आधुनिक का विलोम शब्द क्या है Adhunik ka vilom shabd kya hai ?

आधुनिक का विलोम शब्द या आधुनिक का विलोम शब्द, शुष्क का उल्टा क्या होता है ? Prachin ka vilom shabd

शब्दविलोम शब्द
आधुनिक‌‌‌प्राचीन
AdhunikPrachin

‌‌‌आधुनिक का विलोम शब्द

‌‌‌आधुनिक का विलोम शब्द

दोस्तों आधुनिकता का विलोम शब्द प्राचीन होता है। जो वर्तमान मे हो रहा है वह आधुनिक है ।अब यदि हम बात करें आधुनिकता कि तो आधुनिकता क्या है और क्या नहीं है ? इसको तय करना इतना आसान कार्य नहीं है। ‌‌‌लेकिन वर्तमान मे आप कम्प्यूटर उपयोग करते हैं मोबाइल उपयोग करते हैं। इसी तरीके से दूसरी चीजों का उपयोग करते हैं जो आधुनिक समय ने दी हैं तो यह आधुनिकता है। इनमे बहुत सी चीजें उपयोगी हैं। जिनका प्रयोग करना चाहिए । खैर आजकल लोग आधुनिकता को फालतू की चीजों से जोड़ने लग जाते हैं।

‌‌‌ऐसी आधुनिका किसी काम की नहीं होती है जो किसी के लिए नुकसानदायी साबित हो । हालही  के अंदर एक महिला का रेप हो गया । क्योंकि वह महिला रात को अकेली ब्रीज पर टहल रही थी। जबकि सबको पता है कि सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने मे नाकाम है।

‌‌‌इस तरह की अधुनिकता को महिलाओं को बंद करना चाहिए ।यदि उनके पास हथियार है और चलाना जानती हैं तो कहीं भी जाएं उनको कोई छू भी नहीं सकता है। लेकिन यदि आप रात को निकल रही हैं और यह सोच कर की सरकार या पुलिस आपकी सुरक्षा करेगी तो आप गलत सोच रही हैं। एक स्त्री को देखते ही उसे भोगने की इच्छा ‌‌‌ हर मर्द के अंदर पैदा हो चुकी है। यह किसी दूसरी चीज की देन नहीं है। वरन यह भी आपकी आधुनिकता की ही देन है। आप समझ सकते हैं कि इसका परिणाम काफी भयंकर हो चुका है।

‌‌‌एक बार मे भीवाड़ी के अंदर नौकरी करने गया था । रात को 10 बजे कंपनी की छूटी हुई तो वापस आया । ‌‌‌रस्ते के अंदर एक महिला मिली  वह भी किसी कंपनी के अंदर काम करके आई थी।वह काफी डरी हुई थी और अकेली भी थी। कह रही थी कि कुछ लड़के उसके पीछे हो गए । यह जो महिलाओं को परेशान करने का सिस्टम आया है वह भी आधुनिकता ने दिया है।

‌‌‌आधुनिका मे ऐसा नहीं है कि सारे चीजें बुरी ही हो रही हैं।वरन बहुत सारी चीजें ऐसी भी हो रही हैं जोकि सहीं हैं। और आधुनिकता ने आपको अनेक सुविधाएं भी प्रदान की हैं।

‌‌‌आज आप बहुत सारे काम को आसानी से कर सकते हैं।जैसे कुए से पानी निकालना । दोस्तों पहले पानी निकालने के लिए बैलों का प्रयोग किया जाता था। बैल से पानी निकाल कर उपयोग मे लिया जाता है। लेकिन आज बिजली की शक्तिशाली मोटर आ चुकी है। इसकी मदद से ‌‌‌ आप कुछ ही मिनटों के अंदर बहुतसारा पानी निकाल सकते हैं।पहले रेगिस्तानी इलाकों के अंदर सींचाई के लिए कोई भी साधन नहीं  था लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है। बिजली की मोटर आ चुकी है। जिसकी मदद से आप आसानी से सींचाई कर सकते हैं।

‌‌‌यदि आप एक किसान हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छी बात हो  सकती है।बिजली की मोटर से आप अपने खेत मे पानी दे सकते हैं और फसल उगा सकते हैं जिससे कि इतनी महंगाई के अंदर आपकी कुछ आमदनी हो जाए ।

‌‌‌इसी तरह की बहुत सारी सुविधाएं अब आ चुकी हैं।यदि आपको कहीं पर जाना है तो अब पैदल चलने की जरूरत नहीं है। साधन के अंदर बैठकर आ जा सकते हैं। कुछ ही देर के अंदर आप अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएंगे आप दूर दूर की यात्रा आसानी से कर सकते हैं।

‌‌‌प्राचीन का अर्थ और मतलब

दोस्तों प्राचीन का मतलब होता है जो पुराना है।अभी हमारे शरीर का जन्म हुआ है तो हम नए हैं। लेकिन इस धरती पर कुछ चीजें ऐसी हैं जोकि वाकाई मे पुरानी हैं। और वे अदभुत ही हैं। रामपुल के बारे मे तो आपने सुना ही होगा । किस तरह से उस जमाने ने राम ने अपनी सेना के लिए पुल बनवा ‌‌‌ दिया था।कई विधर्मी लोग हमेशा भ्रम फैलाते रहे हैं कि राम ने ऐसा नहीं किया राम सचमुच महामानव थे । असल मे कोई भी इस बात से इंकार नहीं कर सकता है।लेकिन समस्या यह है कि लोग आजकल अपने फायदे के लिए देखते हैं। एक जमाना था जब लोग सत्य के लिए मर मिटते थे लेकिन अब वह जमाना डूब चुका है। अब वैसा ‌‌‌कुछ भी नहीं रहा है।

अब तो यह हो चुका है कि पैसा देकर आप किसी के साथ कुछ भी कर सकते हो । लेकिन उस समय ऐसा नहीं होता था। राम ने लंका तक पुल बनवाया । भले ही आज वह पुल पानी के अंदर डूब गया हो लेकिन यह प्रमाण है कि राम धरती पर आये थे और उन्होंने रावण का नाश करके उसके भाई को राज्य देकर वापस आ  ‌‌‌गए ।

‌‌‌हजारों साल पहले मोसेपोटामिया के अंदर भी लोग रहा करते थे ।कभी यह क्षेत्र काफी फलता फुलता था ।और वहां पर लोग माटी के घर बनाकर रखते थे । यह लोग अपने घरों मे ही मानव शरीर को दफना देते थे । इसके अलावा उनके पास सूअर का मांस भी रखा जाता था। कूड़े को यह लोग गलियों मे फेंक देते थे । खैर एक समय ऐसा रहा ‌‌‌ की मेसोपोटामिया काफी अधिक फलाता और फूलता रहा ।लेकिन उसके बाद वहां पर पतन का दौर शूरू हुआ तो धूल भरी आंधी चलने लगी और उत्पादन कम होने लगा । भूमी के उपयोगी नहीं रहने के बाद धीरे धीरे लोगों ने उस स्थान को छोड़ना शूरू कर दिया और ‌‌‌उसके बाद एक समय ऐसा भी आया कि मेसोपोटामियां पूरी तरह से विरान हो गया ।और आज जब वहां पर खुदाई की जा रही है तो कई तरह की चीजें निकल रही हैं। दोस्तो हर सभ्यता का समय होता है जब वह काफी फलती फूलती है। लेकिन एक समय ऐसा आता है कि उसका फलना और फूलना बंद हो जाता है और उसके बाद उसका पतन होता है।

‌‌‌यह बस एक नैचुरल नियम ही है।आप दुनिया की किसी भी तरह की सभ्यता को उठाकर देखलिजिए । सबके साथ यही हुआ है। अब तक कई मानव प्रजातियां हो चुकी हैं लेकिन वे सभी नष्ट हो चुकी हैं और उनकी तरह एक दिन हम भी नष्ट हो जाएंगे और हमारे से कोई दूसरी प्रजाति पैदा हो जिसका समय आए और वह धरती पर राज करें ।‌‌‌लेकिन कोई इस घमंड मे ना रहे कि वह लंबे समय तक यहां पर टिका रहेगा । सबको एक दिन जाना होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *