‌‌‌गाय का पर्यायवाची शब्द क्या होते है

‌‌‌गाय का पर्यायवाची शब्द या गाय का समानार्थी शब्द (gay ka paryayvachi shabd / gay ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में बडी ही सरल भाषा और विस्तार से जानेगे । ताकी विद्यार्थी को आसानी से समझ में आ जाए और वह अपने जीवन में भूल न सके ।

‌‌‌गाय का पर्यायवाची शब्द या गाय का समानार्थी शब्द (gay ka paryayvachi shabd / gay ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
‌‌‌गायमाहेयीसुरमीगोरूहिंदुमाताश्रृंगिणीअघन्याअर्जुनीरोहिणीगौगौंवत्रीउस्त्राधेनुसौरमेयीपयस्विनीअघ्नादोग्घीभद्रागोंवीभूरिमहीमाहेन्द्रीइज्यादोग्घ्रीकल्याणीपावनीगोरीमहादिडासरस्वतीबहुलाअहीअदितिइलाजगतीशर्करी ।
‌‌‌गाय in Hindimaheyi, surami, goroo, hindumata, shrrngini, aghanya, arjuni, rohini, gau, gaunvatri, ustra, dhenu, saurameyi, payasvini, aghna, dogghi, bhadra, gonvi, bhoorimahi, mahendri, ijya, dogghri, kalyani, pavani, gori, maha, dida, sarasvati, bahula, ahi, aditi, ila, jagati, sharkari .
‌‌‌गाय in EnglishCow.
‌‌‌गाय का पर्यायवाची शब्द क्या होते है

‌‌‌गाय का अर्थ हिंदी में // Meaning of cow in Hindi

एक ऐसा मादा पालतू पशु जो की दुध देता है और सांड की माता होती है गाय कही जाती है । यह गाय वही होती है जिसे हिंदू धर्म में गौमाता के नाम से जाना जाता है । ‌‌‌हिंदू धर्म में कहा जाता है की गाय माता की उत्पति समुद्रमन्थन से हुई थी । इस तरह से कहा जा सकता है की गाय के अनेक अर्थ है जो है –

  • दूध देने वाली एक ‌‌‌मादा पालतु पशु जो की भैंस के जैसी होती है ।
  • सांड की माता यानि गोरू ।
  • जीसकी उत्पत्ति समुद्रमन्थन से हुई थी यानि गौमाता ।
  • ‌‌‌हिंदू धर्म में पुज्य पशु यानि गौमाता ।
  • कामधेनु की तरह की अन्य पशु ।

‌‌‌गाय शब्द का वाक्य में प्रयोग || use of the word cow in a sentence in Hindi

  • कल रात की बात है महेश को एक गाय मारने वाली थी मगर ऐन मौके पर मैं वहां आ गया और उसकी जान बचा ली ।
  • जंगली गाय को देख कर मैं उसके पास गया था मगर उसने मुझे बहुत मारा ।
  • किसन के घर में एक ऐसी गाय है जो की 30 लीटर दूध देती है ।
  • जब रामू बीमार हुआ तो उसे doctor  ने गाय ‌‌‌का दूध पीने को कहा ।

गाय के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • किसन रोजाना सुबह सुबह गौमाता की पूजा करता है ।
  • महेशवरी कामधेनू ‌‌‌को अपने घर का सदस्य समझ कर उसे अच्छे अच्छे पकवान खिलाती है ।
  • ‌‌‌हमारे राज्य में केवल एक ही कामाराम के घर में ही सबसे अधिक गोरू देखने को मिलेगी ।
  • महेश एक गौंवत्री बेच रहा है जिसके रोजाना 40 लिटर दूध निकल जाता है ।

‌‌‌गाय से जुड़े रोचक तथ्य // Interesting facts related to cow in Hindi

  • ‌‌‌क्या आपको पता है की गाय पूरे दिन में 35 गैलन तक पानी आसानी से पी सकती है ।
  • आपको जान कर हैरानी होगी की गाय भी कुत्ते की तरह किसी गंध को दूर से सुघने की ‌‌‌क्षमता रखती है यानि गाय कुल 6 मिली दूर तक की गंध को आसानी से सुघ सकती है ।
  • ‌‌‌वैज्ञानिक भाषा में गाय को एक अलग मान से जाना जाता है जो है – बोस टौरस  ।
  • ‌‌‌गाय पर एक शोध किया गया था जिसमें यह सामने आया की जब जब गाय को शास्त्रीय संगीत सुनाया गया तब तब गाय ने अधिक दूध दिया था । और जब गाय को शास्त्रीय संगीत नही सुनाया गया था तो गाय कम दूध देती है । इससे पता चलता है की शास्त्रीय संगीत गाय के दुध उत्पादन को बढा सकते है ।
  • ‌‌‌आपको जान कर हैरानी होगी की गाय का मुत्र भी औषधीय गुण रखता है और इससे अनेक तरह की बीमारी को दूर किया जा कसता है ।
  • क्या आपको पता है की गाय कुल 24 घंटो में से 8 घंटे निंद लेती है ।
  • आपने देखा होगा की पुराने समय में लोग अपने घर में गाय ‌‌‌के गोबर का लेप लगाते थे और ऐसा करने के पिछे एक वैज्ञानिक कारण भी है ‌‌‌। दरसल कहा जाता है की गाय ‌‌‌के गोबर का लेप घर में लगाने से रेडिएशन और कैंसर से बचने में काफी अधिक मदद करता है ।
  • ‌‌‌क्या आपको पता है की गाय अपने जीवन के दो वर्षा के बाद में अपने बच्चे या बछड़े को जन्म ‌‌‌देने लग जाती है ।
  • वर्तमान में हम दूध का सेवन काफी अधिक करते है क्योकी हम दूध से बनने वाले तरह तरह के उत्पादो का सेवन करते है तो यह दूध का सेवन करना ही होता है मगर क्या आपको पता है की 90 प्रतिशत दूध गाय का ही ‌‌‌ होता है ।
  • कुछ आकड़ो के आधार पर बताया जाता है की दुनिया में गाय का मास खाया जाता है और इसी कारण से प्रतिदिन 800000 गायें की मृत्यु कर दी जाती है ।
  • क्या आपको पता है की दुनिया में गाय की किमत अलग अलग होती है और इसी तरह से सबसे महगी बिकने वाली गाय का नाम मिस्सी है जो की  $ 2 मिलियन में ‌‌‌बीकी थी ।
  • क्या आपको पता है की गाय लाल और हरे रंग को अलग अगल नही पहचान सकती है । क्योकी गाय में यह क्षमता नही है की यह लाल और हरे रंग को अलग अलग पहचाने ।
  • ‌‌‌शौध के अनुसार बताया जाता है की देशी गाय का दूध सबसे अधिक अच्छा रहता है क्योकी इस गाय का दूध कई तरह की बीमारी को दूर करता है और शरीर की हड्डियो को मजबूत करने का काम भी करता है।

‌‌‌गाय कितने प्रकार की होती है

दोस्तो वर्तमान में जहां पर मनुष्य का जीवन है वही पर गाय का भी महत्व बना हुआ है । क्योकी मानव दूध और दूध से बनने वाले उत्पादो का उपयोग करता है वह सभी गाय के दूध से ही बनता है । क्योकी कहा जाता है की 90 प्रतिशत दुध गाय से ही उत्पन्न होता है । इस कारण से यह कहना ‌‌‌गलत नही होगा की जहां पर दूध का उपयोग होता है वहां पर गाय का महत्व होता है ।

मगर गाय एक तरह की नही होती है बल्की गाय अनेक तरह की होती है और अलग अलग जगहो पर पाई जाती है । साथ ही अलग अलग मात्रा में दुध का उत्पादन करती है । इस तरह से गाय निम्न प्रकार की होती है –

‌‌‌1. होल्स्टीन फ्राइज़ियन मवेशी

नीदरलैंड, जर्मनी, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस आदी देशो में इस तरह की गाय को रखा जाता है । इस गाय का उपयोग दूध के लिए होता है ।क्योकी यह गाय अधिक मात्रा में दूध का उत्पादन करती है । इसी कारण से इस गाय का उपयोग डेयरी उत्पाद में किया जाता है । ‌‌‌इसके अलावा गाय का मास भी बहुत खाने में काम में आता है । जिसके कारण से बहुत से देशो में इसका मास भी खाया जाता है । ‌‌‌यूरोप में विभिन्न तरह की गाय में से इस तरह की गाय की सख्या 60 प्रतिशत होती है ।

2. एबरडीन एंगस

यह भी एक गाय होती है जो की देखने में काली और लाल का मिश्रण होता है। इसके अलावा गाय के जो थन होते है उसका रंग सफेद होते है । यह गाय दुनिया में ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका आदी देशो में पाई जाती है। मगर गाय का उद्गम देश स्कॉटलैंड होता है । गाय का उपयोग मुख्य रूप से दूध के लिए होता है । ‌‌‌इस गाय के मादा और नर का वजन क्रमश 650 – 1000 किलोग्राम तक देखने को मिल जाता है ।

3. हियरफोर्ड मवेशी

यह गाय देखने में लाल सफेद रंग की होती है । दरसल इस गाय का शरीर लाल रंग का होता है और इसका चेहरा कुछ सफेंद रंग का होता है । इसके साथ ही थन भी सफेद रंग के देखे जा सकते है । अगर इस गाय के वजन की बात करे तो गाय का वजन 1200 एलबीएस से लेकर 1800 एलबीएस तक हो सकता है ।

 ‌‌‌आकड़ो के आधार पर बताया जाता है की यह गाय काफी अधिक अच्छी होती है और दूध उत्पादन की क्षमता रखती है। जिसके कारण से ही आज यह गाय दुनिया में 50 से भी अधिक देशो में देखने को मिल जाती है । क्योकी दुध की आज जरूरत लगभग सभी देशो को है और यह गाय उस दूध की कमी को पूरा करती है।

4. सिमेंटल मवेशी

इस गाय का रंग सफेद और लाल होता है । क्योकी सफेद रंग के कुछ धब्बो के साथ लाल रंग होता है । यह गाय भारी मात्रा में दूध देने की क्षमता रखती है । कहा जाता है की यह गाय दुनिया में काफी पुरानी है और आज इसका उपयोग काफी अधिक होता है । इसके अलावा गाय का उपयोग मास के लिए भी किया जा सकता है ‌‌‌।

5. लिमोसिन मवेशी

इस गाय का उद्गम देश फ्रांस है । मगर आज यह अन्य देशो में भी फैल चुकी है । इसका मुख्य कारण गाय के गोमांस का होता है। बताया जाता है की दुनिया में यह गाय 80 देशो में पाई जाती है । बताया जाता है की इस गाय के मादा और नर का वजन क्रमश 650 – 1300किग्रा  तक होता है । ‌‌‌वर्तमान में इस गाय को पालने का केवल एक ही कारण होता है और वह गोमांस होता है ।

6. ब्राउन स्विस मवेशी

यह गाय अमेरिकी नस्ल की होती है । इस गाय का दूध इतना अधिक उपयोगी था की इसके दूध से अच्छी मात्रा में पनीर बनाया जा सकता था । मरग आज ऐसा नही है । क्योकी इस गाय में अब ‌‌‌ऐसा नही रहा है । क्योकी इस गाय में अब इतना अधिक दूध देने की क्षमता नही रही है । इसका मुख्य कारण  मसौदे और गोमांस का था ।

क्योकी जैसे जैसे इस गाय का उपयोग गोमांस के लिए होने लगा तो गाय नष्ट होने लग गई थी । ‌‌‌वर्तमान में इन गायो को संयुक्त राज्य अमेरिका में देखा जाता है ।

7. गैलोवे मवेशी

इस गाय का उद्गम देश स्कॉटलैंड था । मगर आज इस गाय का उपयोग अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया में होने लगा है । क्योकी इस गाय का उपयोग गौमास के लिए किया जाता है। जिसके कारण से गाय का निर्यात होने लगा । देखने में गाय काले ‌‌‌रंग की होती है और यह कद में छोटी होती है । इसके अलावा इस गाय का धुंधला काला रंग भी हो सकता है । गाय के नर पशु का वजन 1700-2300 पाउंड होता है।

8. लाल एंगस

यह गाय आपको लगभग सभी देशो में देखने को मिल सकती है । क्योकी यह गाय अंतरराष्ट्रीय नस्ल की गाय होती है । जो देखने में लाल और भूरे रंग की होती है । ऐसा बताया जाता है की यह गाय ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राज्य अमेरिका की उद्गम नस्ल होती है। इस गाय का मुख्य उपयोग गौमांस के लिए होता है । जिसके ‌‌‌कारण से गाय का काफी अधिक निर्यात हुआ था । इसके साथ ही कुछ देशो में इस गाय का उपयोग दूध उत्पादन के लिए भी होता है ।

9. बेल्ट गैलोवे

इस गाय का उद्गम देश स्कॉटलैंड है । जो देखने में काली और सफेद रंग की होती है । बताया जाता है की इस गाय का उपयोगा गौंमास के लिए ही होता है । यह वही गाय होती है जिसे पाडा गाय या सुअर गाय के नाम से जाना जाता है । इस गाय का वजन 450 से लेकर 1000 तक हो सकता है । हालाकी नर और मादा का अंतर ‌‌‌अलग अलग होता है । नर का वजन अधिकतम 1000 किलोग्राम तक हो सकता है । जबमी मादा का वजन 750 तक हो सकता है ।

10. ब्रांगस

 बताया जाता है की यह गाय अमेरिकी नस्ल की गाय होती है । जिसका उपयोग गौमास के लिए होता है । हालाकी धिरे धिरे यह गाय अन्य देशो में देखी जाने लगी थी ।

11. ओंगोल मवेशी

यह एक स्वदेशी नस्ल की गाय होती है । इस तरह की गाय का उपयोग अत्यधिक रूप से सांडो से लडाई कराने के लिए होता है । क्योकी इस गाय को ताकत और आक्रामकता के रूप में जाना जाता है । बताया जाता है की गाय काफी बलवान होती है । इस तरह की गाय का पालन किसानों के द्वारा किया जाता है । आपकी जानकारी ‌‌‌के लिए बता दे की यह गाय भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में देखी जा सकती है ।

12. चियानिना गाय

यह इतालवी नस्ल की गाय होती है जो की सफेद रंग की होती है । बताया जाता है की यह गाय बड़ी गाय की श्रेणी में आती है । साथ ही दुनिया में जितनी भी प्रकार की गाय है जिन्हे पुरानी गाय कहा जाता है उसी श्रेणी में इस गाय को रखा जाता है । इस गाय का उपयोग मसौदा और बीफ के लिए होता है ।

13. गेल्बविह गाय

जर्मनी देश में यह गाय उत्पन्न  हुई थी । यह गाय दूध अच्छी मात्रा में दे सकती है । जिसके कारण से इसका उपयोग दूध के लिए किया जाता है । इसके अलावा इस गाय का उपयोग बीफ और ड्राफ्ट पावर के लिए भी होता है । समय के साथ ही इन गाय की सख्या में कमी देखने को मिली है । ‌‌‌नर गाय का वजन 1200 किलोग्राम होता है। और वही मादा का वजन 800 किलोग्राम होता है ।

14. कचेना गाय

यह एक छोटी नस्ल की गाय होती है । जिसके सिंग काफी अधिक बड़े होते है । इस गाय का रंग भूरा और पीला होता है । समय के साथ ही इस गाय का निर्यात हुआ और यह गाय स्पेन में चली गई । बताया जाता है की गाय दूध देती है जिसके कारण से इस गाय का उपयोग दूध के रूप में होता है । इसके साथ ही मास के लिए ‌‌‌भी इस गाय का उपयोग होता है ।

इस तरह से गाय के पर्यायवाची शब्द या गाय के समानार्थी शब्द होते है । जो की हमने बडी ही सरल भाषा में जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *