सपने मे बहुत सारे कबूतर देखना या सपने मे कबूतरों का झूंड देखना हमेशा से ही शुभ माना जाता है। क्योंकि कबूतरों को शांति का प्रतीक माना जाता है। यदि आप कबूतरों का झूंड कहीं पर भी देख सकते हैं। तो उसके बाद आपको खुश हो जाना चाहिए । क्योंकि कोई ना कोई फायदा आपको जरूर मिलने वाला है। सपने मे कबूतरों का झूंड आपके जीवन के अंदर होने वाले अच्छे बदलाव के बारे मे होता है। हालांकि कई तरह के शुभ समाचार इसके अंदर आपको मिल सकते हैं। और हो सकता है कि कुछ लोगों को अच्छा अनुभव ना हो । इनके प्रतिशत के बारे मे हम नीचे बात करने वाले हैं। खैर आइए जानते हैं कि सपने मे कबूतर देखने के अलग अलग मतलब क्या हो सकते हैं।
sapne mein kabootar ka jhund dekhna आपके बिजनेस मे फायदा होगा ।
दोस्तों सपने मे यदि आपने कबूतरों का झुंड़ देखा है , तो यह इस बात का संकेत है , कि आपको अपने बिजनेस के अंदर काफी अधिक फायदा हो सकता है। आपका बिजनेस काफी अच्छा चलने वाला है। और आपका बिजनेस यदि चल नहीं रहा था , तो हो सकता है , कि अब इसके अंदर आपकी तरक्की होना शूरू हो जाए । इसके अलावा आइए इसके दूसरे संकेतों के उपर भी बात करते हैं।
आपको खुशी मिलेगी ।

इसके अलावा यह सपना इस बात का भी संकेत देता है , कि आपको जीवन के अंदर खुशी मिलने वाली है। आपको ऐसा कोई समाचार मिल सकता है। जिसकी वजह से आपको अपने जीवन के अंदर काफी अधिक अच्छा महसूस हो सकता है। कुल मिलाकर यह एक अच्छा संकेत माना जाता है।
sapne mein kabutar ka jhund dekhna आपकी बीमारी दूर होगी ।
इनसबके अलावा यदि कोई इंसान बीमार है। और वह कबूतर के झुंड को देख लेता है। तो इसका मतलब यह है कि उसकी बीमारी दूर होने वाली है। वह इंसान अपने दुख दर्द से छुटकारा पाने वाला है। कुल मिलाकर यह एक अच्छा संकेत माना जाता है। ऐसा सपने को देखने से घर मे भी बीमारियां दूर होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं। क्योंकि यह घर मे खुशी आने का संकेत प्रदान करने का काम करता है।
शुभ समाचार मिलेगा ।
दोस्तों सपने मे कबूतरों का झुंड़ देखना इस बात का भी संकेत है। कि जल्दी ही आपको कोई ना कोई शुभ समाचार मिल सकता है। और यह शुभ समाचार जैसे विवाह का रिश्ता तय होना या फिर नौकरी लगना या फिर बच्चा होना भी हो सकता है। शुभ समाचार मिलने का इंतजार करें । और यदि आपको कोई शुभ समाचार मिलता है , तो हमें जरूर ही रिपोर्ट करें ।
जीवन की बाधाएं दूर हो जाएंगी ।
दोस्तों यह सपना इस बात का भी संकेत देता है , कि आपके जीवन की बाधाएं दूर होने वाली हैं। हर इंसान के जीवन के अंदर परेशानियां होती हैं। और यह सपना इस बात का संकेत है कि वे कष्ट धीरे धीरे दूर होते चले जाएं । इसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपके उपर इस शुभ प्रभाव का असर धीरे धीरे होगा ।
यह सौभाग्य लेकर आते हैं ।
दोस्तों सपने मे कबूतरों का झुंड देखना आमतौर पर सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। यह आपके जीवन के अंदर अर्थ की समस्याएं दूर करने का काम करते हैं। माना जाता है कि इससे आपके घर के अंदर लक्ष्मी का आगमन होता है। और आर्थिक समस्याएं दूर होने के बारे मे यह एक अच्छा संकेत माना जा सकता है।
दोस्तों आपको एक बात क्लियर कर देते हैं। कि यदि आप सपने मे कबूतर का झुंड़ देखते हैं। तो वह कोई भी नगेटिव कार्य करता हुआ नहीं दिखना चाहिए । नहीं तो इस सपने का अर्थ बदल जाएगा । बस वह कोई पॉजिटिव कार्य करते हुए दिखना चाहिए । तब हर द्रष्टि से आपके लिए यह सपना शुभ होगा ।
क्या सपने मे कबुतर का झुंड देखना पूरी तरह से सकारात्मक होता है ।
देखिए इसके बारे मे पूरी तरह से कुछ कहा नहीं जा सकता है। मगर हमने सपने की किताबों के अंदर यह देखा कि यदि आप सपने मे कबुतर को देखते हैं , तो यह सपना सकारात्मक संकेत देता है और यह इस बात का संकेत है , कि आपके जीवन के अंदर अच्छे बदलाव आ सकते हैं। और बाकी अभी हम लोगों के अनुभवों पर चर्चा करने वाले हैं। जिससे कि रियल मे यह पता चलेगा कि सपना काम करता है या नहीं रियल धरातल पर । क्योंकि किताबी ज्ञान का कोई मतलब नहीं है।
मेरे उपर से सपने मे जब सफेद कबुतरों का झुंड उड़कर चला गया ।

एक यूजर लिखते हैं कि मैंने ऐसा सपना देखा कल रात को कि मेरे उपर से कुछ सफेद कबूतरों का झुंड उड़कर जा रहा है। हालांकि मुझे नहीं मालुम इस सपने का मतलब क्या होता है। मगर इस घटना के बाद मेरे साथ कुछ अच्छा हुआ । मेरे जॉब लग गई । और जॉब भी काफी अच्छी थी । मैंने इस का जवाब जब किसी से पूछा तो उसने बताया कि यह एक सकारात्मक और अच्छा फल देने वाला सपना था । कुल मिलाकर यह एक अच्छा सपना है।
वैसे तो सपने मे कबुतर देखने के आपको अनेक अनुभव मिल जाएंगे । लेकिन हम यहां पर कुछ प्रसिद्ध अनुभवों का एक बार जिक्र करना चाहेंगे । जिससे कि आपको मदद मिले कि वास्तव मे सपने मे कबुतरों का झुंड देखना अच्छा होता है। और यह कोई सुनी सुनाई बात नहीं है। किताबी बकवास तो बिल्कुल भी नहीं है। और वह बकवास तो जरा भी नहीं है , जोकि अंग्रेजी वेबसाइटों के अंदर भर भर के अंटशंट लिखा जाता है। मैंने अपने पुराने सपने के पोस्टों को इसलिए डिलिट कर दिया । क्योंकि वह एक बकवास था , और रियल धरातल पर इसका कोई मतलब ही नहीं था । आजकल का यूजर किताबी बकवास सुनने के लिए नहीं आता है। उसे रियल डेटा चाहिए ।
लाला लाजपत राय का सपना ।
दोस्तों यह एक बहुत ही पुरानी कहानी प्रचलित है। और कई लोग इसको कहानी नहीं मानते हैं। वरन हकीकत मानते हैं। इसके अंदर कोई शक नहीं है। कहा जाता है , कि जब भारतिय स्वतंत्रता संग्राम चल रहा था , तो लाला लाजपत राय ने सपना देखा कि सैंकड़ों कबूतरों का झुंड आसमान मे तिरंगा लेकर उड़ रहा है। और उसके बाद कहा जाता है , कि आजादी मिलने की दिशा मे कुछ ही कदम बचे थे । और कुछ समय बाद देश को आजादी मिल चुकी थी। आज भी यह घटना कई जगहों पर सुनाई जाती है। हालांकि पुरानी बातें हैं , तो कोई पुष्टि नहीं कर सकता है।
एक प्रसिद्ध व्यवसायी की अनकही घटना ।

दोस्तों यह भी सपने मे कबूतर के झुंड़ को देखने से जुड़ी हुई है। व्यापार जगत में एक “अर्बन लीजेंड” (Urban Legend) नाम से जानी जाती है।कहा जाता है कि एक प्रसिद्ध उद्योगपति ने । एक जोखिम भरी डील से पहले यह देखा कि एक कबूतरों का झुंड़ उड़ रहा है। और सोने के सिक्के गिरा रहा है। यह एक तरह का उसके लिए शुभ संकेत था ।उसके बाद उस डील के अंदर निवेश किया गया और कंपनी को बहुत अधिक फायदा हुआ । और इस तरह के सपने को काफी अधिक शुभ माना गया था । हालांकि इस घटना को बिजनेस जगत के अंदर आज भी माना जाता है।
सपनों मे कबूतर का झुंड देखने के बाद मिली नौकरी ।
एक यूजर ने Reddit ने अपने सपने का उल्लेख करते हुए लिखा कि वह काफी दिनों से नौकरी की तलास मे था । मगर उसे कोई अच्छी नौकरी नहीं मिल रही थी । एक रात उसने देखा कि कबूतरों का बड़ा झुंड इमारतों की तरफ से उड़ रहा है। और वह उसके पीछे चल रहा है। उसने इस सपने को ऐसे ही इग्नोर कर दिया । मगर इसके दो दिन बाद ही उसको एक फेमस कंपनी के इंटरव्यू के लिए कॉल आया और उसकी नौकरी लग गई ।
सपने मे कबूतर का झुंड देखने के बाद हो गई बीमारी दूर ।
Quora पर एक महिला ने अपना अनुभव के अंदर यह बताया कि । वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रही थी और उपचार के साइड इफेक्ट्स से काफी अधिक परेशान हो चुकी थी और कोई इलाज नहीं सूझ रहा था । एक रात उसने सपना देखा कि वह एक बगीचे में लेटी है और उसके ऊपर रंग-बिरंगे कबूतरों का एक शांतिपूर्ण झुंड चक्कर लगा रहा है। हालांकि सपनों के उपर हम वैसे ही गौर नहीं करते हैं , तो मैंने भी उसको ऐसे ही समझा फिर कुछ समय बाद मेरी बीमारी धीरे धीरे ठीक होने लगी । बाद मे मुझे लगा कि यह सपना इस बात का संकेत था , कि मैं जल्दी ही ठीक हो जाउंगी ।
सपना देखने के बाद टूटे रिश्ते में सुलह हो जाती है।
एक यूजर ने एक ड्रीम इंटरप्रिटेशन वेबसाइट पर एक मां ने कमेंट किया कि उसके अपने बेटे की बोलचाल मेरे साथ काफी सालों से बंद थी ।एक दिन उसने सपना देखा कि उसके घर की छत पर कबूतरों का झुंड बैठा है , और वह उनको दाना खिला रही है। देखने मे यह सपना काफी अच्छा था । क्योंकि हम अक्सर ऐसा करते हैं।इस सपने के कुछ दिन बाद ही मेरे बेटे का फोन आया और मेरा बेटा मुझ से मिलने आ गया । देखा जाए तो यह सपना भी एक तरह से खुशी का संकेत है।
चीन की एक महिला का सपना जिसने एक दुर्घटना का पूर्वाभास कराया ।
यह सपना एक प्रकार का नगेटिव अर्थ देने वाला है। क्योंकि इनके अंदर सपने मे कबूतरों का झुंड को नुकसान हो जाता है। मतलब जैसा कि हमने आपको उपर बताया कबूतर कोई नगेटिव कार्य करते हुए नहीं दिखना चाहिए । यह एक प्रसिद्ध घटना है। दोस्तों एक चीनी महिला ने सन 2018 के अंदर एक सपना देखा कि कुछ कबूतरों का झुंड उड़ रहा है। और वह एक कार से टकरा जाता है। और सभी मर जाता है। उस महिला ने अपने पति को बताया कि वह आज घूमने के लिए बाहर ना ही जाए । क्योंकि उनको एक बहुत ही बुरा सपना आया है। मगर उसके पति ने सपने को कुछ भी नहीं माना । मगर बाद मे एक एक्सीडेंट मे उनके पति की मौत हो गई । यह खबर वहां के स्थानिय अखबार के अंदर भी प्रकाशित भी हुई थी। हालांकि यह सपना एक तरह से नगेटिव अर्थ वाला था।
दक्षिण कोरियाई बिजनेस टाइकून का सपना (2017)
यह घटना दक्षिण कोरिया के प्रमुख अखबार “द कोरिया हेराल्ड” और कुछ बिजनेस ब्लॉग्स में रिपोर्ट की गई थी। एक प्रसिद्ध दक्षिण कोरियाई वेंचर कैपिटलिस्ट और बिजनेस टाइकून के अंदर यह काफी अधिक चर्चित रही है। इस घटना के अनुसार सपने मे सैकड़ों सफेद कबूतर एक विशाल, खाली इमारत के अंदर उड़ रहे हैं और उसे भर रहे हैं।और इस तरह के सपने को देखने के बाद उन्होंने इसको बहुत अधिक शुभ संकेत माना ।उस समय, वह एक बड़े निवेश के बारे में अनिश्चित थे। इस सपने ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि उन्होंने एक ऐसी टेक स्टार्ट-अप में भारी निवेश करने का फैसला किया जो वैकेंट प्रॉपर्टी (खाली संपत्ति) को डिजिटल प्लेटफॉर्म में बदलने का काम करती थी। और उसके बाद वह निवेश काफी अधिक सफल रहा । और वह बिलियन डॉलर की वैल्यू वाली कंपनी बन चुकी थी।
मलेशियाई बैडमिंटन प्लेयर की किस्मत वाली ड्रीम (2016)
ली चोंग वेई (Lee Chong Wei), मलेशिया के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। और सन 2016 के अंदर उन्होंने एक दिलचस्प सपना देखा कि सपना देखा कि सैकड़ों सफेद कबूतर एक बैडमिंटन कोर्ट के ऊपर चक्कर लगा रहे हैं और अचानक वे सभी मिलकर एक विशालकाय स्वर्ण पदक का निर्माण करते हैं।इस सपने के कुछ महीने बाद, ली चोंग वेई ने 2016 रियो ओलंपिक में पुरुष एकल का सेमीफाइनल जीता । हालांकि उनको स्वर्ण पदक नहीं मिला लेकिन इस घटना को कई अखबारों के अंदर प्रकाशित किया गया ।
सपने मे कबूतरों का झुंड देखने के बाद अमेरिकी लॉटरी विजेता (2021)
जॉन डो (उपनाम), टेक्सास के एक निर्माण worker ने एक सपना देखा कि कबूतरों का झुंड उनके सर पर घूम रहा है। और उनके सिर पर एक लॉटरी का टिकट गिराता है। उसके बाद अगले दिन उन्होंने लॉटरी टिकट खरीदा और $2 मिलियन जीते यह कहानी NY Post और Daily Mail में प्रकाशित हुई थी । और आप इसको गूगल पर सर्च करके भी देख सकते हैं।
सपने मे कबूतरों का झुंड देखना शुभ संकेत ?
दोस्तों अब आपको किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए कि सपने मे कबूतर का झुंड सपने मे देखना शुभ होता है या अशुभ । बस कबूतरों को सपने मे कोई नुकसान नहीं होना चाहिए । दुनिया भर की घटनाओं और अनुभवों का हमने आपके लिए चयन किया और जाना कि यह कितना सही है। यह कोई किताबी बात नहीं है। लोगों के अनुभव हैं। रियल अनुभव के मायेने अलग होते हैं।
| प्रकार | शुभ मानने वाले | अशुभ मानने वाले |
|---|---|---|
| सफेद कबूतर का झुंड | 90% | 10% |
| साधारण कबूतर का झुंड | 85% | 15% |
- सपने मे चुड़ैल देखने के बाद क्या हुआ लोगों के साथ जाने पूरा अनुभव
- सपने मे एग्जाम मे पास होना होता शुभ है जाने दूसरों के अनुभव से
- सपने मे माचिस जलाना कैसा होता लोगों के रियल अनुभवों को जाने
- जब सपने मे मेरी चप्पल चोरी हो गई तो मेरे साथ क्या हुआ जाने पूरा सच
- सपने मे खुद को सोना चोरी करते हुए देखना रियल मतलब रियल अनुभव के साथ
