sapne me silbatta dekhna meaning असल मे क्या होता है। जाने पूरी बातें ।सपने मे silbatta को देखना अलग अलग मतलब हो सकते हैं। दोस्तों हो सकता है कि आजकल घरों के अंदर silbatta का प्रयोग कम ही होता है। क्योंकि पुराने जमाने के अंदर इसका प्रयोग मिर्च वैगरह बांटने के लिए किया जाता था । सपने मे सिलबट्टा को देखना आमतौर पर अशुभ ही माना जाता है। यदि आप सपने मे सिलबट्टा को देखती हैं , तो यह एक प्रकार से आपके जीवन के अंदर समस्याओं का संकेत ही माना जाता है।
सपने मे हम आपको अक्सर अंग्रेजी तरीके से सपनों की व्याख्या नहीं बताते हैं। क्योंकि यह अधिकतर केस के अंदर बकवास और यूजलेस होती है। जिसका यूजर कोई खास मतलब समझ नहीं पाता है। और ना ही इतनी लंबी चौड़ी बकवास पड़ने का किसी के पास टाइम होता है। आजकल लोग बस दिलचस्प चीजों को पढ़ना पसंद करते हैं। और इसलिए हम अनुभवों पर आधारित कंटेंट लिखना पसंद करते हैं।
हालांकि कुछ ऐसे संदर्भ हो सकते हैं। जिसके अंदर सिलबट्टे को शुभ माना जा सकता है। यह सपने देखने वाले पर निर्भर करता है। मगर अधिकतर सपनों की दुनिया मे इसको अशुभ माना जाता है। बस कुछ संदर्भ को छोड़ दें तो आइए जानते हैं। इसके मतलब के बारे मे ।
sapne me silbatta dekhna meaning सिलबट्टा अशांति का प्रतीक ।
दोस्तों यदि आप सपने के अंदर सिलबट्टा को देखते हैं। तो यह अशांति का प्रतीक माना जाता है। माना जाता है , कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर आपके घर के अंदर अशांति हो सकती है। घर मे तनाव हो सकता है। या फिर आपके उपर कुछ समस्याओं की बौछार हो सकती है। आपको चीजों को समझना होगा ।
सपने मे सिलबट्टा देखना झगड़ा होना ।

यदि कोई महिला सिलबट्टा को देखती है। तो यह भी माना जाता है , कि उसका अपनी सास या फिर ननंद से किसी भी बात को लेकर तनाव हो सकता है। और महिला को इसके बारे मे सतर्क रहना चाहिए । क्योंकि ऐसा करने से तनाव और झगड़े को कम करने मे काफी हद तक मदद मिल सकती है। सिलबट्टे का सीधा संबंध चीजों को पीसने, कुचलने और टुकड़े-टुकड़े करने से है। इसलिए, यह सपना आपके जीवन में आने वाले संघर्ष, झगड़े या मानसिक क्लेश का संकेत माना जाता है।
आपके जीवन मे दुख आएगा ।
दोस्तों सपने मे सिलबट्टा को देखना इस बात का भी संकेत देता है , कि इससे आपके जीवन के अंदर दुख आने के चांस काफी अधिक हो जाते हैं। धीरे धीरे आप समस्याओं से घीरते चले जा सकते हैं। और एक तरह से यह सपना आपको परेशान करने वाला ही है। आपको यह पता होना चाहिए ।
सिलबट्टे का सपना पेट की समस्या होना ।
दोस्तों कुछ सपने की व्याख्याएं यह कहती हैं। कि यदि आप सपने के अंदर सिलबट्टे को देखती हैं। या देखते हैं , तो यह इस बात का संकेत देता है , कि आपके पेट से जुड़े रोग हो सकते हैं। आपको अपने खाने पीने को लेकर काफी अधिक सतर्क रहने की जरूरत हो सकती है। ताकि रोग होने की संभावनाएं काफी कम हो सके ।
सपने मे सिलबट्टा पर हल्दी का पीसना ।
दोस्तों यदि आप सपने के अंदर सिलबट्टा पर हल्दी आदि को पीसते हुए दिखते हैं। तो इसको शुभ माना जाता है। और यह संकेत देता है , कि आपके यहां पर कोई ना कोई मंगल कार्य आने वाले दिनों मे हो सकता है। कुल मिलाकर यह एक तरह से काफी अच्छा सपना माना जाता है। बाकि अधिकतर केस के अंदर सपने मे सिलबट्टा देखना अशुभ ही होता है। मगर कुछ घटनाएं इस तरह की हैं जिसके अंदर हल्दी पीसने के बाद भी बुरा उनके साथ हुआ है , तो इस अर्थ के उपर भी मुझे शंका है।
sapne me silbatta tutna सपने मे एक टूटा हुआ सिलबट्टा देखना ।
दोस्तों यदि आप सपने के अंदर कोई टूटा हुआ सिलबट्टा को देखते हैं। तो यह इस बात का संकेत देता है , कि आने वाले दिनों मे आपके कार्य के अंदर समस्याएं आएंगी । आपके काम मे इसकी वजह से देरी हो सकती है। कुल मिलाकर यह एक प्रकार का अशुभ संकेत माना जाता है।
जब मेरे साथ हुआ झगड़ा ।
दोस्तों एक नीतू नामक महिला लिखती हैं कि उनको रात को सपना आया कि एक सिलबट्टा उनके यहां पर पड़ा हुआ है। और उसके बाद जब वे सुबह उठी तो उनकी किसी बात को लेकर अपने पति के साथ बहस हो गई । उन्होंने उसके बाद अपने अनुभवों को लिखा कि सच मे सिलबट्टा देखना अशुभ ही होता है। हालांकि सिलबट्टा काफी अधिक स्थानिय अनुभव होने की वजह से इसके बारे मे अधिक अनुभवों को एकत्रित करना काफी अधिक कठिन हो रहा है।
जब मैंने सपने मे सिलबट्टे को चलते हुए देखा ।

एक हिंदी पंजाबी फोर्म के अंदर एक महिला ने अपने सपने के बारे मे शेयर करते हुए लिखा कि मैंने एक सपना देखा जिसके अंदर सिलबट्टा चल रहा था । और उसके उपर पीसने के लिए कुछ भी नहीं था । इसके अनुभव के रूप मे महिला ने बताया कि इस सपने के आने के करीब एक सप्ताह के बाद काम रूक गया और घर के अंदर परेशानियां पैदा होना शूरू हो चुकी थी । और घर के अंदर आर्थिक स्थितियां भी खराब रहने लगी । हालांकि जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि सिलबट्टा अक्सर परेशानियों का प्रतीक माना जाता है। यह जीवन मे संकट आने का संकेत है। तो महिला के जीवन के अंदर भी काफी अधिक बार संकट आया ।
सपने मे सिलबट्टा देखने के बाद आई बीमारी ।
एक मराठी यूजर ने अपने अनुभवों को एक ब्लाग के अंदर लिखा कि पुराने और टूटे हुए सिलबट्टे को सपने में देखा, जिसे वे उपयोग नहीं कर रहे थे। और उसके बाद उनके माता पिता काफी अधिक बीमार हो गए । और उनको अस्पताल के अंदर भर्ती करवाना पड़ा और इस तरह से काफी कष्टों को हमें झेलना पड़ा । निश्चय रूप से यह सपना अशुभ संकेत माना जाता है।
पाकिस्तान/अफ्रीका के यूजर का अनुभव
दोस्तों एक पाकिस्तान/अफ्रीका यूजर ने एक जगह पर लिखा कि उसको रात को सपना आया जिसके अंदर वह सिलबट्टे पर खून के धब्बे को देखता है और उन सब चीजों को वह ऐसे ही मानता था । मगर कुछ समय बाद उनके ही परिवार के अंदर झगड़ा हो गया और फिर गम्भीर विवाद के चलते बोलचाल बंद हो गई । कुल मिलाकर सपने के अंदर सिलबट्टा को देखना अशुभ होता है।
सपने के बाद नौकरी मे नहीं मिला परमोशन
एक यूजर ने तमिल मे लिखा कि उनको भी सिलबट्टे का सपना आया था । मगर सपन देखने के बाद उनको नौकरी के अंदर परमोशन नहीं मिला । जबकि पहले नौकरी मे प्रमोशन देने का पूरा काम हो चुका था।
सपना देखने के बाद सास के साथ हुआ झगड़ा ।
दोस्तों सिलबट्टे के सपने के बारे मे एक चंचल नाम महिला लिखती हैं। कि सपने के अंदर सिलबट्टे को देखना काफी अधिक बुरा होता ह। उन्होंने एक रात को सपने मे सिलबट्टा देखा और उसके अगले दिन किसी बात को लेकर उनकी अपनी साथ के सास बहस हो गई । दोस्तों सपने के अंदर सिलबट्टा देखना वास्तव मे काफी बुरी चीज होती है।
सिलबट्टा का चोरी होना या टूट जाना अशुभ होता है।
दोस्तों एक लोकविश्वास तो यह भी है कि यदि आपके यहां पर कोई सिलबट्टा चोरी हो जाता है। या फिर वह टूट जाता है। हम रियल की बात कर रहे हैं , तो इसको अशुभ माना जाता है। इसके अनुसार ऐसा करने से घर मे दरिद्रता आती है। और समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इसलिए इन सब से बचे रहना जरूरी होता है।
सपने में सिलबट्टा ज़मीन पर गिरकर टूट जाता है या उसमें बड़ी दरार आ जाती है।
उसके बाद लोगों ने अपने अनुभव के अंदर बताया कि यह कुछ बुरा होने का संकेत था । और उसके बाद परिवार के मुखिया को छोट आई और बड़ी आर्थिक परेशानी के अंदर फंसना पड़ा ।
जब सिलबट्टा टूटने के बाद पीसने की कोशिश करता हूं ।
एक अन्य सपने के अंदर यूजर ने लिखा कि सिलबट्टा टूट जाता है। और उसके बाद भी मैं पीसने की कोशिश कर रहा हूं । इस सपने को देखने के बाद काफी अधिक नुकसान हुआ और जो प्रोजेक्ट हमने शूरू किया था । वह पूरी तरह से विफल हो गया ।
सपने मे सिलबट्टा देखना आमतौर पर नकारात्मक संकेत ही होता है ?
दोस्तों हमने इस लेख को लिखने मे कई घंटे लगाए । हर तरह से काफी रिसर्च करने के बाद हमें एक बात पता चली कि सिलबट्टे को हर सपने के अंदर अक्सर बुरा ही माना जाता है। और कहा जाता है कि इसका सपना आने के बाद लोगों के साथ कुछ ना कुछ बुरा ही होता है। हां हो सकता है , कि कुछ प्रतिशत लोग इस सपने को काफी अधिक शुभ मानते हों । मगर उनका प्रतिशत काफी कम है।

सिलबट्टा के बारे मे एक लोक कथा भी प्रचलित है। जिसका कोई मूल लेखक तो नहीं है। मगर यह प्रेरणा दायी है। इस कथा के अनुसार एक कमला नाम की महिला अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी । कमला दिन और रात मेहनत करती थी । उसके बाद भी गरीबी उनके यहां से जाने का नाम ही नहीं लेती थी। और वह ईश्वर से इसकी कई बार शिकायत कर चुकी थी। एक रात जब वह गहरी नींद में थी, उसने अपने रसोईघर में रखे सिलबट्टे (शिला) से धीमी, गहरी आवाज़ सुनी।
उसके अंदर सिलबट्टा सपने मे बोला …. कमला तुम मुझ से क्यों रूठी हो । तुम मुझ पर मिर्च मसाला सब कुछ पीसती हो । और मैंने कभी तुमसे कोई शिकायत नहीं की । जितना दबाव तुम लगाती हो मैं उतना ही अच्छे तरीके से पीसता हूं ।
कमला ने पूछा: “पर तुम क्यों कष्ट सहते हो?”
उसके बाद सिलबट्टे ने उत्तर दिया कि मैं कष्ट और संघर्ष का प्रतीक हूं ।कोई भी सफलता धीरज और बिना मेहनत के नहीं मिलती है।और तुम शिकायत करना बंद करो । बस यह देखों कि अपनी मेहनत से क्या बन रहा है। और उसको बेहतर करने का प्रयास करो ।
उसके बाद कमला ने छोटे स्तर पर मसालो का व्यापार करना शूरू किया । उसके बाद अब वह यह सोचती कि वह सिलबट्टे पर पीस नहीं रही है। वरन वह अपने भविष्य की नींव तैयार कर रही है।
तो उम्मीद करते हैं कि सपने मे सिलबट्टे को देखना काफी अधिक अशुभ माना गया है और यह एक बहुत ही अच्छा सपना नहीं है। कुल मिलाकर आपके लिए बेहतरीन नहीं है। आप अपने विचारों को कमेंट के अंदर बताएं । हम आपके विचारों का स्वागत करते हैं। और यथा संभव उत्तर देने का प्रयास करेंगे ।
- सपने मे कबूतरों का झुंड देखने के बाद रियल मे क्या हुआ जाने दुनिया के अनुभव
- सपने मे चुड़ैल देखने के बाद क्या हुआ लोगों के साथ जाने पूरा अनुभव
- सपने मे एग्जाम मे पास होना होता शुभ है जाने दूसरों के अनुभव से
- सपने मे माचिस जलाना कैसा होता लोगों के रियल अनुभवों को जाने
- जब सपने मे मेरी चप्पल चोरी हो गई तो मेरे साथ क्या हुआ जाने पूरा सच
