मेरा नाम mr. shankar है । और यह ब्लॉग मैने बनाया है। दोस्तों मैं पीछले 10 साल से ब्लॉगिंग की दुनिया के अंदर हूं । इन 10 सालों के अंदर ब्लॉगिंग के अंदर काफी उतार चढ़ाव देखे और अब तो इसके बारे मे काफी बेहतर तरीके से जानता हूं ।एक समय मे जब 2008 की बात है। उस समय तो ब्लॉगिंग बहुत ही आसान हुआ करती थी। और कुछ भी लिखदो आपका लेख अपने आप ही रैंक हो जाया करता था। क्योंकि उस समय इतना कम्पीटिशन भी नहीं था। लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं है।यदि अब आपको सक्सेस होना है तो लंबा समय लगेगा और आपके पास लिखने का अच्छा नॉलेज होना चाहिए । यदि आपको लिखने के बारे मे कुछ भी पता नहीं है तो फिर आप इसके अंदर सक्सेस नहीं हो पाएंगे । लेकिन यदि आपके अंदर कुछ खास है तो आ जाइए और आजमाएं अपनी किस्मत को नहीं तो मेरी तरह बीच मे लटके रहें ।मैं काफी सालों से जनरल विषय जैसे ड्रिम और वशीकरण जैसे विषयों पर लिखता रहा हूं । आप मेरे youtubeचैनल से भी जुड़ सकते हैं। जिसके अंदर अक्सर मैंने वशीकरण and dreamआदि के बारे मे और चीजों को और अधिक अच्छे से बताया है।
वैसे तो यह काफी पुराना ब्लॉग है। लेकिन पुराने कंटेंट को हटा दिया गया है। अब बस इसके उपर नया यूनिक पोस्ट किया जाता है। शायरी लेखन मे हमारी काफी अधिक रूचि रही है। हम 2008 से ही शायरी लिखा करते थे । तब इंटरनेट का उतना अधिक चलन नहीं था , तो कागज पर लिख दिया करते थे । हालांकि आज कल सीधे इंटरनेट पर ही शायरी को पोस्ट करते हैं। हमने कई सारी बुक भी लिखी हैं। जिनका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं। आप उनको फ्री मे डाउनलोड कर सकते हैं।
