आदित्य ठाकरे मोबाईल नंबर और जीवन परिचय

आदित्य ठाकरे मोबाईल नंबर , आदित्य ठाकरे चा मोबाईल नंबर , aditya thackeray mobile number ,

आदित्य ठाकरे का नाम काफी फेमस हो चुका है। आदित्य ठाकरें का जन्म 13 जून 1990 को महाराष्ट्र के अंदर हुआ था। वर्तमान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं। वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र हैं। वो शिवसेना की युवा शाखा ‘युवा सेना’ के प्रमुख हैं, जिसकी स्थापना 17 अक्टूबर 2010 ‌‌‌को की गई थी।आदित्य मुम्बई के सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्र रह चुके हैं।और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आदित्य ठाकरे बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में पढ़ाई के दौरान आदित्य का अंग्रेजी में एक कविता संग्रह ‘माई थॉट इन ब्लैक ऐंड व्हाइट’  लिखा था। जो कई लोगों ने पसंद भी किया था।

आदित्य ठाकरे मोबाईल नंबर
https://twitter.com/authackeray

‌‌‌आदित्य ठाकरे की रूचि साहित्य के अंदर भी है।उनका एक कविता संग्रह मराठी और हिंदी मे प्रकाशित हो चुका है। इसके अलावा वे गीत भी लिखते हैं। इनका एक एल्बम उम्मीद लांच हो चुका है। जिसको आवाज कई कलाकरों ने दी है। आदित्य ठाकरे ने 2009 मे शिव सेना के लिए प्रचार भी किया था।

वह उद्धव ठाकरे के पुत्र हैं , जो एक भारतीय राजनेता हैं , जो महाराष्ट्र के 19 वें और वर्तमान मुख्यमंत्री , शिवसेना के नेता और बालासाहेब ठाकरे के पोते हैं।0 दिसंबर 2019 को राज्य कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री के रूप मे भी उनको शामिल किया गया था।

  • ‌‌‌आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आदित्य ठाकरे के पास 16 करोड़ की संपति है।11.38 करोड़ रुपये की चल संपत्ति । इसमें एक लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू कार भी शामिल है
  • आदित्य ठाकरे संस्कृति पटेल नाम की एक व्यवसायी महिला के साथ रिश्ते मे हैं। हालांकि इनकी जानकारी को अधिक सर्वाजनिक नहीं किया जाता है। इसके अलावा आदित्य ठाकरे को समय समय पर कई स्टार के साथ देखा जाता है।
  • आदित्य ठाकरे ने मॉल और रेस्तरां को पूरी रात खोलने की अनुमति देकर मुंबई की नाइटलाइफ़ को फिर से शुरू करने का काम किया है जो वाकाई काबिले तारिफ है।

‌‌‌आदित्य ठाकरे का जीवन परिचय aditya thackeray mobile contact number

आदित्य ठाकरे के जन्म के बारे मे हमने आपको बताया था।आदित्य का जन्म रश्मि ठाकरे और उद्धव ठाकरे के घर महाराष्ट्र मे हुआ था। बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में इन्होंने अपनी शिक्षा को पूर्ण किया था। उसके बाद उन्होंने इतिहास मे बीए की डिग्री प्राप्त की थी। किशनचंद चेलाराम लॉ कॉलेज से इन्होंने एलएलबी किया था।

‌‌‌आदित्य ठाकरे को दिये गए कुछ पद इस प्रकार से हैं

  • 2010: युवा सेना के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। 2017: मुंबई जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष के रूप में चुने गए।
  • 2018: शिवसेना पार्टी के नेता के रूप में नियुक्त किया गया।
  • 2019: वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक।
  • 2019: कैबिनेट मंत्री पर्यावरण, पर्यटन और प्रोटोकॉल, महाराष्ट्र सरकार।
  • 2020: मुंबई उपनगरीय जिले के संरक्षक मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया

‌‌‌आदित्य ठाकरे का परिचय

व्यक्तिगत विवरण
जन्मआदित्य उद्धव ठाकरे
13 June 1990
बॉम्बे , महाराष्ट्र , भारत
सिटिज़नशिपभारतीय
राष्ट्रीयताभारतीय
राजनीतिक दलShiv Sena
रिश्तेप्रबोधनकर ठाकरे (परदादा)
बाल ठाकरे (दादा)
राज ठाकरे (चाचा)
तेजस ठाकरे (भाई) ठाकरे परिवार
देखें
मांरश्मि ठाकरे
पिताउद्धव ठाकरे
निवास स्थानमातोश्री, बांद्रा पूर्व, दक्षिण पश्चिम मुंबई
शिक्षाबॉम्बे स्कॉटिश स्कूल
मातृ संस्थासेंट जेवियर्स ( बीए इतिहास )
केसी लॉ कॉलेज ( एलएलबी )

‌‌‌सन 2020 मे जब सुशांत का मर्डर हो गया था तो आदित्य ठाकरे का नाम भी इसके अंदर काफी उछाला गया था।और यह कहा जा रहा था कि इस केस मे आदित्य ठाकरे का भी रोल हो सकता है। हालांकि इसके बारे मे कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।

आदित्य ठाकरे का मोबाइल नंबर

‌‌‌दोस्तों यदि आपको आदित्य ठाकरे का मोबाइल नंबर चाहिए तो वह नहीं मिल सकता है। लेकिन जब हमने इनके फेसबुक पेज को चैक किया तो वहां पर एक नंबर लिखा हुआ मिला । हम नहीं जानते हैं कि यह नंबर चालू है या बंद है। लेकिन आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। यह आदित्य ठाकरें का नहीं है लेकिन उनके यहां ‌‌‌ किसी ऑफिस का नंबर हो सकता है।8369531203 । दोस्तों आपको बतादें कि किसी को फालतू मे परेशान ना करें । नहीं तो नुकसान हो सकता है।

‌‌‌आदित्य ठाकरें का फेसबुक पेज

‌‌‌यदि हम आदित्य ठाकरे के फेसबुक पेज को देखते हैं तो इससे पता चलता है कि इनको 58,881 लोग फोलो करते हैं और यह यहां पर समय समय पर चीजों को पेास्ट करते रहते हैं। जैसा कि आप बड़े स्टार के साथ देख सकते हैं।

‌‌‌यदि आप आदित्य ठाकरे से जुड़ना चाहते हैं तो उनके फेसबुक पेज से जुड़ सकते हैं और उनसे संपर्क कर सकते हैं।इसके अलावा वे जो समय समय पर पोस्ट करते हैं उनके बारे मे भी आप जानकारी हाशिल कर सकते हैं आदित्य ठाकरे का फेसबुक पेज का लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं।

https://hi-in.facebook.com/AdityaUddhavThackeray/about/

‌‌‌आदित्य ठाकरे से टविटर पर संपर्क करें

दोस्तों आदित्य ठाकरे से आप टविटर पर संपर्क कर सकते हैं। टविटर पर आदित्य के 3M Followers हैं और यह खुद 1200 लोगों को फोलो करते हैं। ‌‌‌यह यहां पर समय समय पर अपने विचारों को शैयर करते रहते हैं। यदि आप इनके फैन हैं तो आप इनको टविटर पर फोलो कर सकते हैं। इसके अलावा यह समय सयम पर अपडेट करते रहते हैं जिससे कि आप इनके बारे मे और इनकी विचार धारा के बारे मे बहुत ही अच्छे से जान पाएंगे ।

‌‌‌इसके अलावा आदित्य ठाकरे टविटर पर बहुत अधिक एक्टीव रहते हैं और वहां पर समय समय पर अपनी भावनाओं को शैयर करते रहते हैं। यदि आप इनसे टविटर पर संपर्क करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

aditya thackeray instagram

‌‌‌आदित्य ठाकरे से आप इंस्टाग्राम पर भी जुड़ सकते हैं। जहां पर वे अपने नए इवेंट की ईमेज को समय समय पर पोस्ट करते रहते हैं। यदि आपको राजनीति के अंदर रूचि है तो आप यह कर सकते हैं। और उनको इंस्टाग्राम पर फोलो कर सकते हैं।

https://www.instagram.com/adityathackeray/?hl=bn

‌‌‌आदित्य ठाकरे ईमेल एड्रस

दोस्तों यदि आप आदित्य ठाकरे से ईमेल के जरिय संपर्क करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।कई वेबसाइट के उपर आदित्य ठाकरे के ईमेल एड्रस के बारे मे उल्लेख मिलता है। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि यह मेल सही है या नहीं है लेकिन ट्राई करने मे कोई बुराई नहीं है।

adityathackeray@me.com

आदित्य ठाकरे ऑफिस नंबर  

https://twitter.com/authackeray

दोस्तों यदि आपको आदित्य ठाकरे का नंबर नहीं मिलता है। और यदि मेल पर भी आपको कुछ खास नहीं लगा तो आप उनके ऑफिस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। हालांकि वहां पर आपको खुद ही जाना होगा तभी आप आदित्य ठाकरे से मिल पाएंगे ‌‌‌यदि आप वहां पर फोन करते हैं तो हो सकता है कि उनके ऑफिस के दूसरे लोग उठाएं तो आप आदित्य ठाकरे के बारे मे पूछ सकते हैं। उनके कार्यक्रम मे जाकर उनसे मिल सकते हैं।

‌‌‌इस वेब पर खोजे नंबर

दोस्तों यदि आप महाराष्ट्र सरकार के कुछ उपयोगी मंत्रीगण के नंबर खोजने के बारे मे विचार कर रहे हैं तो आप https://www.maharashtratourism.gov.in/ पर जाकर नंबर खोज सकते हैं। वैसे तो यह महाराष्ट्र सरकार की वेब साइट है लेकिन आप यहां पर कई नेताओं के नंबर पा सकते हैं।

‌‌‌आदित्य ठाकरे से कैसें मिलें ?

‌‌‌दोस्तों आदित्य ठाकरे से आप दो तरीकों से मिल सकते हैं।सबसे पहला तरीका यह है कि आप आदित्य ठाकरे और शिव सेना के ऑफिस चले जाएं । वहां पर आपको आदित्य ठाकरे के बारे मे जानकारी मिलेगी । आप उनसे मिलने का समय मांग सकते हैं। यदि आपके अंदर कुछ खास है तो वे आपसे जरूर मिलेंगे ।

‌‌‌इसके अलावा आदित्य ठाकरे से मिलने का एक तरीका यह  है भी है कि आप शिव सेना ऑफिस जाएं और पता करें कि आने वाले दिनों मे आदित्य ठाकरे किन कार्यक्रमों के अंदर जाने वाले हैं। आप उन कार्यक्रमों मे पहुंचे और उसके बाद आप आदित्य ठाकरे से मिल सकते हैं। ‌‌‌ इस तरीके की सबसे बड़ी खास बात यह भी है कि आपको किसी तरह का समय लेने की आवश्यकता नहीं है।

‌‌‌वैसे दोस्तों आपको बतादें कि आदित्य ठाकरे  के बारे अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।क्योंकि आदित्य ठाकरे की पर्सनल जानकारी सामने नहीं आती है। मिडिया मे भी आदित्य ठाकरे कम  ही आते हैं। इसलिए यदि आप इनके बारे मे अधिक जानना चाहते हैं तो फेसबुक और दूसरे नेटवर्क से जुड़ सकते हैं।

आदित्य ठाकरे मोबाईल नंबर लेख आपको पसंद आया होगा यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। यदि आपकी मदद होगी तो हम जरूर करेंगे ।

शिवांगी जोशी का मोबाइल नंबर और जीवन परिचय

मोहसिन खान का मोबाइल नंबर और परिचय

हनुमान बेनीवाल के मोबाइल नंबर और जीवन परिचय

अक्षरा सिंघानिया का नंबर और जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *