गोविंदा का मोबाइल नंबर of life history

गोविंदा का मोबाइल नंबर , govinda ka mobile number गोविंद अरुण आहूजा का जन्म 31 दिंसबर 1963 ई को हुआ था।गोविंदा अपने जमाने के सबसे सुपर स्टार रह चुके हैं। इनको एक हास्य अभिनेता के तौर पर जाना जाता है।गोविंदा अपने तमाशे और नृत्य कौशल के लिए प्रसिद्ध थे । जैसे, गोविंदा को 12 फिल्मफेयर पुरस्कार नामांकन प्राप्त हुए हैं और दो फिल्मफेयर विशेष पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के लिए एक फिल्मफेयर पुरस्कार जीता है ।गोविंदा की पहली फिल्म सन 1986 ई मे इलजाम थी उसके बाद गोविंदा 165 से अधिक फिल्मे ‌‌‌ कर चुके हैं।

‌‌‌गोविंदा का मोबाइल नंबर govinda ka mobile number

गोविंदा का मोबाइल नंबर

‌‌‌दोस्तों गोविंदा भी एक सुपर स्टार हैं तो उनका मोबाइल नंबर आपको नहीं मिल सकता है।यदि आप गोविंदा से संपर्क करना चाहते हैं तो आप उनके सोसल मिडिया अकाउंट पर संपर्क कर सकते हैं। आमतौर पर स्टार अपने नंबर को इसलिए गुप्त रखते हैं क्योंकि यदि आम जनता को उनके नंबर के बारे मे पता चल जाता है तो न ‌‌‌ जाने कितने कोल उनके मोबाइल पर जाएंगे जिससे वे काफी डिस्टर्ब हो सकते हैं।

‌‌‌गोविंदा का whatsapp number

दोस्तों गोविंदा का whatsapp number  भी आपको नहीं मिल सकता है। कारण यह है कि वे अपने नंबर को गुप्त रखते हैं। उनको सर्वाजनिक नहीं किया जाता है। यदि आप उनसे संपर्क करना चाहते हैं तो सोसल मिडिया के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

govinda on facebook

‌‌‌दोस्तों गोविंदा का फेसबुक अकाउंट है।आप इस पर आकर उनको फोलो कर सकते हैं। और वे समय समय पर यहां पर नई चीजों को शैयर करते रहते हैं तो उनके बारे मे भी आप जानकारी हाशिल कर सकते हैं।‌‌‌यदि आप गोविंदा की विचारधारा को जानना चाहते हैं तो उनके फेसबुक अकाउंट पर जरूर आपको आना चाहिए । वे यहां पर नई नई चीजों को पोस्ट करते रहते हैं।

https://www.facebook.com/HeroNumber1.Govinda

govinda on twitter

twitter पर भी गोविंदा काफी सक्रिय हैं। यदि आप गोविंदा के फैन हैं तो टविटर पर आप उनको फोलो कर सकते हैं।और उनके बारे मे जान सकते हैं। यहां पर गोविंदा समय समय पर अपने विचारों को शैयर करते रहते हैं। यदि आप उनसे जुड़ते हैं तो उनके बारे मे और अधिक जान सकते हैं। ‌‌‌यहां पर गोविंदा के 158.1K Followers हैं और गोविंदा ने सन 2016 मे टविटर को ज्योइन किया था।

‌‌‌यदि आप गोविंदा के फैन हैं तो टविटर अच्छा माध्यम हो सकता है। उनसे संपर्क करने का । बधाइयां और अपनी आगामी इंवेंट के बारे मे वे समय समय पर यहीं पर पोस्ट करते रहते हैं तो आपको उनसे जरूर ही जुड़ जाना चाहिए ।

‌‌‌गोविंदा का जीवन

गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को पूर्व अभिनेता अरुण (उर्फ अरुण कुमार आहूजा) और गायिका-अभिनेत्री निर्मला देवी के घर हुआ था गोविंदा की मां उत्तरप्रदेश की रहने वाली थी।1930 ई के अंदर गोविंदा के पिता बुम्बई आए थे ।

1939 to 1954 के बीच उनके पिता का कैरियर चला और उन्होंने कई असफल फिल्मे दी जिसकी वजह से उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा ।‌‌‌गोविंदा तीन बच्चों मे सबसे छोटे थे ।उनके भाई, कीर्ति कुमार, एक अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और गायक हैं। उनकी बहन कामिनी खन्ना एक लेखिका, संगीत निर्देशक और गायिका हैं।

सुनीता मुंजाल को इस समय गोविंदा से प्यार हो गया और उनकी शादी 11 मार्च 1987 को हुई, उनकी शादी चार साल तक गुप्त रही।उनके दो बच्चे हैं: बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन।‌‌‌मनोरंजन उद्योग में गोविंदा के छह भतीजे और दो भतीजी हैं: अभिनेता विनय आनंद , कृष्णा अभिषेक , आर्यन, अर्जुन सिंह, रागिनी खन्ना , अमित खन्ना , आरती सिंह और निर्देशक जनमेंद्र कुमार आहूजा (उर्फ डम्पी)। गोविंदा के जीजा देवेंद्र शर्मा कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

5 जनवरी 1994 को खुद्दार की शूटिंग के लिए जाते वक्त गोविंदा की कार किसी अन्य कार से टकरा गई जिससे कि वे घायल हो गए ।हालांकि उन्होंने शूटिंग को कैंसल नहीं किया वरन अपना डॉक्टर से ईलाज करवाया और फिर आधी रात तक शूटिंग करते रहे ।

‌‌‌गोविंदा का कैरियर

गोविंदा के वर्तक कॉलेज, वसई से वाणिज्य स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद उनको अपने पिता के काम को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया ।उसके बाद गोविंदा ने फिल्म के अंदर एक्टींग के बारे मे अभियास करने लगे ।इसके अलावा गोविंदा को महाभारत के अंदर भी अभीमन्यू का रोल करने को भी ‌‌‌ दिया गया था।गोविंदा की पहली फिल्म इलज़ाम (1986) थी जोकि काफी सफल रही । उसके बाद उसी साल Love 86 भी आई जोकि काफी सफल फिल्म रही थी।उन्होंने 1987 और 1989 के बीच विभिन्न शैलियों की कई फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें पारिवारिक नाटक खुदगर्ज़ (1987), दरिया दिल (1988), घर घर की कहानी (1988) और एक्शन और ड्रामा फ़िल्में शामिल हैं ।

उनकी एकमात्र बड़ी हिट फिल्म जोड़ी नंबर 1 (2001) थी। उनकी अन्य फिल्में जैसे कुंवारा ,  हद कर दी आपने , क्यो की… मैं झूठ नहीं बोलता  और एक और एक ग्याराह मध्यम रूप से सफल रहीं।

‌‌‌इसके अलावा शिकारी फिल्म 2000 ई के अंदर आई थी। इस फिल्म मे गोविंदा ने खलनायक का रोल खिया था। हालांकि समिक्षों ने गोविंदा के इस रोल को बहुत अधिक पसंद किया था।

उन्होंने ताल , गदर: एक प्रेम कथा और देवदास में भूमिकाओं को ठुकरा दिया , जो सभी सफल रहीं। उन्होंने 2004 के आम चुनाव में पांच बार के सांसद राम नाइक, पूर्व पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री को 50,000 से अधिक मतों से हराकर मुंबई उत्तर से संसद में एक सीट जीती ।अभिनेता ने 2003 से 2005 की अवधि के दौरान फिल्मों से ब्रेक लिया। 2004 और 2005 में उनकी कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी।

‌‌‌उसके बाद गोविंदा ने सन 2006 ई मे अक्षय कुमार और लारा दत्ता के साथ भागभाग मे रोल किया था ।यह दोनेां की एक साथ पहली फिल्म थी।2007 की उनकी पहली रिलीज़ निर्देशक निखिल आडवाणी की बड़े बजट की ड्रामा, सलाम-ए-इश्क: ए ट्रिब्यूट टू लव थी । ऑल-स्टार कास्ट में शैनन एसरा , सलमान खान , प्रियंका चोपड़ा , अनिल कपूर, जूही चावला , अक्षय खन्ना , आयशा टाकिया , जॉन अब्राहम , विद्या बालन , सोहेल खान और ईशा कोप्पिकर भी शामिल थे ।

‌‌‌इस फिल्म के अंदर गोविंदा ने राजू नामक एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभाई थी जो एक लड़की की मदद करता है और बाद मे उसको उसी लड़की से प्यार हो जाता है।‌‌‌वैसे यह फिल्म सफल नहीं हो पाई थी लेकिन गोविंदा के अभिनय को सबने पसंद किया था।

उस वर्ष उनकी दूसरी रिलीज़ डेविड धवन पार्टनर द्वारा निर्देशित कॉमेडी थी , जिसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ और लारा दत्ता ने अभिनय किया था ।इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अधिक सफलता अर्जित की थी। और गोविंदा की तारिफ हुई ।

2008 में गोविंदा बॉलीवुड कोरियोग्राफर गणेश आचार्य द्वारा निर्देशित मनी है तो हनी है में दिखाई दिए , जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। इसके बाद टीके राजीव कुमार निर्देशित कॉमेडी फिल्म चल चला चल आई । गोविंदा के अभिनय की तारीफ हुई और फिल्म सफल रही।

गोविंदा का मोबाइल नंबर

‌‌‌गोविंदा का विवाद

सन 2008 ई मे अभिनेता संजय राय को गोविंदा ने थप्पड मारा था।5 फरवरी 2009 को, राय ने गोविंदा के खिलाफ बोरीवली मजिस्ट्रेट कोर्ट में मारपीट और अपराध का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।‌‌‌सन 2013 मे कोर्ट ने राय के खिलाफ फैसला सुनाया था।राय ने यह कहा कि वे एक अभिनेता बनने के लिए बंबई आए थे और गोविंदा के थप्पड मारे जाने की वजह से अपमानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने 6 साल तक केस लड़ा और इसके अंदर लगभग 5 लाख रूपये खर्च किये । December 2015 मे कोर्ट ने कहा कि वह एक सप्ताह का समय देते हैं और दोनों को अपने मामले को बाहर सुलझा लेना चाहिए ।

Govinda filmography

‌‌‌गोविंदा ने कई फिल्मों मे काम किया ।गोविंदा की फिल्मों की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है।

वर्षफ़िल्मभूमिका
1986प्यार ८६Vikram Doshi
IlzaamAjay Sharma / Vijay
तन-बदानRavi Pratap
Sadaa Suhaganरवि
कर्तव्य (1986 फिल्म)डीएसपी गोविंद
1987Dadagiriसूरज
Pyaar Karke DekhoRavi Kumar
Mera Lahooगोविंदा सिंह
मार्टे डैम हाँजय
Khudgarzकुमार सक्सेना
1988Shiv Shaktiशक्ति
Dariya Dilरवि
Ghar Mein Ram Gali Mein Shyamअमर
Pyaar Mohabbatराज
हत्या:सागर
Ghar Ghar Ki Kahaniअमर धनराजी
Tohfa Mohabbat Kaनायक
Jeete Hain Shaan Seइकबाल अली
Halaal Ki KamaiKabir Khanna
पाप को जला कर रख कर दूंगादीपक मल्होत्रा
Mera Imaanअनजान
1989Sachai Ki TaqatSagar Singh
Dost Garibon Kaविजय / बरकत अली
Do Qaidiकनु
Asmaan Se Oonchaविक्रम मलिक (विकी)
Farz Ki Jungविशाल
Gair KanooniOm Narayan
बिल्लू बादशाहविजय
Jaisi Karni Waisi Bharniiरवि वर्मा
Taaqatwarजॉन डी’मेलो
Jung BaazArjun Srivastav
घरानेरवि मेहरा
सज्जनदिन / ओम
Paap Ka Antअभिषेक म्हात्रे
Aakhri Baaziराम कुमार
1990Maha-SangramArjun ‘Munna’
Taqdeer Ka Tamashaसत्य
आवारगीDhiren Kumar
Naya Khoonडॉ आनंदी
इज्जतदारीविजय
Swargकृष्णा
काली गंगागोविंदा
अपमान की आगोVikrant ‘Vicky’ Narayan Singh
Paap Ke Dushmanविजय
1991गुंजनविजय
Karz Chukana Haiरवि
Kaun Kare KurbanieAjit ‘Munna’ Singh
भाभीअमर/नाकाद्रम
रईसज़ादासंजय
1992Shola Aur Shabnamकरण
Jaan Se PyaaraInspector Jai/Sunder
Radha Ka Sangamगोविंदा
Zulm Ki HukumatPratap Kohli
Naach Govinda Naachगोविंदा
बाज़ीदेवा
1993AankhenVijay (Bunnu) / Gaurishankar
प्रतीक्षाराजा
Muqablaहवलदार सूरज
Zakhmo Ka HisaabSuraj Kumar
Aadmi Khilona Haiशरद वर्मा
भाग्यवानअमर
Teri Payal Mere Geetपुरस्कार
1994राजा बाबूराजा बाबू
Dulaaraराजा
प्रेम शक्तिGangwa/Krishna
KhuddarSiddanth Suri
Ekka Raja Raniसागर
AagBirju/Raju
ब्रह्मासूरज
बीटा हो तो ऐसाराजू
Andaz Apna Apnaवह स्वयं
1995आंदोलनअनिकेत
HathkadiSuraj Chauhan/Rajnikant
Kismatअजय
कुली नंबर 1राजू
रॉक डांसर 
जुआ खेलनेवालाDayashankar Pandey
1996Apne Dam Parवह स्वयं
Saajan Chale SasuralShyamsunder
माहिरोभोला
Zordaarरवि
Chhote SarkarAmar/Rohit
1997हीरो नंबर 1राजेश मल्होत्रा
Agnichakraअमर
Banarasi Babuगोपी
Do Ankhen Barah Hathसागर
Lohaगोविंदा
Deewana Mastanaबन्नु
NaseebKrishna Prasad
1998आंटी नंबर 1Gopi/Kanaklakshmi
Achanakअर्जुन
Dulhe Rajaराजा
महाराजाKohinoor Karan
Bade Miyan Chote MiyanPyare Mohan/Chhote Miyan
परदेसी बाबूRaju Pardesi
1999अनारी नंबर 1राहुल सक्सेना /राजा
राजाजीराजाजी
Haseena Maan JaayegiMonu/Chachaji
Hum Tum Pe Marte HainRahul Malhotra
2000Hadh Kar Di Aapneराजू/मम्मी/डैडी/स्वीटी/दादा/दादी
Joru Ka Ghulamराजा
Kunwaraराजू
शिकारीOm Srivastav/Mahendra Pratap Singh
Jis Desh Mein Ganga Rehta Hainगंगा
बेटी नंबर 1Bharat Bhatnagar
2001सेंसरवह स्वयं
जोड़ी नंबर 1Veeru
अलबेलाटोनी
Dil Ne Phir Yaad Kiyaप्रेम राहुल फेस सर्जरी
Kyo Kii… Main Jhuth Nahin BoltaRaj Malhotra
Aamdani Atthani Kharcha Rupaiyaaभीष्म:
2002Pyaar Diwana Hota HaiSunder
Akhiyon Se Goli Maareराज ओबेरॉय
Waah! Tera Kya KehnaRaj Oberoi/Banne Khan
चलो इश्क लड़ेPappu
2003Ek Aur Ek Gyarahतारा
Raja BhaiyaRaja Bhaiya
2005Khullam Khulla Pyaar Karenराजा / विक्की
SsukhChandraprakash Sharma
2006सैंडविचशेखर / विक्की / शेर सिंह
Bhagam Bhagबबला
2007सलाम-ए-इश्क: प्यार करने के लिए एक श्रद्धांजलिराजू
Jahan Jaaeyega Hamen Paaeyegaकरण / बॉबी सिंह / शेर खान
साथीBhaskar Diwakar Chaudhary
शांति के बारे मेंवह स्वयं
2008Humsey Hai Jahaan 
Money Hai Toh Honey Haiबॉबी अरोड़ा
2009Chal Chala Chalदीपक
जीवन साथीजीत ओबेरॉय
वांछितवह स्वयं
डू नॉट डिस्टर्बराज
2010रावणSanjeevani Kumar
2011शरारती @ 40Sanjeev Srivastav
दिल्ली सफारीबजरंगी (आवाज)
लूटपंडित
2013Deewana Main Deewanaबसंत
समाधि:पुलिस उपमहानिरीक्षक
2014छुट्टीसीनियर कमांडिंग ऑफिसर प्रताप
किल दिलोBhaiyaji
सुखद अंतArmaan
2015अरे भाई 
2017आ गया हीरोACP Ravindra Varma
2018फ्राईडेGagan Kapoor
2019Rangeela RajaVijendra Pratap Singh / Ajay Pratap Singh
Bhagwan Ke Liye Mujhe Chhod Doटीबीए
Chashma Chadhaटाइटिल – रोल
पिंकी डार्लिंग और नेशनल हीरोटीबीए

‌‌‌ ‌‌‌गोविंदा और रानी मुखर्जी

गोविंदा का मोबाइल नंबर of life  history

दोस्तों गोविंदा और रानी मुखर्जी दोनों ने सन 2002 मे फिल्म हद करदी आपने मे काम किया । इसके बाद दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए और दोनों के अंदर रोमांच शूरू हो गया लेकिन यह अधूरी प्रेम कहानी रही । ‌‌‌और एक बार जब फलैट मे किसी फोटोग्राफर की नजर दोनों पर पड़ी तो वे पकड़े गए और दोनेां के चर्च बालिवुड के गलियारों के अंदर होने लगे ।उसके बाद जब यह प्रेम कहानी गोविंदा की पत्नी सुनिता आहूजा तक पहुंची तो घर मे हंगामे होने लगे गोविंदा को तलाक देने और बच्चों से दूर रहने की धमकियां मिलने लगी ।

‌‌‌और उसके बाद गोविंदा किसी भी हालत मे रानी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए तो उसके बाद गोविंदा की पत्नी ने उनको बच्चों से अलग रहने की हिदायत दी तो गोविंदा को अपनी पत्नी के सामने झुकना पड़ा । ‌‌‌और उसके बाद गोविंदा सुनिता को नहीं छोड़ सकते थे क्योंकि गोविंदा की सारी प्रोप्रटी सुनिता के नाम ही थी। दूसरी और रानी को भी गोविंदा नहीं भाया क्योंकि वह पहले से ही दो बच्चों का पिता था। ‌‌‌इस प्रकार से इस प्रेम कहानी का अंत हो गया ।

गोविंदा के मोबाइल नंबर लेख के अंदर हमने गोविंदा के हिस्टी्र के बारे मे विस्तार से जाना । उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा यदि आपका इस संबंध मे कोई सवाल है तो हमे बताने का कष्ट करें ।

चूहे की आवाज कैसी होती है mouse noise

वरूण धवन का मोबाइल नंबर और परिचय

विराट कोहली का फोन नंबर और परिचय

मुकेश खन्ना का मोबाइल नंबर और परिचय

माधुरी दीक्षित का मोबाइल नंबर बताइए

मुकेश सहनी का मोबाइल नंबर और परिचय

सोनिया गांधी का मोबाइल नंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *