नींद मे दब जाते हैं , तो हो जाएं सावधाान भूत प्रेत का खतरा

कुछ लोगों ने रात मे दब जाने की घटना को अनुभव किया है। इस घटना को मेडिकल के अंदर स्लीप पैरालिसिस  के नाम से जानते हैं। हालांकि हम खुद ने भी इस घटना का अनुभव किया है। एक बार हम सो रहे थे , तो हमे लगा कि हम मर चुके हैं। इसलिए हम शरीर को नहीं हिला सकते हैं । उसके बाद हमारी आंख खुली तो पता चला कि हम जिंदा हैं।स्लीप पैरालिसिस की घटना तब होती है , जब हम जागने और सोने के बीच के चरणों के अंदर होते हैं। और कुछ समय के लिए अपने शरीर को हिलाने मे असमर्थ हो जाते हैं।

इस स्थिति के अंदर आपको ऐसा लग सकता है  कि आप काफी कुछ कोशिश कर रहे हैं। आप बोलना चाहते हैं। मगर बोल नहीं पा रहे हैं। आप हिलना चाहते हैं। मगर हिल नहीं पा रहे हैं। जिसकी वजह से आप काफी अधिक परेशान हो जाते हैं।

स्लीप पैरालिसिस के मेडिकल कारण भी हो सकते हैं। लेकिन जैसा कि आपको यह पता होगा , कि यह चैनल मैडिकल कारणों के बारे मे बात नहीं करता है। यदि आपको मेडिकल कारणों के बारे मे जानना है , तो आप दूसरे चैनल पर विजिट कर सकते हैं। अब हम आपको अपने यहां पर हुई रियल घटना के बारे मे बात करेंगे । और अक्सर घर के अंदर किसी बु​री शक्ति की वजह से भी इंसान दब जाता है। और उसे ऐसा लगता है , कि उसके उपर वजन गिर चुका है। कई बार आप तब भी दब सकते हैं , जब आपको सब कुछ पता होता है। मगर यह काफी कम ही होता है।

जब मेरी बहन एक साये की वजह से दब गई थी ।

कुछ लोगों ने रात मे दब जाने की घटना को अनुभव किया है। इस घटना को मेडिकल के अंदर स्लीप पैरालिसिस  के नाम से जानते हैं। हालांकि हम खुद ने भी इस घटना का अनुभव किया है। एक बार हम सो रहे थे , तो हमे लगा कि हम मर चुके हैं। इसलिए हम शरीर को नहीं हिला सकते हैं । उसके बाद हमारी आंख खुली तो पता चला कि हम जिंदा हैं।स्लीप पैरालिसिस की घटना तब होती है , जब हम जागने और सोने के बीच के चरणों के अंदर होते हैं। और कुछ समय के लिए अपने शरीर को हिलाने मे असमर्थ हो जाते हैं।
इस स्थिति के अंदर आपको ऐसा लग सकता है  कि आप काफी कुछ कोशिश कर रहे हैं। आप बोलना चाहते हैं। मगर बोल नहीं पा रहे हैं। आप हिलना चाहते हैं। मगर हिल नहीं पा रहे हैं। जिसकी वजह से आप काफी अधिक परेशान हो जाते हैं।  स्लीप पैरालिसिस के मेडिकल कारण भी हो सकते हैं। लेकिन जैसा कि आपको यह पता होगा , कि यह चैनल मैडिकल कारणों के बारे मे बात नहीं करता है। यदि आपको मेडिकल कारणों के बारे मे जानना है , तो आप दूसरे चैनल पर विजिट कर सकते हैं। अब हम आपको अपने यहां पर हुई रियल घटना के बारे मे बात करेंगे । और अक्सर घर के अंदर किसी बुरी शक्ति की वजह से भी इंसान दब जाता है। और उसे ऐसा लगता है , कि उसके उपर वजन गिर चुका है। कई बार आप तब भी दब सकते हैं , जब आपको सब कुछ पता होता है। मगर यह काफी कम ही होता है।
जब मेरी बहन एक साये की वजह से दब गई थी । 
दोस्तों यह घटना काफी अधिक पुरानी है। मेरी एक बहन जब रात को हमारे घर के पीछे पेशाब करके आई , तो यही कोई रात के 12 बजे होगे । जैसे ही वह आई तो उसे लगा कि उसके उपर भारी वजन गिर चुका है। कुछ समय के लिए वह ऐसे ही रही । उसे यह लगा कि हमारे यहां पर कोई लड़का जोकि कुछ समय पहले एक्सीडेंट के अंदर मारा गया है  यह सब उसकी वजह से हुआ है। हालांकि एक बार ही उसके साथ हुआ बाद मे ऐसा नहीं हुआ ।
मेरी दादी की सहेली ने आकर जब उनको दबा लिया ।
दूसरी घटना भी काफी पुरानी है। मेरी एक दादी हुआ करती थी , जोकि अक्सर यह बातें हमें बताया करती थी । उन्होंने बताया कि एक बार उनकी खास सहेली की मौत हो गई । उसके बाद 2 से 3 दिन ही बीते थे , वह प्रेतनी बनकर रात मे मेरी दादी के पास आ गई । और उस समय चिमनी हुआ करती थी , तो वह अपने आप बुझ गई और मेरी दादी के  उपर वजन गिर गया । कुछ समय बाद सब कुछ अपने आप ही सही हो गया।
इस तरह की बहुत सी घटनाएं प्रकाश के अंदर आती रहती हैं। और आपके साथ भी ऐसा हुआ ही होगा । यदि आपके साथ ऐसा हुआ है , तो नीचे कमेंट करके बताएं ।  कोई इंसान बार बार दबता है तो क्या करना चाहिए ?
देखिए कोई इंसान यदि बार बार दब जाता है। तो इसका सीधा सा मतलब यही है , कि उसके पीछे किसी ना किसी तरह का बुरा साया हो सकता है। और इसके लिए चाहिए कि उसका जल्दी से जल्दी इलाज करें । नहीं तो बहुत ही बड़ा नुकसान हो सकता है। बार बार रात को दब जाना कोई आम कारण नहीं होता है। या फिर यह भी हो सकता है , कि उसके उपर किसी तरह की तांत्रिक क्रिया कर दी गई हो । कुछ लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं।
दबने से पहले आपको कुछ दिखाई दे सकता है ?
आप आम कारण से दब रहे हैं या फिर किसी काले साये की वजह से यह आपको भी पता चल जाता है। जब कोई बुरी उर्जा रात को आपके कमरे मे आती है , तो आपको इसका एहसास हो सकता है , कि जैसे एक साया आपके कमरे के अंदर प्रवेश किया है। वह बस आपको एक बार दिखाई देगा । बार बार नहीं दिखेगा । लेकिन आपको इसका पता जरूर चल जाएगा ।
आपकी छाती पर कुछ बैठा दिखाई दे सकता है ?
दबने के अंदर कुछ लोगों को यह भी अनुभव हो सकता है , कि उनकी छाती के उपर कोई चीज बैठी हुई है। और वह चीज काफी डेंजर है। उनका गला दबाने का प्रयास कर रही है। इस स्थिति को देखने के बाद वे दब जाते हैं। और उनकी चेतना तक लुप्त हो सकती है। कुछ समय बाद वे अपने आप ही सही हो सकते हैं।
किसी देवी देवता के संकेत की वजह से दबाव महसूस होना और डर का लगना ।
कई बार क्या होता है , कि जिन देवी या देवता की पूजा हम करते हैं , उनकी तरफ से कोई ना कोई संकेत हमें मिलता है , कि घर मे कुछ गड़बड़ है। इसकी वजह से भी आप डर और दबाव महसूस कर सकते हैं। एक इंसान ने बताया कि उसको सपना आया कि एक बुरी उर्जा है , जोकि उसके घर के अंदर प्रवेश करने का काफी प्रयास कर रही है। हालांकि वह प्रवेश करने मे सफल नहीं हो पा रही है। और यह सपना देखने के बाद वह बहुत अधिक डर गया और नींद मे ही चिल्लाना शूरू कर दिया । बाद मे उसने पता लगाया तो उसे यह पता चला कि सच मे कोई बुरी उर्जा घर मे प्रवेश लेना चाहती है। वह बहुत प्रयास कर रही है। तो देवताओं के संकेत को भी हमें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए ।
रात मे सोने के बाद दब रहे हैं , तो क्या करें ।
अब अंत मे यह सवाल आता है , कि यदि आप रात को सोने के बाद दब रहे हैं। और अक्सर आपको डर लग रहा है , तो यह पूरी तरह से संभव है , कि कोई बुरी उर्जा है , और वह आपको नुकसान पहुंचाना चाहती है , इसके लिए आपको किसी तांत्रिक की मदद लेनी चाहिए । और जानकार से पता करना चाहिए । जितना जल्दी हो सके । इसका उपचार जरूरी होता है।

दोस्तों यह घटना काफी अधिक पुरानी है। मेरी एक बहन जब रात को हमारे घर के पीछे पेशाब करके आई , तो यही कोई रात के 12 बजे होगे । जैसे ही वह आई तो उसे लगा कि उसके उपर भारी वजन गिर चुका है। कुछ समय के लिए वह ऐसे ही रही । उसे यह लगा कि हमारे यहां पर कोई लड़का जोकि कुछ समय पहले एक्सीडेंट के अंदर मारा गया है  यह सब उसकी वजह से हुआ है। हालांकि एक बार ही उसके साथ हुआ बाद मे ऐसा नहीं हुआ ।

मेरी दादी की सहेली ने आकर जब उनको दबा लिया ।

दूसरी घटना भी काफी पुरानी है। मेरी एक दादी हुआ करती थी , जोकि अक्सर यह बातें हमें बताया करती थी । उन्होंने बताया कि एक बार उनकी खास सहेली की मौत हो गई । उसके बाद 2 से 3 दिन ही बीते थे , वह प्रेतनी बनकर रात मे मेरी दादी के पास आ गई । और उस समय चिमनी हुआ करती थी , तो वह अपने आप बुझ गई और मेरी दादी के  उपर वजन गिर गया । कुछ समय बाद सब कुछ अपने आप ही सही हो गया।

इस तरह की बहुत सी घटनाएं प्रकाश के अंदर आती रहती हैं। और आपके साथ भी ऐसा हुआ ही होगा । यदि आपके साथ ऐसा हुआ है , तो नीचे कमेंट करके बताएं ।

कोई इंसान बार बार दबता है तो क्या करना चाहिए ?

देखिए कोई इंसान यदि बार बार दब जाता है। तो इसका सीधा सा मतलब यही है , कि उसके पीछे किसी ना किसी तरह का बुरा साया हो सकता है। और इस​के लिए चाहिए कि उसका जल्दी से जल्दी इलाज करें । नहीं तो बहुत ही बड़ा नुकसान हो सकता है। बार बार रात को दब जाना कोई आम कारण नहीं होता है। या फिर यह भी हो सकता है , कि उसके उपर किसी तरह की तांत्रिक क्रिया कर दी गई हो । कुछ लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं।

दबने से पहले आपको कुछ दिखाई दे सकता है ?

आप आम कारण से दब रहे हैं या फिर किसी काले साये की वजह से यह आपको भी पता चल जाता है। जब कोई बुरी उर्जा रात को आपके कमरे मे आती है , तो आपको इसका एहसास हो सकता है , कि जैसे एक साया आपके कमरे के अंदर प्रवेश किया है। वह बस आपको एक बार दिखाई देगा । बार बार नहीं दिखेगा । लेकिन आपको इसका पता जरूर चल जाएगा ।

आपकी छाती पर कुछ बैठा दिखाई दे सकता है ?

दबने के अंदर कुछ लोगों को यह भी अनुभव हो सकता है , कि उनकी छाती के उपर कोई चीज बैठी हुई है। और वह चीज काफी डेंजर है। उनका गला दबाने का प्रयास कर रही है। इस स्थिति को देखने के बाद वे दब जाते हैं। और उनकी चेतना तक लुप्त हो सकती है। कुछ समय बाद वे अपने आप ही सही हो सकते हैं।

किसी देवी देवता के संकेत की वजह से दबाव महसूस होना और डर का लगना ।

कई बार क्या होता है , कि जिन देवी या देवता की पूजा हम करते हैं , उनकी तरफ से कोई ना कोई संकेत हमें मिलता है , कि घर मे कुछ गड़बड़ है। इसकी वजह से भी आप डर और दबाव महसूस कर सकते हैं। एक इंसान ने बताया कि उसको सपना आया कि एक बुरी उर्जा है , जोकि उसके घर के अंदर प्रवेश करने का काफी प्रयास कर रही है। हालांकि वह प्रवेश करने मे सफल नहीं हो पा रही है। और यह सपना देखने के बाद वह बहुत अधिक डर गया और नींद मे ही चिल्लाना शूरू कर दिया । बाद मे उसने पता लगाया तो उसे यह पता चला कि सच मे कोई बुरी उर्जा घर मे प्रवेश लेना चाहती है। वह बहुत प्रयास कर रही है। तो देवताओं के संकेत को भी हमें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए ।

रात मे सोने के बाद दब रहे हैं , तो क्या करें ।

अब अंत मे यह सवाल आता है , कि यदि आप रात को सोने के बाद दब रहे हैं। और अक्सर आपको डर लग रहा है , तो यह पूरी तरह से संभव है , कि कोई बुरी उर्जा है , और वह आपको नुकसान पहुंचाना चाहती है , इसके लिए आपको किसी तांत्रिक की मदद लेनी चाहिए । और जानकार से पता करना चाहिए । जितना जल्दी हो सके । इसका उपचार जरूरी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *