sapne mein tuti kursi dekhna कैसा होता है ? दोस्तों सपने मे कुर्सी का देखना अलग मतलब हो सकता है। मगर यदि हम बात करें टूटी हुई कुर्सी की तो उसका मतलब अशुभ ही होता है। वो अलग बात है कि आप कुर्सी की टांग टूटी हुई देखते हैं या उसका कोई और हिस्सा मगर यह सब अशुभ ही होता है। तो अब आपके मन मे यह सवाल हो सकता है , कि यह अशुभ क्यों होता है ? तो इसका कारण यह है कि कुर्सी आराम का प्रतीक है। और उसका नष्ट होना आपके आराम का नष्ट होना ही है। और यह तो आप जानते ही हैं कि सपने मे प्रतीक की बात होती है। तो यहां पर हम अलग अलग पाइंट की बात करेंगे कि कुर्सी का टुटना किस तरह से नुकसान पहुंचा सकता है। या कोई खतरा है।
1. सपने में टूटी हुई कुर्सी देखना आपके पद और प्रतिष्ठा को नष्ट होने का संकेत ।
यदि आप लोगों ने कुर्सी को टूटने का सपना देखा है , तो इसका पहला संकेत तो यह है , कि आपके पद और प्रतिष्ठा को नष्ट करेगा । अब आप कौनसे पद पर हैं ? क्या कर रहे हैं , यह मुझे तो पता नहीं है। मगर आपके पद को नुकसान होने का खतरा बना हुआ है। आप कोई भी पद पर हो सकते हैं। जैसे कि आप कोई सरकारी अधिकारी हैं , तो किसी रिश्वत जैसे कांड मे फंस सकते हैं। या फिर और कोई ऐसा कर्म करते हुए पकड़े जा सकते हैं , जोकि आपके पद को नुकसान करेगा । वह क्या होगा यह तो मैं खुद आपको बता नहीं सकती हूं ।

अब आप यह पूछ सकते हैं कि कुर्सी का टूटना पद और प्रतिष्ठा से जुड़ा क्यों माना गया है , तो रियल जीवन के अंदर कुर्सी के उपर बैठना सम्मान का प्रतीक है। अधिकारी राजा लोग इसके उपर बैठते हैं। मुझ जैसे ग्वार तो बैठ नहीं सकते हैं। तो यदि कुर्सी ही टूटी गई है , तो फिर यह कैसे होगा । इसलिए कुर्सी टूटने का सपना पद और सम्मान के प्रतीक के रूप मे देखा गया है।
2.sapne mein tuti kursi dekhna कार्य मे असफलता का मिलना ।
अब दूसरा कुर्सी के टूटने का एक मतलब यह भी है , कि आपको किसी ना किसी काम के अंदर असफलता का सामना करना पड़ सकता है। उदाहरण देकर आपको बताते हैं। जैसे कि एक स्टूडेंट है , और वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है। मतलब उसका कुर्सी के उपर बैठने का सपना है। अब यदि कुर्सी उसको सपने मे टूटी हुई दिखाई देती है , तो यह साफ संकेत है , कि उसका सपना चूर चूर होने वाला है। यह भी हो सकता है , कि उसके अंदर कहीं ना कहीं असफलता का डर हो जिसकी वजह से यह सपना उसको आया होगा ।
3. निराशा है आपके जीवन के अंदर ।
अब कुर्सी का टूटना निराशा होने का संकेत है। इंसान के मन के अंदर कोई ना कोई चाह होती है। अब यदि वह चाह पूरी नहीं होती है। तो उसके बाद मन मे निराशा पैदा होने लग जाती है। अब यदि कुर्सी टूट गई है , तो यह इस बात का संकेत है , कि कहीं ना कहीं आपके मन के अंदर किसी बात को लेकर निराशा है। और वह निराशा कार्य मे सफलता को लेकर हो सकती है।
4. सपने मे टूटी हुई कुर्सी देखना अधूरेपन का प्रतीक है।

दोस्तों यदि आप सपने मे एक टूटी हुई कुर्सी को देखते हैं , तो यह आपके जीवन के अंदर अधूरेपन का प्रतीक है। अधूरेपन का प्रतीक कैसे है , तो इसका जवाब यह है , कि कही बात को लेकर आपके मन मे चाह है , आप जीवन के अंदर कुछ बनना चाहते हैं , या जीवन को लेकर कुछ करना चाहते हैं। मगर पता नहीं क्यों वह आपसे हो नहीं रहा है। कुल मिलाकर सीधा मतलब यह है , कि आपके कुछ करने की मुराद पूरी होती नहीं दिख रही है।
5. जीवन के अंदर मुसीबत का आना ।
दोंस्तों कुर्सी का टूटना आमतौर पर जीवन के अंदर संकट आने का संकेत है। जीवन मे मुश्बित आने का संकेत है। कुर्सी को जीवन मे संकट आने से जोड़कर इसलिए देखा जाता है , क्योंकि जो है वह आराम का प्रतीक होता है। और आराम यदि नष्ट हो जाता है , तो फिर इसका मतलब यह है , कि कोई बड़ा संकट जीवन के उपर आ जाता है।
कुर्सी का टूटना मतलब आराम का टूटना और आराम का टूटना मतलब इनडायरेक्टली जीवन के उपर मुश्बित आना है।एक सिंपल उदाहरण यहां पर देना जरूरी समझेंगे । वैसे कुर्सी का सपना पद से जुड़ा अधिक होता है। तो हम यहां पर आराम पद पर संकट का वर्ड यूज करेंगे । गूगल का एआई बस इसको आराम वर्ड की तरह दिखाता है। मगर रियल मे ऐसा नहीं है। आपकी नौकरी पर संकट या उसके अंदर कुछ पेच फंसना इसका सही अर्थ होगा ।
6. थकान और आराम दूर दूर तक नहीं है।
दोस्तों सपने मे कुर्सी का टूटना इस बात का भी संकेत है , कि आप अपने अंदर आराम की चाहत रखते हैं। आप काम करते करते काफी अधिक थक चुके हैं। कहीं ना कहीं आप चाहते हैं , कि आपके जीवन के अंदर कुछ रोमांच हो जाए । आप जिदंगी के कुछ मजे ले सकें । मगर ऐसा हो नहीं पा रहा है। इसकी वजह चाहे जो भी हो । यह सपना इस बात का संकेत देता है , कि अभी आप आराम और शांति से जी नहीं सकते हैं। आपको समस्याओं का और भी सामना करना पड़ सकता है।
7 .किसी रिश्ते का टूटना या नष्ट होना ।
दोस्तों सपने मे कुर्सी को सहारे के प्रतीक के रूप मे देखा जाता है। अब सहारा हमें रिश्तों से ही मिलता है। अब यदि कुर्सी मतलब सहारा यहां पर नष्ट हो जाता है। तो यह माना जाएगा कि आपका कोई ऐसा रिश्ता है , जोकि जल्दी ही नष्ट हो सकता है। शायद आपको इसका आभास हो गया होगा । तभी आप इस तरह के सपने को देखते हैं।
हालांकि हर रिश्ते के टूटने से पहले यह सपना आए ही । यह कोई जरूरी नहीं होता है। हालांकि यदि आपके यहां पर इस तरह की कोई स्थिति बन रही है , तो कुर्सी टूटने का सपना देखना इसी तरह का मतलब हो सकता है।
8. आपके मन की चिंता और भय ।

दोस्तों सपने मे कुर्सी का टूटना इस बात का भी एक संकेत है। कि आप किसी बात को लेकर चिंता या भय के अंदर हैं। शायद आप यह सोच रहे हैं। कि कुछ बुरा होने वाला है , और आप नहीं चाहते हैं कि वह बुरा हो । तो आपको यह सपना टेंशन देने वाला है। सतर्क रहने की हिदायत दी जाती है।
9. असुरक्षा की भावना ।
जैसे किसी की नौकरी जाने वाले होती है , तो वह इस तरह के सपने देख सकता है , कि उसकी कुर्सी टूट गई है। वह नौकरी को लेकर असुरक्षित महसूस कर सकता है। सपने मे कुर्सी का टूटना मतलब आप किसी बात को लेकर असुरक्षित हैं। आपके मन मे शंका यह है , कि जो काम नहीं होना चाहिए वह काम हो सकता है। इसके अंदर कई सारी चीजें आ सकती हैं। जैसे कि नौकरी का खोना या रिश्ता का टूटना हो सकता है।
10. आपके उपर कौनसी बात लागू होगी ?
अब दोस्तों अर्थ तो आपने जान लिया । लेकिन सपने मे अलग अलग इंसान यदि कुर्सी टूटने को देखते हैं , तो उसका अर्थ अलग अलग हो सकता है। तो आपके उपर क्या लागू होगा । इसके बारे मे आपको खुद सोचना होगा । और अपनी मन स्थिति को देखकर आप यह आसानी से पता लगा सकते हैं , कि आपके साथ क्या होने वाला है।
11 . कुर्सी टूटने के सपने के अशुभ प्रभाव को कैसे दूर कर सकते हैं।
दोस्तों कुर्सी टूटने का सपना देखने के बाद यदि आप इसके अशुभ प्रभाव को दूर करने के उपायों के बारे मे नहीं जानते हैं , तो अर्थ जानने का भी कोई फायदा नहीं होगा । तो आइए जानते हैं ।
पहली बात तो यह है आपको यह पता करना है , कि आपका कौनसा क्षेत्र अस्थिर लग रहा है। किसी तरह की समस्या आपको आने वाली है। जिसका आभास हर सपने देखने वाले के हो जाता है। जैस रिश्तों मे समस्या या पद मे समस्या या कुछ और ।उसकी समस्याओं को दूर करने के उपर आपको काम करना होगा ।
यदि आपके मन मे किसी बात को लेकर काफी अधिक डर है , चिंता है , तो आपकोइस चीज के उपर भी ठीक से काम करना होगा । बेहतर तरीके से काम करना आपके लिए फायदेमंद होगा । आत्मविश्वास की कमी की वजह से इस तरह का सपना आ सकता है। तो चीजों के सीखने के उपर ध्यान देना होगा ।
यदि आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी की वह से कुर्सी टूटने का सपनाआया है , तो अपने लक्ष्यों को छोटा करके चलें ताकि चीजें सही से वर्क कर सकें । और यदि काम का बोझ अधिक है , तो दूसरे लोगों को शामिल करें ।
ऐसी मान्यता है कि अगर किसी अशुभ सपने का जिक्र सुबह उठते ही किसी से कर दिया जाए, तो उसका प्रभाव टल जाता है।बहुत से लोग ऐसा मानते हैं , तो आप भी यह कर सकते हैं।
सुबह उठकर अपने इष्ट देवता का नाम लें, उनके मंत्र का जाप करें या प्रार्थना करें। इससे मन को शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। इससे सपने का बुरा असर दूर हो जाता है।
थोड़ा सा अनाज, नमक, या कुछ रुपए किसी जरूरतमंद को दान कर दें। यह कर्म आपके मन में एक सकारात्मक भावना पैदा करता है और “अशुभ” की भावना को खत्म करता है।
घर में सुबह-शाम घी का दीपक जलाएँ, मंत्रों का पाठ करें या फिर सकारात्मक विचारों वाले लोगों के साथ समय बिताएँ। ऐसा करने से भी बुरे सपने के फल से आपको छुटकारा मिल सकता है। और कुछ बुरा नहीं होगा ।
सपने मे कुर्सी देखना रियल अनुभव सुदेश कुमार का ।
जब एक सपने मे दुर्घटना होनें का संकेत पहले ही दे दिया ।
दोस्तों यह कोई एआई जनरेट किया गया उत्तर नहीं है। आपको नीचे एक यूजर के अनुभव की लिंक दे रहे हैं। जोकि अपने सपने के बारे मे कुछ इस तरह से लिखते हैं।
जब मैं 12 साल का था, तब मैं और मेरा परिवार एक रोड ट्रिप पर थे। मैं पिछली सीट पर सो रहा था, तभी मुझे एक कमरे में एक रॉकिंग चेयर का सपना आया। मैं धीरे-धीरे रॉकिंग चेयर के पास गया और जैसे ही मैं सीट से टकराया, चेयर टूट गई और एक ज़ोरदार धमाके ने मेरी नींद खोल दी (मुझे याद है कि जैसे ही मैंने यह धमाका सुना, मेरे नीचे चेयर टूट गई, मानो चेयर तोड़ने की वजह से यह आवाज़ आई हो) और पता चला कि यह धमाका मेरे माता-पिता की गाड़ी के टायर के फटने की आवाज़ थी।
कहने का मतलब यह है , कि सपने मे यदि कुर्सी टूट जाती है , तो यह किसी ना किसी तरह के संकट आने का संकेत होती हो सकती है। जोकि आपकी आराम की स्थिति को प्रभावित करती है। सपने मे यूजर कुर्सी के करीब गया इतने मे वह टूट गई और फिर बाहर तेज धमाका हुआ । गाड़ी का टायर फट गया था । सपना यूजर को सचेत करने की कोशिश कर रहा था।
यह मेरे सपने के साथ बिल्कुल सही समय पर हुआ था, जिस पल चेयर टूटी, टायर फट गया, और जो टायर फटा वह पीछे बाईं तरफ था, यानी ठीक उसी जगह जहाँ मेरा सिर झुका हुआ था। इससे मैं कई सालों तक बहुत डरा रहा।
