payal par shayari पायल पर नादान फेमस लड़की शायरी

Author:

payal par shayari  पायल पर शायरी हम आपको बताने वाले हैं। यदि आप यहां पर अपनी किसी चाहने वाली को शायरी सैर करना चाहते हैं , तो आप उनके लिए कुछ अच्छी शायरी को चुन सकते हैं। और उनको यह जरूर पसंद आएगी । हम यहां पर कुछ खास शायरी आपको दे रहे हैं। उम्मीद करते हैं , कि आपको पसंद आने वाली हैं।

हम करने लगे हैं तुझ से प्यार ,

मस्त लगती है तेरे पायलों की झंकार ।

………

ना तेरी पायलों का कसूर है ,

बस तेरी खूबसूरती ही

जमाने मे बहुत मशहूर है।

payal par shayari

……..

दिल वाले दु​ल्हनियां ले जाएंगे ,

किसी दिन हम और आप ,

पायलों मे ही रह जाएंगे ।

……..

पायलों का शौर ,

तेरे हंसने का भोर ,

कसम से अच्छा लगता है

यह दौर ।

……

पायल तेरी मस्तानी ,

हसीन है तेरी जवानी ,

आजा बना लें एक कहानी ।

payal par shayari

…….

शैतानियत भरी वों आंखे ,

खूबसूरती भरी बातें ,

झनकार पायलों की

करदे बैमोसम बरसातें ।

……..

पायल तेरी एक अल्हड़ सी मस्तानी,

दिल मे जगा दे यह जवानी ।

……..

पायलों की आवाज तेरी

दिल का सकून चैन ले गई ,

हम तो जाना ही नहीं चाहते थे

तेरे शहर से ,

मगर आशिकों की वेन ले गई ।

payal par shayari in hindi

……

झम झम करती फिरे कबूतरी सी ,

आंखों को भा गई वो चबूतरी सी ,

…….

तेरे पायलों की आवाज

धीरे धीरे सुन लेते हैं ,

सूरत मे क्या रखा है ,

हम तो आवाज से ही

दिलरूबा चुन लेते हैं।

……..

आएं हैं तेरे दर पर ,

पैरों मे पायल ,

और अच्छा लगता है दुपट्टा सर पर ।

payal par shayari in hindi

………

ख्वाबों मे भी तेरी यह पायल

किताबों मे भी तेरी यह पायल ,

कुछ इस तरह कर रही हमें घायल ।

……..

तेरे शहर मे आएं हैं ,

मुसाफिर की तरह ,

सुना दे अपने पायलों की

आवाज एक राहगिर की तरह ।

…….

तेरी पायलों की अदा पर

मर जाउं  मैं ,

कभी कभी जी करता है ,

यह जिदंगी तेरे नाम कर जाउं मैं ।

……..

जब तेरी पायलें बजती हैं ,

तो दिल मे खूबसूरत

यादें सजती हैं।

पायल पर शायरी

……..

डोली भी उठाएंगे ,

बारात लेकर भी आएंगे ,

तेरे पायलों की झंगार ,

साथ लेकर भी आएंगे ।

……

खूबसूरत लगती हो तुम परी सी ,

चांदी की पायलों के साथ ,

क्यों रहती हो तुम डरी सी ।

……

हमें भी दिखादे अपनी

पायलों का जलवा ,

बोर हो गए हैं शनम

बनाते बनाते हलवा ।

पायल पर शायरी

………

काश हम हवा होते ,

तो तुझे छूकर गुजरते ,

काश हम पायल होते ,

तो तेरे पैरों से होकर गुजरते ।

……..

इक हसीना ,

एक जमाना ,

कहां है उस पायल वाली

का ठिकाना ,

जरा हमें बताना ।

…….

सुनने को झंकार तेरी पायलों की ,

तड़प कर रह गए ,

दूर नहीं जाना चाहते थे तुम से

सो सड़क पर रह गए ।

पायल पर रोमांटिक शायरी

……..

करती है घायल

बिना हथियार के ,

आजकल पहनती है वो पायल ,

बिना झंकार के ।

……

ना चाकू की जरूरत

ना छूरी की ,

पायल है चीज

सबसे जरूरी की ।

…….

दोस्त हो तो अंधेरे जैसा ,

शमन हो ते तेरे जैसा ,

पैरों मे पायल हो ,

तो लगे सवेरे जैसा ।

पायल पर रोमांटिक शायरी

……

बालों की खूशबू अच्छी है ,

क्यों पहनकर दिखा रही  हमें पायल ,

आशकी मे अभी तू कच्ची है।

…….

हर कोई तुझे देखना

चाहता है जब तेरी लत लगती है ,

पहनकर पायल साली

और मस्त लगती है।

………

आशिकों की लाइन लगी है ,

उसके घर के बाहर ,

हम भी खड़े हो  कर

करने लगे इंतजार ,

फिर आने लगी

धीरे धीरे पायलों की झनकार ।

…….

पता चल जाता है

यारो दिल की खामोशी का ,

तेरी पायलों की झनकार

और कुछ नहीं नशा  है

बेहोशी का ,

पायल पर रोमांटिक शायरी

……..

बड़ी कशिश है तेरी निगाहों मे ,

सफर आसान हो जाता है ,

जब पायल की  झनकार

आती है राहों मे ।

…….

हम तेरे बाहों मे ,

तू हमारी बाहों मे ,

बस तेरी पायल की झनकार है ,

जिंदगी की फिजाओं मे ।

पायल नाम पर शायरी

……

ना सताया करो ,

ना रूलाय करो ,

पहनकर पायल

हमें दिखाया करो ।

……..

“कानों में पड़ी जब तेरी पायल की झनकार,

दिल ने कहा—’यही है प्यार का इजहार!

………

यह  दिल समंदर ना हो जाए ,

प्यार बांटने के लिए नहीं तेरा ,

डरता हूं कभी कभी ,

यह पायल की झनकार ही खंजर ना हो जाए ।

पायल नाम पर शायरी

……….

हर जगह तेरा एहसास करते हैं ,

जब तू पहन  कर चलती है पायल ,

ख्याल हम भी तेरा खास करते हैं।

……..

हमें सदियों से जिसकी तलास थी  ,

हमें नहीं पता था पायल उसकी

प्यार का पहला एहसास थी ।

……..

तेरा यूं सजना संवरना ,

दिल को बैचेन कर जाता है ,

पहनकर पायल यूं चलना ,

हर किसी को डिटेन कर जाता है।

payal par shayari

……..

रानी है तू मेरे ख्वाब की ,

पायलों की झनकार तो

देखो उस जनाब की ।

………

हर छनक में छुपा है एक राज़,

तेरे बिन अधूरी है हर बात।”

दिल लुट लिया

और ले गई जज्बात ।

……..

मुस्कान तेरी लाजवाब है ,

होंठ तेरे शराब है ,

झनकार तेरी पायलों की

प्यार भरा तालाब है।

…….

दिल शैतानी ,

दिमाग शैतानी ,

आजा गले से लगा ले हमें भी

ओ मेरी पायलों की रानी ।

——

जी चाहता है

तुझ से प्यार करने को ,

मगर डर जाते हैं ,

सुनते हैं जब पायलों

के झरने को ।

……

दिल से दिल मिला ले ,

होठों से होठ मिला ले ,

पहनकर आजा पायल

और गले से लगाले ।

……..

शरबत से मीठी है तू ,

गुलाबी गुलाबी सीटी तू ,

झनकार तेरी पायलों की

अनूठी है तू

………

“पायल सी छनक तेरी, दिल में उतर जाए,

जैसे बारिश की बूंदें, खिड़की से टकराएं…

…….

हम तेरे गुलाम होने को तैयार हैं ,

एक बार तेरी पायलों की खनक

का हमें इतजार है

…….

ना निकला कर श्मशान के पास

से पहनकर पायलों को ,

कहीं मुर्दे जिंदा ना हो जाए ।

………

उड़ते परिंदे से पूछो ,

बहती हवा से पूछो ,

कैसे ही झनकार तेरी पायलों की

इस दिल से पूछो ।

…….

देखकर तुझे हर कोई जलता है,

हर बार तेरी पायलों का जादू चलता है ।

…….

पायल तेरी मेरे दिल को बहकाती हैं ,

मन नहीं लगता फिर किसी मे

यह इतना इतराती हैं।

…….

“पायल की छनक सुनकर, दिल हुआ बेकरार,

इश्क़ ने दस्तक दी, खुल गया दरवाज़े-यार…

……….

हर किसी से दिल ना लगाया ,

झनकार अपने पायलों की

हर आशिक को ना सुनाया कर ।

…….

तेरी पायलों की झनकार ने

रात भर जगाये रखा ,

यह दिल भी क्या करता ,

तूने जो आलम बनाये रखा ।

……..

हर स्कूल और हर गली मे ,

यह पायलों की खनक

जिदंगी के हर नली मे ।

……..

ना गांव अछूते रहे

ना शहर अछूते रहे ,

तेरी पायलों से इतना

प्यार कर बैठे

कि तुझे भुलकर तेरी

पायलों को छूते रहे ।

……..

दूर तुझ से हो नहीं सकते ,

सपनों मे तेरे खो नहीं सकते ,

सुनकर तेरी पायलों की झनकार

चैन से सो नहीं सकते ।

…….

कुछ कमाल तेरी पायलों ने किया ,

कुछ धमाल शाहिलों ने किया ,

यह कैसी है तीरछी नजर तेरी

यह सवाल कुछ घायलों ने किया ।

…….

तरबूज चाकू पर गिरे

या चाकू तरबूज पर ,

घायल तो तरबूज को ही होना है।

……….

ना सूरत का कमाल है ,

ना सीरत का ,

बस यह तेरी पायलों

का बवाल है।

…….

तेरे आशिकों ने

सारे शहर मे बवाल कर दिया ,

नहीं सुनाई दी जब तेरी पायलों की आवाज ,

खुद को ही कंगाल कर दिया ।

…….

फनाह हो गए इश्क करते करते ,

अब सुनते हैं झनकार तेरी पायलों की

कुछ डरते डरते ।

………

दिल का हाल तू सुनाया कर ,

है जो बात मन मे वो बताया कर ,

खनकाकर अपनी पायलों को

हमें ना सताया कर ।

…….

एक दिन तुझ से गुलजार करेंगे ,

और कुछ नहीं तो आंखे चार करेंगे ,

सुनाई देगी जब पायलों की झनकार तेरी ,

आशिक अपने आप प्यार करेंगे ।

…….

देकर लहू जिगर का

यह रोग हमने पाला ,

हमें क्या पता था ,

यह और कुछ नहीं

बस खेल पायलों का है निराला ।

………

आजा मेरी सांस मे बस जा तू ,

आजा मेरे हर एहसास मे बस जा तू ,

सुन बे पायलों वाली दूर रहा नहीं जाता अब

आजा हमारे पास मे बस जा तूं।

………

सुनते हैं झनकार तेरी पायलों की ,

दिल की खुशी के लिए ।

खुद को बैचेने रखते हैं ,

उसी के लिए ।

…….

जिदंगी की डोर टूट जाए तो क्या ,

साथ तेरा छूट जाए तो क्या ,

अगर साथ है तेरी पायलों का

तो फिर कुछ भी फूट जाए तो क्या ।

………

मस्त अदाओं वाली ,

सुन बे काली घटाओं वाली ,

अपनी पायलों को काबू मे रख ,

सुन बे तिरछी निगाहों वाली ।

…….

थोड़ा थोड़ा इश्क तुझ से करने लगें हैं ,

सुनकर तेरी पायलों की खनक

हम भी तुझ पर मरने लगे हैं।

……..

बेताबी सांसों की कही नहीं जाती ,

यह खनक पायलों की

अब हमसे सही नहीं जाती ।

……..

चाँदनी रातों में पायल की आहट सुनकर,

बेताब साँसें तेरा नाम लेने लगीं।

हम कह कुछ नहीं पाय ,

वह खुद ही हमसे कहने लगी ।

………

तू हमारे दिल मे कभी थी नहीं ,

यह तो तेरी पायलों का कमाल था ,

वरना तू भी ऐसी वैसी नहीं ।

……..

फिर वो अंधेरी रात आई है ,

साथ मे तू और तेरी

यह पायल साथ आई ।

…….

बिना पायल तू कुछ भी नहीं है ,

यह पायल का कमाल है

कि लाखों आशिकों का धमाल है।

……..

नैन मटका करते करते ,

​कब दिल लगा बैठी ,

पता नहीं कब हो गया

यह नटका करते करते ।

…….

आशिकों की दुनिया मे

तेरी पायलों ने कमाल किया ,

हम कुंवारे तो थे नहीं

फिर भी तूने हमकों बेहाल किया ।

……..

रेप पर 102 दिल तोड़ने वाली शायरी दर्द भरी बेलगाम अपराध शायरी

किसानी खेती पर 120 बेस्ट शायरी जों कि आपको जरूर पसंद आएगी ।

तलाक पर 85 बेस्ट दिल को छूने वाली शायरी talak par shayari