बत्तख का पर्यायवाची शब्द, synonyms of duck in Hindi

बत्तख का पर्यायवाची शब्द या बत्तख का समानार्थी शब्द (batakh ka paryayvachi shabd ya batakh ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में जानने वाले है । तो दोस्तो लेखर को पूरा देखे । ताकी आपको बत्तख का पर्यायवाची याद हो जाए ।

बत्तख का पर्यायवाची शब्द या बत्तख का समानार्थी शब्द (batakh ka paryayvachi shabd ya batakh ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
बत्तखबत्तकबत्तख़बतकहंस, लोहा, कलहंसजलपक्षी ।
बत्तख in Hindibattak, battakh, batak, hans, loha, kalahans, jalapakshee .
बत्तख in EnglishDuck.
बत्तख का पर्यायवाची शब्द, synonyms of duck in Hindi

‌‌‌बत्तख का अर्थ हिंदी में (duck meaning in hindi)

बत्तख का अर्थ होता है हंस के समान ही पक्षी । यानि एक ऐसा पक्षी होता है जो की जल में रहता है ओर हंस के समान ही होता है । मगर हंस से छोटा होता है वह बत्तख होता है । क्योकी बत्तख जल में रहता है तो इसे जलपक्षी कहा जाता है । अगर बात करे बत्तख के अर्थ की तो इसका अर्थ ‌‌‌कुछ इस तरह से समझाया जा सकता है –

  • हंस के समान ही एक पक्षी जो जल में रहता है ।
  • जल में रहने वाला जलपक्षी जो की हंस से आकार मे छोटा होता है 
  • जलपक्षी में एक ऐसा पक्षी जो अधिक ऊँचा नहीं उड़ पाता है वह बत्तख होता है ।

तो इस तरह से कहा जा सकता है की बत्तख जो होता है वह असल में हंस ही होता है । मगर ‌‌‌इसे विज्ञान के आधार पर कहा जाए तो बत्तख अलग होता है और हंस अलग होता है । हालाकी आपको बता दे की दुनिया में लगभग सभी लोग बत्तख और हंस को एक ही मानते है ।

‌‌‌बत्तख शब्द का वाक्य में प्रयोग (use duck in a sentence in Hindi)

  • हमारे पास के ही तालाब में कई बत्तख रहते है ।
  • जब से नदी में पानी की कमी होने लगी है तब से बत्तख का जीवन भी संकट में आ गया है ।
  • पानी की कमी होने के कारण से बत्तख को दूरी नदी की और जाना पड़ा ।
  • पहले हमारे पास की नदी में भी बत्तख थे मगर लोगो ने उसे गंदा करना ‌‌‌ शुरू कर दिया तो बत्तख दूसरी नदी की और जाने लगे ।

‌‌‌बत्तख के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • अरे महेश साहब आपको क्या हंस ओर बतक में फर्क नजर नही आता है क्या ।
  • मैंने माता सरस्वती के वाहन हंस की पूजा करने को कहा था और आपने बत्तक की पूजा कर दी ।
  • बहुत से लोग तो हंस और बत्तख में फर्क नही कर पाते है ।
  • अगर आपको हंस और बत्तख में फर्क नही ‌‌‌करना आता है तो मैं जरा ज्ञान दू ।

बत्तख क्या होता है समझाए

‌‌‌आपने कभी न कभी हंस और कलहंस का नाम सुना होगा दरसल यह जो होते है वह बतख की ही एक प्रजाति होते है। मगर बतक जो होता है वह दोनो में से अलग होता है और यह बात तो आपको पता होनी चाहिए । वैसे आपको बताए तो बतख जो होते है वे इन दोनो से काफी छोटे होते है ।

‌‌‌वैसे वैज्ञानिको का कहना है की जो यह बतख होते है वे असल में छोटे आवासो में रहने के लिए ही बने होते है । वैसे यह आपको दुनियाभर में देखने को मिल सकते है उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका में यह आसानी से पाए जाते है ।

वैसे जो पक्षी जल में रहते है उन्हे जलपक्षी कहा जाता है और बतक जो होते है उनमे ‌‌‌छोटे होते है । बतख अधिकांश हिस्सो में पाए जाते है और इनका शिकार भी होता है । वैसे आपको बता दे की पीछले कुछ वर्षों से अमेरिका का कहना है की बतख जो है उनकी सख्या कम हो रही है और यही कारण है की अमेरिका में बतख को लुप्त प्राणी के रूप में जाना जाता है ।

‌‌‌वैसे आपको बता दे की बतख भारत में आपको आसानी से देखने को मिल जाते है । और पीछले कुछ समय से हमने भी बहुत सारे बतख को देखा है ।

अब हम कहे तो बतख जो होते है वे एक तरह के पक्षी होते है और इनके बारे में आपको पता होना अच्छी बात होती है ।

‌‌‌वैसे बतख जो होते है वे पानी में रहते  है और यह बात आपको पता है । मगर क्या आपको यह भी पता है की बतख जो होते है वे पानी में बहुत ही अच्छी तरह से तैर लेते है । और यह काफी मजेदार जानकारी है ।

कुछ रिसर्च का मानना है की जो बतख होते है वे पानी में लंबी दूरी तक आसानी से तैरते है । और यह काफी   

‌‌‌बत्तख कितने प्रकार के ‌‌‌होते है

दोस्तो जो बत्तख होते है वे अनेक प्रकार के होते है जिनके बारे में आपको पता होना जरूरी होता है । दुनिया में दुनिया में कई तरह की बत्तखें पाई जाती हैं। कुछ बतख प्रकार दूसरों की तुलना में छोटे होते हैं और कुछ बड़े होते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि अलग-अलग बत्तख अलग-अलग चीजें खाती हैं। कुछ बत्तख, जैसे मल्लार्ड, बहुत सारे पौधे खाती हैं। उनकी गर्दन लंबी होती है और वे भोजन लेने के लिए पानी में नीचे तक पहुंच सकते हैं।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो अगर बात की जाए बत्तख के प्रकारो की तो इसक प्रकार कुछ इस तरह से हो सकते है –

1. जंगली बत्तख़ (Mallard)

‌‌‌वैसे तो आपको कई तरह के बतख देखने को मिल सकते है मगर आपको बता दे की जंगली बत्तख़ जो होते है वे हरे रंग के होते है ओर यह उनको काफी खास बना देता है । अगर गर्दन की बात करे तो वह भी हरे रंग की होती है ओर इसके साथ ही बतख का सिर भी हरे रंग का होता है । और यह काफी अच्छी बात होती है ।

‌‌‌इस तरह के बतख के भूरे रंग की पीठ और पंख, सफेद पेट और एक काली पूंछ पाई जाती है जो की एक अच्छी जानकारी है और आपके जीवन में काम आ सकती है । आपको बता दे की यह जो बतख है उसके जो पंचा होते है वे इंद्रधनुा की तरह हरी चमक देते है । मतलब हरे रंग के होते है और यह काफी अधिक मजेदार लगते है ।

‌‌‌कहते है की मलार्ड उत्तरी अमेरिका में पाए जाने वाले सबसे आम बतख में से एक है जो की आपको वहां पर काफी आसानी से देखने को मिल जाता है ।

‌‌‌वैसे तो बतख जो होते है वे आपको कई तरह के स्थानो में देखने को मिल सकते है मगर आपको बता दे की बतख जो होते है वे आपको अधिकतर मीठे पानी में ही देखने को मिलेगे और यह काफी अच्छी जानकारी होती है । और आपके जीवन में काम आ सकती है । वैसे बतख के आवास की बात करे तो वह मिठा पानी तो होता ही है मगर इसके

‌‌‌साथ ही दलदल, तालाब और झीले भी होते है ।
आपको बता दे की यह बतख जो होते है वे आपको गर्मी के महीनों में बड़े झुंड मे ही देखने को मिलते है । इसके अलावा इस तरह के बतख में एक बात और होती है की जो नर होते है वे रक्षा का काम करते है और मादा जो होती है वह संतान को पालने का काम करती है ।

‌‌‌अगर इसके शरीर की लंबाई की बात करे तो यह 50-65 सेमी होती है । और यह लगभग देखने में दो-तिहाई लंबाई का ही होता है । और यह बतख को काफी अच्छा बना देता है ।

2. घरेलू बत्तख Domestic duck

घरेलू बत्तख तो वे बतख ही होगे जो की घरेलू होते है और आपको पता होगा की जीस बतख को केवल पालतू बनाया गया है वे ही घरेलू होते है । तो कुल मिलाकर बात यह है की यह पालतू बतख होते है । वैसे आपको बता दे की यह जो बतख होते है तैराकी की मजबूत क्षमताओं को अपने अंदर सामिल रखते है ।

‌‌‌इस तरह की बतखो का जो व्यवहार होता है वह भी काफी अच्छा होता है जिसके कारण से ही इसे पालतु बनाया जाता है और इस बारे में तो आपको पता होना बनता है ।
आपको बता दे की यह पालतू होने के साथ साथ पानी में ही रहता है और भोजन भी पानी से तलाश करने की कोशिश करता है ।

आप आज दुनिया में कई तरह के बतख को देख ‌‌‌सकते है मगर आपको बता दे की यह जो बतख होते है वे दुनिया में सबसे आम बतख के रूप में जाने जाते है ।‌‌‌वैस इनके पालन करने के लिए कुछ फायदा होता है और वह मांस, अंडे और नीचे के पंखों के लिए होता है । मतलब इस बतख की नस्ल को मांस, अंडे और नीचे के पंखों के लिए ही पाला जाता है और यह जानकारी भी आपके उपयोगी होगी । वैसे आपको बता दे की यह जो बतख होते है वे देखने में सफेद रंग के होते है ।

3. कैनवासबेक

‌‌‌यह एक तरह का बतख होता है और आपको बता दे की कैनवसबैक बतख जो होते है वे उत्तरी अमेरिका में आपको सबसे अधिक देखने को मिलेगे । वैसे तो आपको पता हो सकता है मगर आपको बता दे की यह बतख दुनिया में उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा बतख के रूप में आज जाना जाता है । यह एक जल पक्षी होता है जिसका मतलब है की यह‌‌‌में रहता है और अपना जीवन जीता है । कुल मिलाकर यह जो बतख होता है यह बाकी सभी बतख से अच्छा और श्रेष्ठ होता है ।

‌‌‌वैसे किसी भी पक्षी के लिए उसके पंख जरूरी होते है तो आपको बता दे की इस बतख के पंख लगभग दो मीटर के होते हैं ।

ठंडे मीठे पानी की झीलें और नदियाँ आदी सभी ऐसे स्थान है जहां पर आपको इस तरह के बतख देखने को मिल सकते है । मतलब यह कह सकते है की इन बतखों का निवास स्थान ठंडे मीठे पानी की झीलें और नदियाँ आदी होते है।

4. मार्बल्ड डक

मार्बल्ड डक एक प्रकार का बतख होता है जो की आपको आसानी से दक्षिणी यूरोप, उत्तरी अफ्रीका में देखने को मिल सकता है। आपको बता दे की यह जो बतख होता है वह मध्यम आकार की प्रजातियो मे से एक होता है और यह बतख देखने में आपको भूरे रंग के साथ साथ सुदंर देखने को मिलेगा । यानि इसकी जो लंबी पूछी होती है वह‌‌‌इसे और अधिक अच्छा बना देती है ।

‌‌‌अगर आप इन बतख को देखना चाहते है तो आपको मीठे पानी के वातावरण जैसे नदियों, झीलों और तालाबों के पास जाना होगा क्योकी इनका जो आवास होता है वह यही होता है ।

5. फूली हुई सीटी बत्तख Fulvous whistling duck

‌‌‌यह गहरे लाल रंग के साथ साथ भूरे रंग का एक अलग ही बतख होता है और यह देखने में अधिक अचछा लगता है । और आपको बता दे की यह बतख जो होता है वह अपनी लंबी चोच के कारण से जाना जाता है । वैसे आपको पता होगा की लंबी चोच होने के कारण से आसानी से भोजन को पकड़ लिया जाता है और उसे आसानी से खा लिया जाता है।

6. काले पेट वाली सीटी बत्तख Black-bellied whistling duck

दोस्तो यह जो बतक होती है वह कुछ काली और भूरी होती है । जिसके कारण से ही इसे काले पंट वाली बतक कहा जाता है । इसकी जो चोंच होती है वह लाल होती है । और यह आपको पता होना चाहिए ।

आपको यह अमेरिका मे देखने को मिल सकती है । इसका कारण है की यह ‌‌‌अमेरिका मे पैदा हुइ्र थी ।

7. धब्बेदार सीटी बत्तख Spotted whistling duck

 इस बत्तख के बारे में आपको नही मालूम है तो दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बत्तख को चित्तीदार वृक्ष बत्तख भी कहा जाता है । क्योकी सका जो शरीर है वह धब्बेदार होता है ।

‌‌‌यह देखने में काफी अच्छी लगती है । आपने अगर तीतर को देखा है तो यह लगभग उसी की तरह दिखाई देती है । जिससे आप समझ सकते है की यह बतख किस तरह की होती है । ‌‌‌वैसे बतख की लंबाई सबसे अधिक मायने रखती है और यह आपको पता होना जरूरी है । अगर इस बत्तख की लंबाई की बात करे तो यह 43-50 सेंटीमीटर लंबा होता है ।

‌‌‌इस तरह से हमने बत्तक के पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शबद के बारे में जान लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *