हाथों बड़ा नुकसान हो सकता है।

घर मे टूटी हुई चारपाई का क्या करना चाहिए ?

यदि आपके घर मे कोई चारपाई टूट गई है। तो फिर आपको उसको यूं ही घर के अंदर नहीं रखना चाहिए । नहीं तो वास्तुदोष पैदा होता है। अब आपके पास दो तरीके बचते हैं। पहला तरीका तो यह है , कि आप उस चारपाई को ठीक करवालें । और उसके बाद फिर से प्रयोग कर सकते हैं। दूसरा तरीका यह है , कि उस चारपाई को घर से हटा दें । यदि चारपाई ठीक होने योग्य है , तो फिर आप उसको ठीक करवा सकते हैं।

चारपाई को सुरक्षित रखने का प्रयास करें

अक्सर क्या होता है , कि बच्चे चारपाई के उपर कूदते हैं। और इस तरह से खेलते हैं। इसकी वजह से भी चारपाई टूट सकती है। इसलिए जब भी आप चारपाई के उपर बैठें तो आपको चाहिए कि आप उसके उपर कूदें नहीं । आराम से आपको बैठा रहना चाहिए । नहीं तो वह टूट सकती है। पुरानी चारपाई को ठीक रखना चाहिए । और उसके पार्ट को बदल देना चाहिए । जिससे कि उसके टूटने का चांस कम होता है।

दादी के निधन का पूर्वसंकेत

चारपाई का टूटना शुभ या अशुभ

दोस्तों एक यूजर ने अपने अनुभव को आनलाइन सांझा किया । यूजर ने लिखा कि एक रात को उनके दादी की चार पाई का पाया अचानक से टूट गया । और इसके अंदर दादी गिर भी पड़ी । बाद मे दादी को अलग चारपाई दी गई । उस वक्त तो इसके उपर किसी ने ध्यान नहीं दिया । मगर कुछ दिनों बाद ही दादी बीमार रहने लगी । और उनकी मौत हो गई। उसके बाद घर के सदस्यों ने तो कम से कम यही समझा कि चारपाई का पाया टूटना इसी बात का संकेत था कि कुछ ना कुछ बुरा होने वाला है। हालांकि इस बात के अंदर कितनी सच्चाई है , इसके बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता है।मगर लोग कई जगहों पर इस तरह के अनुभवों को शेयर करते रहते हैं।

बेटे की दुर्घटना से पहले (सोशल मीडिया कमेंट)

दोस्तों एक यूजर ने सोसल मिडिया पर कमेंट मे लिखा कि उनके घर मे रखी एक चारपाई बिना किसी वजह से चटखने लगी । और बाद मे उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया । बाद मे घर के सभी लोगों ने यह माना कि  यह चारपाई कुछ ना कुछ संकेत दे रही थी। शायद हम उनको समझने मे असफल हो गए । यदि समझ जाते तो बच्चे का एक्सीडेंट ही ना होता है।

पति की नौकरी चले जाने का डर

दोस्तों एक महिला ने अपने अनुभव को सांझा करते हुए लिखा कि एक रात को उनके पति चारपाई पर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे , और अचानक से चारपाई का एक डंडा टूट गया । और बाद मे महिला के पति की नौकरी चली गई । भले ही नौकरी का चले जाना चारपाई से कोई लिंक ना हो । मगर दिमाग के अंदर एक धारणा तो बन ही गई कि चारपाई टूटने से कुछ ना कुछ बुरा हो जाता है।

रिश्तेदार के आने की अफवाह (लोककथा जैसा अनुभव)

दोस्तों जैसा कि पुराने जमाने के अंदर चारपाई के टूटने से जुड़ी एक कहावत भी  प्रचलित होती थी।”चारपाई टूटी, मेहमान आएंगे छूटी।” मतलब, अगर चारपाई टूट जाए तो समझो कोई अनचाहा या बिन बुलाया मेहमान आएगा । और उसकी वजह से काफी अधिक परेशानी को उठाना पड़ेगा ।

द्रोपदी चीर हरण से पहले क्या टूटी थी चारपाई

चारपाई टूटने से क्या होता है

देखिए ऐसी एक लोककथा प्रचलित है। हालांकि कहीं पर भी इसका उल्लेख नहीं किया गया है। मगर हमारा काम ही अवैज्ञानिक चीजों से है , तो फिर इस घटना का उल्लेख जरूर करना चाहेंगे ।जब पांडव वनवास में थे, तो एक दिन धर्मराज युधिष्ठिर की शय्या (चारपाई) टूट गई थी, और उसके बाद ही द्रौपदी का हरण का प्रयास हुआ था।

“सरदार पटेल की चारपाई” की कहानी (लोक-कथा/अनुश्रुति)

चारपाई टूटने से क्या होता है

दोस्तों कुछ घटनाएं बस लोक कथाओं के रूप मे चलती है। और यह भी एक इसी तरह की घटना है। जरूरी नहीं है कि यह सच ही हो । क्योंकि इतिहास मे इसका कोई उल्लेख नहीं मिलता है। मगर कुछ लोग इसके बारे मे कहते हैं। फिर भी जानना हमारा काम है तो आइए जानते हैं। कहा जाता है कि सन् 1947-48 के दौरान, जब सरदार पटेल हैदराबाद रियासत के भारत में विलय की जटिल वार्ताओं और तनावपूर्ण स्थिति से जूझ रहे थे, तब दिल्ली में उनके निवास पर एक रात अचानक उनकी चारपाई टूट गई थी। और उसके बाद कुछ लोगों ने यह कहा कि यह अशुभ संकेत है। फिर अचानक से हैदराबाद विलय को लेकर संकट पैदा हो गया । और पेटल को अपनी सेहत और राजनीतिक दबाव का सामना करना पड़ा और उसी के बाद आपरेशन पोलो की कार्यवाही हुई थी । जिसके अंदर हिंसा भी हुई थी। माना जाता है कि यह चारपाई टूटने का एक अशुभ संकेत था ।

“बूढ़े बाबू की टूटी खाट” – एक लोककथा

एक गाँव में एक बूढ़ा बाबू (विद्वान ब्राह्मण) रहता था । और उसके पास एक बहुत ही पुरानी खाट थी। एक दिन वह खाट टूट गई । और तब बूढ़े बाबू ने कहा कि यह खाट तो मेरे जन्म के समय से है। और इसको कभी कोई नुकसान नहीं हुआ । यह एक अशुभ संकेत है। और जरूर ही कोई अनहोनी होने वाली है। उसके बाद गांव वालों ने उसको समझाया कि …. बाबू यह तो लकड़ी की खाट है। इससे कुछ भी नहीं होने वाला है। मगर बाबू ने कहा​ कि वह लकड़ी की खाट को फेंकेगा नहीं । वरन पूरे विधि विधान के साथ जल के अंदर अर्पित करेगा । और बाबू ने ऐसा ही किया ।तभी अचानक आसमान में बादल घिर आए और भयानक बारिश शुरू हो गई। बाबू ने कहा, “देखो, यह खाट का प्रकोप है।” और बाद मे भयानक बारिश से कुछ खेत बह गए । और एक पेड़ घर की छत पर गिर गया । जिससे कि घर को नुकसान हुआ  । गांव वालों ने इस बारिश को खाट से जोड़ दिया ।

वैसे आपको बतादें कि यह कोई काल्पनिक कहानी तो नहीं है। मगर ऐसी अनेक लोक कथा आपको गांवों के अंदर मिल जाएंगी , जोकि ​सदियों से चली आ रही हैं। आप इसके बारे मे क्या सोचते हैं। नीचे कमेंट करके बताएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *