उपकार का पर्यायवाची शब्द या upkar ka paryayvachi shabd

उपकार का पर्यायवाची शब्द या उपकार का समानार्थी शब्द (upkar ka paryayvachi shabd / upkar ka samanarthi shabd) के बारे में आज हम बडे ही विस्तार से जानेगे  इसके साथ ही उपकार से जुडी विभिन्न तरह की जानकारी को हासिल करेगे तो लेख देखे 

उपकार का पर्यायवाची शब्द या उपकार का समानार्थी शब्द (upkar ka paryayvachi shabd / upkar ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
उपकारएहसानपरोपकारहितसाधनसहायताभेंटउद्धारनजरानाअनुग्रहकृतज्ञताआभार, कल्याणभलाईअच्छाईअहसाननेकीतोहफामददपूर्तदानखैरात
उपकार in Hindiehasaan, paropakaar, hitasaadhan, sahaayata, bhent, uddhaar, najaraana, anugrah, krtagyata, aabhaar, kalyaan, bhalaee, achchhaee, ahasaan, nekee, tohapha, madad, sahaay, poortadaan, khairaat.
उपकार in Englishbeneficence, good, help, protection, alms-deed, gratitude, thankfulness, obligation, indebtedness, debt, atitude, gratefulness.
उपकार का पर्यायवाची शब्द या upkar ka paryayvachi shabd

उपकार का अर्थ हिंदी में // Meaning of upkar in Hindi

‌‌‌उपकार एक ऐसी क्रिया होती है जिसमें एक व्यक्ति दुसरे व्यक्ति की किसी तरह की सहायता करता है।  जिस तरह से अगर किसी व्यक्ति को भोजन की जरूरत होती है और जो कोई भी उसे भोजन देता है तो यह उपकार कहा जाता है । इस तरह से उपकार के अर्थ होते है –

  • ‌‌‌एक ऐसी क्रिया जिसमें भलाई की जाती हो ।
  • ऐसी क्रिया जिसमें दूसरो की मदद होती हो ।
  • सहायता करने की क्रिया ।
  • ‌‌‌एहसान, हित परोपकार, भलाई आदी सभी उपकार के अर्थ होते है ।

‌‌‌उपकार शब्द के वाक्य में प्रयोग || use in sentences of upkar in Hindi

  • ‌‌‌महेश ने एक गरीब व्यक्ति को भोजन देकर उपकार कर दिया ।
  • राघव ने अपने मित्र की जान बचा कर उपकार कर दिया ।
  • भाई साहब ने अपने मित्र को एक नोकर दिला कर बहुत बडा उपकार कर दिया ।
  • आपने मुझे अच्छा काम दिला कर मेरे पर उपकार कर दिया ।

‌‌‌उपकार के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • ‌‌‌गरीब बच्चो को अच्छा भोजन और अच्छे कपडे पहनने के लिए रामू ने देकर उनकी बहुत बडी मदद कर दी ।
  • आप हमेशा ही इस अनाथ आस्रम में धन दान कर कर परोपकार करते हो ।
  • बिना बाप की बेटी के विवाह में हर कोई मदद करता है ।
  • ‌‌‌आपने मेरी मुसीबत में सहयाता कर कर एहसान कर दिया ।

‌‌‌उपकार का मतलब क्या होता है

‌‌‌दोस्तो मनुष्य अपने जीवन में बहुत से ऐसे कार्य करता है जिन्हे भलाई का काम कहा जाता है । इस तरह के कार्यो के कारण से किसी अन्य व्यक्तियो की मदद होती है । जैसे धन दान देना, गरीब को खाना देना, बुजुर्ग की सेवा करना आदी । यानि किसी भी तरह की सहायता करने को ही उपकार करना कहा जाता है । जिसके ‌‌‌कारण से जब भी मनुष्य सहायता करने का काम करता है तो यह उपकार करना कहा जाता है ।

जैसे हम गरीब बच्चो का उद्हारण लेते है जिनके पास पहनने को कपडे नही है भोजन सही तरह पर नही मिल पाता है  ।इस तरह के बच्चो को भोजन देना और पहनने को कपडे देना एक अच्छा काम होता है । और इस तरह के कार्यों को ही उपकार ‌‌‌करना कहा जाता है ।

‌‌‌जैस हम ऐसे जख्मी व्यक्ति की बात करते है जो की किसी कारण से जख्मी हो गया है और उसकी मदद करने वाला कोई नही है । इस तरह के व्यक्ति की जब हम मदद कर देते है तो वह इस सहायता को उपकार करना कहता है  ।और यही उपकार करना होता है ।

अत: उपकार का मतलब होता है की किसी भी तरह की सहयाता करना ।

उपकार नाम से जुडी फिल्म

क्या आपको मालूम है Bollywood/Drama में उपकार शब्द का उपयोग करते हुए एक फिल्म बनाई गई है जो की सन 1967 की फिल्म है । इस फिल्म में निर्देश्क के रूप में मनोज कुमार ने काम किया था । ‌‌‌आपको जानकारी नही होगी की यह फिल्म छ: फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों से समानित हुई थी । ‌‌‌इस फिल्म में काम करने वाले मनोज कुमार का नाम भारत रखा गया था ।

वही इस फिल्म में कामिनी कौशल ने भी काम किया था जिनका नाम राधा था जो की भारत की मां के रूप में किरदार निभाया था । इसके साथ ही भारत का भाई और राधा का एक बेटा ओर था जिसका नाम पूरन था । पूरन का किरदार प्रेम चोपड़ा ‌‌‌ने निभाया था ।

‌‌‌उपकार करना किसे कहते है

‌‌‌दोस्तो जैसा की अब तक हमने जान लिया है की किसी तरह की सहायता करने को ही उपकार कहा जाता है । जिसके कारण से कहा जा सकता है की जो व्यक्ति दूसरी की सहायता करता है वह उपकार कर रहा है ‌‌‌इसे इस तरह से भी समझा जा सकता है ।

‌‌‌एक व्यक्ति के द्वारा दुसरे व्यक्ति की बिना किसी लाभ के सहायता करने को ही उपकार करना कहा जाता है । ‌‌‌इस तरह से आज बहुत से लोग है जो की किसी तरह का लाभ की इच्छा नही रखते हुए दूसरो की मदद कर देते है इस तरह के लोगो के द्वारा कि जाने वाली मदद या सहायता को ही उपकार करना कहा जाता है ।

‌‌‌उपकार शब्द का मानव जीवन में प्रयोग

‌‌‌दोस्तो जिस शब्द का हम इस्तेमाल अपने जीवन में करते है उसे प्रयोग में लिया जाता है ऐसा कहा जाता है । जैसे हम किसी की सहायता कर रहे है तो हम सहायता शब्द का उपयोग अपने जीवन में ले रहे है  ।उसी तरह से हम जब भोजन करते है तो भोजन शब्द का भी उपयोग लेते है । इस तरह से एक जीवन में हम अनेक बार ‌‌‌अनेक तरह के शब्दो का उपयोग ले लेते है। और इन ही शब्दो में से एक उपकार होता है । जिसका उपयोग हम किसी की सहायता करते समय लेते है ।

‌‌‌क्योकी जब भी किसी व्यक्ति की सहायता की जाती है तो यह एक तरह का उपकार होता है जो की अच्छा काम होता है । इस तरह से सहायता हर व्यक्ति अपने जीवन में करता है और वह तब उपकार शब्द का उपयोग करता है यानि उपकार शब्द का प्रयोग हो रहा है ।

‌‌‌जैसे – राम ने श्याम की सहायता की तो श्याम ने कहा की भाई तुम्हारे इस उपकार को में जीवन भर नही भूल पाउगा 

दोस्तो इस तरह से श्याम ने उपकार शब्द का प्रयोग किया था । वही अगर यह कथन राम कहता है तो राम इस शब्द का प्रयोग करता है। और इस तरह से जीस शब्द का प्रयोग मानव अपने जीवन में करता है ‌‌‌। उसका प्रयोग मानव जीवन में हो रहा है ।

‌‌‌इस तरह से हमने उपकार शब्द के पर्यायवाची शब्दो के बारे में बडे ही विस्तार से जान लिया है 

क्या आपने भी उपकार किया है बताना न भूले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *