बलिदान का विलोम शब्द bhoot ka vilom shabd kya hai ?

बलिदान का विलोम शब्द या बलिदान का विलोम , बलिदान का उल्टा क्या होता है ? balidan ka vilom shabd

शब्दविलोम शब्द
बलिदान‌‌‌त्यागरहित
balidanUninterested

‌‌‌बलिदान का विलोम शब्द और अर्थ

बलिदान का विलोम शब्द

दोस्तों बलिदान के बारे मे आपने सुना ही होगा । रोज खबर आती है कि आज भारत के एक सैनिक ने देश की रक्षा के लिए बलिदान देदिया । असल मे बलिदान का मतलब होता है त्याग करना ।और त्याग एक व्यापक शब्द है। देश के लिए जान देना सबसे बड़ा बलिदान है। लेकिन ‌‌‌इसके अलावा भी बहुत तरह के बलिदान होते हैं।जैसे कि आप बिना किसी स्वार्थ के किसी की मदद करते हैं तो यह आर्थिक बलिदान होता है। कुछ लोग सेवा का बलिदान देते हैं तो कुछ लोगों को जीवन का बलिदान देना पड़ता है। कोरोना वायरस के दौर मे डॉक्टरों को अपने जीवन का बलिदान देना पड़ रहा है।

‌‌‌और जब भारत के साथ चीन की झड़प हुई थी तो भारत के सैनिकों को भी अपने जीवन का बलिदान देना पड़ा था।वैसे बिना बलिदान के बिना कुछ भी नहीं होता है। आप जो भी कार्य करते हैं आपको उसके अंदर बलिदान देना ही होता है। यदि आप पढ़ रहे हैं तो आपको अपनी एनर्जी का बलिदान देना पड़ता है। आप को अपने समय का ‌‌‌भी बलिदान देना पड़ता है।

क्योंकि बिना बलिदान के कुछ भी बदलना असंभव होता है। इस मामले मे एक कहावत काफी सही सिद्ध होती है कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है। यदि आप एक चीज को पाना चाहते हैं तो आपको उसके बदल कुछ खोना होता है। और आप जो खोते हैं वही तो बलिदान होता है।

‌‌‌क्या आपने सोचा है कि जीवन के अंदर कुछ लोग अधिक सफल क्यों होते हैं ? इसका कारण भी बलिदान होता है। आमतौर पर सक्सेस इंसान की सफलता को लोग देखते हैं लेकिन उसके पीछे जो बलिदान की कहानी होती है। उसके बारे मे जानने को कोई भी इच्छुक नहीं होता है।

‌‌‌यदि बलिदान आप नहीं करते हैं तो फिर आपके सक्सेस होने के चांस भी कम हो जाते हैं। आपको एक  चीज को छोड़कर दूसरी चीज को पाना होता है। यही इस जीवन का दसतूर होता है। जैसे कि आप पढ़ रहे हैं तो आपको दूसरे मनोरंजन के साधन को छोड़ना पड़ेगा और अपने समय को पढ़ाई के अंदर लगाना पड़ेगा । या एक तरह से कहें ‌‌‌ कि आपको अपने खेलने वाले समय की बलि देनी होगी और तभी तो आप पढ़ाई के अंदर अच्छे अंक हाशिल कर पाएंगे ।

त्यागरहित का मतलब

दोस्तों बलिदान का मतलब त्याग होता है। और जिसने कोई त्याग नहीं किया है वह त्यागरहित है ।जैसे आपने खूब पढ़ाई की अपनी नींद और खेलने को बलिदान कर दिया ।लेकिन दूसरे स्टूडेंट ने ऐसा नहीं किया तो वह त्यागरहित होगा ।ऐसी स्थिति मे वह कभी भी अच्छे नंबर ‌‌‌ प्राप्त नहीं कर पाएगा ।

‌‌‌यदि आपने कोई भी त्याग नहीं किया तो आपको सफलता नहीं मिलेगी । त्याग रहित होने का मतलब यह नहीं है कि आप जीवन के अंदर कुछ भी त्याग नहीं करते हैं। क्योंकि जीवन के अंदर आपको त्याग करना ही पड़ता है कुछ ऐसे त्याग होते हैं जिनको करना आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। यह सही मायेने मे त्याग होता ‌‌‌ है।

‌‌‌बलिदान का कमाल कहानी

‌‌‌यह कहानी मैंने पड़ी थी। जिसके अंदर एक प्रिया नाम की लड़की होती है जो अपने भाई के दोस्त के साथ घर से भाग जाती है और   कश्मीर के इलाके के अंदर आकर रहने लगती है। उसका भाई उसकी तलास करता हुआ आता है। वह उसको एक होटल मे अपने दोस्त या अपने बहन के प्रेमी के साथ पाता है। लड़की के भाई को देखकर प्रेमी ‌‌‌थोड़ा घबरा जाता है लेकिन यहां पर तो लड़की का भाई अपने बहन के प्रेमी को कुछ नहीं कहता है। और लड़की अपने प्रेमी के साथ ही सोती है। जब रात को वे सो रहे होते हैं तो वहां पर एक भेडिया आता है।

‌‌‌उस भेडिया के बारे मे यह बताया जाता है कि यह इंसानों का शिकार करता है। इसलिए सब को रात के अंदर छुपकर रहना होगा । और उसके बाद सुबह तक सब लोग छुपकर रहते हैं। अब लड़की का भाई अपने बहन के प्रेमी को मारने का प्लान बनाता है।

‌‌‌और सब को घने जंगलों के अंदर लेकर जाता है।वहां पर वे आग जलाने के लिए लड़की के प्रेमी को दूर लेकर जाते हैं और मौका पाकर उसके उपर चाकू से हमला करते हैं । लेकिन वह बच जाता है और अचानक से उसको एक भेडिया उठाकर ले जाता है । लेकिन तब लड़की अपने प्रेमी को देखती है वह उसे बचाने की कोशिश करती है लेकिन ‌‌‌वह अपने प्रेमी को नहीं बचा पाती है।इस प्रकार से उनका एक साथी मारा जाता है।

 उसके बाद कुछ समय जब वे जंगल से जल्दी जल्दी निकलने की कोशिश करते हैं तो फिर भेडिया उनके एक साथी पर हमला करता है और उसको उठाकर ले जाता है फिर उसका खून कर देता है।

‌‌‌अब जंगल के अंदर लड़की और उसका भाई ही बचते हैं।लड़की का भाई अपनी बहन का हाथ पकड़कर चलता है। और वो तेजी से जंगल से बाहर भागने का प्रयास करते हैं लेकिन सामने फिर भेडिया आता है तो वे वापस भाग जाते हैं। और एक मकान के अंदर छुप जाते हैं।।

‌‌‌और अब भेडिया भी मकान के अंदर इंसानों की गंध को सूंघता हुआ पहुंच जाता है। उसके बाद लड़की का भाई लड़की को भाग जाने की बोलता है लेकिन वह नहीं जाती है। उसके बाद लड़की का भाई फिर लड़की पर चिल्लाता है। तब लड़की वहां से भाग जाती है और कार मैं बैठ जाती है।

‌‌‌उधर लड़की का भाई गन निकालता है और भेडिया पर फायर करता है लेकिन भेडिया का कुछ भी नहीं होता है।लेकिन वह पीछे हट जाता है। दो तीन गोली भेडिया को लग भी जाती हैं लेकिन इसका उसके उपर कुछ भी असर नहीं होता है।

‌‌‌और अंत मे भेडिया लड़की को अपना शिकार बना लेता है।

यह कहानी हमे यह सीख देती है कि जब लड़की के भाई ने बलिदान दिया तो लड़की बच सकी । इसका मतलब यही है कि एक चीज को पाने के लिए दूसरी चीज को खोना पड़ता है।‌‌‌यही इस जीवन का दसतूर है और इसको आपको अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए । ‌‌‌आप अकेले नहीं हैं जिसके साथ ऐसा होता है। बहुत सारे लोग हैं जिनके साथ ऐसा ही होता है।

बलिदान का विलोम शब्द या बलिदान का विलोम , बलिदान का उल्टा क्या होता है ? balidan ka vilom shabd

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *