Uncategorized

चिड़िया के पर्यायवाची ‌‌‌को याद करने का आसान तरीका

चिड़िया के पर्यायवाची शब्द या चिड़िया का समानार्थी शब्द (chidiya ka paryayvachi shabd ya chidiya  ka samanarthi shabd) के बारे में इस लेख में आपको अच्छी तरह से जानकारी मिलेगी तो आप ऐसी ही  जानकारी चाहते है तो लेख को देख सकते है

चिड़िया के पर्यायवाची शब्द या चिड़िया का समानार्थी शब्द (chidiya ka paryayvachi shabd ya chidiya  ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
चिड़ियागौरैया, गगनचर, पंछी, पाखी, पक्षी, नभचर, खग, अंडज, द्विज, विहंग, नीडोद्भव, परिंदा, पतंग, विहंगम, चंचुभृत, शकुन्त, पखेरू, विहग, नीडज ।
चिड़िया in Hindigauraiya, gaganachar, panchhee, paakhee, pakshee, nabhachar, khag, andaj, dvij, vihang, needodbhav, parinda, patang, vihangam, chanchubhrt, shakunt, pakheroo, vihag, needaj .
चिड़िया in Englishbird, birdie, dicky, dickey, adherent, votary

चिड़िया का अर्थ हिंदी में

दोस्तो चिड़िया का अर्थ होता है पक्षी या गौरैया । यानि चिड़िया वह होती है जो की अपने पंखो की सहायता से आसमान में उड़ पाती है वह चिड़िया होती है । आपको बता दे की चिड़िया का आकार छोटा होता है हालाकी बता दे की चिड़िया और पक्षी अलग अलग होते है । क्योकी पक्षी में सभी वे ‌‌‌जीव आते है जीनके पंख पाए जाते है और आसमान में उड़ते है । मगर चिड़िया उन सभी पक्षियो में एक जाती होती है । जो की प्राय छोटे होते है ।

‌‌‌ आपने गौरैया का नाम सुना होगा वह एक चिड़िया होती है । इसके अलावा एक चिड़िया को दर्जिन चिड़िया के नाम से भी जाना जाता है । तो इस तरह से चिड़िया अलग होती है और पक्षी अगल होते है

अगर बात करे चिड़िया के अर्थ की तो इसका अर्थ कुछ इस तरह से हो सकता है – ‌‌‌वह जीव जो की आकार में छोटा होता है और अपने पंखों या परों की सहायता से आसमान में उड़ जाता है जिसे पक्षी भी कहा जाता है चिड़िया होती है ।

वह जिसके पंख पाए जाते है और आकार छोटा होता है चिड़िया होती है ।

वह जिसे गौरेयां के नाम से जाना जाता है ।

वह जो गगन में उड़ती हरती है यानि गगनचर ।

‌‌‌वह जिसे पंछी कहा जाता है ।

पक्षियो में छोटे आकार के जीवन जो की आसामन में उड़ते है जैसे दर्जिन चिड़िया ।

इस तरह से दोस्तो आपको पता होना चाहिए की चिड़िया का अर्थ एक ऐसे जीव से होता है जिसकें पंख होते है और अपने पंख की सहायता से आसमान में उड़ता रहता है ।

‌‌‌

चिड़िया शब्द का वाक्य में प्रयोग

चाचा चाचा वह पेड़ पर चिड़िया बैठी है ।

आकाश में सुबह सुबह बहुत सारी चिड़िया उड़ती रहती है ।

अभी तो चिड़ियो के बोलने की आवाज भी आने लगी है जरूर दिन हो गया है ।

जैसे ही दिन उगता है चिड़ियो के बोलने की आवाज सुनाई दे जाती है ।

चिडिया के पर्यायवाची ‌‌‌शब्दो का वाक्य में प्रयोग

आज तो आकाश में काफी गौरेयां दिखाई दे रही है आखिर बात क्या है ।

सुबह सुबह पछी के बोलने की आवाज ने मेरी तो निंद को खराब कर रखा है ।

अगर सुबह पक्षी की आवाज जो भी सुन लेता है उसका पूरा दिन अच्छा जाता है ।

आज तो इतनी सुबह सुबह माताजी ने जगा दिया की सारे ‌‌‌नभचरो के बोलने की आवाज सुन ली ।

चिड़िया क्या होती है बताए

दोस्तो आपको बता दे की चिड़िया एक तरह की पक्षी होती है । जीसे जीव विज्ञान की भाषा में एक अलग ही नाम दिया जाता है । चिड़िया जो होती है उसके पंख पाए जाते है और अपने पंखो की सहायता से आकाश में उड़ती है । अगर आप भारत से हो तो आपने अपने ‌‌‌घर में एक छोटी चिड़िया को देखा होगा ।

 दरसल यह जो चिड़िया है उसे घरेलू चिड़िया के रूप में जानते है । भारत के अधिकांश राज्यो में इसे देखा जाता है । इसके अलावा छोटे छोट पक्षी और भी होते जिनके पंख पाए जाते है और आकाश में उड़ पाते है तो सभी चिड़िया होती है ।

‌‌‌वैसे दोस्तो आपको बता दे की चिड़िया जो होती है वह अंडे भी देती है और उनसे फिर बच्चो का जन्म होता है । यही कारण होता है की चिड़िया को अंडज कहा जाता है ।

तो इस तरह से पंख वाले छोटे पक्षी चिड़िया की श्रेणी में आते है ।

‌‌‌चिड़िया के प्रकार ‌‌‌चिड़िया कितने प्रकार की होती है

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की चिड़िया अनेक प्रकार की होती है । बहुत सी चिड़िया ऐसी होती है जो की हमारे देश में नही पाए जाती है बल्की वह अलग ही क्षेत्र में पाई जाती है । इसका कारण है की चिड़िया किसी विशेष क्षेत्र तक ही सिमित होती है ।

आज के समय मे ‌‌‌आपके यहां पर जो चिड़िया दिखाई दे रही है वह जरूरी नही है की अन्य क्षेत्र में भी दिखाई दे । तो इस बात का मतलब यह होता है की चिड़िया अनेक तरह की होती है या अनेक प्रकार की होती है जो है –

‌‌‌1. घरेलू चिड़िया

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बात देते है की भारत के अधिकांश राज्यो में इस चिड़िया को देखा जाता है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस चिड़िया का नाम घरेलू गौरैया भी होता है । यह देखने में छोटी होती है और देखने में सुंदर भी होती है ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह चिड़िया ‌‌‌हमे हमेशा नजर आती रहती है । क्योकी यह चिड़िया हमारे घर में और ऑफिस में देखने को मिलती रहती है । मगर आपको बता दे की इस चिड़िया की कुल छ तरह की प्रजातियां तो आपको शहर के अंदर ही देखने को मिल जाएगी ।

अगर हम बात करे उन चिड़िया की जो की शहर में पाई जाती है और उन्हे घरेलू चिड़िया कहा जाता है ‌‌‌तो यह चिड़िया कुछ इन नामो से जानी जाती है स्पेनिश स्पैरो, सिंड स्पैरो, हाउस स्पैरो,  रसेट स्पैरो, डेड सी स्पैरो और ट्री स्पैरो।

‌‌‌अगर आप इस चिड़िया को देखना चाहते है तो आपको गाव का सफर करना होगा । इसका कारण यह होता है की गांवो में इस तरह की चिड़िया को देखना आसान होता है । मगर इसका मतलब यह नही है की यह शहर में नही पाई जाती है । हां हो सकता है की आप जिस शहर में रह हरे हो वहां पर अच्छी तरह से यह चिड़िया नजर आ जाती है ।

‌‌‌दोस्तो कमेंट में बताना की क्या आपने इस तरह की चिड़िया देखी है की नही ।

2. बया चिड़िया

आपको बता दे की यह भी एक तरह की चिड़िया होती है जो की आकार में बिल्कुल घरेलू चिड़िया के जीतनी ही होती है । सामान्य रूप से इसके अरंग की बात की जाए तो यह बिल्कुल हमारी गौरया जैसी ही होती है । मगर जैसे ही संगम ऋतु आती है इनके शरीर के रंग में कुछ बदलाव हो जाता है ।

आपको बात दे की यह ‌‌‌एक ऐसी चिड़िया है जो की घोसले में रहना पसंद करती है । और इसे अधिकतर घोसले में देखा जाता है । आपकी जानकारी के लिए बता देते है की यह बांस जैसे कुछ महत्वपूर्ण वृक्षो पर ही अपना घोसला बनाती है । कहने का अर्थ है की यह अपना घोसला धरती से काफी उंचाई पर बानती है ।

‌‌‌इस तरह की चिड़िया को देखना इतना भी आसान नही है । हां वह बात अलग होती है की आप जिस क्षेत्र में रह रहे हो वहां पर यह रहती है तो आसानी से देखने को मिल सकती है ।

3. मुनिया चिड़िया

आपको बता दे की यह भी एक चिड़िया का प्रकार होती है जिसे सामान्य रूप से मुनिया के नाम से जानते है । अगर इसके आकार की बात करे तो यह घरेलू गौरेया से कुछ छोटी होती है ।

इस तरह की चिड़िया अधिकतर खेतो में बोय जाने वाले बिजो को खा कर अपना पेट भरती है ।

आज के समय में चिड़िया बहुत ‌‌‌अधिक है और किसानो को इस बारे में पता है । क्योकी वे अपने खेत में अनेक प्रकार की चिड़िया देख सकते है ।

आपकी जानकारी केलिए बता दे की यह चिड़िया भी घोसलो में रहती है  मगर इनका जो घोसला होता है वह धरती से 5-10 फुट की उँचाई पर ही देखा जा सकता है । साथ ही एक विशेषता ओर होती है और वह यह है की ‌‌‌चिड़िया अपने घोसले को केवल झाड़ियो पर ही बनाती है ।

4. भरुत चिड़िया

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप भरुत चिड़िया को केवल झुण्ड में ही देख सकतेहो । क्योकी यह झुण्ड में अधिक नजर आती है । अगर आप भारत के हो तो इस चिड़िया को सबसे अधिक देख सकते हो । इसका कारण यह है की यह पूरे भारत में अधिक से अधिक मिलती है ।

आपने देखा होगा की जब ‌‌‌आपके घर में किड़े होते है या फिर जो छोटे छोटे किड़े होते है जो की फसल पर लगे होते है और अन्न मे लगे होते है तो उनको खाने के लिए जो काले रंग की चिड़िया आती है वह यही होती है ।

इस तरह की चिड़िया आपको काफी अधिक देखने को मिल सकती है । ‌‌‌अक्सर खेतो में भी यह चिड़िया नजर आ जाती है । इसके भोजन के बारे में जान लेना चाहिए दरसल यह गिरे दाने और कीड़ों का चारा चुगती है । तो आपको यह वही पर देखने को मिलेगी ।

5. लाल तूती चिड़िया

गौरेया से यह कुछ छोटे आकार का होता है । ओर इसे भी चिड़िया के रूप में जाना जाता है । कुमायूँ, गढ़वाल और नेपाल, तिब्बत, युनान, आदी तरह के स्थानो पर आसानी से देखी जा सकती है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह लंबी और कुछ लाल लाल रंग की होती है । जिसके कारण से ही इसे लाल तूती कहा ‌‌‌जाता है ।

अगर आप भारत में रहते है तो आपको बता दे की आप इसे पूरे भारत में देख सकते है । मगर इसके लिए आपको शरत्‌ ऋतु का इंतजार करना होगा । इसका कारण यह है की शरत्‌ ऋतु के समय लाल तूती पूरे भारत में नजर आती है।

‌‌‌इस तरह से चिड़िया का पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द होते है । अगर लेख पसंद आया तो कमेंट में बताना ।

Recent Posts

  • Uncategorized

सांड को रोटी खिलाने से मिलते हैं यह फायदे

सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है हिंदु धर्म के अंदर गाय को माता…

18 hours ago
  • Uncategorized

धैर्य का विलोम शब्द क्या है Dhairy ka vilom shabd kya hai ?

धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…

2 days ago
  • Uncategorized

भलाई का विलोम शब्द Bhalai ka vilom shabd kya hai ?

भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…

2 days ago
  • Uncategorized

Chor ka vilom shabd चोर शब्द का विलोम है?

चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर   ‌‌‌पुलिसChor  police        …

2 days ago
  • Uncategorized

सजीव का विलोम शब्द Sajiv ka vilom shabd kya hai ?

सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…

2 days ago
  • Uncategorized

Sugandh ka vilom shabd सुगंध का विलोम शब्द ?

सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध   दुर्गन्धSugandh  Durgandh  …

2 days ago