ख्वाब में खजूर देखना khwab mein khajoor dekhna

‌‌‌आइए जानते हैं  ख्वाब में खजूर देखना khwab mein khajoor dekhna ,ख्वाब मे खजूर के अर्थ और मतलब

‌‌‌खजूर एक ताड़ प्रजाति का वृक्ष होता है जिसकी बड़े पैमाने पर खेती की जाती है।और इसके फल काफी स्वादिष्ट होते हैं। खजूर की खेती पूरी दुनिया के अंदर होती है। इस वजह से इसके सटीक स्थान की तलास करना बहुत अधिक कठिन होता है।इस पेड़ की उंचाई 15 से 25 मीटर तक होती है।

‌‌‌आपने भी खजूर खाया होगा यह काफी स्वादिष्ट होता है। आजकल तो पैक किया हुआ खजूर मिलता है। हालांकि 1 किलो खजूर की कीमत 400 रूपये के आस पास होती है।

‌‌‌ख्वाब मे खजूर देखने का अर्थ भी अलग अलग होता है। यह निर्भर करता है कि आप किस प्रकार से खजूर को देखते हैं। जैसे एक पेड़ पर लटका हुआ खजूर देखना , या खजूर को खाते हुए देखना ,सड़े हुए खजूर को देखना । इन सभी का अर्थ अलग अलग होता है। आइए जानते हैं ख्वाब मे खजूर देखने के इस्लामिक अर्थ के बारे मे । ‌‌‌ख्वाब मे खजूर का पेड़   देखने का मतलब भी दीर्घायु, एक विद्वान, एक शिक्षक, बच्चों, एक पत्नी, एक घर, एक संपत्ति, एक राजा, एक वर्ष, नए कपड़े, पैसा, या एक बच्चे को वहन करना है।

ख्वाब में खजूर देखना

‌‌‌ख्वाब मे खजूर का पेस्ट खाना khwab mein khajoor khate hue dekhna

यदि आप ख्वाब मे यह देखते हैं कि आप खजूर का पेस्ट बनाते हैं और उसके बाद उस पेस्ट को खाते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप जिस भी बीमारी से ग्रस्ति हैं उसका इलाज करने का प्रयत्न आप कर रहे हैं। या आप कोई ऐसी दवा खोज सकते हैं जो आपको बीमारी से निजाद दिलाने मे   ‌‌‌ मदद करे ।

‌‌‌ख्वाब मे कोई
खजूर का पेड़ देखे khwab mein khajoor ka darakht dekhna

यदि आप ख्वाब मे किसी खजूर का पेड़ देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप एक बुद्विमान और एक महान इंसान बन सकते हैं जोकि दूसरों की काफी मदद करता है और उनको अपना ज्ञान बांटता है।इस ख्वाब का मतलब यह है कि आप कुछ ऐसा करने वाले हैं जोकि दूसरों के लिए काफी उपयोगी ‌‌‌ साबित होगा ।और आप दूसरों की मदद करने मे आगे आएंगे ।‌‌‌यदि आप किसी हरे खजूर के पेड़ को देखते हैं ।और आप एक व्यापारी हैं तो इसका मतलब यह है कि आपका व्यापार काफी आगे बढ़ने वाला है। कुल मिलाकर यह आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत है।

‌‌‌जैसे यदि आपकी कोई दुकान है तो इसका मतलब यह है कि आपकी दुकान के अंदर प्रगति होने वाली है। कुल मिलाकर यह आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत है।

‌‌‌ख्वाब मे खुद को खजूर   का पेड़ काटते हुए देखना

यदि आप ख्वाब मे खुद को खजूर   का पेड़ काटते हुए देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि इस पेड़ काटने वाले इंसान के साथ बहुत बुरा होगा ।खजूर   के पेड़ को ख्वाब मे काटना अच्छा नहीं माना जाता है।

‌‌‌ख्वाब मे खजूर   का पेड़ लगाना

ख्वाब में मुर्गी देखना khwab mein chicken ka gosht dekhna

ख्वाब मे केले देखने का अर्थ और मतलब

ख्वाब में शेर देखना ? khwab mein lion dekhna

ख्वाब मे बकरी देखने का मतलब और अर्थ

यदि आप ख्वाब मे खजूर   के पेड़ को लगाते हैं तो यह अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आप किन्हीं लोगों को रस्ता दिखाने का कार्य कर सकते हैं। आप कुछ ऐसा कार्य आने वाले दिनों मे कर सकते हैं जिससे कि दूसरे इंसानों को प्रेरणा मिले । ‌‌‌आपके द्धारा कोई ना कोई अच्छा कार्य होगा जोकि आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा । कुलमिलाकर यह ख्वाब आपके द्धारा किये जाने वाले अच्छे कार्य के बारे मे संकेत देता है।

‌‌‌एक सूखे हुए खजूर   के पेड़ को देखना

यदि आप एक सूखे हुए खजूर   के पेड़ को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप किसी पाखंड़ी व्यक्ति से सामना कर सकते हैं। या आपका सामना किसी ऐसे इंसान से हो सकता है जोकि अच्छा नहीं है। आपको इस प्रकार के इंसान से बचकर रहना चाहिए ।

‌‌‌ख्वाब मे खजूर   के पेड़ को उखाड देना khwab mein khajoor khate dekhna

यदि आप देखते हैं कि एक खजूर   का पेड़ है और आप उस खजूर   के पेड़ को उखाड़ देते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप कुछ गलत कार्य करने वाले हैं आपको ऐसा करने से बचने की जरूरत है। ‌‌‌इसके अलावा यदि आप किसी और को खजूर   का पेड़ उखाड़ते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि शासक के द्धारा आपको प्रताड़ित किया जा सकता है।

‌‌‌ख्वाब मे यदि तेज हवा खजूर   के पेड़ को उखाड़ देती है

यदि आप देखते हैं कि तेज हवा चल रही हैं और यह खजूर   के पेड़ को उखाड़ देती हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके क्षेत्र के अंदर महामारी का प्रकोप होगा और शासक लोगों को दंडित कर सकता है। यह ख्वाब प्रकोप आने के बारे मे संकेत देता है। जिसके लिए ‌‌‌ आपको तैयार रहने की जरूरत है।

‌‌‌ख्वाब मे यदि कोई ताजा खजूर खाता है

यदि आप ख्वाब मे यह देखते हैं कि कोई ताजा खजूर खा रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपको किसी से अच्छे शब्द सुनने को मिल सकते हैं। यह आपके लिए काफी अच्छा संदेश है। आप के किसी कार्य की वजह से आपको प्रसंसा मिल सकती है।

‌‌‌ख्वाब मे किसी बड़े खजूर के पेड़ को देखना

यदि आप ख्वाब मे किसी विशाल खजूर के पेड़ को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके समुदाय के अंदर एक ऐसा इंसान होगा जोकि अपने ज्ञान से आस पास प्रसिद्ध होगा । और जिसकी वजह से आपके परिवार का भी नाम होगा ।‌‌‌कुल मिलाकर यह ख्वाब आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ख्वाब है। आपके परिवार का नाम होने के बारे मे यह संकेत देता है।

‌‌‌ख्वाब मे सीजन मे खजूर को तोड़ना

‌‌‌ख्वाब मे सीजन मे खजूर को तोड़ना

यदि आप एक पुरूष हैं और खजूर को तोड़ रहे हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा संकेत है।इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों के अंदर आपकी किसी कूलीन महिला से शादी हो सकती है।जिसके पास बहुत अधिक पैसा होगा और आपके लिए यह बहुत ही सौभाग्य की बात है।

‌‌‌ख्वाब मे खजूर के गिले पेड़ को देखना

यदि आप ख्वाब मे खजूर के गिले पेड़ को खुद के साथ देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपको संकट से राहत मिलने वाली है। आपके उपर जो भी संकट आया हुआ था। अब वह आपके उपर से हटने वाला है कुल मिलाकर यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ख्वाब है।

‌‌‌ख्वाब मे खजूर देखने के अन्य मतलब

दोस्तों अब तक हमने खजूर देखने के इस्लामिक मतलब के बारे मे जाना । और अब हम जानेंगे कि ख्वाब मे खजूर देखने के अन्य मनोवैज्ञानिक मतलब क्या होते हैं ?

‌‌‌ख्वाब मे खजूर को देखना

यदि आप ख्वाब मे खजूर को देखते हैं तो यह शुभ संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आपको सीखने के लिए अच्छा समय मिलेगा । आपका समय भी अब अच्छा है।और आपका काम के अंदर मन लगेगा । इसके अलावा यदि कोई महिला खजूर को देखती है तो इसका अर्थ यह है कि वह काफी खुश रहेगी और आने  ‌‌‌ वाले दिन उसके लिए काफी अच्छे गुजरने वाले हैं।

‌‌‌घर के अंदर खजूर का पेड़ देखना

यदि आप ख्वाब मे घर मे खजूर का पेड़ देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको यहां पर धन और भौतिक वस्तुएं प्राप्त होने वाली हैं।आप जो भी कार्य कर रहे हैं। उसके अंदर सफलता मिलने वाली है। आपको चाहिए कि आप अपने काम को काफी बेहतर ढंग से करें । जिससे कि आपके अधिक ‌‌‌धन की इच्छा पूर्ण हो सकेगी ।

‌‌‌ख्वाब मे खजूर का पेड़ देखना

यदि आप ख्वाब मे खजूर का पेड़ देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप किन्हीं नए परिचितों से मिलेंगे ।और उनके साथ आप मेल जोल बढ़ाएंगे । इसके अलावा आप किसी अच्छे इंसान से मिलकर लाभ प्राप्त करेंगे। यह ख्वाब आपको लाभ मिलने के बारे मे संकेत देता है।

‌‌‌ख्वाब मे सूखे हुए खजूर का देखना

यदि आप ख्वाब मे सूखे हुए खजूर को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके घर के अंदर कोई सदस्य बीमार हो सकता हैं। इसलिए आप अपने घर के सदस्यों का पूरा ध्यान रखें और खास कर खान पान को लेकर ध्यान रखें ।

‌‌‌सूखे खजूर के पेड़ से ताजा अंगूर का मिलना

दोस्तों सूखे पेड़ से ताजा अंगूर के फल का मिलना अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आप किसी बेईमान व्यक्ति से लाभ प्राप्त करने मे सफल रहेंगे। वह बेईमान व्यक्ति कौन है ? इसके बारे मे आपको सोचना होगा और उसके बाद विचार करना होगा । ‌‌‌और आपको यह भी विचार करना होगा कि आप उस बेईमान व्यक्ति को किस प्रकार से अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

‌‌‌इसके अलावा आपके सभी दुखों के मुक्त होने के बारे मे संकेत देता है। अब तक आप जो दुख झेलते आए थे । उन सभी का अब अंत होने वाला है। यह आपके लिए बहुत ही खुशी की बात है।

‌‌‌ख्वाब मे खजूर का पेड़ उगाना

यदि आप ख्वाब मे खुद को खजूर का पेड़ लगाते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने आने वाले दिनों के लिए नई परियोजनाओं पर काम करेंगे । और यह परियोजनाएं काफी सफल हो सकती हैं। यदि आप खजूर का पेड़ ख्वाब मे बढ़ते हुए देखते हैं। ‌‌‌तो इसका मतलब यह है कि आप जिन परियोजनाओं को शूरू करने जा रहे  हैं। वे परियोजनाएं सफल होने वाली हैं। यह आपके लिए काफी अच्छा संकेत है। खजूर का पौधा बढ़ना सकारात्मक संकेत होता है।

‌‌‌ख्वाब मे खजूर के पेड़ को काटना

यदि आप ख्वाब मे खजूर के पेड़ को काटते हैं तो इसका मतलब अच्छा नहीं है। इसका अर्थ यह है कि आपके यहां से समृद्धि और शक्ति जाने वाली है। यह आपके नुकसान होने या धन की हानि होने के बारे मे संकेत देता है। आपको उन समस्याओं पर विचार करना चाहिए जोकि आपके लिए ‌‌‌ नुकसान का सबब बन सकती हैं। ‌‌‌इस प्रकार से पेड़ काटना यह भी दर्शाता है कि आप कुछ ऐसा कर रहे हैं।जो उल्टा आपको ही नुकसान पहुंचा सकता है तो आपको एक बार अपने निर्णयों पर फिर से विचार करने की जरूरत है।

‌‌‌ख्वाब मे कच्चे खजूर को तोड़ना

‌‌‌ख्वाब मे कच्चे खजूर को तोड़ना

यदि आप ख्वाब मे कच्चे खजूर को तोड़ते हैं तो यह आपके अंदर धैर्य की कमी को दर्शाता है।इसका मतलब यह है कि आप जल्दी से परिणाम चाहते हैं। लेकिन इतना जल्दी परिणाम नहीं मिल सकता है। परिणाम तभी मिलेगा जब समय आएगा । लेकिन यदि आप जल्द बाजी करते हैं तो फिर आप ‌‌‌खुद के लिए ही नुकसान करेंगे ।

‌‌‌ख्वाब मे एक खराब खजूर का निकलना

यदि आपके पास ख्वाब मे खजूर होते हैं और जब आप उन खजूर को खाने का प्रयास करते हैं तो वह खराब निकलता है। इसका मतलब यह है कि जिस चीज से आप जितनी उम्मीद कर रहे हैं वह नहीं मिलने वाली है। संभव है कि आपका प्रेमपूर्ण रिश्ता अधिक समय नहीं चल पाएगा । और आपके  ‌‌‌रिश्ते के अंदर समस्याएं आने के बारे मे यह संकेत है। इस प्रकार से आप समझ सकते हैं कि खजूर का सड़ा निकलना समस्याओं के आने के बारे मे संकेत देता है।

‌‌‌ख्वाब मे खजूर का बाग देखना

यदि आप ख्वाब मे खजूर का बाग देखते हैं तो यह अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आप जो कार्य कर रहे हैं उसके अंदर आपको सफलता मिलने वाली है। और आप कुछ बेहतर करने वाले हैं। खजूर का बाग अधिक खुशियां मिलने के बारे मे संकेत देता है।

‌‌‌एक सूखा हुआ खजूर का पेड़ देखना

यदि आप एक सूखा हुआ खजूर का पेड़ देखते हैं तो इसका मतलब  खुशियों के नष्ट होने , धन के बरबाद होने और जीवन के अंदर समस्याएं आने के बारे मे संकेत देता है।यदि आप ख्वाब मे एक सूखा खजूर का पेड़ देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर परेशानियों का दौर ‌‌‌शूरू हो चुका है और अब आपको चाहिए कि आप फूंक फूंक कर कदम रखें तभी आपके लिए कुछ फायदेमंद होगा ।

‌‌‌ख्वाब मे खजूर का बांटना

यदि आप ख्वाब मे खुद को खजूर को बांटते हुए देखते हैं तो इसका मतलब घर मे खुशी आने , या कोई अच्छा क्रार्यक्रम होने या सफलता मिलने का संकेत है। यदि आप कुछ अच्छा करने की कोशिश कर रहे थे जिसमे आपको उम्मीद है कि सफलता मिल  सकती है तो आपकी वह मनोकामना पूर्ण होगी ।जरा ‌‌‌सोचें की कौनसी खुशी आपके यहां पर आने वाली है और उसके बाद जश्न के कार्यक्रम के अंदर शामिल हो जाएं।

ख्वाब में खजूर देखना लेख के अंदर हमने यह जाना कि ख्वाब मे खजूर देखने का मतलब क्या क्या होता है। ख्वाब मे खजूर देखना , खजूर को तोड़ना और खजूर को बेचना आदि के बारे मे हमने जाना उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पंसद आया होगा । यदि आपका कोई विचार हो तो नीचे कमेंट करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *