पंख के यह पर्यायवाची शब्द काफी महत्वपूर्ण है

पंख का पर्यायवाची शब्द या पंख का समानार्थी शब्द (Pankh ka paryayvachi shabd ya Pankh ka samanarthi shabd) के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है जो की आपके लिए उपयोगी होगी तो लेख देखे ।

पंख के 7  पर्यायवाची शब्द या पंख का समानार्थी शब्द (Pankh  ka paryayvachi shabd ya Pankh  ka samanarthi shabd)

1.            पर,

2.            पाँख,

3.            पक्ष,

4.            डैना,

5.            पखौटा,

6.            पांख, और

7.            विंग ।

पंख के पर्यायवाची शब्द तालिका के माध्यम से पढे (synonyms of Feather in Hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
पंखपरपाँखपक्षडैनापखौटापांखऔर विंग ।
पंख in Hindipar, paankh, paksh, daina, pakhauta, paankh, aur ving .  
पंख in Englishfeather, wing, fin, plume, pinna, sail
महत्वपूर्णपरपाँखपक्षडैनापखौटापांखऔर विंग ।

‌‌‌

पंख के यह पर्यायवाची शब्द काफी महत्वपूर्ण है

पंख का अर्थ हिंदी में || meaning of  Feather in hindi

दोस्तो पंख का मतलब पर या डैना से होता है । मतलब यह है की जो पक्षी होते है जो की आसमान की उंचाईयो में उड़ने मे समक्षम होते है और वे उंचाईयो में उड़ते हुए मजा ले सकते है तो इन पछी में पंख पाए जाते है ।

मगर पक्षी अपने पंखो की सहायता से आसमान में उड़ने में सक्षम है और इन्ही पंखो को आगे वाले हाथ के रूप में भी जाना जलाता है। मतलब कहते है की जिस तरह से मानव के हाथ होते है उसी तरह से पक्षी के यह हाथ है जो की समय के साथ साथ पंखो में बदल गए और आज इनका उपयोग कर कर पक्षी उड़ते है ।

तो इस तरह से पंख पक्षियो में पाए जाने वाला अग्रपाद होता है जो की अलग अलग तरह के पक्षी में एक दूसरे से अलग अलग होता है और इस बारे में आपको पता होना चाहिए ।

अगर दोस्तो हम पंख के अर्थ की बात करे तो इसका अर्थ कुछ इस तरह से होगा —

पक्षी में पाए जाने वाला वह भाग जिनकी मदद से वह आसामन में उड़ सकते है यानि पर ।

वह जिसे हम डैना कहते है पंख होते है ।

वह जिसे पक्ष के नाम से जाना जाता है पंख होते है ।

वह जिसे अंग्रेजी में विग कहते है पंख होते है ।

तो इस तरह से दोस्तो पंख जो होते है वे असल में इसके पर्यायवाची शब्दो के जरीय समझे जा सकते है।

‌‌‌पंख शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word Feather in a sentence in Hindi

1.            कल एक चिड़िया के पंख टूट गए ।

2.            अगर मोर का टूटा हुआ पंख दिखे तो मेरे पास लेकर आ जाना ।

3.            कल मैंने 100 रूपय के मौरपंख बेचे ।

4.            श्री कृष्ण जी तो हमेशा अपने सिर पर मोर पंख लगाए रहते थे ।

‌‌‌पंख क्या होता है बताइए || tell me what is Feather in Hindi

दोस्तो अगर आप समझ नही पा रहे है की पंख क्या होता है तो आपको बता दे की इसे समझने के कई तरह के तरीके हो सकते है ।

वैसे आपको सरल भाषा में बता दे की पंख पक्षियो के शरीर का वह भाग होता है जिनका उपयोग कर कर वे उड़ने योग्य बनती है उन्हे पंख कहा जाता है ।

और अब हम पंख को समझने की बात करे तो जैसा की हमने बताया की यह पक्षियो के पाए जाते है मगर इसके अलावा भी पंख जो होते है वे अन्य तरह के छोटे किटो में भी देखे गए है ।

आप ऐसा समझे की जब भी वर्षों होती है तो आपने देखा होगा की अंधेरा होने को होता ही है की बिजली की रोशनी को देख कर वहां पर छोटी चिंटिया आने लग जाती है जो की आकार में कुछ बड़ी ही होती है और यहां तक की इन चिंटियो के पर निकले होते है और जैसे ही यह पर ​गिरते है तो इनकी मोत हो जाती है और ऐसा देखा जाता है ।

ऐसा हमारे यहां नही बल्की सभी के यहां पर होता है अगर आपने अभी तक यह नही देखा है तो इस बात पर जरा गौर करे और फिर भी आपको देखने को न मिले तो आप गांवो की और चले जाए क्योकी हम जिन शहरो में रहते है वहां पर कम ही देखने को मिलते है ।

आपकेा बात दे की इन चिंटियो के जन्म से यह पर नही होते है बल्की वर्षों के समय इनके पर आ जाते है जिसके कारण से यह उड़ने लग जाते है और इन परो को ही पंख कहा जाता है ।

इसके अलावा खुन पीने वाले मच्छर के बारे में आप जानते होगे यह अपने पर की सहायता से उड़ता हुआ एक स्थान से दूसरे स्थान की और जाता रहता है और मानव का खुनी पीता रहता है तो आप ध्यान से देखे की इनके जो पर होते है वे इन्हे उड़ने के योग्य बनाते है तो इन्हेभी पंख कहा जाता है ।

तो इस तरह से समझ में आता है की पर ही पंख है जो की अलग अलग तरह के होते है ।

हमने पंख के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिल चुकी है । मगर यह पर्यायवाची काफी महत्वपूर्ण है तो इन्हे हमेशा के लिए याद कर ले । और आपका जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *