अतुल (atul ) का पर्यायवाची शब्द

अतुल का पर्यायवाची शब्द या अतुल का समानार्थी शब्द (atul ka paryayvachi shabd / atul ka samanarthi shabd) के बारे में इस लेख में आपको जानने को मिलने वाला है । इसके साथ ही अतुल क्या है और इसका मतलब क्या होता है आदी कुछ जानने को मिलेगा तो लेख देखे ।

अतुल का पर्यायवाची शब्द या अतुल का समानार्थी शब्द (atul ka paryayvachi shabd / atul ka samanarthi shabd)

अतुलअतुल का पर्यायवाची शब्द या अतुल का समानार्थी शब्द (atul ka paryayvachi shabd / atul ka samanarthi shabd)
अतुलअतुलितअसमानअसीम, अनोखाअमितअप्रतिमअतुलनीयअनुपमअनुपमेयअपरिमितबेजोड़, अद्वितीय, अद्भुत, अनुपमेय, अनूठा, निरुपम, अद्वैत,
अतुल in Hindiatulit, asamaan, aseem, anokha, amit, apratim, atulaneey, anupam, anupamey, aparimit, bejod, adviteey, adbhut, anupamey, anootha, nirupam, advait,
अतुल in Englishnonpareil, unmatched, unapproachable, unexcelled, unexampled, peerless.
अतुल (atul ) का पर्यायवाची शब्द

‌‌‌

अतुल का अर्थ हिंदी में || Meaning of atul in hindi

दोस्तो अतुल शब्द दो तरह के शब्दो से मिलकर बना होता है । जिसमें एक शब्द तुल होता है जीसकी तुलना हो सके । और तुल शब्द के आगे अ लग जाने पर यह अतुल बन जाता है । और अतुल का अर्थ होता है जीसकी तुलना न हो सके । यानि इस पृथ्वी पर जो भी कुछ पाया जा सकता है जिसकी तुलना ‌‌‌नही हो सके । जिसे किसी अन्य के समान तोला जा न सके वह अतुल होता है ।

‌‌‌इस तरह से अतुल शब्द के निम्न तरह के अर्थ निकाले जा सकते है जो है –

  • अतुल वह होता है जिसकी तुलना न हो सके ।
  • जीसे दूसरे के समान तोला न जा सके यानि अतुलित ।
  • जो दूसरो के समान नही होता है यानि असमान ।
  • जीसकी कोई सीमा न हो यानि असीम ।
  • जो कुछ अत्यधिक हो यानि अमित ।
  • जिसका किसी दूसरे के ‌‌‌साथ कोई जोड़ नही होता है यानि अप्रतिम।
  • वह जिसकी तुलना नही हो सकती है यानि अतुलनीय ।
  • जिसके समान दूसरा न हो यानि अद्वितीय ।
  • वह जो सबसे अलग हो किसी के समान न हो यानि अनूठा ।
  • इस तरह से अतुलित, अनूठा, अद्वितीय, अतुलनीय, अप्रतिम, अमित, असीम, असमान आदी अतुल शब्द के अर्थ होते है ।

‌‌‌अतुल शब्द का वाक्य में प्रयोग || use of atul in a sentence in Hindi

  • महेश के पास एक ऐसा पत्थर है जो रात को चमकता है ऐसे पत्थर को तो अतुल ही कहेगे ।
  • श्री कृष्ण अतुल है और यही कारण है की उन्हे किसी से भी तोला नही जा सकता है ।
  • राहुल इस धरती पर अतुल वस्तुए खरीदने के लिए अनेक दूकानो में फिरता रहा मगर उसे नही मिली ।
  • ‌‌‌महेशबाबू आप जो इस पर्वत को देख रहे हो न यह पूरे विश्व में अतुल है ।

अतुल के पर्यायवाची शब्दो के वाक्य में प्रयोग

  • किसन जी आपने तो सुना होगा की दुनिया में एक ऐसा अनूठा ट्रक भी आया है जो की रैल के जैसा दिखता है ।
  • भाई साहब आपके बेटा तो पूरा अद्वितीय है इसके जैसा होसियार लड़का पूरे शहर में ‌‌‌देखने से नही मिलने वाला ।
  • अरे महेश आपका लड़का क्या पागल है जब भी किसी के पास काम करने के लिए जाता है अमित काम करता रहता है ।
  • लालूयादव जी आपने जो सिढिया छत पर चढने के लिए बनाई है वे तो पूरी असमान है ।

‌‌‌अतुल क्या होता है या अतुल का मतलब क्या होता है

दोस्तो जैसा की हमने बताया की अतुल दो तरह के शब्दो से मिलकर बना होता है । जीसके कारण से अतुल का अर्थ होता है जिसे तोला न जा सकते या जिसकी तुलना न की जा सके ।

अब इस धरती पर हम जो कुछ देखते है जिसकी किसी अन्य के साथ तुलना नही हो सकती है या ‌‌‌जिसे तोला नही जा सके । वह अतुल होता है ।

दोस्तो तोलने का मतलब होता है किसी समान वस्तु को उसके बराबार में रखना । जैसे की आप गाव से है तो आपने देखा होगा की आप जब भी दुकानदार से कुछ समान लेने के लिए जाते है तो वह तोलने के लिए एक तुल्ला का उपयोग करता है । और उस तुला में किसी भी वस्तु को ‌‌‌तोलने के लिए उसके बाराबर में बाट रखा जाता है । और फिर उस वस्तु को बाट के बराबर तोल दिया जाता है ।

इस तरह से वस्तु की बाट से तुलना हो जाती है । जब किसी बड़े पत्थर को तोलना होता है और उसके जितने वजन का बाट नही होता है तो उस पत्थर को तोला नही जा सकता है । जिसके कारण से उस पत्थर को अतुल ‌‌‌कहा जाता है । इसके साथ जब उस पत्थर के समान कोई पत्थर भी नही मिल पाता है तो वह पूरी तरह से अतुल हो जाता है ।

‌‌‌किसी भी वस्तु को हम तब तक अतुल नही कह सकते जब उसमें किसी तरह की समानता है । मगर कभी कभी किसी वस्तु को हम तब भी अतुल कह सकते है जब उस वस्तु में अन्य वस्तुओ मे से किसी तरह की असमानता पाई जाती है । मगर उस समय हमे उस असमानता की भी बात करनी होती है ।

जैसे हम कहे की महेश के जैसा ‌‌‌ज्ञानी लड़का हमारे गाव में नही है । तो महेश अतुल होता है । हालाकी यह अतुल किस बात के कारण से हुआ है इस बात का भी यहां पर जिक्र हुआ है । दरसल महेश ज्ञान के आधार पर अतुल बताया गया है । क्योकी महेश के जैसा ज्ञानी यहां पर कोई नही है बल्की महेश ही सबसे अधिक ज्ञानी है । तो इस तरह से गाव के क्षेत्र ‌‌‌में केवल महेश अतुल है ।

हालाकी अलग अलग स्थिति में अतुल होने के लिए अलग नियम लागू होते है ।

जब हम किसी पर्वत की बात करते है तो हम कह सकते है की वह किसी न किसी तरह से अतुल है । क्योकी पर्वत में कुछ अलग तरह की विशेषता जरूर पाई जाती है । जैसे की पर्वत में जो पत्थर पाया जाता है वह भी अलग ‌‌‌अलग पर्वत में समान नही पाया जाता है । और इस आधार पर सभी पर्वत अतुल हो सकते है । इसके अलावा पर्वत की जो उंचाई और चोड़ाई यानि जो आकार होता है वह भी अलग अलग पर्वत मे समान नही होता है तो हम आकार के आधार पर अतुल मान सकते है । इस तरह से बहुत से ऐसे कारण है जो की पर्वत को पूरी तरह से अतुल बना सकते है ।

‌‌‌अतुल की पहचान कैसे करे

‌‌‌दोस्तो किसी भी वस्तु या व्यक्ति के लिए अतुल शब्द का प्रयोग तब ही किया जा सकता है जब किसी तरह की असमानता की बात होती है । और जब असमानता शाबित हो जाती है तो वह अतुल होता है । दोस्तो इस तरह से अनेक ऐसे कारण होते है जिसके आधार पर हम किसी भी वस्तु या जीव के अतुल होने के बारे में कह सकते ‌‌‌है ।

1. आकार के आधार पर अतुल होना

दोस्तो अतुल किसी भी तरह से हो सकता है । और कुछ अतुल ऐसे होते है जो की किसी भी तरह से समान साबित नही होते है । मगर कुछ अतुल ऐसे होते है जो की किसी विशेष आधार पर ही अतुल कहे जाते है । और जो आकार के आधार पर अतुल बनते है उसके लिए आकार के आधार पर अतुल होना कहा ‌‌‌जाता है ।

‌‌‌जैसे की हम एक पत्थर की बात करते है जो की देखने में काफी बड़ा है और वह किसी शहर में रखा हुआ है । यह केवल हम मान रहे है ।  ओर उस शहर में उसे किसी अन्य पत्थर से तोला नही जा सकता है । हालाकी आज कल मशिने आ चुकी है जो की पत्थर को तोल कर उसके वजन की गणना कर लेते है ।

मगर हम मशिनो की बात नही कर ‌‌‌रहे है । बल्की उस पत्थर के समान किसी दुसरे पत्थर या दूसरी वस्तु की तुलना करते हुए उन्हे भार के आधार पर तो समान बताया जा सकता है । मगर आकार के आधार पर समान नही है ।

 यानि उस पत्थर का जो आकार होता है वह दूसरी वस्तु के आकार से बड़ा होता है । और उस पत्थर के समान किसी तरह का पत्थर नही है जो ‌‌‌की उस पत्थर के समान आकार का होता है । तो हम उस पत्थर को आकार के आधार पर अतुल होना कहते है ।

‌‌‌2. उंचाई के आधार पर अतुल

दोस्तो जब उंचाई की बात आती है तो Burj Khalifa की बात नही हो यह कैसे हो सकता है । क्योकी यह काफी उंची इमारत है । जो की अन्रू इमारतो से काफी बड़ी है । जिसके कारण से ही इसे अतुल कहा जा सकता है । क्योकी इसके समान दूसरी इमारत नही है ।

दरसल दोस्तो जो उंचाई में अधिक बड़ा या ‌‌‌अधिक छोटा होता है । जिसके जीतना न तो कई छोटा हो सकते और जीसके जीतना न तो कोई बड़ा हो  सके तो वह अतुल है । मगर जब किसी विशेष क्षेत्र की भी बात होती है तो उस क्षेत्र में उसके जीतना न तो बड़ा हो न छोटा हो तब वह अतुल बनता है । और क्योकी उंचाई अधिक बड़े होने पर होती है । और इस कारण से जो कुछ ‌‌‌जीतना बड़ा होता है वह उंचाई के आधार पर अतुल होता है ।

इसे इस तरह से भी समझ सकते है जैसे की हम एक गाव की बात करते है । जहां पर एक लड़का रहता है जिसका नाम महेश होता है । दरसल महेश जो होता है वह सात फिट का होता है । और गाव में ऐसा कोई नही है जो उसके जीतनी उंचाई का होता है । यानि ऐसा कोई भी नही है जो की सात फिट का हो । इस कारण से महेश को गाव में उंचाई के आधार पर अतुल ‌‌‌कहा जाता है ।

‌‌‌इस तरह से हम केवल दो कारणो की बात नही करते है । बल्की ऐसे बहुत से कारण है जीनके आधार पर हम कह सकते है की कोन और कैसे अतुल है ।

मगर अतुल साबित करने के लिए किसी न किसी तरह की असमानता जरूरी है। चाहे अनेक तरह की समानता हो मगर एक असमानता जरूरी है और उसी आधार पर अतुल कह सकते है ।

क्योकी अतुल का ‌‌‌मतलब होता है जो दुसरो के समान न हो । इस तरह से किस कारण से समान नही है यह भी हम कह सकते है ।

‌‌‌इस तरह से आप अतुल के पर्यायवाची शब्द या अतुल का समानार्थी शब्द के बारे में जान गए होगे ।

मैं आसा करता हूं की आपको लेख पसंद आया होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *