अंजीर का पर्यायवाची शब्द या अंजीर का समानार्थी शब्द

अंजीर का पर्यायवाची शब्द या अंजीर का समानार्थी शब्द (anjeer ka paryayvachi shabd ya anjeer ka samanarthi shabd ) के बारे में आज हम इस लेख में काफी अच्छी तरह से जानने वाले है । तो अगर आप यह जानना चाहते है की अंजीर क्या है और इसके पर्यायवाची क्या होते है तो आपको बता दे की यह लेख आपके लिए हेल्पफुल होगा ।

अंजीर का पर्यायवाची शब्द या अंजीर का समानार्थी शब्द (anjeer ka paryayvachi shabd ya anjeer ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya shabdarth shabd)
अंजीर‌‌‌अंजिरफ़िग, फ़िकस कैरिका, ब्राउन टर्कीपूना, मार्सेलीज़, बँगलोरब्लैक इस्चिया,
अंजीर ‌‌‌के महत्वपूर्ण पर्यायवाचीफ़िग, फ़िकस कैरिका
अंजीर in Hindi‌‌‌anjir, fig, fikas kairika, braun tarkee, poona, maarseleez, bangalor, blaik ischiya,
अंजीर in EnglishFig
अंजीर in sanskritअंजीरम्
अंजीर का पर्यायवाची शब्द या अंजीर का समानार्थी शब्द

‌‌‌अंजीर का अर्थ हिंदी में || fig meaning in hindi

दोस्तो अंजीर का अर्थ होता है फ़िग । यानि गूलर की किस्म का एक विशेष फल जिसका उपयोग मानव खाने के लिए करता है । आपको बता दे की अंजीर को सुखाया भी जाता है और विज्ञान के अनुसार अंजीर को फ़िकस कैरिका के नाम से जाना जाता है । यानि यह अंजीर का वैज्ञानिक नाम होता है ।

वैसे ‌‌‌अंजीर का अर्थ कुछ इस तरह से हो सकता है –

  • गूलर की किस्म का एक विशेष फल।
  • एक ऐसा फल जो की गूलर की किस्म का ही होता है अंजीर कहा जाता है ।
  • वह फल जिसका वैज्ञानिक नाम फ़िकस कैरिका होता है ।
  • वह फल जिसे अंग्रेजी भाषा में  फ़िग कहा जाता है ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो अंजीर एक तरह का फल होता है । और इसका उपयोग मानव खाने के लिए करता है ।

अंजीर शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word fig in a sentence in Hindi

  • जब से रामू बीमार हुआ है डॉक्ट्रर ने अंजीर खाने को कहा है।
  • हमेश तुम तो काफी कमजोर हो गए हो जरा अंजीर वगैरह खाया करो  ।
  • जब से मैंने अंजीर खाने शुरू किए है शरीर में काफी ताक्त ‌‌‌आ चुकी है ।
  • अंजीर के जैसा कोई भल नही है जो की मैं खाना पसंद करता हूं  ।

अंजीर के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग || use of synonyms of fig in sentence in Hindi

  • अगर तुम बीमार हो तो अंजिर लाकर दे दू खा लेना ।
  • फिग खाने से तुम्हे कई फायदे मिल सकते है तो तुम्हे फिग खाने चाहिए ।
  • अरे राहुल तुम्हारे यहां कैरिका मिलते है की नही ।
  • ‌‌‌अरे किसन यह फ़िकस कैरिका कोनसा फल होता है जरा बताना ।

अंजीर कोनसा फल होता है बताइए || Tell me which fruit is fig? in Hindi

दोस्तो अंजीर जो होता है वह एक तरह का फल होता है । इसका उपयोग मानव खाने के लिए करता है । यह पेड़ पर लगता है और पकने के बाद में जमीन पर आ गिरता है और वहां से उसे उठा कर बाजार में लेकर जाया जाता है और उचित किमत पर उसे बेचने लग जाते है । इसके बाद में क्या होता है की जिस किसी को अंजीर रखरीदना होता है वे इस अंजर को खरीद लेते है और घर लेजाकर आराम से खाते है ।

अंजीर एक ऐसा फल होता है जो की रसदार और मीठा होता है । जिसके कारण से इसका उपयोग बहुत ही अधिक होता है । इसका जो रंग होता है वह हल्का पीला और गहरा सुनहरा या गहरा जामुनी सा हो सकता है ।

बहुत से लोग है जो की अंजीर खाना पसंद करते है ओर उनमे से एक मैं भी हूं । यह फल कई तरह से खाया जाता है । इसके खाने के अनेको तरीके होते है और यह आपको पता होना चाहिए । दोस्तो आपको बाता दे की इस अंजीर को ताजा भी खाया जाता है तो इसे सुखा कर भी खाया जाता है ।

इसके उपयोग के बारे में बात करे तो आपको बात दे की इसका उपयोग पाई, केक और अन्य तरक ही डेसर्ट मे किया जाता है । अपने अने रस के कारण से कई लोगो का पसंदिदा बना हुआ है । इसका स्वाद जो होता होता है उसके लोग दिवाने होते है ।

अंजीर जो होते है वे कुछ तीखे स्वाद के भी हो सकते है । इसे खाने के लिए पहले इसका जो छीलका हेाता है या गूदा होता है उसे उतारने की जरूरत नही है बल्की इसे सिधा ही खा लिया जाता है । यह खाने में काफी अधिक मजेदार भी होता है । और इसे खाने के कारण से कई तरह के फायदे भी​ मिल जाते है । दरसल इसमें फाइबर होता है और अनेक तरह के विटामिन होते है जो की मानव को फायदे देने का काम करते है ।

‌‌‌अंजीर खाने के अनोखे फायदे मिलते है || There are unique benefits of eating figs in Hindi

वैसे आपको पता होगा की आज अगर आप अंजीर का सेवन करते है तो आपको कई तरह के फायदे मिलते है और यह इस कारण से होता है क्योकी अंजीर में काफी ऐसे गुण होते है जो की मानव के लिए लाभकारी होते है –

1. वजन घटाने में मदद

अंजीर जो होता है उसमें कैलोरी कम होती है जो की वजन को कम करने का काम करता है । वजन कम कर कर यह स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखता है। इसकी मदद से आप अपने शरीर को एक नाया रूप दे सकते है ।

इसके अंदर फाइबर होता है और इसके एंटीऑक्सीडेंट भारी मात्रा में होता है जो की कैंसर को दूर करते है और अन्य तरह की बीमारी से बचाने का काम करते है । बहुत से लोग है जो की इसका उपयोग वजन कम करने के लिए ही इसे खाते रहते है ।

2. मधुमेह में फायदेमंद

मधुमेह अगर किसी को होता है तो उसे अंजर खाना चाहिए । क्योकी इसके अंदर एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन ई में उच्च होता है और यह दोनो ही मधुमेहर के रोगियो के लिए फायदेमंद माने जाते है । इसके अंदर फैटी एसिड पाया जाता है और ओमेगा-6 और ओमेगा-3 होता है जो की मधुमेह के लिए फायदेमंद होते है ।

ओमेगा-6 फैटी एसिड जो होता है वह रक्त शर्करा के स्तर को कम बनाए रखने का काम करता है । और वही पर जो यह ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है वह हृदय से जुड़े रोगो को कम करने का काम करता है । यह पुरानी बीमारी को भी दूर करने का काम करता है । इसके अंदर विटामिन सी, फोलेट, मैग्नीशियम और पोटेशियम भी भारी मात्रा में पाया जाता है । जो की आपके लिए काफी फायदेमंद होता है ।

3. हड्डियों को मजबूत बनाने में फायदेमंद

अगर किसी की हड्डिया है जो की मजबूत नही है तो इसे मजबूत बनाने के लिए अंजीर फायदेमंद होता है । इसके अंदर कैल्शियम पाया जाता है ओर आपको पता है की कैल्शियम जहां पर होता है वहां से वजन को कम करने का काम करता है ।

इसके अंदर विटामीन भी उच्च मात्रा में पाए जाते हे जो की हड्डियो के विकाश के लिए भी जरूरी होते हे । और जो यह जो कैल्शियम होता है वह हड्डि को इतना मजबूत बना देता है की यह काफी मजबूत बन जाती है और इसी कारण से बहुत से लोग है जो की इस हड्डि को मजबूत बनाने के लिए अंजीर का सेवन करते है ।

4. आयरन की कमी को दूर करना

आयरन की कमी जो होती है वह सभी उम्र के लोगो के अंदर देखने को मिल जाती है । विशेष रूप से जो गर्भवती महिला होता है या फिर कोई ऐसी महिला होता है जो की सतनपान कराने की सोच रही है तो इस तरह की महिलाओ में आयरन की कमी देखी जाती है ।

और आपको बता दे की आयरन की कमी होने के कारण से यह कम उर्जा, और ध्यान केंद्रित करने में समस्या पैदा करने लग जाता है । और एनिमिया जैसी बीमारी का कारण बन सकता है ।इस कारण से अगर किसी में आयरन की कमी होती है तो उसे पहले ही इसका इलाज करवा लेना चाहिए ।

दोस्तो आपको बात दे की इसका इलाज करवाने के लिए भोजन में आप अंजीर का सेवन कर सकते है । क्योकी अंजरी में फाइबर होता है और यह आयरन की कमी को दूर करने का काम करता है । इसमें अनेक तरह के खाद्य पदार्थ है जो की आपके लिए आयरन की कमी को दूर करने वाले होगे ।

5. पेट दर्द, गैस और कब्ज में फायदेमंद

पेट दर्द, गैस और कब्ज कुछ ऐसी समस्या होती है जो की आज के समय में किसी भी उम्र मे देखने को मिल जाती है । आपको बात दे की अगर किसी को इस तरह की समस्या है तो उसे अंजीर का सेवन करना चाहिए ।

दरसल इसमें एंटीऑक्सीडेंट भारी मात्रा में है जो की शरीर को नुकसान से बचाने का कम करता है । इसके अंदर फाइबर होता है जो की पाचन को सही तरह से चालू रखने का काम करता है जिसके काण से गैस नही होती है और मल त्याग करने में भी आसानी होती है । और यही कारण होते है की कहा जाता है की जो अंजीर का सेवन करता है उसे कब्ज , गैस जैसी किसी भी तरह की समस्या नही होती है ।

‌‌‌6. कफ और फेफड़ों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

दोस्तो आज के समय में कफ और फेफड़ों के स्वास्थ्य रहना भी जरूरी होता है । क्योकी यह जो फेफडे होते है वे मानव के शरीर के महत्वपूर्ण अंग होते है और आपको पता है की इनका सही रहना जरूरी होता है । तो आप इसके लिए अंजीर कर सेवन कर सकते है ।

दरसल अंजीर के अंदर फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट होते है जो की काफी अधिक फायदे देने का काम करते है । इसके अंदर पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज और विटामिन बी 6 भी भारी मात्रा में होता है जो की खाने वाले व्यकित के लिए काफी अधिक फायदेमंद बन जाते है।

अंजीर के इन्ही गुणो के कारण से ही डॉक्टर के द्वारा भ कहा जाता है की अगर किसी ​किसी को कफ या फिर फेफड़ो से जुड़ी समस्या है तो उसे अंजीर का सेवन करना चाहिए और फायदे जरूर देखने को मिलते है ।

7. हृदय स्वस्थ रखने में फायदेमंद

अंजीर को दिल के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है । यह जो दिल होता है उसे ही असल में हृदय कहा जाता है और आपको बात दे की इसके लिए अगर कोई अंजीर का सेवन करता है तो उसके लिए यह काफी फायदेमंद होता है ।

दोस्तो आपको बता देकी दिल का दौरे पड़ना, जैसी समस्या अगर होती है तो उसे अंजीर का सेवन करना चाहिए । क्योकी यह विज्ञान के अनुसार कहा गया है की दिल से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए अंजर फायदेमंद हेाता है ।

दोस्तो आपको बता दे की इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते है जो की हृदय के लिए काफी अधिक फायदेमंद होते है और मानव के लिए भी आज के समय में जरूरी होते है । यह खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने का काम करते है और पूरी तरह से हृदय को स्वस्थ बना देते है ।

‌‌‌इस तरह से अंजीर खाने से कई तरह के फायदे मिलते है । अगर आप अंजीर कुछ समय से खा रहे है तो आपने यह जरूर देखा होगा की आपके शरीर में कुछ बदलाव लग रहा है तो यह फायदा ही होता है ।

‌‌‌इस तरह से हमने अंजीर के पर्यायवाची शब्द या अंजीर के समनार्थी शब्द के बारे में जान लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *