20+ हमेशा का पर्यायवाची शब्द, उपयोगी है तुरन्त याद करे

हमेशा का पर्यायवाची शब्द या हमेशा का समानार्थी शब्द (hamesha ka paryayvachi shabd ya HAMESHA ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।

हमेशा के 23 पर्यायवाची शब्द या हमेशा का समानार्थी शब्द (HAMESHA  ka paryayvachi shabd ya HAMESHA  ka samanarthi shabd)

1.            सदा (sadaa)

2.            सर्वदा (sarvadaa)

3.            हरसमय (harsamay)

4.            क्रमिक (kramik)

5.            सदैव (sadaiva)

6.            निरन्तर (nirantar)

7.            नित्य (nitya)

8.            लगातार (lagaatar)

9.            अविरत (avirat)

10.          अविराम (aviraam)

11.          नित (nit)

12.          सतत (satat)

13.          हरदम (hardam)

14.          रात-दिन (raat-din)

15.          प्रतिक्षण (pratikshan)

16.          ज़्यादातर (zyaadatar)

17.          शाश्वत (shaashvat)

18.          प्रतिपल (pratipal)

19.          बहुधा (bahudha)

20.          अक्सर (aksar)

21.          हरदम (hardam)

22.          अहोरात्र (ahoraatr)

23.          हर वक्त (har vakt)

हमेशा के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of HAMESHA in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
हमेशासदासर्वदाहरसमयक्रमिकसदैवनिरन्तरनित्यलगातारअविरतअविरामनितसततहरदम,रात-दिनप्रतिक्षणज़्यादातरशाश्वतप्रतिपलबहुधाअक्सरहरदमअहोरात्र और हर वक्त।
हमेशा in Hindisada, sarvada, harasamay, kramik, sadaiv, nirantar, nity, lagaataar, avirat, aviraam, nit, satat, haradam,raat-din, pratikshan, zyaadaatar, shaashvat, pratipal, bahudha, aksar, haradam, ahoraatr aur har vakt.  
हमेशा in Englishalways, ever, eternally, inter alia, perennially, night and day
महत्वपूर्णसर्वदासदैवनिरन्तरलगातारसदाऔर हर वक्त आदी ।
20+ हमेशा का पर्यायवाची शब्द, उपयोगी है तुरन्त याद करे

‌‌‌

हमेशा का अर्थ हिंदी में || meaning of  HAMESHA in hindi

दोस्तो हमेशा का अर्थ होता है सदा, सर्वदा । यानि दोस्तो मानव जो होता है वह बहुत से ऐसे काम होते है जासे की प्रतिदिन करता आ रहा है और उसे अपने जीवन तक इसी तरह से उन कार्यों को करता रहना होता है । और इस कारण से उस मानव के लिए कहा जाता है की वह तो हमेशा परिश्रम करता आ रहा है ।

मतलब यह है की जो सदा होता है या सदैव होता जा रहा है उसे ही हमेशा कहा जा रहा है । जैसे की अगर कोई कहता है की मैं हमेशा आपकी सेवा करूगा, तो इस बात का मतलब है की वह अपने जीवन तक सदा आपकी सेवा करेगा । तो इस तरह से हमेशा का अर्थ सदैव या सदा के लिए होता है हालाकी आप इसे कुछ अन्य रूप में भी समझ सकते है जैसे की — 

वह जिसे सदा कहते है हमेशा होता है ।

वह जिसे हम सदैव के नाम से जानते है सदा होता है ।

वह जो सर्वदा होता है हमेशा कहा जाता है।

तो इस तरह से कुल मिलाकर बात यह है की हमेशा का सही अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।

‌‌‌हमेशा शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word HAMESHA in a sentence in Hindi

वह अपने जीवन में हमेशा अच्छे कर्मों को करता रहा ।

अगर तुम चाहो तो हमेशा मेरे पास इतना ही अच्छा काम कर सकते हो ।

मानव को हमेशा अध्ययन करते रहना चाहिए ताकी ज्ञान की बढोतरी हो सके ।

हमे हमेशा दूसरो का भला करना चाहिए ।

‌‌‌हमेशा क्या होता है बताइए || tell me what is HAMESHA in Hindi

दोस्तो हमेशा एक तरह का शब्द होता है और इसके बारे में आप इतनी अच्छी तरह से जानते है की आप दिन रात इसका उपयोग करते रहते है ।

जैसे की आप कभी कभार कहते है की मैं तो हमेशा ही अध्ययन करता हूं या करती हूं । तो इसका मतलब है की अभी तक जो भी समय आपने बिता दिया है उस समय तक आपने सदा अध्ययन किया था । और आगे भी इसी तरह से करते जा रहे हो ।

अगर अभी भी इसे नही समझ पाए हो तो आपको बता दे की इसे समझने के लिए आपके पास एक और तरीका है । आप सुबह स्कूल में जाते हो और अध्ययन कर कर वापस आ जाते हो । और इसी तरह से लंबे समय तक चलता रहता है जब तक सरकारी छुट्टी न हो आप घर पर नही रहती हो या रहते हो ।

तो इस बात का मतलब यह है की आप हमेशा स्कूल जाते हो और आप स्वयं भी इसी तरह से कहते है । तो इसका मतलब यह हुआ की हमेशा ही सदा होता है क्योकी जो सदा होता रहता है उसे ही हमेशा कहा जाता है और इस तरह से आप हमेशा के अर्थ को समझ सकते है । वैसे आपको बता दे की इसके अर्थ पर्यायवाची शब्द ही है ।

हमने हमेशा के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे हमेशा के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *