तिल का पर्यायवाची शब्द या तिल का समानार्थी शब्द , Synonyms of Sesame in hindi

तिल का पर्यायवाची शब्द या तिल का समानार्थी शब्द (til ka paryayvachi shabd ya til ka samanarthi shabd, Synonyms of Sesame in hindi) के बारे में आज हम इस लेख में आपको अच्छी तरह से बताएगे । क्योकी बहुत सेलोगो को तिल के पर्यायवाची शब्द सही तरह से याद नही होते है और उनको मिलते भी नही है । तो आपको बता दे की तिल का पर्यायवाची लेख आपके लिए उपयोगी होगा –

तिल का पर्यायवाची शब्द या तिल का समानार्थी शब्द (til ka paryayvachi shabd ya til ka samanarthi shabd, Synonyms of Sesame in hindi)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya shabdarth shabd)
तिल 
तिल in Hindiतैलफल, जटिल, पितृतर्पण, हिमधान्य, बनोद्भव, पवित्र, स्नेहफल, कनीनिका, पूतधान्य, हेमधान्यक, सेसामम इंडिकम ।
तिल in Englishjatil, pitrrpan, himadhaany, banodbhav, pavitr, snehaphal, kaneenika, pootadhaany, hemadhaanyak, sesaamam indikam .
तिल in sanskritsesame,
तिल का पर्यायवाची शब्द

‌‌‌तिल का अर्थ हिंदी में || til meaning in hindi

दोस्तो तिल का अर्थ होता है एक तरह का बीज जो की पौधो से प्राप्त होता है । या फिर एक ऐसा पौधा जिसे उत्पन्न करने का कारण ही उसका बीज होता है और पोधे से सफदे और काला दो तरह के बिज उत्पन्न किए जाते है । जिनका तेल भी निकला जाता है तील होता है । अगर बात करे तिल के ‌‌‌अर्थ की तो इसका अर्थ कुछ इस तरह से होगा –

  • एक तरह का काला बीज जिसका उपयोग तेल निकालने के लिए भी होता है ।
  • एक तरह का सफेद दिखने वाला बीज जिसका उपयोग तेल निकालने के लिए भी होता है ।
  • वह पौधा जिसे तिल का पौधा कहा जाता है और उस पर लगने वाले बीज ।
  • वह जिसे वैज्ञानिक रूप में सेसामम इंडिकम ‌‌‌कहा जाता है ।

तो इस तरह से दोस्तो तिल एक तरह का पौधा होता है । जिसका उपयोग बीज उत्पन्न करने के लिए होता है । और यह जो बीज होते है उन्हे भी तिल ही कहा जाता है ।

‌‌‌तिल शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • जब से रामू बिमार हुआ है डॉक्ट्रर ने तिल का तेल खाने को कहा है ।
  • आज तो काफी बड़ा त्यौहार है तिल के लड्डू बना लिजिए ।
  • तिल के बने तरह तरह के पकवान खा कर दिल खुश हो गया ।
  • जैसे ही मैने तिल देखा पहली बार में ही खाने की इच्छा हो गई ।

‌‌‌तिल क्या होता है बताइए

दोस्तो तिल एक तरह का बीज होता है जो की पौधे के उपर फली में बंद रहता है । और यह जो बीज होता है वह अधिक मात्रा में इकट्ठा किया जाता है और इसका उपयोग खाने के लिए होता है । साथ ही तिल का लेत भी निकाला जाता है और तरह तरह की खाने की चीजे भी बनाई जाती है ।

इसका जो पौधा ‌‌‌होता है उसे भी तिल का पौधा कहा जाता है । तिल का जो पौधा होता है उस पर फुल लगते है और इस तरह से फुल लगने के कारण से तिल के पौधे को फुल वाला पौधा कहा जाता है । कहते है की यह भारत में काफी समय से है और इसकी खेती काफी अधिक समय पहले से की जा रही है और यह दुनिया की पुरानी फसलो मे से जाना जाता है ।

वैसे तो दुनिया में अनेक हिस्से है जहां पर तिल को उगाया जाता है मगर भारत में कुछ अलग ही तरह से इसे उगाया जाता है और इसका यूज भी कुछ अलग तरह से होता है । इसका उपयोग लेने के लिए पहले तो तिल को बहुत अधिक मात्रा में इक्ट्ठा किया जाता है और फिर सभी से तेल को अलग ​कर लिया जाता है । और इस तेल का उपयोग मानव अनेक तरह से कर सकता है । विशेष रूप से इस तेल को मानव को खाना होता है और मानव इसे खाता रहता है ।

भारत एक ऐसा देश है जहां पर काफी कुछ फसलो की खेती होती है मगर आपको बता दे की यह जो तील होता है उसकी भी भारत में खेती की जाती है और यह तिल मुख्य रूप से दो तरह के देखने को मिलते है जिनमे से क सफेद और दूसरा काला तिल का पौधा होता है और यह आपको पता होना बनता है ।

दोस्तो आपको बता दे की इसका जो अलग तरह का स्वाद होता है वह सभी को पसंद आता है और इसे पका कर खाने की बजाए या कह सकते है की तेल निकाल कर खाने की बजाए इसे सिधा ही खा लिया जाता है और इस तरह से खाने में भी यह काफी मजेदार होता है और यह आपको पता होना जरूरी है । आपको बता दे की यह तिल अपने अलग तरह के स्वांद के कारण से ही जाना जाता है ।

‌‌‌इस तरह से तिल एक तरह का पौधा और उस पर लगने वाले बीज होते है ।

तिल खाने के फायदे क्या क्या होते है

अगर आज आप तिल खाना शुरू करते हो तो आने वाले दिनो में आपको कुछ ऐसे फायदे देखने को मिलेगे जो की आप सोच तक नही सकते हो । क्योकी तिल खाने के अनेको फायदे है । तो आइए जानते है की तिल खाने के फायदे क्या क्या होते है

‌‌‌1. मधुमेय में फायदेमंद होता है तिल

तिल के बीज वैसे तो कई तरह के हो सकते है मगर भारत में यह सफेद और काले रंग के ही होते है और इनकी खेती भी अच्छी तरह से की जाती है । कहा जाता है की अगर कोई तिल का सेवन करता है तो इससे मधुमेय का जो रोग होता है वह दूर हो जाता है और मधुमेह का रोग दूर करने के लिए बहुत से लोग इसका यूज भी करते है । आपको बता दे की तिल के बीज फाइबर और अन्य पोषक तत्वों में उच्च होते हैं जो रक्त शर्करा प्रबंधन में सुधार करने और मधुमेह के विकास के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं।

2. खून की मात्रा को सही बनाए रखने में फायदेमंद होता है तिल

रक्त शरीर के लिए कितना जरूरी है शायद आप जानते होगे । आपको बता दे की मनुष्य को जीवित रहने के लिए खून की मात्रा का सही होना जरूरी है । तो अगर कोई अपने खुन की अच्छी मात्रा अपने शरीर में रखना चाहता है तो इसके लिए तिल उपयोगी हो सकता है ।

क्योकी तिल को थक्का जमने से रोकने में मदद करके शरीर में रक्त की सही मात्रा को बनाए रखने में मदद करने के लिए दिखाया गया है। और इस तरह से तिल जो होता है वह खून के लिए काफी उपयोगी माना जाता है ।

3. हृदय की मांसपेशियों को सक्रिय रखने में फायदेमंद

तिल में कुछ खनिज पाए जाते है जो की मानव के लिए उपयोगी होते है क्योकी हय मानव के हृदय स्वास्यि को सूधारने का काम करते है । तिल के अंदर कैल्शियम, लोहा, मैग्नीशियम, जस्ता और सेलेनियम आदी सभी शामिल होते है जो की मानव के लिए काफी उपयोगी होते है ।

तो अगर कोई तिल का सेवन करता है तो इससे हृदय जो होता है उसकी मांसपेशियो को सक्रिय रखने में मदद मिल जाती है । और यही कारण है की बहुत से लोग इसे खाने की सलाह देते है ।

दिल जो होता है वह तिल खाने से काफी स्वस्थ बन जाता है और भी बहुत सारे फायदे होते है जो की तिल खाने पर देखने को मिल सकते है । तिल के अंदर फाइबर होता है जो की हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है । यह पाचन तंत्र को बढाने में भी बहुत अधिक मदद करता रहता है ।

4. त्वचा के लिए फायदेमंद

त्वचा जो होती है वह भी मानव की स्वस्थ होनी चाहिए । और आपको बात दे की तिल का सेवन करने कारण से त्वचा को स्वस्थ रखा जा सकता है तो अगर किसी की त्वचा स्वस्थ नही है तो उसे तिल का सेन करना चाहिए ।

तिल का तेल एक वनस्पति तेल है जो तिल के पौधे के बीज से निकाला जाता है।जिसके कारण से इसके अंदर बहुत से ऐसे गुण आ जाते है जो की त्वचा को फायदा पहुंचाने का काम करते है । इसके अंदर उच्च मात्रा में मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड होता है। और डॉक्टर के अनुसार फैटी एसिड त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं ।

5. तनाव और अवसाद को कम करने में फायदेमंद

तिल का सेवन करने के कारण तत्वो और विटामीन का प्रवेश शरीर के अंदर हो जाता है और इसका सेवन करने के कारण से जो तनाव या अवसाद देखने को मिलता है वह दूर हो जाता है । दरसल तिल के अंदद पाए जाने वाले तनाव और अवसाद को दूर करने के लिए ही तिल का सेवन किया जाता है ।

6. हड्डियों के विकास में फायदेमंद

हड्डियों का विकाश होना आज के समय में काफी ज्यादा जरूरी होता है । और आपको बात दे की हड्डियों के विकाश में तिल फायदेमंद होता है । इसके ​बीजो को पीसकर पाउडर बना कर लिया जाता है तो यह मानव की हड्डियों के विाकश में महत्वपूर्ण भुमिका निभाने का काम करते है ।

दोस्तो आपको बता दे की तिल के अंदर डायटरी प्रोटीन और अमीनो एसिड होता है जो की बच्चो की हड्डीयो को विकाश करने के काम में आता है ओर यही कारण है की कहा जाता है की हड्डियो के विकाश के लिए तिल काफी ज्यादा फायदेमंद होता है ।

7. ताकत और एनर्जी का मिलना

तिल में पाया जाने वाला प्रोटीन शरीर को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है। इसका मतलब होता है की आपको और हमको तिल खाने चाहिए क्योकी यह जो पूर्ण प्रो​टीन होत है वह मानव को ताकत देने का काम करते है और यह कहते है की तिल खाने से मानव को फायदा मिलता है ।

‌‌‌इस तरह से दोस्तो तिल खाने के अनेको फायदे होते है । तो अगर आप तिल का सेवन करते है तो यह अच्छा रहता है ।

तिल के पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द के बारे में हमने इस लेख में जान लिया है । अगर आपको कुछ पूछना हो तो पूछ सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *