Abhiman ka vilom shabd अभिमान का विलोम शब्द ?

अभिमान का विलोम शब्द, अभिमान शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, अभिमान का उल्टा Abhiman ka vilom shabd , Abhiman ka opposite in hindi

शब्द (word) विलोम (vilom)
अभिमानअनभिमान, नम्रता  
AbhimanAnabhiman, Namrata
            

‌‌‌अभिमान का विलोम शब्द और अर्थ

दोस्तों अभिमान के बारे मे आप भी बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं। अभिमान का विलोम शब्द होता है नम्रता या जिसे घमंड नहीं हो। और जिसको अपनी किसी चीज पर नाज होता है उसे हम अभिमानी कह सकते हैं। दोस्तों यदि हम बात करें अभिमानी इंसानों की तो इस दुनिया के अंदर ‌‌‌अभिमानी इंसानों की कमी नहीं है।

 हर इंसान अभिमानी हो चुका है। महिलाओं को तो अपने केशों पर घमंड है। हर महिला दूसरी महिला से तुलना करके देखती है कि वह काफी सुंदर लग रही है। यदि किसी महिला की पड़ोसन अधिक सुंदर होती है तो वह महिला भी अपने पड़ोसन की तरह सुंदर दिखने की कोशिश करती है। और इसके ‌‌‌लिए वह काफी प्रयास करती है। लेकिन आपको तो पता ही है कि जिस इंसान का काला रंग होता है उसका रंग सफेद नहीं किया जा सकता है।

भले ही वह कितना भी क्रीम पाउडर का यूज क्यों ना करलें। इस तरह से दोस्तों अभिमानी दुनिया है। केवल कुछ लोग होते हैं जो अभिमानी नहीं हैं। जब बात अभिमान की आती है तो इसके ‌‌‌ अंदर सिर्फ महिलाएं ही शामिल नहीं हैं। वरन इसके अंदर पुरूष भी सबसे अधिक आगे आते हैं। यदि हम बात करें इनकी तो यह खुद को अच्छा दिखाने के लिए महंगी महंगी कार और बाइक के अंदर चलना पसंद करते हैं। और खुद को बेहतर दिखाने के लिए अपनी हेयर स्टाइल और कपड़ों को बेहतर बनाते हैं।

‌‌‌अभिमान का विलोम शब्द और अर्थ

‌‌‌यदि कोई दूसरा इंसान रहने के लिए कोठी बनाता है तो सारे इंसान उसको फोलो करने लग जाते हैं। खास कर वे इंसान भी उसको फोलो करने लग जाते हैं जिनके पास कोठी को बनाने का बजट नहीं होता है। ऐसी स्थिति के अंदर वे बेचारे पैसा को उधार लेते हैं और कोठी बनाना शूरू कर देते हैं।

‌‌‌और कोठी तो किसी भी तरह से बना भी देते हैं लेकिन उसके बाद उधार चुकता नहीं कर पाते हैं तो दोस्तों घमड किसी भी तरह का क्योंना हो वह बुरा ही होता है। और खास कर तब घमंड काफी अधिक घातक साबित होता है जब आप झूठ के सहारे जी रहे हैं।

‌‌‌यदि आपके पास पैसा नहीं है और उसके बाद भी आपको पैसा होने का अभिमान है तो यह आपके ले डूबेगा । लेकिन यदि आपको किसी भी चीज का अभिमान है तो यह आपके लिए विनाशकारी साबित होगा । आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌जैसे कि जो घमंडी लोग होते हैं वे भ्रष्ट तरीके से करोड़ों एकत्रित कर लेते हैं और दुनिया को अपनी अभिमानी दिखाते घूमते हैं जमीन पर पैर नहीं रखते हैं। लेकिन एक दिन ऐसा आता है कि उनके कागज के टुकड़े धरे रह जाते हैं। और कुछ नहीं कर पाते हैं। तो दोस्तों एक ज्ञानी इंसान जो सही मे इंसान के गुण ‌‌‌रखता है वह किसी भी चीज पर अभिमान नहीं करता है। क्योंकि वह अपनी औकात को अच्छी तरह से जानता है। वह यह भी जानता है कि उच्ची उच्ची कोठी बनाकर खुश होने की जरूरत नहीं है। और ना ही उसे सदा उसके अंदर रहने दिया जाएगा । वह तो एक सीमित समय तक धरती पर है। और इस समय के अंदर वह क्या उपयोग कर सकता है? ‌‌‌और वह इस शरीर का किस तरह से बेहतर इस्तेमाल कर सकता है। वह बस करता है और उसके बाद क्या होता है आपको पता ही है एक ना एक दिन सबको जाना ही होता है। सब कुछ छोड़कर ।

‌‌‌नम्रता का विलोम शब्द और अर्थ

दोस्तों नम्रता का विलोम होता है अभिमान नम्रता का मतलब होता है। एक सहज स्वाभाव के साथ । नम्र होना या शांत रहने वाला । वैसे आपको बतादें कि नम्रता की आज के समय मे कोई वैल्यू नहीं है। यदि एक कमजोर इंसान नम्र होता है तो उसकी कोई वैल्यू नहीं होती है। प्राचीन काल की ‌‌‌एक कहानी तो आपने सुनी ही होगी । इस कहानी के अनुसार जब रावण सीता को लेकर चला गया तो रावण से युद्ध करने के लिए राम समुद्र से रस्ता मांगने का प्रयास कर रहे थे ताकि समुद्र उनको रस्ता दे और वे लंका के अंदर दाखिल हो सकें। 3 दिन तक राम समुद्र से रस्ता मांगते रहे और उसके बाद भी समुद्र ने कोई भी

‌‌‌उत्तर नहीं दिया । उसके बाद राम को काफी गुस्सा आया और उन्होंने जैसे ही समुद्र को सुखाने के लिए अपना धनुष निकाला समुद्र देवता वहां पर प्रकट हुए और बाण को रोकने का अनुरोध करने लगे । उसके बाद समुद्र देवता ने उनको रस्ता बताया । दोस्तों यह घटना आपको सीख देती है कि कमजोर की विनम्रता का कोई ‌‌‌ भी महत्व नहीं समझता है। लेकिन यदि इंसान ताकत वाला है तो सबको यह डर बना रहता है कि यदि उन्होंने रस्ता नहीं दिया तो फिर समस्या खड़ी हो सकती है। इस तरह से दोस्तों विनम्रता कहां पर सौभा देती है इसके बारे मे आप जान ही गए होंगे ।

‌‌‌जैसे कि एक घर के अंदर चोर घुस गए और घर का मालिक हाथ जोड़कर खड़ा हो गया तो चोर उसके सारे सामान को लेकर भाग जाएंगे वहां पर विनम्रता कोई काम नहीं आती है। दोस्तो वहां पर तो घर के मालिक को यही चाहिए होता है कि वह उन चोरों का मुकाबला करें । क्योंकि चोरो को विनम्रता से नहीं बल्कि अपनी ताकत से ‌‌‌हराया जा सकता है। इसलिए यदि आप उनके सामने विनम्रता का पाठ भी पेश करेंगे तो कोई भी फायदा नहीं होने वाला है। आप इस बात को अच्छी तरह से जानते ही होंगे ।लेकिन कुछ इंसान इस तरह के भी होते हैं जो कि विनम्रता के महत्व को अच्छी तरह से जानते ही हैं।

‌‌‌यदि आप इस तरह के इंसानों के लिए विनम्रता दिखाते हैं तो इससे आपको फायदा हो सकता है। तो आपको इस तरह के लोगों के लिए विनम्रता दिखाने की जरूरत होती है।

‌‌‌लेकिन सबसे बड़ा दुर्भाग्य तो यही है कि इस तरह के विनम्रता वाले लोगों की संख्या काफी कम होती है। आप इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं और हर इंसान की यह क्षमता नहीं होती है कि वह इन इंसानों को अच्छी तरह से पहचान ले ।

‌‌‌यदि आप एक ज्ञानी इंसान को जानते हैं तो आप उसके स्वाभाव को भी अच्छी तरह से जानते ही होंगे । ज्ञानी इंसान काफी विनम्र होते हैं। और दूसरे से इसी तरीके से बात करते हैं। लेकिन जो इंसान ज्ञानी नहीं होते हैं उनको काफी घमंड होता है और वो विनम्र भी नहीं होते हैं।

‌‌‌यदि एक अज्ञानी इंसान को छोटी सी चीज मिल जाती है तो वह काफी अधिक उछलता है और सबको इसके बारे मे बता देता है। लेकिन यदि किसी ज्ञानी इंसान को वही चीज मिलती है तो वह उसे देखकर किसी भी तरह की खुशी जाहिर नहीं करता है।

Abhiman ka vilom shabd अभिमान का विलोम शब्द ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *