दोस्तों sapne me khud ki maut dekhna या सपने मे खुद को मरा हुआ देखना काफी अधिक भयानक हो सकता है। और हो सकता है कि इसको देखने के बाद आप खुद डर जाएं । मुझे सपने मे एक बार गोली लगी थी , और हालांकि मुझे एहसास हुआ कि मैं मर रहा हूं । हालांकि आज तक मरा नहीं , तो इस तरह के सपने को देखने के बाद कम ही चांस कि रियल मे आपकी मौत हो जाएगी । अपने यहां पर समान्य रूप से तो यह कहा जाता है , कि सपने मे मरा हुआ देखने के बाद इंसान की उम्र के अंदर बढ़ोतरी होती है , ना कि वह रियल मे मर ही जाता है। तो यदि आपने भी सपने मे खुद को मरा हुआ देखा है , तो आइए जानते हैं , इसके अलग अलग मतलब के बारे मे ।
सपने मे खुद की मौत देखना मतबल आपको यात्रा करनी पड़ सकती है।
देखिए यात्रा का सपने मे खुद की मौत देखने से क्या संबंध है ? इसके बारे मे तो पता नहीं है। मगर ऐसा है। कुछ सपने की पुरानी किताबों के अंदर यह लिखा गया है , कि सपने मे खुद को मरा हुआ देखना यात्रा करना पड़ता है। और यह किसी एआई के द्धारा बताया गया उत्तर नहीं है। यदि किसी ने इस तरह का अनुभव किया है , तो नीचे कमेंट के अंदर बताएं । ताकि दूसरों की भी मदद हो सके ।
sapne me khud ki maut dekhna बीमारी दूर हो जाएगी ।
दोस्तों यदि आप सपने के अंदर यह देखते हैं कि आपकी मौत हो चुकी है। और आप बीमार हैं , तो यह सपना आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद है। इसका मतलब है कि आप जिस बीमारी से काफी अधिक परेशान हैं , वह बीमारी आपकी दूर होने की संभावनाएं काफी तेजी से बढ़ गई है। आपको अपनी बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा ।
कैद से मुक्ति ।

दोस्तों यदि कोई कैदी जोकि अभी जेल के अंदर है , और इस तरह का सपना देखता है। तो इसका मतलब यह है , कि उसकी जल्दी ही जेल से रिहाई होने वाली है। यह उसके लिए एक तरह से बहुत अधिक शुभ सपना माना जाता है। इस सपने को देखने का मतलब उसके लिए खुशी आने का संकेत है। हालांकि इसको देखने के बाद कई लोग काफी अधिक डर जाते हैं। मगर डरने का नहीं ।
उम्र बढ़ जाती है।
दोस्तों यह भी कई जगहों पर माना जाता है , कि यदि कोई अपनी मौत का सपना देखता है , तो रियल मे उसकी मौत नहीं होती है। पूरी तरह से सच नहीं है। मगर माना जाता है , कि उस इंसान की उम्र बढ़ जाती है। अब वह पहले की तुलना मे काफी अधिक समय तक जिंदा रहता है। इसमे कोई शक नहीं है। बाकि पर्सनल अनुभवों की मदद से हम बात करने वाले हैं।
मुशिबत टलने का संकेत ।
दोस्तों यदि आप सपने के अंदर खुद की मौत को देखते हैं , तो यह आमतौर पर खुद के उपर जो संकट आने वाला था , वह टल गया है। और इसलिए आपको खुश हो जाना चाहिए । कई लोग इस तरह की मान्यताएं रखते हैं। अपने यहां पर भी यही मानते हैं। बाकि हम दुनिया भर के लोगों के अनुभवों का विश्लेषण करेंगे । तो इसके बारे मे और अधिक बेहतर तरीके से जानने मे सक्षम हो जाएंगे ।
क्या खुद की मौत का सपना सच हो सकता है ?

वैसे तो यह एक बहुत बड़ा सवाल है , और इसका जवाब देना इतना आसान काम नहीं है। फिर भी मैं आपको रियल दुनिया के उदाहरण देते हैं। हम कोई न्यूज पोर्टल नहीं है , कि आपको घटिया क्वालिटी का पोस्ट दें और गूगल हमें रैंक करदे । क्योंकि गूगल आमतौर पर पक्षपाती होता है। खैर यदि आप मेरे विचारों को पूछें तो सपने मे खुद की मौत होना रियल मे भी यह सपना सच हो सकता है। यह सपनों की किसी किताब के अंदर नहीं लिखा मगर ऐसी घटनाएं हैं। और वो भी रियल तो क्या आपको डरना चाहिए ? इस सवाल का जवाब मेरे पास नहीं है ?हां मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि यह काफी कम होता है।
अब्राहम लिंकन का सपना सच हुआ ।
दोस्तों अब्राहम लिंकन के बारे मे आपको अच्छी तरह से पता ही है। कहा जाता है , कि उनकी हत्या होने से पहले उन्होंने एक सपना देखा था , और सपने के अंदर उसने देखा कि व्हाइट हाउस मे उनका शव पड़ा हुआ है। उन्होंने इस सपने के बारे मे अपनी पत्नी को भी बताया था । हालांकि अक्सर हम सपने के बारे मे कभी गौर नहीं करते हैं। और उसके बाद यह सपना पूरी तरह से सच हो गया ।14 अप्रैल, 1865 को इस सपने के कुछ दिन बाद उनकी सच मे ही हत्या करदी गई । यह सपना आमतौर पर उनको चेतावनी देने के लिए आया था । और उन्होंने इसको नजर अंदाज कर दिया । इसलिए तो कहता हूं कि सपनों का अर्थ काफी जटिल होता है। और उनको समझना इतना सरल नहीं होता है। और कोई भी किताब उनकी सही तरह से व्याख्या करने मे सफल नहीं होती है।
मार्क ट्वेन का सपना सच हो गया ।
दोस्तों यह सपना खुद की मौत का तो नहीं है। मगर मार्क ट्वेन के भाई के बारे मे था , जो यह बताता है कि हर सपने का मतलब कभी भी उम्र बढ़ना नहीं होता है। प्रसिद्ध लेखक मार्क ट्वेन ने सपने के अंदर देखा कि उनके भाई की मौत हो चुकी है , और उनके भाई का नाम हेनरी था । उसके कुछ समय बाद सच मे उनके भाई की मौत हो चुकी थी । और उन्होंने जैसा सपने के अंदर ताबूत देखा था रियल मे उनके भाई का शव उसी तरह के ताबूत के अंदर बंद था , तो आप समझ गए होंगे कि हर मौत का सपना रियल मे खुशी नहीं देता है।
मामा की मौत का सपना देखने के बाद मामा मर गया ।
अक्ष नामक एक अन्य यूजर ने लिखा कि हर कोई ज्ञान बांटता फिर रहा है। मगर रियल्टी की कोई बात नहीं करता है। वे बताते हैं कि उन्होंने सपने मे अपने मामा की मौत देखी या उनको मरते हुए देखा और कुछ समय बाद उनके मामा की मौत सच मे हो गई । कहने का मतलब यही है कि उनका सपना सच हो गया । तो यह कहना कि सपने मे किसी की मौत देखना उसकी उम्र को बढ़ाता है। पूरी तरह से सच नहीं है।
तो दोस्तों आपका सपना सच होगा या फिर नहीं होगा । इसको जानने का एक ही तरीका है। यदि आपको लगता है , कि सच हो सकता है , तो कुछ समय के लिए जिस तरह से आपकी सपने मे मौत हो रही है। उसको टाल दें। मतलब जैसे कि एक्सीडेंट से हो रही है। तो सफर करना बंद करें । बाकि आइए आगे के अनुभवों से और अधिक सीखने का प्रयास करते हैं।
सपने मे मेरी हार्ट अटैक से मौत हो गई ।

दोस्तों एक यूजर अपने बारे मे यह लिखते हैं कि उन्होंने सपने के अंदर यह देखा कि उनकी हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। जब सपने मे यह देखा तो वे बहुत अधिक डर चुके थे । हालांकि वे काफी समय से दिमागी बीमारी से बहुत अधिक परेशान थे । उन्होंने बताया कि यह सपना देखने के बाद उनको काफी अधिक फायदा हुआ और बीमारी पूरी तरह से दूर हो गई।
सपने ने बचाया मुश्बित से ।
दोस्तों इस सपने का एक यूजर ने उल्लेख करते हुए लिखा कि उसकी मृत्यु हो गई है और उसके परिवार वाले उसकी अंतिम यात्रा में शामिल हैं, लेकिन उसकी प्रेमिका/मंगेतर उसके शव को देखकर भी उदास नहीं है। और उस इंसान की सगाई होने वाली थी । और उसने वह सगाई रोक दी । शायद सपने मे उस लड़की की रियल्टी बताई गई हो सकती है। और उसके बाद किसी और लड़की से शादी करली ।
दोस्त मेरा फायदा उठा रहे थे ।
दोस्तों एक कालेज के युवक ने अपने सपने को शेयर करते हुए लिखा कि उसने सपना देखा कि उसके दोस्तो उसकी मौत के बाद भी उसकी चीजों को चुरा रहे थे । बाद मे इस बारे मे मैंने इन्वेस्टिगेशन किया तो पता चला कि मेरे दोस्त सच मे मेरे लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं। उसके बाद मैंने उनसे बातचीत को बंद कर दिया और दूसरे नए अच्छे दोस्त बनाएं ।
मैंने सपने मे खुद को मरा हुआ देखा ।
एक अन्य यूजर यह लिखते हैं कि उन्होंने सपने के अंदर खुद को मरा हुआ देखा और उसके बाद यह देखा कि उसके बच्चे बड़े होकर उसके उपर कफन डाल रहे हैं। इस सपने को देखने के बाद मैं काफी अधिक डर गया और फिर मैंने सोचा कि हो सकता है कि कल मैं मर जाउं तो फिर मैंने अपने बच्चो और पत्नी को अधिक समय देना शूरू कर दिया । मुझे लगता है कि यह सपना अपने परिवार की तरफ ध्यान नहीं देने की वजह से मुझे आया होगा ।
मैंने वो बिजनेस शुरू कर दिया जिससे मैं सालों से डर रहा था
एक यूजर ने यह भी लिखा कि सपने मे मैं बूढ़ा होकर मर रहा था , और मुझे इस बात का पछतावा था कि मैंने नौकरी क्यों नहीं छोड़ी और बिजनेस क्यों नहीं किया । उसके बाद इस यूजर ने 6 महिने के अंदर ही अपनी नौकरी को छोड़ दिया और नये बिजनेस के अंदर इंटर हो गया । वह यह मान रहा था कि यह सपना उसके लिए चेतावनी का संकेत था कि उसे अपने मन की करनी चाहिए ।
केरल के युवक का खुद की मौत का सपना जो सच हुआ 2018
दोस्तों यह एक वायरल केस था ।जिसके अंदर मृतक की पहचान अक्सर विष्णु (Vishu/Vishnu) के रूप में की जाती है, जो उस समय लगभग 23 वर्ष का था। वह मलप्पुरम के पेरिंथलमनन्ना (Perinthalmanna) क्षेत्र से था। और इस इंसान ने एक विडियो बनाकर बताया कि तीन रात से उसको लगातार एक ही सपना आ रहा है , और उसने यह कहा कि उसकी मौत जल्दी ही हो सकती है। और उसने इस विडियो को अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी शेयर किया था।
हालांकि जब युवक ने इस तरह से खुद की मौत का विडियो बनाया तो हो सकता है , कि सभी को ऐसे ही लगा हो कि यह नोर्मल है। मगर इस सपने के कुछ दिनों बाद ही युवक की कार वहीं पर एक नदी कोडूर नदी (Kodoor River) के अंदर गिर गई और उसकी मौत हो गई। दोस्तों उसके बाद मलयालम समाचार समाचार पत्रों और टीवी के अंदर इस तरह की घटना को काफी अधिक प्रचारित किया गया और कई जगहों पर यह घटना वायरल हो गई ।
हालांकि कुछ लोग यह भी कह सकते हैं कि यह उस युवक के सुसाइड करने का एक तरीका हो । देखो कुछ कहा नहीं जा सकता है। मगर यह सच मे हुआ था । और पुलिस भी शायद ऐसा कुछ खोज नहीं पाई जिसमे यह लगता हो कि उसने सुसाइड उस युवक ने किया हो ।
क्या बार बार खुद की मौत का सपना देखकर डरना चाहिए ?
हां बार बार आपको खुद की मौत का सपना देखकर जरूर ही डरना चाहिए । यह एक तरह की चेतावनी होती है कि आपके साथ कुछ बुरा हो सकता है। और आपको इसको लेकर काफी सतर्क हो जाना चाहिए । बाकि कुछ लोगों का सपना सच हो जाता है। किसका सच होगा किसका नहीं होगा , इसको तय करना इतना आसान नहीं है। और कोई कर भी नहीं सकता है। इसलिए इस बात को अपने दिमाग से निकाल दें कि यह पूरी तरह से शुभ ही होता है। यह अशुभ भी हो सकता है।
क्योंकि सपनों की किताबी व्याख्या जितनी सरल होती है। रियल मे उसकी व्याख्या उतनी सरल कभी भी नहीं होती है। यह तो आपको यह लेख पढ़कर अच्छी तरह से समझ मे आ गया होगा सपने कोई गणित नहीं हैं कि यहां पर एक और एक बस दो ही होते हैं। यहां पर कई बार तीन भी हो जाते हैं।यदि आपके मन मे इस तरह का कोई अनुभव है , तो कृपया नीचे कमेंट मे लिखें ताकि लोगों को रियल अनुभव मिले कूड़ा करकट नहीं ।
लोग सपने मे खुद की मौत देखना बुरा मानते हैं।

भले ही सपने की किताबें इस सपने को पूरी तरह से अच्छा बताती हैं। मगर रियल के अंदर लोग इस सपने को काफी बुरा मानते हैं। और वे इस सपने को सकारात्मक अनुभवों से जोड़ नहीं पाते हैं। और अधिकतर केस के अंदर लोगों को लगा भी यही है कि उनके साथ बुरा हुआ है या फिर उनके साथ बुरा हो सकता है। एक तरह से देखा जाए तो यह सच भी है। क्योंकि यह सपना काफी अधिक भयानक होता है।
“हमने ऑनलाइन दुनिया में हज़ारों लोगों के अनुभवों का विश्लेषण किया, तो पाया कि सपने में अपनी मौत देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया कुछ इस तरह बंटी हुई है…”
70% लोगों ने इस सपने को एक अशुभ और डरावना संकेत माना।
15% लोगों के लिए यह एक शुभ संकेत साबित हुआ, जिसने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए।
15% लोग इस सपने के प्रति तटस्थ रहे और इसे कोई खास महत्व नहीं दिया।
“यह एक अनुमान है, जो Reddit, Quora, और विभिन्न ऑनलाइन फोरम्स पर सैकड़ों लोगों द्वारा साझा किए गए वास्तविक अनुभवों के विश्लेषण पर हमने आपके लिए बनाया है । यह सिर्फ इसलिए बनाया गया है कि आम लोग इसके बारे मे क्या सोचते हैं।
खुद की मौत को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया ।

दोस्तों खुद की मौत को सपने मे देखने के बाद अधिकतर लोगों ने काफी भयानक अनुभव के रूप मे देखा और वे काफी अधिक डर गए बाकि आप ग्राफ के अंदर देखने के बाद यह तय कर सकते हैं कि इसको देखने के बाद लोगों ने कैसा अनुभव किया होगा ।65% लोग इस सपने को देखकर यह सोचने लग गए कि कहीं यह सपना सच ना हो जाए । यह लगभग 1000 लोगों के अनुभवों पर आधारित है।
sapne me khud ki maut dekhna meaning लेख आपको पसंद आया होगा । यदि आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करें ।
