खिड़की का पर्यायवाची शब्द या khidki ka samanarthi shabd

खिड़की का पर्यायवाची शब्द या खिड़की का समानार्थी शब्द (khidki ka paryayvachi shabd / khidki ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम इस लेख में बडे ही विस्तार से जानेगे । इसके साथ ही खिड़की से जुडी विभिन्न तरह की जानकारी के बारे में विस्तार से बात करेगे । तो लेख देखे ।

खिड़की का पर्यायवाची शब्द या खिड़की का समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)  
खिड़की  वातायनरोशनदानगवाक्षबारीदरीचाझरोखा
खिड़कीvatayan, roshanadan, gavaksh, bari, daricha, jharokha
खिड़की  window, bull’s eye, room window, house window, big window.
खिड़की का पर्यायवाची शब्द या khidki ka samanarthi shabd

खिड़की का अर्थ हिंदी में // Meaning of window in hindi

एक ऐसा होल जो की प्रकाश या वायु के प्रवेश के लिए माकान और घरो में बना होता है खिड़की कही जाती है । इसका दूसरा नाम रोशनदान भी होता है यह रोशनदान वही है जो की हमारे मकानो में हमे देखने को मिलता है । ‌‌‌इसे हिंदी भाषा में अनेक अर्थों के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो है –

  • एक तरह का वातायन जिससे वायु और प्रकाश मकान या महल में प्रवेश करता है ।
  • एक ऐसा होल जो की मकानो में उपर की तरफ रहता है यानि रोशनदान ।
  • जिसे गवाक्ष के नाम से भी जाना जाता है  ।
  • जिसे हिंदी में झरोखा के नाम से जाना ‌‌‌जाता है ।

खिड़की शब्द का वाक्य में प्रयोग // use of the word window in a sentence in Hindi

  • भाई राम आपने तो इस मकान में एक भी खिड़की नही रखी है ।
  • पुराने समय में लोग अपने कमरो में किसी तरह की खिड़की नही रखते थे ।
  • यह कैसा मिस्त्री है मकान में खिड़की लगाना ही भूल गया ।
  • भला आज के समय घरो में खिड़की न हो यह कैसे हो सकता है ।

‌‌‌खिड़की के पर्यायवाची शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • राजा सहब के महल में एक ऐसी दरीचा है जहां से जन्नत नजर आती है ।
  • आपके महल की वातायन से तो दूर दूर तक का गाव दिखाई देता है ।
  • ‌‌‌कल रात बैंक में चोर झरोखा तोड कर प्रवेश कर गए और सरा धन चुरा लिया ।
  • आपके महल में रोशनदान नही होने के कारण से आपको रात भर घुटन महसुस होती है ।

‌‌‌खिड़की से जुडे रोचक तथ्य // Interesting facts about window in Hindi

  • ‌‌‌क्या आपको पता है की हवाई जहांग की खिड़की के निचे एक छोटा सा छेद होता है जो की खिड़की पर पड़ने वाले दबाव को कम करने का काम करता है ।
  • ‌‌‌क्या आपको पता है की घरो में खिड़की रोशनी और हवा के प्रवेश करने के लिए बनाई जाती है ।
  • क्या आपको पता है की वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में खिड़की दक्षिण दिशा को छोड कर किसी भी दिशा में हो सकती है ।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में खिड़की का होना घर की उन्नति, खुशहाली के लिए बहुत ही ‌‌‌उपयोगी साबित होती है ।
  • क्या आपको पता है की आपके घर में खिड़की की सख्या दो, चार, छ, आठ, या दाश पाई जाती है । क्योकी वास्तुशास्त्र के अनुसार खिड़की की सख्या सम रखी जाती है और ऐसा होना काफी शुभ माना जाता है ।
  • वास्तुशास्त्र के अनुसार जिस घर में दक्षिण दिशा में खिड़की होती है उस घर मे ‌‌‌रोग और शोक आता रहता है । क्योकी माना जाता है की यह दिशा भगवान यमराज की होती है और यमराज को कष्टो का प्रतिक मानते है और यही कारण है की इस दिशा में खिड़की नही रखी जाती है ।
  • ‌‌‌आपने देखा होगा की आपके घर के मुख्य दरवाजा है उसके दोनो तरफ खिड़की है और दोनो का आकार भी समान है । ऐसा वास्तुशास्त्र के कारण होता है क्योकी वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसी स्थिती में खिड़की का पाया जाना शुभ रहता है ।
  • ‌‌‌अगर आप एक नया घर बना रहे है तो घर में खिड़की हमेशा ही पश्चिमी, पूर्वी और उत्तरी दिशा में होना शुभ माना जाता है ।
  • ‌‌‌क्या आपको पता है की प्राचीन समय में लोग अपने घरो में खिड़की बहुत ही कम रखते थे ।

‌‌‌खिड़की क्यो लगाई जाती है

‌‌‌खिड़की एक ऐसा दरवाजा या होल होता है जो की घरो की दिवारो पर देखा जाता है । इसे रखने का मुख्य कारण घर में रोशनी और वायु का प्रवेश करना होता है । जैसे आप एक बंद कमरे में रहते है और वहां पर किसी तरह की खिड़की नही होती है बल्की केवल एक दरवाजा होता है । जब आप सोते है तो उस दरवाजे को बंद कर लेते ‌‌‌है।

ऐसा करने के कारण से आपके मकान में रोशनी ‌‌‌नहीरहेगी और किसी तरह की वायु भी प्रवेश नही कर सकेगे । इस तरह से अंदर ही अंदर घुटन पैदा हो जाती है । और प्राचीन समय में ऐसा होने पर बहुत से लोग बेहोस भी हो जाते थे । इसी समस्या से बचने के लिए खिड़की लगाई जाने लगी । ताकी कमरे या घर में प्रकाश भी पहुंच सके ‌‌‌और वायु भी प्रवेश कर सके ।

‌‌‌इसके अलावा खिड़की लगाने के पिछे वास्तुशास्त्र का भी महत्व रहता है । क्योकी वास्तुशास्त्र कहता है की घर में खिड़की का होना काफी अधिक शुभ होता है । और इस कारण से वास्तुशास्त्र अनेक तरह के कारण बताता है की जिससे घर में खिड़की होनी चाहिए जैसे –

  • ‌‌‌वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में पूर्व दिशा में अधिक खिड़की होने से सुबह घर में सूर्य देव का वास बनता है । क्योकी सूर्य की पहली किरण घर में प्रवेश कर जाती है । और यही कारण है की बहुत से लोग अधिक से अधिक पूर्व दिशा में ही खिड़की रखते है।
  • ‌‌‌वास्तुशास्त्र में बताया गया है की आपके घर का जो मुख्य दरवाजा है उसके दोनो और खिड़की रखनी चाहिए ताकी
  • ‌‌‌घर की समृद्धि बनाए रखने के लिए हमेशा ही उत्तर दिशा में खिड़की रखी जाती है और ऐसा वास्तुशास्त्र का कहना है ।
  • सकारात्मक उर्जा का आपके घर में प्रवेश हो सके । मगर यहां पर यह ध्यान रखने योग्य बात है की खिड़की का आकार समान होना चाहिए ।
  • शायद आपको पता होगा की भगवन कुबेर का वास उत्तर दिशा में होता है और जो लोग इस ‌‌‌ओर खिड़की रखते है उनके घरो में धन और समृद्धि बनी रहती है ।
  • वास्तुशास्त्र के अनुसार जीन लोगो के घरो में ‌‌‌पूर्व दिशा में खिड़की पाई जाती है उनके घर में हमेशा जीवन सुख और सौभाग्य बना रहता है । क्योकी पूर्व दिशा भगवान सूर्य देव की दिशा होती है और इस दिशा में खिड़की होने के कारण से भगवान सूर्य देव का वास घर में बन जाता है ।
  • ‌‌‌अंत में आपको बता दे की आपके घरो में जीतनी भी खिड़की होती है उनके बारे में वास्तुशास्त्र कहता है की आपके घर में सम सख्या में खिड़की होनी चाहिए जैसे दो, चार, आठ, 12,22, 66, 88, आदी ।

‌‌‌इस तरह से वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में खिड़की रखना काफी अधिक शुभ रहता है ।यह वास्तुशास्त्र के अनुसार जीतना शुभ होता है उतना ही आपके जीवन के लिए भी होता है और इसका एक असल महत्व होता है जो की प्रकार और वा‌‌‌यु प्रवेश का होता है ।

‌‌‌इन सभी कारणो के आधार पर कहा जा सकता है की आपको घरो में खिड़की रखनी चाहिए ।

‌‌‌खिड़की कितनी तरह की होती है

‌‌‌दोस्तो आज के समय में मानव को जीतना अन्य वस्तुओ की जरूरत है उतना ही खिड़की का भी जरूरी है । क्योकी यह एक मात्र ऐसा कारण होता है जिसके माध्यम से आपके घर, वाहन आदी में प्रकाश और वायु प्रवेश कर सकती है । खिड़की अलग अलग जगहो पर लगी होती है । जिसके कारण से इनका प्रकार अलग अलग होता है तो आइए‌‌‌जानते है खिड़की के प्रकार के बारे में –

1. घर में लगी खिड़की

यह वह खिड़की होती है जो की आपके निवास स्थान यानि आपके घर में लगी होती है । जैसे आप अपने घर में रहते है और आपके घर में अनेक तरह के कमरे है । इन सभी कमरो में जो रोशन दान है यानि रोशन आने के लिए जो होल होता है वह खिड़की होती है । ‌‌‌इस तरह से घर में लगने वाली विभिन्न तरह के आकार की खिड़की को घर की खिड़की कहा जाता है ।

‌‌‌2. सरकारी कार्यालय मे लगी खिड़की

दोस्तो यह घर में लगी खिड़की के आकार की हो सकती है । मगर यह सरकारी कार्यालय में लगी होती है। जिसके कारण से हम इसे दूसरी प्रकार की खिड़की कह सकते है । मगर यह एक जैसी ही होती है ।

3. कार में लगी खिड़की

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बाता दे की कार में भी खिड़की लगी ‌‌‌होती है और यह दरवाजे के उपर जो काच लगा होता है उसे कहा जाता है । यानि जब काच को हटा दिया जाता है तो यह भी एक तरह का होल होता है । जो की आपकी कार में वायु और प्रकाश को अंदर भेजने का काम करता है । तो यह कार की खिड़की होती है ।

‌‌‌4. हवाई जहांज की खिड़की

दोस्तो ‌‌‌आप जब कभी हवाई जहांज में जाते हो तो आपक कहते हो की मुझे विंडोज सिट चाहिए । तो इस तरह से हवाई जहांज में भी विडो लगी होती है और इसे ही हिंदी में खिड़की कहा जाता है । इस खिड़की के निचे आपको एक छोटा सा छेद देखने को भी मिल सकता है। और इस छेद का मुख्य काम हवाई जहांज ‌‌‌पर लगी खिडकी पर दबाव कम करने के काम में आता है । इस तरह से इसे हवाई जहांज की खिड़की कहा जाता है।

5. बस की खिड़की

दोस्तो आपने कभी न कभी बस में तो यात्रा की होगी । और इस बस में भी खिड़की हेाती है तो इसे भी बस की खिड़की कहा जाएगा ।

6. ट्रेंन की खिड़की

अगर आपने कभी ट्रेंन में यात्रा की है तो आपने ‌‌‌देखा होगा की आप जहां पर बैठते है उसके पास ही एक होल होता है । जिस पर काच या फिर लोहे के सरिए लगे होते है । यह भी एक तरह की खिड़की होती है जो की ट्रेंन की खिड़की होती है ।

‌‌‌इस तरह से खिड़की अनेक तरह की होती है । इसके अलावा भी खिड़की को एक प्रकार में और बाटा जा सकता है जो की खिड़की की बनावट के आधार पर होगा ।

इस तरह से हमने खिड़की के पर्यायवाची शब्द के बारे में जान लिया है । क्या आपको लेख पढ कर अच्छा लगा बताना न भूले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *