papa ka vilom shabd  पापा का विलोम शब्द क्या है?

पापा का विलोम शब्द, पापा शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, पापा का उल्टा papa ka vilom shabd , papa ka opposite in hindi

शब्द (word) विलोम (vilom)
पापा‌‌‌मम्मी  
papaMami
            

papa ka vilom shabd  पापा का विलोम शब्द क्या है

पापा का विलोम शब्द

‌‌‌पापा का विलोम शब्द होता है मम्मी । दोस्तों पापा को पिता कहा जाता है। पापा के बारे मे आप जानते ही हैं। पाप उस इंसान को कहा जाता है जिसकी वजह से आपका जन्म हुआ है। या जिसकी वजह से आप पैदा हुए हैं। और पिता का महत्व समाज के अंदर काफी अधिक होता है। यदि किसी महिला को कोई बच्चा हुआ है और ‌‌‌तो सबसे पहले यही पूछा जाता है कि इस बच्चे का पिता कौन है ? असल मे पिता का होना बहुत ही जरूरी है। यदि कोई लड़की कुंवारी मां बन जाती है तो फिर काफी समस्याएं होती हैं और उसके लिए जीना काफी कठिन हो जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसलिए ही तो हर लड़की यही चाहती है कि वह शादी के ‌‌‌बाद ही मां बने ताकि उसके उपर कोई किसी भी तरह की उंगली नहीं उठा सके इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं। तो दोस्तों यह नियम ऐसे ही नहीं बनाया गया है। यह नियम एक सभ्य समाज के अंदर होना भी चाहिए । यदि इस तरह के नियम नहीं रहेंगे तो फिर समाज भी सभ्य नहीं रहेगा । और यही पता ‌‌‌ नहीं चल पाएगा कि  बच्चे का बाप कौन है ? तो दोस्तों पहले पिता का जितना अधिक महत्व हुआ करता था आज उतना अधिक महत्व नहीं रहा है। पहले पुत्र पिता की बात मानते थे आज कल ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। पिता और पुत्र आपस मे लड़ते रहते हैं और ‌‌‌और कई बार तो बात यहां तक पहुंच जाती है कि पिता और पुत्र अलग अलग हो जाते हैं। यह सब कलयुग है। आप यदि गहराई से सोचेंगे तो आपको यह पता चलेगा कि इन सब का कारण प्रकृति ही है। इंसान कुछ भी नहीं करने वाला होता है। असल मे उससे सब कुछ करवाने वाली नेचर ही होती है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से समझ ‌‌‌ जाना चाहिए । खैर हर बेटा एक जैसा नहीं होता है। कुछ बेटे इस प्रकार के होते हैं कि मत पूछों लेकिन कुछ अच्छे लोग भी होते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। यहां पर जो कुछ भी हो रहा है आप उसे पूरी तरह से नहीं रोक सकते हैं।

‌‌‌क्योंकि समाज के अंदर बुराई हर जगह पर पनप रही है। आज कई जगहों पर यह न्यूज देखने को मिलती है कि पिता ने ही पुत्री का रेप कर दिया और उसको गर्भवति तक कर दिया । ऐसी स्थिति के अंदर आप समझ सकते हैं कि लोगों का ध्यान कहां पर जा रहा है। लोग बस सारे दिन इन्हीं सब चीजों के बारे मे सोचते रहते ‌‌‌ हैं। और आपको पता ही है कि जो इंसान इन सब चीजों के बारे मे सोचेगा वह वैसा ही तो करेगा । इसलिए यह सब होता रहता है। लेकिन सरकार को भी इस तरह की घिनौनी हरकतों पर कानून बना चाहिए और उचित कदम भी उठाना चाहिए । ‌‌‌तभी समस्या का समाधान हो सकता है। वरना तो कुछ भी नहीं होगा । और समस्या काफी अधिक बढ़ती चली जाएगी । और क्या हो सकता है इसके बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं।

‌‌‌मम्मी का अर्थ और मतलब

दोस्तों मम्मी का नाम तो आपने लिया ही होगा ।असल मे मम्मी मां को कहा जाता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । मॉम मम्मी यह शब्द आप रोज ही अपनी मां के लिए उपयोग करते हैं। असल मे मां एक अदभुत स्त्री होती है। अपने बेटे बेटी को पालने के लिए जितने कष्ट मां सहती है ‌‌‌उतने कष्ट कोई भी नहीं सहता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । मां खुद भूखी रह जाती है लेकिन वह अपने बेटों को खाना जरूर ही खिलाती है। और मां का स्थान कोई भी चाह कर भी नहीं ले सकता है। इसके बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं।‌‌‌जब छोटे बच्चों की मां की मौत छोटी उम्र मे हो जाती है तो उनके लिए बहुत ही बड़ी परेशानी का कारण बनता है।

 इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।कारण यही है कि जब दूसरी मां आती है तो वह अपने बच्चों को इतना अधिक प्यार नहीं कर पाती है और वह बच्चों को प्रताडित करती है। इसके बारे मे भी आप अच्छी तरह  ‌‌‌से समझ सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं। खैर जोभी हो मां तो मां ही होती है। आप मां की तुलना किसी से नहीं कर सकते हैं। लेकिन इतना सब कुछ करने के बाद भी बेटा बेटी मां की कद्र तब तक ही करते हैं जब तक कि उनको जरूरत होती है। जैसे ही उनकी ‌‌‌जरूरत खत्म हो जाती है। उसके बाद उनको मां बाप से किसी भी तरह का मतलब नहीं होता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं। यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा ।

‌‌‌मां जब बूढी हो जाती है तो उसके बाद बेटा बेटी भी उसे पसंद नहीं करते हैं क्योंकि उनके लिए बस वह एक बोझ हो जाती है और वे यह सोचने लग जाते हैं कि यदि मां मर जाए तो ठीक रहे । लेकिन आपको पता ही है कि मां का सिर पर यदि आपके हाथ होता है तो आधी परेशानी तो वैसे ही कम हो जाती हैं आप इसके बारे मे ‌‌‌ जानते ही हैं। लेकिन आपको पता ही है कि मां बाप का हाथ हर किसी के सर पर नहीं होता है वे किस्मत वाले होते हैं जिनके सर पर मां बाप का हाथ होता है। इसके बारे मे आप समझ सकते हैं आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।

‌‌‌यदि आपके मां जिंदा है तो उनकी भरपूर सेवा करें यही आपके लिए सही होगा । यदि मां बाप जिंदा नहीं है तो कोई बात नहीं है। लेकिन आपका कर्तव्य बनता है कि आप उनकी सेवा करें । क्योंकि उन्होंने भी आपके लिए लाखों दुख सहे हैं।

‌‌‌इसलिए मां बाप का कर्ज कोई भी बेटा चाहकर भी नहीं उतार सकता है। मां बाप के इच्छा के खिलाफ जो भी बेटा बेटी शादी करता है वह चाहकर भी खुश नहीं रह सकता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *