आप का पर्यायवाची शब्द या आप का समानार्थी शब्द (Aap ka paryayvachi shabd ya Aap ka samanarthi shabd) के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर आप के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इतनी आपल रूप में समझाया गया है की आपको तुरन्त याद हो जाएगे ।
शब्द (shabd) | पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd) |
आप | स्वयं, स्वयम, ख़ुद, स्वतः, तुम, तु, तुम सब, आप सब,मैं । |
आप in Hindi | svayan, svayam, khud, svatah, tum, tu, tum sab, aap sab,main . |
आप in English | Myself, yourself, yourself, automatically, you, you, all of you, all of you, me. |
महत्वपूर्ण | स्वयं, स्वयम, ख़ुद, स्वतः, तुम, तु, तुम सब, आप सब,मैं । |
दोस्तो आप शब्द का हिंदी में मतलब होता है स्वयं, स्वतः, खुद। यानि स्वयं के लिए जो शब्द प्रयोग होता है वह आप होता है । जैसे की कोई आपको कहेगा की आप क्या कर रहे हो तो यहां पर यह आप शब्द आपको दर्शाता है ओर इसका मतलब हुआ की यह स्वयं या स्वत के बारे में बता रहा है ।
वही पर आपको यह भी बता दे की आप का मतलब तुम होता है । क्योकी आप जब किसी से फोन में कहते है की आप क्या कर रहे हो तो इसका सिधा साधा मतलब तो यही है की तुम क्या कर रहे हो । तो इस तरह से आप का मतलब तुम के लिए भी होता है ।
अगर हम संक्षिप्त में आप शब्द के अर्थ के बारे में बता करे तो इसका अर्थ कुछ इस तरह से होगा —
स्वयं जो शब्द होता है वह आप का मतलब है ।
जिसे हम स्वत के लिए प्रयोग में लेते है वह आप होता है ।
आप का अर्थ तुम होता है ।
तो इस तरह से आप जो शब्द होता है उसका मतलब आप के पर्यायवाची शब्दो को समझा जा सकता है।
1. आप अभी क्या कर रहे हो जरा घर तो आना ।
2. कल क्या आप घर पर हो, हम सभी लड़के को देखने के लिए जाने वाले है ।
3. अध्यापको ने गाव के लोगो को कहा की अभी 15 अगस्त आने वाली है तो आप सभी को स्कूल में आना है ।
4. नेताजी ने भाषण देते हुए कहा की इस बार आप सभी को मुझे ही वोट देना है ।
दोस्तो आप जो होता है वह स्वयं को दर्शाता है । और इसका मतलब हुआ की आप असल में स्वयं ही है । जैसे की आप स्वयं हो तो हमने यहां पर आप का प्रयोग किया है तो इस तरह से आप खुद से जुड़ा होता है ।
आप शब्द मानव के जीवन में प्रयोग में लिया जाने वाला एक ऐसा शब्द होता है जो की न केवल दिखावे के रूप में का में आता है बल्की इसका उपयोग बहुत बार किया जाता है ।
अगर हम मानव के जीवन की बात कर रहे है तो आपको बता दे की यहां पर जब हम किसी दूसरे से बात करते है या फिर कोई दूसरा हमसे बात करता है तो उस स्थिति के अंदर अक्षर आप शब्द का प्रयोग होता है । और कहा जाता है की आप अभी क्या कर रहे हो ।
उदहारण के रूप में आप यह समझे की शर्मा जी ने वर्मा जी से कहा की आप अभी क्या कर रहे हो जरा घुमने के लिए चलते है।
तो इस उदहारण के अंदर शर्मा जी जो थे वे मुख्य व्यक्ति थे और वेवर्मा जी से बाते कर रहे थे और इस बिच में उन्होने वर्मा जी से आप शब्द का प्रयोग करते हुए पूछा की क्या आप घर पर हो हम घूमने के लिए चलते है ।
तो इसी तरह से मानव के जीवन में बहुत बार आप शब्द का प्रयोग होता है और यह आपको पता होना जरूरी है । ओर इस बात से आप यह भी समझ सकते है की आप के अर्थ या मतलब वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है ।
इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने आप के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की कोशिश की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।
धैर्य का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , धैर्य का उल्टा क्या होता है…
भलाई का विलोम शब्द या भलाई का विलोम , भलाई का उल्टा क्या होता है…
चोर का विलोम शब्द, चोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, चोर का उल्टा Chor vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)चोर पुलिसChor police …
सजीव का विलोम शब्द या सजीव का विलोम , सजीव का उल्टा क्या होता है…
सुगंध का विलोम शब्द, सुगंध शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, सुगंध का उल्टा Sugandh vilom shabd शब्द (word) विलोम (vilom)सुगंध दुर्गन्धSugandh Durgandh …
रोगी का विलोम शब्द, रोगी शब्द का विपरीतार्थक शब्द है, रोगी का उल्टा Rogi ka…