गरिमा का विलोम शब्द है Garima ka vilom shabd kya hai ?

गरिमा का विलोम शब्द या गरिमा का विलोम , गरिमा का उल्टा क्या होता है ? Garima ka vilom shabd , Garima ka vilom shabd kya hai

शब्दविलोम शब्द
गरिमा‌‌‌लघिमा
GarimaLaghima

‌‌‌गरिमा का विलोम शब्द और अर्थ

दोस्तों गरिमा अक्सर लड़कियों का नाम होता है। गरिमा का मतलब होता है महत्व वाली । या जिसका महत्व होता है उसके लिए यह शब्द प्रयोग मे लिया जाता है। गरिमा का विलोम शब्द लघिमा होता है। इसके अलावा भगवान की भी गरीमा गाई जाती है। मतलब उनकी महिमा गाई जाती है। ‌‌‌इस प्रकार से जो चीज आपके लिए काफी महत्व की होती है। उसके लिए गरिमा शब्द का प्रयोग किया जा सकता है। महत्व की चीजों के लिए इस शब्द का प्रयोग करना काफी उचित रहता है।

‌‌‌गरिमा के बारे मे जानने के लिए आइए हम आपको एक कहानी सुनाते हैं।

गरिमा का विलोम शब्द है

दोस्तों प्राचीन काल की बात है। एक लड़की का नाम गरिमा था और दूसरी का नाम सुनिया था। गरिमा अपने नाम के अनुसार ही सभी के लिए काफी महत्व की थी। जब दोनों बहने बड़ी हुई तो उनकी शादी करदी गई और ससुराल आ गई । ‌‌‌वहां पर उनके साथ भेदभाव करती थी।सुनिया को बार बार ढांटती रहती थी जबकि गरिमा को बहुत पसंद करती थी। क्योंकि वह काम बहुत अधिक करती थी। जबकि सुनिया एक काम को बहुत ही धीरे करती थी। यह सब कुछ दिन तक तो गरिमा देखती रही । उसके बाद एक दिन गरिमा को भी गुस्सा आया कि उसकी बहन काफी परेशान रहने ‌‌‌लगी । उसके बाद गरीमा ने एक दिन अपने पति को बताई । पति तो पहले ही गरिमा के वश मे थे तो उन्होंने वचन दिया कि वे अपनी मां को समझा लेंगे । और उसके बाद गरिमा के पति ने अपनी मां को समझा दिया । ‌‌‌अपने बेटे को बहु की तरफदारी देखकर सास को भी समझ आ गया कि गरिमा बेहद ही चालाक है और वह उसके बेटे को वश मे कर चुकी है। उसके बाद सास ने सुनिया को भी उस दिन से कुछ भी कहना छोड़ दिया ।

‌‌‌इस प्रकार से गरिमा का मतलब होता है जिसका महत्व हो या जिसकी महिमा गाई जा सकती हो । अक्सर हम लोग देवताओं की महिमा गाते हैं तो जो इंसान देवताओं के समान गुणों वाले होते हैं उनके लिए गरिमा शब्द प्रयोग मे लिया जाता है।

‌‌‌गरिमा के बारे मे हम कई बार कहते हैं कि तुम पद की गरिमा को कम कर रहे हो । इसका मतलब यह है कि वह कई बार ऐसे आचरण कर देता है जोकि उस पद पर रहने वाले इंसान को सौभा नहीं देता है। जैसे कि जेल मे पुलिस अफसर ही महिलाओं का रेप कर देते हैं तो एक तरह से यह पुलिस पर दाग ही होगा ।

‌‌‌हालांकि पुलिस वालों को इन सबसे कोई भी चिंता नहीं होती है। वे बस अपना काम करते हैं। और अक्सर कई बार आपने सुना होगा कि अनाथ आश्रम की लड़कियां प्रेगनेंट हो जाती हैं तो आप समझ सकते हैं कि उन लड़कियों के साथ क्या होता है ? ‌‌‌वैसे यह भारत का भ्रष्ट तंत्र है।जिसकी वजह से सब कुछ होता है। और कोई कानून ऐसे लोगों का कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। क्योंकि वे जानते हैं दो दिन मे जमानत पर बाहर आ जाएंगे।

‌‌‌लघिमा का अर्थ और मतलब

‌‌‌लघिमा का मतलब होता  है छोटे होने का भाव या छोटा होना । लघिमा का मतलब कम महत्व का । दोस्तों किसी को भी खुद को छोटा महसूस नहीं करना चाहिए । यहां पर सारे इंसान बराबर हैं।‌‌‌जब आप खुद को कम महत्व का मानने लग जाते हैं तो उसके बाद आप खुद अपने आप ही कम महत्व की चीजों को करने लग जाते हैं। और आप एक छोटे आदमी बनकर रह जाते हैं। इसलिए कभी भी खुद को कम महत्व का ना समझें। वरन खुद को अधिक महत्व का मानें ।

‌‌‌लेकिन कई बार क्या होता है कि इंसान खुद नगेटिव हो जाता है। वह इतना अधिक नगेटिव हो जाता है कि खुद को बहुत ही अयोग्य मानने लग जाता है। और मानने से ही सब कुछ होता है। यदि आप जीवन मे जीतना चाहते हैं तो आपको हार मानना बंद करना होगा । यदि आप जीवन मे हार मानते हैं तो उसके बाद ‌‌‌आप सच मुच हार जाते हैं।लेकिन जो लोग कई असफलताओं के बाद भी जीवन मे हार नहीं मानते हैं वे कभी भी असफल नहीं हो सकते हैं। और वे खुद को कभी भी हारा हुआ नहीं मानते हैं। यही वजह है कि वे एक दिन जीत भी जाते हैं।

‌‌‌असल मे हारा हुआ इंसान वह नहीं है जोकि हार जाता है। असल मे हारा हुआ इंसान है जो अपनी हार को स्वीकार करके रोने धोने लग जाता है। इस संबंध मे एक कहानी है।

‌‌‌एक बार एक राजा था।दुश्मनों ने उसके राज्य को जीत लिया और वह जंगल के अंदर जाकर छिप गया । असल मे उसने उसके बाद भी कई बार दुश्मनों पर आक्रमण किया लेकिन सफल नहीं हो पाया । तो उसके बाद वह एक गुफा के अंदर उदास बैठा हुआ था।‌‌‌तो राजा ने एक चिंटी को देखा जोंकि अपने से अधिक वजन को उठाकर लेकर उंचाई पर चढ़ रही थी। वह बार बार चढ़ती लेकिन हर बार वह गिर जाती है। लेकिन उसने प्रयास करना नहीं छोड़ा और अंत मे वह उस उंचाई पर चढ़ने मे सफल हो गई।

‌‌‌उस चिंटी को देखकर राजा के अंदर भी हिम्मत आ गई और फिर राजा ने दुबारा अपनी सेना को संगठित करने का प्रयास किया और फिर दुश्मन सैनिकों पर धावा बोल दिया । अबकि बार राजा अपने राज्य को जीतने मे कामयाब हो गया । और उसके बाद ‌‌‌वह राजा बन गया ।दोस्तों यह सोचो की यदि वह इंसान खुद को हीन मान लेता और अपनी हार स्वीकार करके बैठ जाता तो वह कभी भी अपने राज्य को प्राप्त नहीं कर पाता था। लेकिन उसने प्रयास करना नहीं छोड़ा और जो लगातार प्रयास करता रहता है। वह एक ना एक दिन सफल होता ही है।

‌‌‌इसलिए हमेशा प्रयास करते रहो ।प्रयास करने वालों की हार कभी भी नहीं होती है। भले ही आपको एक बार असफलता मिली है। और आप इसके अंदर निराश हो चुके हैं लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।‌‌‌आप यह देखें की हार का कारण क्या था।और उसके बाद उन कमियों को दूर करो जो आपके हार का कारण बनी थी।और उसके बाद फिर से प्रयास करो । आपको सफलता जरूर मिलेगी ।‌‌‌हार कर रोना या मर जाना यह कायरों का काम होता है। आप जैसे लोगों का नहीं तो प्रयास करते रहो आपको सफलता मिलेगी इसमे कोई भी शक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *