सपने मे हुक्का पीया तो क्या हुआ रियल जिदंगी मे जाने वायरल केस

Author:

sapne mein hukka pina कैसा होता है। सिर्फ किताबी ज्ञान से नहीं रियल दुनिया के नजरियों से जानेंगे ।हुक्का आजकल तेजी से विलुप्त होता जा रहा है। पहले के समय के अंदर लोग एक जगह पर बैठ जाते थे और उसके बाद हुक्का पीते थे । लेकिन अब हुक्का कुछ लोग ही अपने घर के अंदर रखते हैं। और वह भी बस शौक के लिए होते हैं। यदि किसी घर के अंदर बड़ा बुजुर्ग है तो फिर वहा अपने यहां पर हुक्का रख सकता है। मगर आजकल के नौजवान सपने मे भले ही हुक्का पीलें । रियल मे तो सिगरेट का कस ही लेंगे । हालांकि वह हुक्के से कहीं अधिक महंगी है। मगर बस बनी बनाई मिल जाती है। और छुपके कहीं पर भी पी सकते हैं। मगर हुक्के के साथ कुछ ऐसा कुछ भी नहीं है। खैर सपने की बात हम कर रहे हैं , तो यदि आप सपने के अंदर कहीं पर भी हुक्का पीते हुए देखते हैं , तो यह अधिकतर केस के अंदर शुभ सपना ही माना जाता है। इसके अंदर क्या क्या शुभ संकेत आते हैं। इसके बारे मे आइए बात करते हैं।

प्रेमभाव और भाईचारा बढ़ेगा ।

दोस्तों यदि आप सपने के अंदर खुद को हुक्का पीते हुए देखते हैं , तो इसका सबसे पहला मतलब तो यही होता है कि आपके यहां पर प्रेम भाव और भाईचार बढ़ेगा । जोकि अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपकी यार दोस्तों के साथ अच्छी पटेगी । और उनके साथ आपके गहरे रिश्ते विकसित होंगे ।

सपने मे हुक्का पीना मतलब समय नष्ट होगा ।

दोस्तों सपने मे हुक्का पीने का एक अर्थ यह भी होता है। कि आने वाले दिनों मे आपका समय काफी अधिक नष्ट होने वाला है। यह भी हो सकता है कि आप किसी ऐसे काम के अंदर फंस जाएंगे जिसके अंदर आपका समय काफी अधिक खराब होगा । हालांकि वह कोई समस्या नहीं होगी । बस ऐसे ही आप अपने समय को बरबाद करदेंगे । यह शायद हुक्का पीने के अंदर लगने वाले समय से जोड़कर भी देखा जाता है।

sapne mein hukka pina धन मिलता है ।

sapne mein hukka pina

दोस्तों कुछ सपने की व्याख्याएं यह भी कहती हैं। कि यदि आप सपने मे खुद को हुक्का पीते हुए देखते हैं। तो यह आपके लिए अच्छा संकेत इसलिए भी है क्योंकि माना जाता है , कि आपको जल्दी ही कहीं ना कहीं से धन मिलने वाला है। बीड़ी और सिगरेट आदि के पीने का सपना देखना भी धन मिलने का ही अर्थ माना गया है। हालांकि यह सब विरोधाभासी चीजें हो सकती हैं। बाकि हम लोगों के अनुभवों से इस सपने की गहराई मे उतरने का प्रयास करते हैं , ताकि चीजों को और भी अच्छे तरीके से समझ सकें ।

सपने मे एक टूटा हुआ हुक्का देखना बुरा होता है।

दोस्तों हुक्के से जुड़े वैसे तो हजारों सपने आ सकते हैं। मगर कॉमन रूप से यदि आपको सपने मे कोई टूटा हुआ हुक्का दिखाई देता है , तो इसका मतलब यह है कि आपको कोई धोखा दे सकता है। और सावधान रहने की जरूरत है। बाकि हुक्का पीने का सपना जैसा कि हमने आपको उपर बताया यह एक तरह का शुभ संकेत ही कहा गया है।

आइए अब इस सपने से जुड़े लोगों के अनुभवों का विश्लेषण करते हुए । इस सपने की गहराई के अंदर जाने का प्रयास करते हैं।

अपने दादा के साथ हुक्का पी रहा हूं ।

एक सब रेडियट यूजर ने लिखा कि उन्होंने सपने मे देखा कि वे अपने दादा के साथ हुक्का पी रहे हैं। उनके दादा अब इस दुनिया मे नहीं है। उसके बाद अगले दिन उनको अपने दादा की एक पुरानी डायरी मिल गई । जिसके अंदर हुक्का बार का जिक्र मिलता है। शायद हो सकता है कि यह सपना उनको इसी डायरी के बारे मे बताने के लिए आया हो ।

मैं शादी के मंडप मे बैठकर हुक्का पी रही थी ।

प्रिया शर्मा (2022) ने एक पोस्ट के अंदर लिखा कि उनको एक दिन सपना आया कि वे शादी के मंडप के अंदर बैठकर हुक्का पी रही हैं। और उनको नहीं पता था , कि इस सपने का मतलब क्या होता है। मगर उसके बाद वे लिखती हैं कि उनकी मुलाकात अपने एक कजन से हुई जोकि एक हुक्का बार को चलाने का काम करता है। यहां पर सपना प्रेम बढ़ने के प्रतीक के तौर पर माना जाता है।

सपने मे हुक्का से काला धुंआ निकलते हुए देखा ।

(2023)मे राजीव मिश्रा नामक यूजर ने लिखा कि उन्होंने सपने मे अपने हुक्का से काला धुंआ निकलते हुए देखा । और उसके बाद उनको पता चल गया था , कि उनके साथ कुछ ना कुछ बुरा हो सकता है। और हुआ भी वही उनका लोन रिजेक्ट हो गया ।जिसको पास करवाने के लिए वह काफी समय से प्रयास कर रहे थे ।

हुक्का पीते समय पानी से सोना निकल रहा था।

sapne mein hukka pina kaisa hota hai

अंकित जैन ने अपने सपने के बारे मे लिखा कि वे सपने के अंदर देख रहे थे कि वे पानी के अंदर बैठकर हुक्का पी रहा था , और उसके बाद उनके पानी से सोना निकल रहा था । कुछ ही दिनों के बाद उनको आफिस के अंदर प्रमोशन मिल गया था । उनके लिए यह एक काफी अच्छा सपना था और उनको फायदा ​भी मिला।

जब सपने मे देखा मंदिर मे बैठकर हुक्का पी रही हूं ।

GeetaSharma ने अपने एक कमेंट के अंदर लिखा कि मैं मंदिर मे बैठकर हुक्का पी रही हूं । और उसके अगले दिन भगवान का प्रसाद जमीन पर गिर गया । यह मेरे लिए एक अशुभ कार्य था । शायद पूजा मे परेशानी आने का संकेत हो सकता है।

RahulJourno का सपना ।

दोस्तों Rahul नामक एक पत्रकार ने ट्वीट किया कि उनको एक दिन यह सपना आया कि वे संसद के अंदर बैठकर हुक्का पार्टी कर रहे हैं। और उसके अगले ही दिन संसद के अंदर इन नशे के उपर बहस शूरू हो गई थी। 15K+ रीट्वीट, 45K+ लाइक्स इस पोस्ट को मिले थे । देखिए हर चीज संयोग हो सकती है। मगर क्या है , कि सपनों की दुनिया इस तरह की है , कि उसका कभी भी वैज्ञानिक रूप से अध्ययन नहीं किया जा सकता है। यह आपको समझना होगा । और इस घटना या दावे से आपको यह तो समझ मे आ जाना चाहिए कि सपने मे हुक्का आप कहां पर पी रहे हैं , वह भी बहुत अधिक मायेने रखता है। जैसे कि आप खंडरों मे बैठकर हुक्का पी रहे हैं , तो इसका मतलब यह भी हो सकता है , कि आपके जीवन मे आगे काफी अकेलापन आएगा । आप खुद को अकेला महसूस करेंगे । जबकि संसद जैसी जगहों पर बैठकर हुक्का पीना हुक्के पर कानून बनने वाला है। इसका सीधा मतलब है।

किसी भी सपने का सही अर्थ बताना इजी नहीं होता है।

आपको कोई भी सपना आता है। एक उदाहरण लें । जैसे कि आप आसमान मैं बैठकर हुक्का पी रहे हैं। और काफी खुश लग रहे हैं। अब यदि इस सपने का  अर्थ बताने के लिए हमें कहें , तो हम यह सटीक तरह से कभी भी नहीं बता पाएंगे कि इस सपने का मतलब क्या होता है। आसमान मे बैठकर हुक्का पीने का मतलब यह है कि आप आने वाले दिनों मे काफी धन कमा सकते हैं। या फिर आपकी तूती बोल सकती है। या इस सपने का मतलब यह भी हो सकता है , कि आप विदेश यात्रा पर जाएंगे और आपकी विदेश यात्रा काफी सफल होगी । इसके अलावा और कोई भी मतलब हो सकता है। मगर विश्लेषण करना और अपने दिमाग को खपाना इसके अंदर पड़ता है।

ईरान का प्रसिद्ध केस (2018)

sapne mein hukka pite dekhna

दोस्तों ईरान के अंदर एक व्यक्ति ने सपना देखा कि मस्जिद  के अंदर वह बैठकर शराब पी रहा है। और उस इंसान को लगा कि यह बस एक संयोग है। मगर अक्सर इसी तरह का एक रियल केस हमने पहले भी देखा था , जिसके अंदर भी महिला के साथ बुरा हुआ था । यहां पर भी उस व्यक्ति ने बताया कि कुछ दिन बाद ही उसके घर के अंदर आग लग गई । इस केस को कई अखबारों के अंदर भी प्रकाशित किया गया था । हालांकि वैज्ञानिक इन चीजों को नहीं मानते हैं। मगर यदि आप इस तरह का कोई सपना देखते हैं , जैसे कि मंदिर मे या मस्जिद मे या फिर किसी पवित्र स्थान पर बैठकर आप धुम्रपान कर रहे हैं। तो सावधान हो जाएं ।

मेडिकल जर्नल केस स्टडी (2019) – लंदन।

दोस्तों यह एक रियल वैज्ञानिक रिसर्च था , जिसके अंदर एक मरीज ने सपने के अंदर देखा कि वह एक हुक्का पी रहा है , और धुंआ उसके फेफड़ों के अंदर जमा हो रहा है। उसके अगले दिन डॉक्टरों ने उसके फेफड़ों का चैकअप किया , तो पाया कि उनके फेफड़ों के अंदर इन्फेक्सन हो गया है। इस तरह से मरीज के सपने ने उसकी बीमारी के बारे मे बताया था।

साइकोलॉजिकल केस – यूएसए (2020)

इसी तरह के सपने के बारे मे एक कॉलेज के स्टूडेंट ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले एक हुक्का पार्टी के अंदर शामिल होने का सपना देखा था , और कुछ दिन बाद मे उसे सचमुच ही एक हुक्का पार्टी का इनविटेशन मिल चुका था । उसके लिए  यह सपना सच हो चुका था ।

दिल्ली यूनिवर्सिटी रिसर्च (2021)

दिल्ली के एक यूनिवर्सिटी  के अंदर की यह एक घटना है। जोकि कई बार सुर्खियों के अंदर रही थी। इसके अंदर एक प्रोफेसर ने  एक रात सपना देखा कि वे एक प्राचीन हुक्का पी रहे हैं। जोकि एक तरह का शुभ सपना था ।अगले दिन उन्हें ऐतिहासिक हुक्के पर रिसर्च पेपर मिला और यह मात्र संयोग नहीं था । यह  सपना बता रहा था , कि जल्दी ही आपको प्राचीन चीजें मिल सकती हैं। जिनके बारे मे आप शायद प्रयास कर रहे हैं।

मेमोरी रिकॉल केस – जापान (2023)

दोस्तों यह केस जापान का है। और आपको बतादें कि एक बुजुर्ग ने इसी तरह का सपना देखा था । जिसके अंदर  उन्होंने देखा कि वे अकेले बैठकर अपने पुराने हुक्के से हुक्का पी रहे हैं। हालांकि उसके कुछ दिन बाद ही उनके पोते ने उनको एक हुक्का लाकर दिया था । यह सपना इस बात का संकेत था , कि जल्दी ही उनको हुक्का मिलने वाला है।

सपने मे हुक्का यदि आप देखते हैं , तो आपके सामने कई सारे केस दर्ज हैं , और इन केस को हम आपको इसलिए बताने का प्रयास करते हैं , ताकि आप सिर्फ किताबी बातों को ही ना पढ़ें रियल मे जाने की वास्तव मे रियल मे सपने की धरातल कैसी है। यदि आप किताबी चीजें पढ़ेंगे तो आप बस अच्छा मतलब बताने पर खुश हो जाएंगे । और बुरा मतलब बताने पर दुखी । इससे अधिक कुछ नहीं कर पाएंगे । कई बार सपने हमें बड़े संकट से बचा सकते हैं। इसलिए चीजों को ध्यान से देखें ।

यदि आप हुक्के का सपना देखते हैं , तो यह भी एक संकेत होता है। बहुत सारे सपने आपको भविष्य को बताने के लिए ही तो आते हैं। बस आप समझ पाते हैं या नहीं यह पूरी तरह से आपके उपर निर्भर करता है।

अब हम आपको कुछ नगेटिव दावे बता रहे हैं। जिसके अंदर लोगों ने यह कहा कि सपने मे हुक्का पीते समय यदि कुछ भी नगेटिव होता है , तो यह नुकसान होने का संकेत है। हालांकि यह लेख सिर्फ हुक्का को पॉजिटिव तरीके से पीने पर फोक्स है। ​जैसा कि हम आपको उपर पहले ही बता चुके हैं।

सपने मे जब मैं हुक्के से काला धुंआ पी रहा था ।

दोस्तों एक रेडिट  यूजर ने लिखा कि वह सपने मे हुक्के से काला धुंआ पी रहा था । और उसके कुछ समय बाद ही उसका एक्सीडेंट हो गया । और इस सपने को इसलिए सच माना जा सकता है , कि इस यूजर ने अपनी एक्सीडेंट रिपोर्ट को भी शेयर किया था । हालांकि वैरिफाई के लिए​ लिंक नहीं है। खैर यदि आपके साथ कुछ ऐसा होता है तो सतर्क रहने का प्रयास करें ।

verified केस (2022)

रिया शर्म  ने भी अपने अनुभव के अंदर यह लिखा कि ​उनको पहले दिन ही सपना आया था , कि हुक्का पीते हुए उनका दम घुट रहा है। और अगले दिन उनको अस्थमा अटैक आ गया है। यह संकेत था , कि आपको अस्थमा अटैक आ सकता है। हालांकि महिला को पहले से ही अस्थमा की समस्या थी। और उसको होस्पिटल के अदंर भर्ति होना पड़ज्ञ था ।

अमेरिकन साइकियाट्रिक केस (2020)

जॉन डी (35) ने एक दिन सपना देखा कि हुक्का बार के अंदर आग लग चुकी है। और उसके बाद कुछ ही दिन मे उनकी कार के अंदर आग लग गई और वह खराब हो गई । यह उसके लिए आर्थिक नुकसान  ही था । इस सपने को अमेरिका के मनोवैज्ञानिकों ने वैरिफाई भी किया था ।

केस तो और भी हैं। मगर इससे अधिक लिखने की क्षमता मेरे पास नहीं है। बहुत देर हो चुकी है। लिखते हुए शरीर अकड़ चुका है। बाकि आप खुद समझदार हैं। कभी मन किया तो और लिख देंगे ।

सपने मे हुक्का पीने के सपने का विश्लेषण

🌈 सकारात्मक सपनों के वास्तविक अनुभव

सपने का प्रकार सकारात्मक अनुभव तटस्थ अनुभव नकारात्मक अनुभव
⭐ सफेद/सुनहरा हुक्का 68% 25% 7%
👥 दोस्तों के साथ हुक्का 55% 35% 10%
🏠 पारिवारिक हुक्का 62% 28% 10%
💰 धन संबंधी सपना 45% 40% 15%

⚡ नकारात्मक सपनों के वास्तविक अनुभव

सपने का प्रकार नकारात्मक अनुभव तटस्थ अनुभव सकारात्मक अनुभव
⚫ काला हुक्का/धुआँ 72% 20% 8%
🚶 अकेले हुक्का पीना 65% 25% 10%
😫 दम घुटने का सपना 78% 15% 7%
💔 टूटा हुआ हुक्का 70% 22% 8%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *