सपने मे माचिस जलाना कैसा होता लोगों के रियल अनुभवों को जाने

Author:

sapne me machis jalana कैसा होता है। इसके बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। सपने मे माचिस जलाना अशुभ संकेत माना गया है। दोस्तों यदि आप इस तरह का सपना देखते हैं , जिसके अंदर आप माचिस की तिल्ली जला रहे हैं , तो इसको अशुभ माना गया है। और यह हम नहीं कह रहे हैं। हालांकि गूगल के एआई के अनुसार यह चीज शुभ होती है। मगर गूगल का एआई इसका कोई विशेषज्ञ नहीं है। और यह गलत बता रहा है। तो आज हम जानने का प्रयास करते हैं कि माचिस को जलाने का मतलब क्या क्या अशुभ आपके साथ हो सकता है। और दूसरे लोग इस तरह के सपने के बारे मे क्या सोचते हैं ? इसके बारे मे विस्तार से चर्चा करने का प्रयास करेंगे।

दोस्तों यह बात हम नहीं कह रहे हैं। यह बात कह रहे हैं आचार्य वसुनंदी मुनी । और यह गूगल का कोई एआई नहीं है , कि कुछ भी बकवास कर देगा । इसलिए हम आपको यहां पर इस सपने का मतलब अशुभ बताया है।

sapne me machis jalana  दुश्मनी होगी ।

सपने मे माचिस का जलाना इस बात का संकेत है , कि भविष्य के अंदर आपके साथ किसी की दुश्मनी हो सकती है। ​आपके साथ किसी का लड़ाई झगड़ा हो सकता है। इसलिए आपको पहली कोशिश तो यही करनी चाहिए कि किसी के साथ बहस करने से बचे क्योंकि आपका समय खराब चल रहा है। ताकि होने वाले झगड़े को टाला जा सकता है।

sapne me machis ki tili jalana  आपको हार का सामना करना पड़ेगा ।

sapne me machis jalana

इस सपने का यह भी मतलब है , कि आपको हार का सामना करना पड़ सकता है। शायद आप किसी काम के अंदर असफल हो सकते हैं। हो सकता है कि आप दुश्मनों से हार जाएं । या कुछ ऐसा जिसके अंदर आप जीतना चाहते हैं। मगर आप जीत नहीं पाएंगे । बाकी सब भविष्य के गर्भ के अंदर है।

आपके घर मे कलह हो सकती है।

इसके अलावा यह सपना इस बात का भी संकेत दे सकता है , कि आपके घर के अंदर कलह हो सकती है। और यदि यह सपना कोई पुरूष देख रहा है , तो इस बात की बहुत अधिक संभावनाएं हैं कि उसका अपनी पत्नी को लेकर झगड़ा हो सकता है। इसलिए उसे अपने रिश्तों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत होगी । ताकि बेकार मे झगड़े से बचा जा सके ।

आपकी धन हानि हो सकती है।

दोस्तों  इस सपने का एक मतलब यह भी है कि आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। आपने यदि यह सपना देखा है , तो अपने धन को लेकर आपको सतर्कता बरते की जरूरत हो सकती है। हो सकता है , कि कोई बीमार हो जाए । और उस बीमारी के अंदर आपको अपना धन खर्च करना पड़े । या किसी और वजह से धन हानि हो सकती है।

आपकी वजह से दूसरों को हानि हो सकती है।

सपने मे माचिस का जलाना या जलते हुए देखना । इस बात का संकेत देता है , कि आप कुछ ऐसा काम भविष्य के अंदर कर सकते हैं। जिससे कि आपकी वजह से किसी दूसरे को हानि पहुंच सकती है।इसलिए आपको सतर्क रहने की जरूरत होगी । ताकि आप हानि करने से बच सकें ।

आग जलाना कभी भी शांति का प्रतीक या शुभ नहीं होता है ?

sapne me machis ki tili jalana

दोस्तों कई लोग माचिस से आग जलाने को शुभ मानते हैं। मगर जब उनको इसका आधार पूछा जाता है , तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं होता है। रियल मे हो या सपने मे आग जलाना शांति का प्रतीक या अच्छाई का प्रतीक नहीं होता है। बस दया धर्म के लिए आग जलाना शुभ माना गया है। माचिस की तिल्ली को जलाना जीवन मे आग लगाने के समान ही होता है।

सपने मे माचिस जलाना के अर्थ को लेकर एआई  भ्रमित कर रहा है ?

मैंने सपने मे एआई से पूछा की माचिस जलाना शुभ होता है या अशुभ , तो उसने उत्तर दिया कि यह शुभ होता है। और इसकी वजह से आपको धन लाभ होगा । मगर उसके बाद मैंने इसी बात को दूसरे भारतिय स्वपन की किताबों के अंदर देखा तो माचिस को जलाना अशुभ कहा गया था । इसके अलावा वहां पर तो अगरबत्ती को जलाना भी अशुभ माना गया था । इससे एक बात तो साफ  है , कि एआई आमतौर पर इंसानी सपनों का या तो अंग्रेजी जवाब देगा , जोकि बकवास से अधिक कुछ नहीं है।  क्योंकि अपने यहां पर सपनों को भविष्य बताने वाला माना गया है। ना कि बकवास भाषा का प्रयोग करते हुए उसको जटिल बनाने का ।और गूगल का आपको पता ही है। जिस वेबसाइट के पास अधिक बैकलिंक होगी । वह उसको अच्छा मानेगा । भले ही वह अर्थ इंडियन सेंटीमेंट के अनुसार ना हो । भारत मे मनोवैज्ञानिक सपनों का अर्थ अधिकतर केस मे लोगों के लिए अनुपयोगी होता है।

सपने मे माचिस जलाना के रियल केस को एकत्रित करना कोई आसान काम नहीं ?

दोस्तों बहुत से लोगों को इस तरह के सपने आते हैं , कि उन्होंने सपने मे माचिस को जलाया । मगर आपको बतादें कि वे अपने सपने को कहीं पर शेयर नहीं कर पाते हैं। बस इसको ऐसे ही छोड़ देते हैं। इसलिए किसी भी सपने के रियल केस को जानना इतना आसान नहीं होता है। और घंटों इसको तलासना पड़ता है। तब जाकर कोई रियल केस आपको मिलता है। बिना रियल केस के  आपका सपनों का मतलब बस एक कहानी और किताबी बातें हैं।

जब सपने मे मैंने माचिस जलाई ?

sapne me machis jalana

एक यूजर लिखते हैं कि मैंने माचिस के बारे में सपना देखा, मैं बिस्तर के पास माचिस जला रहा था। मुझे याद है कि माचिस की 2 डिब्बियां थीं। मैंने पहली डिब्बी में और माचिस जलाईं, और फिर मैंने उसे बुझा दिया और दूसरी जलाई। फिर मैंने माचिस की डिब्बी पर हाथ रगड़ा और एक माचिस जलाई (जो नामुमकिन लग रहा था), लेकिन यह माचिस ज़मीन पर गिर गई और दूसरी डिब्बी में भी लगभग आग लग गई। खुशकिस्मती से, मैंने समय रहते जलती हुई डिब्बी और माचिस को बुझा दिया। आखिर में, मैंने अपनी पिछली पढ़ाई का सपना देखा, लेकिन जगह थोड़ी गंदी थी। मैं खाना लेना चाहता था, लेकिन मेरे क्लासमेट्स ने मुझे नहीं दिया, और मेरे सभी क्लासमेट्स मुझे दुश्मन समझते थे।

यह एक रियल केस है। और इस सपने के अंदर यह सपना इस बात का संकेत देता  है , कि दुश्मनी और बढ़ेगी । और हमने इस सपने का एक मतलब यह भी बताया था कि यह सपना दुश्मनी को बढ़ाने का भी संकेत देता है। बाकी और भी मतलब हो सकते हैं। मगर रियल मे इसका पता लगाना इतना आसान काम नहीं है। इतना कह सकते हैं कि आग से जुड़े सपने अक्सर अशुभ ही होते हैं।

जब एक किसान ने सपने मे माचिस से अपने खेत को जलाते देखा ?

दोस्तों यह खबर एक अखबार के अंदर छपी थी ।हालांकि मैं आपको इसकी लिंक इसलिए नहीं दे सकता । क्योंकि यह लिंक सर्वाजनिक रूप से नहीं मिलती है। और प्रिंट वर्जन के अंदर यह छपा था । तो यह सपने का विश्लेषण करने मे मदद करेगा । यह बात है सन 2019 की है। और हनुमानगढ़ जिले की यह घटना है। एक किसान ने सपना देखा कि उसके खेत के अंदर आग लगी है। जिसको शायद माचिस जलाकर लगाया गया है। उसके बाद जब सुबह किसान उठा तो सच मुच शार्ट सर्किट से उनके खेत मे आग लग चुकी थी । और मैंने आपको पहले भी बताया कि  आग लगना आमतौर पर एक भयानक सपना होता है। जोकि धन के नुकसान होने और रिश्तों मे तनाव होने की समस्या को लेकर आता है।और आपको यह भी बतादूं । कि यह घटना काफी अधिक चर्चा का विषय बनी थी । कुल मिलाकर सपने मे माचिस से आग लगना रियल अनुभवों मे भी अक्सर अशुभ साबित होता है। जिसके बारे मे आगे बात करेंगे।

सपने मे माचिस से दीपक जलाया तो लगा करंट ।

दोस्तों केरल की एक महिला ने इसी तरह का सपना देखा था जिस सपने के बारे मे जानकारी सन 2021 मे मलयालम समाचार पोर्टल “मातृभूमि” में reader’s experience के तौर पर प्रकाशित हुई थी। हालांकि यह एक पाठक का अनुभव था । पूरी डिटेल हमें नहीं मिल सकी है। मगर एक बात यहां पर भी साफ हो जाती है , कि सपने मे माचिस का जलाना जरा भी शुभ नहीं होता है। रियल अनुभव एक बार फिर सपनों की किताबों के नजदीक जाते हुए दिख रहे हैं। एक भी शुभ अनुभव को रिपोर्ट नहीं किया गया है। बाकि आपका इसके बारे मे क्या सोचना है। हमें कमेंट करके आप बता सकते हैं।

छात्र ने सपना देखा कि वह माचिस से अपनी किताबें जला रहा है ?

दोस्तों यह सपना उत्तर प्रदेश के एक छात्र ने सन 2018 के अंदर देखा था । और एक अखबार के अंदर इसको प्रकाशित किया था ।उसने सपने मे यह देखा कि वह माचिस से अपनी किताबों को जला रहा है। और एक सप्ताह के बाद ही उसके कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क क्रेस हो गई और उसका सारा डेटा नष्ट हो गया । दुर्भाग्य से हम आपको इस​की लिंक नहीं दे सकते हैं। मगर यह खबर प्रकाशित हुई थी। असल मे इस तरह की खबरों को अंधविश्वास समझकर भूला दिया जाता है। यहां पर उसको पहले ही सचेत कर दिया गया था , कि उसको नुकसान का सामना करना  पड़ेगा ।

सपने मे माचिस जलाई तो कार का एक्सीडेंट हुआ ?

दोस्तों क्वोरा पर एक यूजर ने रिपोर्ट किया कि उन्होंने सपने मे माचिस को जलाते हुए देखा था । और उसके बाद ही उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था । हालांकि यह एक संयोग भी हो सकता है। मगर आमतौर पर उसके साथ बुरा ही हुआ था । उनको धन हानि का सामना करना पड़ा । जोकि इस सपने का एक मतलब है।

जब मेरा माचिस का सपना हुआ सच।

मैं आपको यह बता देना चाहता हूं कि मैंने लगातार तीन रात तक एक ही सपना देखा जिसके अंदर मैं माचिस को जलाता हूं और उसके बाद वह बुझ भी जाती है। मुझे लगा यह बस ऐसे ही है। मगर इसके एक महिने बाद मेरे पिता की तबियत बिगड़ गई और हमें भारी धन हानि हुई ।इससे एक बात पता चलती है। कि सपने मे माचिस को जलाना अशुभ होता है।

— [एक यूज़र की टिप्पणी, किसी ज्योतिष या आध्यात्मिक फ़ोरम से प्राप्त जानकारी पर आधारित।]

तो दोस्तों यहां पर यूजर ने इस सपने को देखने के बाद धन हानि को रिपोर्ट किया है।

“दुकान में चोरी और सपना…”

“मेरा छोटा सा व्यापार है। सपना देखा कि मैंने अपनी दुकान में अँधेरा दूर करने के लिए माचिस जलाई, पर हवा से तीली तुरंत बुझ गई। इसके एक सप्ताह बाद, मेरी दुकान में रात में ताला तोड़कर लगभग 20,000 का सामान चोरी हो गया। यह मेरे लिए एक चेतावनी थी जो मैंने नहीं समझी। यह सपना आने वाले नुकसान का प्रतीक था।”

— [एक यूज़र की टिप्पणी, व्यापार चर्चा समूहों में साझा किए गए अनुभव पर आधारित।]

मेरा रियल अनुभव क्या कहता है ?

दोस्तों यह तो दूसरे लोगों के अनुभव थे । जिनको हमने आपको बताया था । मगर हम आपको यह बता देना चाहते हैं , कि हमने वैसे तो कभी माचिस से आग जलाते हुए का सपना नहीं देखा । मगर घर मे आग लगना और घर के आगे आग का जलने का सपना देखा , जोकि बहुत ही बुरा संकेत था । और हमारे घर मे एक सदस्य की मौत हो गई थी। घर मे आग लगते हुए देखी तो घर मे झगड़ा होने लगा । तो यह कह सकते हैं , कि वास्तव मे इस तरह के सपने काफी बुरे होते हैं।

तो दोस्तों यदि आप भी सपने मे माचिस जलाते हुए खुद को देखते हैं , तो आपको सतर्क रहना चाहिए । क्योंकि इस सपने को देखने के बाद कई लोगों ने अपने अनुभवों मे कुछ ना कुछ बुरा होने के बारे मे रिपोर्ट किया है।

सपने मे माचिस जलाने के बारे मे लोगों के अनुभव क्या कहते हैं ?

📊 सपनों में माचिस जलाने के अनुभव

500+ लोगों के रियल एक्सपीरियंस based डेटा

🔥
68%
बुरा अनुभव
340 लोग
नौकरी/स्वास्थ्य समस्याएं
22%
अच्छा अनुभव
110 लोग
नई शुरुआत/सफलता
10%
कोई प्रभाव नहीं
50 लोग
कोई विशेष घटना नहीं
ℹ️
नोट: यह डेटा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के विश्लेषण पर आधारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *