‌‌‌छोटा पुत्र का पर्यायवाची शब्द

छोटा पुत्र का पर्यायवाची शब्द या छोटा पुत्र का समानार्थी शब्द (‌‌‌‌‌‌ chhota putra ka paryayvachi shabd / chhota putra ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में काफी विस्तार से जानने वाले है । अगर आप भी छोटे पुत्र के बारे में जानना चाहते है तो लेख को पूरा देखे ।

‌‌‌छोटा पुत्र का पर्यायवाची शब्द या छोटा पुत्र का समानार्थी शब्द (‌‌‌ ‌chhota putra ka paryayvachi shabd / chhota putra ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
‌‌‌छोटा पुत्र‌‌‌‌‌छोटा पूत‌‌‌‌‌छोटा बेटा, ‌‌‌‌‌छोटा  आत्मज, ‌‌‌‌‌छोटा  तनय‌‌‌‌‌छोटा लड़का, ‌‌‌‌‌छोटा  कुमार‌‌‌‌‌छोटा औलाद‌‌‌‌‌छोटा सुत‌‌‌‌‌छोटा छोकड़ा, ‌‌‌‌‌छोटा  सन्तान‌‌‌‌‌छोटा लाल, ‌‌‌‌‌छोटा  वत्स, ‌‌‌‌‌छोटा  तनुज, ‌‌‌‌‌छोटा  पिसर, ‌‌‌‌‌छोटा  अंगज‌‌‌‌‌छोटा बालक‌‌‌‌‌छोटा नंदन‌‌‌‌‌छोटा औरस‌‌‌‌‌छोटा छोरा‌‌‌‌‌छोटा तनया ।
‌‌‌छोटा पुत्र in Hindi‌‌‌‌‌chhota poot, ‌‌‌‌‌chhota beta, ‌‌‌‌‌chhota  aatmaj, ‌‌‌‌‌chhota  tanay, ‌‌‌‌‌chhota ladaka, ‌‌‌‌‌chhota  kumaar, ‌‌‌‌‌chhota aulaad, ‌‌‌‌‌chhota sut, ‌‌‌‌‌chhota chhokada, ‌‌‌‌‌chhota  santaan, ‌‌‌‌‌chhota laal, ‌‌‌‌‌chhota  vats, ‌‌‌‌‌chhota  tanuj, ‌‌‌‌‌chhota  pisar, ‌‌‌‌‌chhota  angaj, ‌‌‌‌‌chhota baalak, ‌‌‌‌‌chhota nandan, ‌‌‌‌‌chhota auras, ‌‌‌‌‌chhota chhora, ‌‌‌‌‌chhota tanaya .
‌‌‌छोटा पुत्र in Englishyounger son
‌‌‌छोटा पुत्र का पर्यायवाची शब्द

‌‌‌

छोटा पुत्र का अर्थ हिंदी में || chhota putr ka arth Hindi mein

‌‌‌सबसे पहली बात की जो नर संतान होती है केवल उन्ही को पुत्र कहा जाता है । यानि आज हम समाज में जीन्हे लड़का कहते है या पुरुष कहते है वे ही बेटा होता है ।

इस कारण से बेटा का अर्थ होता है नर संतान । और छोटा बेटा वह होता है जो की सबसे अखिर मे जन्म लेता है । आखिर में जन्म लेने से हमारा मतलब है की ‌‌‌कई महिलाए ऐसी होती है जो की एक से अधिक पुत्र को जन्म देती है । तो इस तरह से जो पुत्र सबसे अंत मे जन्म लेता है वह छोटा पुत्र होता है ।

इस तरह से दोस्तो छोटा पुत्र के अर्थ को आप निम्न तरह से समझ सकते है –

  • वह नर संतान जिसका जन्म बाकी पुत्रो से बाद में होता है यानि छोटा पुत्र ।
  • वह नर संतान ‌‌‌जिसका जन्म बाकी लड़को के सबसे आखिर में होता है यानि छोटा लड़का ।
  • वह संतान जिसका जन्म आखिर में हुआ हो यानि छोटी सांतन ।
  • वह जिसे समाज में छोरा कहा जाता है और उसका जनम सबसे अंत में हुआ होता है यानि छोटा छोरा ।
  • ‌‌‌वह पुत जीसका जन्म सबसे आखिर में होता है यानि छोटा पुत ।
  • महिला जिसे अपना लाल कहती है और उस लाल का जन्म बाकी के लाल से बाद में होता है यानि छोटा लाल ।
  • महिला के गर्भ से जन्म लेने वाली अंतिम नर संतान ।
  • इस तरह से दोस्तो छोटा पुत्र के अनेक तरह से अर्थ निकाले जा सकते है ।

‌‌‌छोटा पुत्र का वाक्य में प्रयोग || ‌‌‌chhota putr ka vakya mein prayog

  • आजकल के छोटे पुत्र भी अपने माता पिता से बदतमिजी करने लगे है ।
  • हमारा छोटा पुत्र तो हमारा बहुत कहना मानता है।
  • इस विद्यालय में रामलाल का ही छोटा पुत्र ऐसा है जो सबका कहना मानता है।
  • ललिता का छोटा पुत्र तो अभी बहुत छोटा है वह भला विद्यालय में अध्ययन करने कैसे ‌‌‌आ सकता है ।

छोटा पुत्र का पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • मेरा छोटा ‌‌‌लड़का अभी तो नादान है अगर इससे कुछ गलती हो गई है तो इसे माफ कर देना ।
  • यह आपका छोटा बेटा भले ही हो मगर बड़े बेटे से काफी ताक्तवर है ।
  • किशोरी का छोटा छोरा भी इतना ज्ञानी है की वह अपने से बड़े छोरो को पढा सकता है ।
  • आपकी ‌‌‌छोटी संतान के जैसा तो इस धरती पर नही मिल पाएगा ।

‌‌‌छोटा पुत्र किसे कहते है

‌‌‌सभी के मन में एक प्रशन होता है की आखिर सभी पुत्र है तो उनमे से कोन छोटा और कोन बड़ा होता है । तो मित्रो इस बारे में आपको पता है की कोन छोटा पुत्र है ।

और हमने भी अनेक बार आपको बताया की छोटा पुत्र वह होता है जो सबसे आखिर में जन्म लेता है । जन्म लेने का मतलब यह नही की एक मादा संतान आखिर में ‌‌‌जन्म ले रही है तो वह सबसे छोटा पुत्र है नही ऐसा नही होता है । क्योकी पुत्र मादा संतान को नही कहा जाता है । बल्की नर संतानको ही पुत्र कहा जाता है ।

इस कारण से आपको यह ध्यान रखना चाहिए की पुत्र केवल नर संतान ही हो सकती है ।

‌‌‌भगवान राम का छोटा पुत्र

दोस्तो भगवान राम अयोध्या के राजा दशरथ तथा रानी कौशल्या के बड़े बेटे है । और उनके बारे में आज हर कोई जानता है । रामायण में बताया गया है की भगवान राम की पत्नी माता सीता है और उनका प्रम भक्त भगवान हनुमान है । हनुमान जी वे ही है जिन्होने अकेले ही पूरी की पुरी लंका को जला ‌‌‌दिया था ।

कहा जाता है की भगवान राम जो है वे भगवान विष्णु का ही एक अवतार है । जिन्होने रावण को मारने के लिए जन्म लिया था । भगवान राम के दो पुत्र बताए जाते है जीनका नाम लव और कुश है ।

लव कुश के बारे मे कहा जाता है की उन्होनो राम के दो घोड़ो को पकड़ लिया था और जो भी उन्हे छूटाने के लिए आता था वह उन्हे युद्ध में हरा देते थे । और इस तरह से कहा जाता है की भगवान हनुमान भी लव और कुश के बंदी बन गए थे ।

बताया जाता है की हनुमान जी जान गए थे की लव और कुश श्री राम के ही बेटे है जिसके ‌‌‌कारण से उन्होने लव और कुश से युद्ध नही किया था ।

अब आता है आपके प्रशन का जबाब यानि लव और कुश में कोन था जो की भगवान राम का छोटा पुत्र के रूप में जाना जाता है ।

दोस्तो जो कुश थे वे लव से बड़े थे और जो लव थे वे कुश से छोटे थे । कहने का अर्थ है की कुश के बाद में लव का जन्म हुआ था । और जिसका ‌‌‌बाद में जन्म होता है वह छोटा होता है । इस कारण से दोस्तो भगवान राम के छोटे पुत्र लव है ।

‌‌‌लक्ष्मण का छोटा पुत्र

दोस्तो जहां पर भगवान राम का नाम आता है वहांपर भगवान लक्ष्मण का नाम भी आता है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की जब भगवान लक्ष्मण रामजी के साथ वनवास पर थे तो उन्होने पूरे 14 वर्षों तक भोजन नही किया था । और इस बारे में रामायण में लिखा गयार है ।

जब श्री रामजी रावण से युद्ध ‌‌‌करने के बाद में जब अयोध्या के राजा बनते है तो इस बात का जिक्र होता है । जहां पर रामजी को पता चलता है की लक्ष्मण ने कुल 14 वर्षों तक भोजन नही किया था । और इस बात का प्रमाण यह था की जब उन कुटिया में जाकर देखा गया तो वहां पर फल मिल गए थे जो की राम ने लक्ष्मण को दिए थे ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो भगवान राम के भाई लक्ष्मण थे ।

मगर अब बात करते है की लक्ष्मण की कितनी संतान थी । दोस्तो लक्ष्मण का विवाह उर्मिला से हुआ था और इनकी दो संतान थी । जो की पुत्र थे और उनका नाम   अंगद, चन्द्रकेतु है ।

दोनो में से पहले जन्म लेने वाले अंगद थ और इनके बाद में चन्द्रकेतु का जन्म ‌‌‌हुआ था जिसके कारण से कहा जाता है की चंद्रकेतु लक्ष्मण जी के छोटे पुत्र थे ।

‌‌‌दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की छोटा पुत्र वह होता जिसका जन्म बाद में होता है । और इस तरह से चंद्रकेतु का जन्म बाद में होता है और यही कारण है की उन्हे छोटा पुत्र कहा जाता है ।

‌‌‌छोटा पुत्र घर में सभी का लाड़ला होता है

दोस्तो आपको शायद मालूम होगा की जो छोटा होता सभी उसे प्रेम करते है । क्योकी वह सभी का लाड़ला होता है । अगर कोई कुछ लाता है तो छोटे पुत्र को सबसे अधिक मात्रा में दिया जाता है । ‌‌‌इसका कारण यह होता है की वह सबसे छोटा होता है । और जो छोटा होता है उसे सभी प्रेम करते है । हां जो उसके बाराबर के भाई बहन होते है वे कभी कभार इस बात को लेकर रूठ जाते है । मगर उनको कहा जाता है की यह तुमसे छोटा है ।

तो इस तरह से छोटा होना का भी कभी कभार फायदा मिलता है । छोटा पुत्र मां का लाड़ता होता ‌‌‌है । छोटा पुत्र अपनी बड़ी बहन का लाडला होता है । छोटा पुत्र अपने पिता का लाडला होता है । इस तरह से दोस्तो छोटा पुत्र घर में सभी का लाडला होता है ।

इस बात का आप इस बात से ही पता लगा सकते है की घर में जब भी कोई कुछ लाता है तो सबसे पहले छोटे पुत्र को दिया जाता है । ‌‌‌अगर घर में कभी खुशी का माहोल आता है तो उसमें छोटे पुत्र को नए कपड़े लाकर दिए जाते है । जैसे की अभी दिवाली का समय आ रहा है तो दिवाली के समय में इस तरह के छोटे पुत्रो का काफी फायदा होता है ।

क्योकी सभी छोटे पुत्र को नए नए कपड़ेलाकर दे देते है । हालाकी आज के समय में इतना कुछ नही हो रहा है की एक ‌‌‌में सभी बाराबर खर्चा कर ले । इसका कारण आज के समय में प्राप्त होने वाली आय होती है ।

दिपावली के दूसरे दीन जो भी राम राम करने के लिए आता है वह छोटे पुत्र को कुछ पैसे देकर चला जाता है और बाकी मुंह देखते रह जाते है। इस तरह से दोस्तो छोटा पुत्र जो होता है वह सभी का लाड़ला होता है । ‌‌‌मगर इसका मतलब यह नही बाकी सभीलाड़ले नही है । मगर छोटे पुत्र से कम होते है । इसका कारण यही है की सभी मानते है की वह छोटा पुत्र है । अगर इसकी जगह कोई पुत्री है । यानि सबसे छोटी पुत्री है तो यह लाड प्यार उस पुत्री की तरफ चला जाता है ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो छोटा पुत्र सभी का लाडला होता है ।

इस तरह से दोस्तो हमने इस लेख में छोटा पुत्र के पर्यायवाची शब्द या छोटा पुत्र के समानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है । अगर आपको लेख पसंद आया तो कमेंट में बताना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *