घर का पर्यायवाची शब्द या घर का समानार्थी शब्द
घर का पर्यायवाची शब्द या घर का समानार्थी शब्द (ghar ka paryayvachi shabd / ghar ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में जानेगे । साथ ही हम घर से जुडी विभिन्न तरह की जानकारी को बडी ही सरल तरीके से समझने का प्रयत्न करेगे । तो लेख देखे ।
घर का पर्यायवाची शब्द या घर का समानार्थी शब्द (ghar ka paryayvachi shabd / ghar ka samanarthi shabd)
शब्द (shabd) | घर का पर्यायवाची शब्द या घर का समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd) |
घर | गृह, भवन, हवेली, आलय, आगार, ओक, आयतन, गेह, सदन, साघप, वेश्म, बसेरा, निकेत, निघान, निशान्त, निवेश, वास, शिविर, शाला, धाम, भवन, डेरा, मन्दिर, मकान, आश्रप्रद, विश्रपद, वस्य, आवास, शरन, निलय, निवास, असन, परिव, वासस्थान, शाला, अयन, आवस, हस्थान, आश्रय, जन्मभूमि, कुटुंब । |
घर in Hindi | Gr̥ha, bhavana, havelī, alaya, agara, oka, ayatana, geha, sadana, saghapa, vesma, basera, niketa, nighana, nisanta, nivesa, vasa, sivira, sala, dhama, bhavana, ḍera, mandira, makana, asraprada, visrapada, vasya, avasa, sarana, nilaya, nivasa, asana, pariva, vasasthana, sala, ayana, avasa, hasthana, asraya, janmabhumi, kuṭumba. |
घर in English | home, house, door, premises, dwelling, mansion, Building, house, bhavan, Edifice. |
घर का अर्थ हिंदी में // Meaning of home in hindi
मनुष्य अपने जीवन में कार्यकाल करने के कारण से बहुत ही अधिक थक जाता है जिसके कारण से उसे आराम करने के लिए एक स्थान की जरूरत पडती है । वह स्थान घर होता है । जिसे निवास, आराम की जगह, भवन, हवेली आदी के नाम से जाना जाता है । इस तरह से घर का अर्थ होता है –
- निवास स्थान ।
- आराम करने की जगह ।
- जिस स्थान पर जन्म हुआ हो यानि जन्मभूमि ।
- जहां पर स्वयं का पूरा परिवार रहता हो यानि भवन या हवेली ।
- सभी का एक साथ रहना यानि बसेरा ।
- शाला, धाम, भवन, डेरा, मन्दिर, मकान, आश्रप्रद, विश्रपद, वस्य, आवास, शरन, निलय, निवास, आदी सभी घर का अर्थ होते है ।
घर का वाक्य में प्रयोग
- रामू को जब से नोकरी से निकाला है तब से वह अपने घर में पडा रहता है ।
- महेश का एक्सीडेंट हो जाने के कारण से उसे अपना सारा कारोबार छोड कर घर में रहना पड रहा है ।
- आजकल लोग घर पर रह कर ही कोचिग कर रहे है ।
- कंचन देखने में ही बुद्धू लगती है मगर वह घर ही घर में बहुत ही पढाई करती थी जिसके कारण से ही आज वह नोकरी लग सकी ।
घर के पर्यायवाची शब्दो के वाक्य में प्रयोग
- श्री रामजी और माता सिता व भाई लक्ष्मण ने 14 वर्षों के बाद में अपने गृह में कदम रखा था ।
- जब श्री कृष्ण जी की मृत्यु हुई तो उनका भवन ही नही बल्की पूरी नगरी पानी में समा गई ।
- कुंभकरण अपने आलय में लगातार 6 महिनो तक सोता रहाता था ।
- महेश का काम बडा सरल है हवेली में रह कर चोकीदारी करना ।
घर से जुडे रोचक तथ्य // interesting facts about home in Hindi
- आपको जान कर हैरानी होगी की ऑस्ट्रिया में एक ऐसा घर है जहां पर अभी तक 1200 से अधिक शवों की खोपडिय़ों को रखा गया है और इसी तरह से इस घर का नाम बोन हाउस है । इस घर में ये सब खोपड़ियो को बडी ही सुंदर तरीके से सजाया गया है और यह घर दुनिया का एकमात्र ऐसा घर है ।
- दुनिया में सबसे बडा घर भारत के मुकेश अंबानी का घर माना जाता है । यह घर 400, 000 स्क्वायर फुट का बना हुआ है । इस घर का नाम एंटीलिया रखा गया है ।
- आपको जान कर हैरानी होगी की दो बैंकर थे जिन्होने कुल 130 कमरो का घर बनाया था और ये बैंकर पति व पत्नी थे जिनका नाम एडमंड और लिली सफरा था । इन्होने यह घर Brazil में बनवाया था और इस घर का नाम सफरा हवेली रखा ।
- आपको जान कर हैरानी होगी की दुनिया में एक घर ऐसा था जिसमें केवल एक बाथरूम था और जब इसे बेचा गया तो इसकी किमत 15 करोड़ रुपये लगी थी और यह घर कही और नही बल्की अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में स्थित था । यह घर 2800 वर्गफीट जगह में फैला था । इसमें हैरानी की बात यही है की यहां पर किसी भी प्रकार का कोई अन्य कमरा नही था बल्की केवल एक बाथरूम था । भला एक बाथरूम के लिए इतनी अधिक किमत ।
- आपको जान कर हैरानी होगी की दुनिया में एक द्वीप है जहां पर केवल एक ही घर है । आस पास न तो कोई घर है और न ही कोई रहता है । यह घर आइसलैंड में स्थित है ।
- आपको जान कर हैरानी होगी की दुनिया में पेन्समोर हाईलैंडविले नामक एक ऐसा घर बनाया गया जीस पर किसी भी प्रकार के बम या गोली का फर्क नही पडे यानि वह घर पूरा का पूरा तबाही से बच सकता है ।
- एलेक्सिस और क्रिश्चियन नामक एक ऐसा कपल है जो दुनिया में अपने घर को साथ लेकर घूमता है । क्योकी इनका घर गाडी के टायरो की तरह ही बडे बडे चक्को पर टिका है ।
- दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में स्थित ‘कूबर पेडी’ नाम से एक गाव ऐसा है जहां पर जो भी कोई रहता है उसके पास घर तो है मगर देखने पर इस गाव में कही घर दिखाई नही देता क्योकी सभी लोग ने जमीन कें अंदर घर को बना कर रखे हुए है ।
- आपको जान कर हैरानी होगी की दुनिया में एक ऐसा घर है जिसमें टॉयलेट सिट उल्टी लगी हुई है । रूको जरा, यह घर इतना ही नही बल्की यहां पर सब कुछ उल्टा है यानि घर की नीम छत पर दिखाई देती है तो घर की छत घरती पर है । इसके साथ ही घर कें अंदर सब कुछ उल्टा है जैसे मकान बेडरूप, बाथरूम, किचन, फनीचर आदी ।
- हर कोई चाहता है की मैं अपने जीवन में जो भी कुछ करना चाहता हूं वह सब मेरे पास मेरे घर में होना चाहिए यह सपना नील नियामी नामक व्यक्ति ने पूरा किया और इन्होने द वन- बेल- एयर नाम से एक घर बना दिया जिसमें वह सभी सुविधा मोजूद है जिसकी कलपना करना आसान नही है यानि कलपना करना असभव हो ।
- आपको जान कर हैरानी होगी की लंदन में एक ऐसा घर है जिसमें 755 कमरे बने हुए है और इस घर में बेडरूप से लेकर ऑफिस तक को बाटा गया है यह घर रानी ऐलिजाबेंथ ने बनावाया था ।
- क्टिोरियन हाउस नाम से एक मसहूर घर है जिसमें पाच मंजील घर है इस घर की किमत जान कर आप हैरान हो जाओगे यानि घर की किमत 980 मिलियन डॉलर है ।
- 56 हजार क्वायर फिट में बने 123 कमरो का एक घर अमेरिका में भी है जिसे सेवन द पिनेकल के नाम से जाना जाता है ।
घर क्या होता है
घर वह स्थान होता है जो की मनुष्य अपनी मेंहनत के साथ कंक्रीट व पत्थरों के उपयोग से बनाता है और इसे घर या मकान कहा जाता है मगर इसके साथ ही जब उस मकान में अपने परीवर के सभी सदस्यो का जीवन चलने लग जाता है यानि सभी वही रहने लग जाते है तो इसे घर कहा जाता है । क्योकी वर्तमान में घर वही होता है जहां पर अपने हो ।
इसे इस तरह से भी समझा जा सकता है की मनुष्य अपना जीवन चलाने के लिए दिन और रात काम करता रहता है । इस तरह से काम करने के कारण से वह एक समय के बाद थक जाता है और अपनी थकावट को दून करने के लिए अपने निवास स्थान पर जाता है और वहां पर जाकर थकावट दूर करता है ।
इस तरह का निवास स्थान कंक्रीट व पत्थरों से बना होता है जिसमें उस व्यक्ति के घर के सदस्य भी रहते है । इस तरह से बने मकान को घर कहा जाता है ।
घर कैसे बनता है
दोस्तो घर बनाने के लिए सबसे पहले पैसे होना चाहिए यानि रूपय होने चाहिए उसके बाद में ही घर बनाया जा सकता है । क्योकी एक घर बनाने के लिए विभिन्न तरह के उत्पादो की जरूरत पडती है । जिस तरह से सीमेंट, ईंट, बजरी आदी । इसके अलावा घर बनाने की पुरी प्रक्रिया इस तरह से हो सकती है ।
1.घर बनाने का नक्सा
दोस्तो घर बनाने से पहले यह कल्पना करनी होती है की कितनी जगह पर हम घर बना रहे है साथ ही किस जगह पर कोनसा मकान बनेगा जैसे बेडरूप, किचन, टोयलेट आदी । इन सब बातो के लिए एक नक्से की जरूरत होती है जो की घर बनाने वाले मिस्त्री के पास भी मिल सकता है ।
अगर आप बडे स्तर पर घर बाना रहे है तो आपको 3 D डिजाईन किए गए नक्से को लेना चाहिए ताकी आपको सही तरह से समझ में आ सके की आपको कहा क्या बनाना चाहिए । क्योकी एक घर बानाने से पहले यह जानकारी होनी बहुत ही अहम होती है ताकी फिर किसी भी समस्या का सामना न करना पडे । इस कारण से नक्से की जरूरत अधिक रहती है ।
2. घर बनाने के लिए उपयोगी समान को पहले ही लाकर रखना
दोस्तो घर बानाने के लिए विभिन्न प्रकार के पत्थरो का उपयोग होता है इसके साथ ही ऐसी बहुत सी चीजे है जिनका उपयोग बहुत ही अहम रूप में होता हैं जिसके कारण से उन्हे पहले ही लाकर रखना चाहिए ।
घर को बनाने के लिए उपयोगी समान
- मिट्टी
- पत्थर
- ईंट
- कंक्रीट
- लोहे का सरिया
- सिमेंट
- टाईल
- कच्ची ईंट आदी को पहले ही लाकर रख लेना चाहिए ।
घर बनाने की प्रक्रिया
दोस्तो सब कुछ उपस्थित होने के बाद में घर बनाने के लिए जिस जमीन का उपयोग होता है उस जमीन को समतल किया जाता है ताकी वहां पर अच्छी तरह से खुदाई कर कर काम शुरू किया जा सके । इसके आगे की प्रक्रिया है –
1. घर बनाने के लिए नीम खोदना –
दोस्तो घर बनाने के लिए सबसे अहम नीम को रखा जाता है क्योकी जब घर की नीम मजबुत होती है तो वह काफी लंबे समय तक खडा हो सकता है । इस कारण से नीम को बडी ही अच्छी तरह से पक्का बनवाना चाहिए । जिसके लिए नक्से के अनुसार नीम की खुदाई की जाती है और इस नीम में पानी का उपयोग करते हुए अच्छी तरह से पक्का बनाना होता है ।
2. घर बनाने के लिए नीम को पक्का बनाना व उसे भरना –
इस श्रेणी हम कह सकते है की नीम को पक्का करने के लिए जीस मिट्टी की हमने बात की थी वह इस नीम में रखी जाती है और इसकी दो परत रख सकते है । इसके बाद में इस मिट्टी को अच्छी तरह से पक्का करने के लिए इसे पत्थरो से दे देकर मजबुत किया जाता है और फिर नीम को सभी ओर से बराबर कर दिया जाता है ।
इसके बाद में पत्थरो का उपयोग किया जाता है ।
3.घर बनाने के लिए पत्थरो का उपयोग करते हुए कार्य शुरू करना
इसके बाद में घर की नीम पत्थरो से भरी जाती है और इस तरह से घर बनाने का कार्य शुरू हो जाता है । इस नीम से उपर तक पत्थरो को रखा जाता है । इस कार्य में सीमेंट का भी उपयोग होता है जिसे बजरी और रेत के साथ मिक्स करते हुए उपयोग में किया जाता है । इस तरह से पत्थरो की दिवार निकाली जाती है यह जितनी अधिक बनती है घर उतना ही मजबूत बनता है ।
4.घर बनाने के लिए ईंटो की दीवार
इसके बाद में घर के लिए ईंटो की दिवार निकाली जाती है । और यह कार्य सिमेंट, बजरी, और मिट्टी को मिक्स करकर बनाए गए माल के साथ पूरा किया जाता है । और यह सब नक्से के अनुसार ही चलता है ताकी आपके घर में सब कुछ सही सही स्थान पर बन सके । यह दिवार एक मकान के जीतनी अधिक उच्ची होती है ।
5.घर के लिए छत निर्माण
इसके बाद का कार्य छत का निर्माण करना होता है जिसे वर्तमान में दो रूपो में किया जाता है
A.पहला – इस रूप में छत को लोहे के सरीयो का उपयोग करते हुए रखा जाता है जिसके साथ ही सीमेंट, बजरी, रेत का उपयोग किया जाता है । साथ ही इसमें कच्ची इंटो का भी उपयोग किया जाता है । इस तरह से एक घर की छत का निर्माण हो जाता है ।
B.दूसरा – इस प्रक्रिया में छत के लिए पत्थरो की सिल का उपयोग किया जाता है और इसे लोहे की रोड के साहरे टिका दिया जाता है । जिसके बाद में अच्छी मात्रा में कच्ची ईंट का उपयोग करते हुए सीमेंट, बजरी का उपयोग करते हुए छत बनाई जाती है । इस तरह से छत का निर्माण हो जाता है ।
6. दिवारो पर परत चढाना –
इस कार्य में घर की सभी प्रकार की दिवारो पर एक सीमेंट और बजरी की परत रखी जाती है और एक अच्छी प्रकार की डिजाईन के साथ घर की दिवार को सुंदर बनाया जाता है । इसके बाद में घर में आगन का कार्य शुरू होता है ।
7.आंगन निर्माण
इस कार्य में घर का आगन रखा जाता है जिसमें भी सीमेंट और बजरी का उपयोग होता है । इसके बाद में आंगन मे टाईलो को पूरी तरह से बिछाया जाता है । यह कार्य संपन्न होने के बाद मे एक घर बन जाता है ।
इस तरह से एक घर का निर्माण किया जाता है जो की हमने एक संक्षिप्त रूप में जाना है ।
इस तरह से हमने घर के पर्यायवाची शब्दो के बारे में बडी ही विस्तार से जान लिया है ।