mangalwar ke vashikaran totkeमंगलवार को हनुमानजी का वार होता है और इस दिन जो वशीकरण किये जाते हैं वे हनुमानजी से जुड़े वशीकरण होते हैं। वैसे तो हमने आपको पहले ही एक लेख के अंदर हनुमानजी से जुड़े वशीकरण के बारे मे बताया था। यहां पर हम कुछ और मंगलवार से जुड़े वशीकरण की चर्चा करेंगे ।
1. मंगलवार को वशीकरण मंत्र सर्वजन
यह वशीकरण प्रयोग आपको मंगलवार की रात को करना होगा ।इसको करने के लिए आपको हकीक की माला ,हत्था जोड़ी और कांसे के पात्र व तेल का दीपक लेने की आवश्यकता होगी ।आपको लाल आसन का प्रयोग करना है और नीचे दिये गए मंत्र का 10 हजार बार जप करना है। 11 दिन के अंदर इसको पूरा कर देना होगा ।
किसी भी मंगलवार को लाल आसन बिछाकर उसके पर हत्था जोड़ी रख देना चाहिए ।ध्यान दें हत्था जोड़ी प्राण प्रतिष्ठत होनी चाहिए ।उसके बाद आपको इसके उपर केसर लगाना होगा । अब इसके सामने दूध का भोग लगाएं ।

उसके बाद दीपक और अगरबती जलाकर मंत्र का जाप करना होगा ।आपको 11 दिनों के अंदर 10 हजार मंत्र का जप करना है। उसके बाद मंत्र सिद्व हो जाएगा ।उसके बाद राम जी का ध्यान करें और चौराहे की चुटकी भर रेत लाकर दाहिने हाथ मे रखें और 21 बार मंत्र जपें ।उसके बाद अमुक के स्थान पर नाम लें ।
उसके बाद जिसको अपने वश मे करना हो उसके सिर के उपर यह रेत डालदें । बस ऐसा करने से आपका वशीकरण हो जाएगा।
ओम नमो आदेश गुरू को राजा प्रजा मोहूं , ब्रहा्रण बणिया मोहूं आकाश पाताल मोहूं , दस दिशाएं होहूं , जो रामचंद्र परमणिया अमुक को अमुक से मोहे ,गुरू की शक्ति मेरी भक्ति फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा ।।
2.त्रिपुर भैरवी मंगलवार को वशीकरण करने का उपाय
दोस्तों इस प्रयोग की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि इसको करने के बाद आप जिस किसी से मिलते हैं।वह आपकी और आकर्षित हो जाता है। इसके लिए आपको प्राण प्रतिष्ठा युक्त त्रिपुरा भैरवी चाहिए होगा । इसके अलावा दीपक ,जल पात्र की आवश्यकता होगी ।
इस प्रयोग के अंदर माला आपको स्फटिक की लेनी होगी जो पूर्ण प्राण प्रतिष्ठत होनी चाहिए ।मंगलवार का आपको यह प्रयोग करना होगा । रात मे आप इसको कर सकते हैं। गुलाबी रंग के आसन का प्रयोग करें जो सूती है और 21 दिन तक आपको 21 हजार मंत्र का जाप करना है।
सबसे पहले गुलाबी आसन के उपर यंत्र रखें और उसके उपर सिंदूर लगाकर आगे दीपक जलाएं ।उसके बाद इसके आगे मंत्र जा जाप रोज करना है। प्रतिदिन 1 हजार मंत्र जाप कर सकते हैं। इसके अलावा आप जब यह कार्य पूर्ण करलेंगे तो फिर आपके अंदर आकर्षण शक्ति पैदा हो जाएगी ।
ह सैं ह स करी ह सैं ।।
3. mangalwar ke vashikaran totke प्रयोग मंगलवार को
दोस्तों यह पहले की तुलना मे सरल वशीकरण प्रयोग है।इसके अंदर आपको करना यह है कि आप किसी भी मंगलवार से इस साधना को आरम्भ करें और उसके बाद 10 मंगलवार तक यह प्रयोग करें ।अंत मे आपको हवन करना होगा और किसी ब्राहा्रमण को भोजन करवाना चाहिए । उसके बाद जब आवश्यकता पड़े तो इस मंत्र से कोई भी चीज 108 बार अभिमंत्रित करके उस स्त्री पुरूष को खिलादें जिसको आप अपने वश मे करना चाहते हो ।
ओम नम: भगवते रूद्राय संद्रष्टि लंपिनाहर स्वाहा।।
कंससासुर की दुहाई।।
4.पति वशीकरण प्रयोग
नीचे दिये गए मंत्र को रोजाना सुबह 108 बार पढ़ें और ऐसा करने से स्त्री का पति सदैव के लिए उसके वश मे हो जाता है और उसके सभी मनोरथ भी पूर्ण हो जाते हैं।
ओम राजमुखिवश्यनुखि स्वाहा ।।
5.वशीकरण मंत्र साधना mangalwar ke vashikaran totke

इस प्रयोग को आपको किसी भी मंगलवार को आरम्भ कर देना चाहिए । सबसे पहले आपको नहा धोकर और बिना खाना खाए पूजा करें और अपने ईष्ट देव से कामना बोले उसके बाद पूरी एकाग्रता के साथ नीचे दिया गया मंत्र 1008 बार जप करें ।
इस प्रकार से आपको यह कार्य 31 दिनों तक करना होगा ।उसके बाद आपका कार्य हो जाएगा । और जिस स्त्री पुरूष के वशीकरण के बारे मे आपने अपनी कामना बोली थी । वह आपके वश मे होगा ।
ओम मोंडी ।।
6.आकर्षण मंत्र
इस प्रयोग को आपको मंगलवार को आरम्भ करना होगा और मंत्र को उसी दिन 10 हजार बार जप करना होगा । अब आपको चूहे के बिल की रेत व सरसों और बिनोला पर मंत्र को 3 बार पढ़ना है।
ओम ह्री ठं ठ: स्वाहा।।
7.फूल वशीकरण मंत्र
इस मंत्र को किसी भी मंगलवार के दिन 1 हजार बार जप करके सिद्व कर लेना चाहिए ।फिर किसी भी गुलाब के फूल को मंत्र से 108 बार अभिमंत्रित करलेना चाहिए और जिस स्त्री को सूंघाया जाएगा । वह आपके वश मे हो जाएगी ।
ओम कुम्भुनी स्वाहा ।।
8.मंगलवार वशीकरण यंत्र
आपको सबसे पहले नीचे दिये गए यंत्र को किसी भी उनी वस्त्र के उपर अष्ट गंध से कमलाक्ष की कलम से लिखें और उसके बाद विधिवत पूजन करें और 11 आहूती दें ।और इस प्रकार से आपको अलगे मंगलवार तक करना होगा । ऐसा करने से वशीकरण हो जाएगा ।
9.हनुमान शाबर मंत्र
यह एक शाबर मंत्र है इसकी मदद से स्त्री और पुरूष दोनो को वश मे कर सकते है । इस मंत्र का प्रयोग करने से पहले यह सिद्ध करना आवश्यक है ।यह शाबर मंत्र अपने आप सिद्ध नही होता ,इसको सिद्ध करना बहुत ही आसान तरीका होता है ।सबसे पहले आप को एक माला लेनी है रूद्राक्ष की । आपको हनुमान जी की मुर्ति को अपने सामने रखकर सुबह सुरज उगने से पहले आप को इस शाबर मंत्र को बोलना है 1100 बार
उसके बाद आप जिसे भी वश में करना चाहते है तो वो आपके वश मे हो जाऐगा ।आप जब इस शाबर मंत्र का प्रयोग और करना चाहे तो इस मंत्र को 3 बार और पढ ले । और फिर आप जिसे भी प्यार करते हो उसका ध्यान लगा कर अपने प्यार से मिलने के लिये अपने घर से बाहर निकल जाए ।इस मंत्र का प्रयोग पति पत्नी दोनो के लिये भी कर सकते है ।
अरे तू चल चल चल
हनुमान चल और
ना चले तो तुझे राम की आन
10.मंगलवार को वशीकरण टोटका

यह शिव के द्वारा बताई गई विधि है ऐसा माना जाता है।सबसे पहले मालती के पुष्प को काले वस्त्र के अंदर लपेट कर बती बना लेना चाहिए उसके बाद मनुष्य की खोपड़ी के अंदर एरंड का तेल डालकर बत्ती को जलाना होगा । इसके बाद इसका काजल पाड़ें और इसको आंखों मे लगाने से वशीकरण होता है।यह वशीकरण प्रयोग किसी भी स्त्री और पुरूष के उपर किया जा सकता है।
11 पत्थर पर नाम लिखकर वशीकरण
मंगलवार के दिन दोस्तों नीचे दिये गए यंत्र को पथर के उपर लिखें और उसके बाद उसको अपने घर के किसी चूल्हे के अंदर दबा देना चाहिए । 7 दिन तक इस को दबा रहने देना है। और इस के पीछे स्त्री का नाम और उसकी माता का नाम अवश्य ही लिखना है जिसको आप वश मे करना चाहते हो । जैसे जैसे चूल्हे कि आग से इस यंत्र को तड़प मिलेगी वैसे वैसे उस स्त्री के मन मैं आपसे बात करने की बैचेनी बढ़ती जाएगी । 7 दिन के बाद इसको तालाब के अंदर डाल देना चाहिए। या पानी मे बहा देना चाहिए । इस यंत्र की को चूल्हे मे डाले के एक दिन बाद आप उस स्त्री से बात करेंगे तो वह आपके प्यार से बोलेगी ।
12 गणपति से वशीकरण
यह प्रयोग मंगलवार के दिन करना है। इस प्रयोग को करने के लिए आपको प्राण प्रतिष्ठा की हुई श्वेतार्क गणपित चाहिए होगी । इसके अलावा लाल चंदन , कनेर का पुष्प ,अगरबती ,शुद्व घी और दीपक ।
आपको मूंगे की माला लेनी है। दिन के किसी भी समय आप इसका जाप कर सकते हैं। लेकिन वार बुधवार होना चाहिए और आसनलाल होगा । पूर्व दिशा की ओर मुख करना है।
उपर बताई विधि के अनुसार बैठकर । इससे पहले गणेश को स्नान करवाएं और कैसर लगाएं ।उसके बाद चंदन का तिलक करें और गुड़ का भोग लगाएं । और कनेर के पुष्प की माला पहराएं । इस मंत्र का जाप आपको 21 हजार बार करना है और 21 दिन तक ही करना है। उसके बाद कुंआरी कन्याओं को भोजन करवाएं । और उनको भेंट दें । उसके बाद आप जो भी कामना करेंगे वह पूर्ण हो जाएगी ।
ओम वर वरदाय विजय गणपतये नम:
13 फोटो की मदद से वशीकरण
दोस्तों यदि आपके पास उस इंसान की फोटो है जिसको आप अपने वश मे करना चाहते हैं तो यह प्रयोग आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।आपको यह प्रयोग रात को 12 बजे आरम्भ करना है।मंगलवार के दिन प्रयोग करें।
और सफेद आसन लगाकर एकांत कमरे के अंदर बैठ जाना है। सामने उसकी तस्वीर रखनी है जिसको आप अपने वश मे करना चाहते हो ।तस्वीर के उपर आपको तिलक लगाया जाना है।स्फटिक माला के प्रयोग से ॐ रं श्रृं अमूकं वश्य मानाया हूं मंत्र का 21 बार जाप करना होगा ।
इस प्रयोग को करने के बाद आपको 2 दिन के अंदर ही परिणाम नजर आएगा । आप उस इंसान से बात करके देख सकते हैं ,जिस के उपर आपने यह वशीकरण प्रयोग किया था।
