जीवन का पर्यायवाची शब्द या जीवन का समानार्थी शब्द

जीवन का पर्यायवाची शब्द या जीवन का समानार्थी शब्द (jivan ka paryayvachi shabd ya jivan ka samanarthi shabd) के बारे में आज आपको जानकारी होनी काफी जरूरी है । क्योकी अभी जो जीडी का एग्जाम हुआ था उसमें सुंदर सुंदर अक्षरो में यह पूछा गया था की जीवन का पर्यायवाची क्या है । तो इसका मतलब होता है की यह काफी महत्वपूर्ण है तो आइए जानते है

जीवन का पर्यायवाची शब्द या जीवन का समानार्थी शब्द (jivan ka paryayvachi shabd ya jivan ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
जीवनजिदगी, ज़िन्दगानी, हयात, प्राण, ज़िंदगी, जीना, जीविका, नकाल, जीवित, जान, प्राणधार ।
जीवन in Hindijidagee, zindagaanee, hayaat, praan, zindagee, jeena, jeevika, nakaal, jeevit, jaan, praanadhaar .
जीवन in Englishlife, existence, lifemanship
जीवन का पर्यायवाची शब्द या जीवन का समानार्थी शब्द

‌‌‌जीवन का अर्थ हिंदी में || meaning of life in hindi

दोस्तो जीवन का अर्थ होता है जीवित दशा, ज़िंदगी। यानि जन्म से लेकर मृत्यु तक का जो समय होता है या जो समयकाल हम बिताते है वह जीवन होता है । यह भी कहा जाता है की जीवन जो है वह एक वरदान है जिसे ईश्वर ने दिया है । इसे आप इस तरह से समझ सकते है की जब किसी लड़के का जन्म ‌‌‌होता है तो उस समय से लेकर जब तक उसकी मृत्यु नही हो जाती है और यह जो बीच का समय है वह जीवन है । तो इस तरह से जीवन के अर्थ की बात करे तो इसे कुछ इस तरह से समझा जा सकता है –

1.     जन्म से लेकर मृत्यु तक का जो समय

2.     ‌‌‌मनुष्य के जीवित बना रहना यानि जिंदगी, जीवन होता है ।

3.     जब तक मानव जीवित रहता है और इस समय को ज़िन्दगानी कहता है तो यह जो ज़िन्दगानी है वह जीवन होता है ।

4.     वह जिसे प्राण कहते है जीवन के रूप में जाना जाता है ।

5.     आपने जीविका का नाम सुना होगा यह जो जीविका होती है उसे ही जीवन कहते है ।

6.     वह जीसे ‌‌‌मानव जान के नाम से जानता है जीवन होता है ।

कुल मिलाकर बात यह है की जीवन एक ऐसा समय है जो की मानव के जन्म लेने के बाद शुरू होता है और जब तक मानव का देहांत नही होता जाता है यह समय बना रहता है जीवन होता है ।

‌‌‌जीवन शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word life in a sentence in Hindi

1.            महेश का जीवन तो काफी मोज मस्ती के साथ बीत रहा है ।

2.            आशा करते है की आने वाला जीवन बेहतर होगा ।

3.            सबको अपने जीवन के कुछ यादगाल पलो को किताबो में लिख लेना चाहिए ।

‌‌‌जीवन क्या होता है बताइए || tell me what is life in Hindi

दोस्तो अगर जीवन की बात करे तो वह उस समय को कहा जाता है जो की कभी खत्म नही होगा । हालाकी किसी खास व्यक्ति के जीवन की बात करे तो वह उस समय को कहा जाएगा जब उस व्यक्ति का जन्म होता है और उसके बाद मे जब तक उसकी मृत्यु नही हो जाती है तब तक का जो समय होता है वह उस व्यक्ति का जीवन होता है ।

मतलब हुआ की जीवन जन्म और मरण के बिच का समय होता है । और इसका मतलब होता है की मानव जीतने समय तक जीवित बना रहता है और ​जिस समय के बादम में मानव का देहांत हो जाता है उस समय को ही जीवन कहते है ।

वैसे इस जीवन को जीने के लिए सभी को अनेक तरह की समस्याओ का समाना करना पड़ता है और उन समस्याओ का सामना करने के बाद में ही जीवन मे आगे की ओर बढा जाता है ओर लगातार जीवन को सही मायने में जीया जाता है ।

कहते है की यह जो जीवन होता है वह काफी अनमोल है इस कारण से इस जीवन को कभी व्यर्थ नह जाने देना चाहिए । इसी जीवन को बेहतर ओर अच्छा बनाने के लिएर हमे हमेशा हंसते रहना चाहिए और दूसरो को हंसाते रहना चाहिए ।

हमारी तरह ही दूसरो का जीवन है जिसे भी हमे महत्व देना चाहिए और उनके जीवन को मान सम्मान देते हुए उन्हे यह अहसास दिलाना चाहिए की वे अपने जीवन में अकेले नही है बल्की हम भी उसमें सामिल है । अगर इस तरह से हर कोई करने लगा तो दावा है की सभी का जीवन बेहतर बन जाएगा ।

दोस्तो जीवन को अंग्रेजी में लाइफ कहते है ​और यह एक तरह के समय को दर्शाती है । और वैसे आपको पता होगा की हम किस समय केा जीवन कह रहे है क्योकी इसके बारे में अभी अभी हमने बात की है ।

अगर आज के समय में कोई जीवन जीना चाहता है तो फिर उसे काफी मेहनत करनी पड़ती है और इसी तरह की मेहनत के साथ जीवन को जीया जाता है तो एक बेहतर जीवन बन जाता है । इसी कारण से कहते है जीवन में मेहन करना भी जरूरी है ।

जीवन जो है वह विकाश और खुशी का घर होता है क्योकी इसके अंदर हमे एक तो विकाश करते रहना और जो खुशिया आ रही है उन्हे याद रखना है । वही पर पूरे जीवन के दूखो को याद नही रखना है ।

‌‌‌वैसे अगर हम कुल मिलकार जीवन के बारे मे बताना चाहते है तो यह जन्म और मृत्यु के बीच की अवधि होती है और इसका मतलब है की जब तक हम जीवित है तब तक इसी तरह से जीवन चलता रहेगा । और जैसे ही हमारी मृत्यु हो जाती है जीवन का अंत हो जाता है ।ओर यह जीवन का सबसे बड़ा काला सच है ।

‌‌‌मतलब जीस दिन हमारे जीवन का अंत होने वाला है वह दिन हमारे लिए काफी बुरा होगा । क्योकी उस दिन हम इस शरीर को त्यागने वाले है ।

‌‌‌वैसे अगर हम कहे तो मृत्यु भी शांति का समय होता है । क्योकी इस जीवन से भी काफी और अच्छा और भी अच्छा है और जिसके बारे में हम और आप आज तक नही जानते है तो हमारे अनुसार जीवन का अंत एक तरह की शांति होगी ।

‌‌‌जीवन से जुड़े बेहतरीन रोचक तथ्य || Best interesting facts related to life in Hindi

‌‌‌जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बाते है जिनके बारे में आप अगर जानोगे तो सच में आपको काफी मजा आ सकता है क्योकी यह काफी रोचक जानकारी है जो की आप किसी और से शेयर न करे क्योकी मजा आएगा ।

‌‌‌1. पूरे जीवन में कितने समय तक सोते है

जीवन के लिए आज निंद होना काफी जरूरी होता है अगर जीवन है तो हमे सोना भी पड़ता है मगर क्या आपको पता है की हम अपने पूरे जीवन के 25 वर्ष तो सपने देखने में बिता देते है । यानि जब हम एक दिन सोते है तो लगभग 8 घंटो का समय होता है और हमारे पूरे जीवन का अगर समय मिलाया जाता है तो यह लगभग 25 तक का समय ‌‌‌होता है ।

वैसे जीवन के अंदर सोना काफी अधिक जरूरी होता है और इस बारे में आपको भी पता है क्योंकि अगर हम नहीं सोएंगे तो हमारी नींद पूरी नहीं होगी और इसके कारण से हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है तो इससे बचने के लिए हमें सोना बहुत ही अधिक जरूरी होता है मगर सोने के लिए किसी निश्चित समय का आवश्यकता होती है

और यह बात आप अच्छी तरह से जानते हैं मगर क्या आपको पता है कि आप पूरे वर्ष के अंदर यानी पूरे जीवन के अंदर 25 वर्षों तक सोते रहते हैं कि सपने देखने में गुजार देती है जैसे कि जैसे कि किसी ने 70 वर्षों तक अपना जीवन जिया है तो जीवन में 25 वर्षों तक सोता रहता है

2. सिगरेट पीने से जीवन पर गंभीर प्रभाव

अगर आज हम सिगरेट पीते हैं या फिर धूम्रपान करते हैं तो हमें आने वाले समय के अंदर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ जाते हैं और इसके बारे में आपको भी पता है तो इससे अच्छा होगा कि हम सिगरेट का सेवन ना करें मगर फिर भी बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कि प्रतिदिन सिगरेट पीते रहते हैं

मगर उनको क्या पता नहीं है कि सिगरेट पीने में इंसान की उम्र करीब 11 मिनट कम हो जाती है इसका मतलब है यह है कि ‌‌‌जब किसी व्यक्ति की उम्र 70 वर्ष होती हैजब कोई व्यक्ति सिगरेट या धूम्रपान करता है तो वह अपने जीवन के 7 वर्ष को कम कर देता है तो इसका मतलब हुआ कि ‌‌‌व्यक्ति 63 वर्षों तक जीवित रहता है तो इस तरह से अगर कोई व्यक्ति सिगरेट का सेवन करता है तो उसकी उम्र 7 वर्ष तक कम हो जाती है

3. जीवन के लगभग तीन महीने टॉयलेट में व्यतीत करना

मनुष्य आज तरह तरह का भोजन करता है और इसके बारे में आपको अच्छी तरह से पता है लग रही है भोजन होता है जिसको हम रात को सेवन करते हैं और सुबह टॉयलेट के अंदर निकाल कर आ जाते हैं यह भी आप जानती हैं मगर क्या आपको पता है कि एक मनुष्य अपने जीवन में 3 महीने टॉयलेट में वितरित कर देता है जिसका मतलब यह होता है कि अगर हम अपने पूरे जीवन की उस समय को जोड़ते हैं जिसमें हमने टॉयलेट किया था टॉयलेट करने में हमने पूछा था उस समय को जोड़ना चाहता है तू यह पूरे जीवन का 3 महीने के बराबर होता है

4. ‌‌‌जीवन में कुल कितनी बार हंसते हो

‌‌‌एक मानव अपने जीवन काल में कुल कितनी बार हंसता है इस बारे में आज हम किसी को पता नही है । मगर जीवन में हंसना काफी अधिक जरूरी होता है और यह बात आपको पता है । इसका मतलब यह होता है की मानव को जीवन में हंसना चाहिए ।


अगर हम एक आदमी के पूरे जीवन काल के समय को जोड़ते है और उसमें केवल हंसने वाले समय ‌‌‌को निकाला जाता है तो आप जान कर हैरान होगे की मानव 3 से 5 लाख बार हंस लेता है । और यह काफी अधिक रोचक जानकारी होती है । और इसके बारे में आपको पता होना जरूरी है।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो जीवन से जुड़े रोचक तथ्य होते है ।

वैसे आपको बता दे की हमने इस लेख में जीवन के पर्यायवाची शब्दो को अच्छी तरह से समझाने की कोशिश की है अगर आपको समझ में  नही आए है तो एक बार और देख ले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *