उत्कृष्ट का पर्यायवाची शब्द utkrisht ka samanarthi shabd

उत्कृष्ट का पर्यायवाची शब्द या उत्कृष्ट का समानार्थी शब्द (utkrisht ka paryayvachi shabd / utkrisht ka samanarthi shabd) के बारे में आपको यहां पर संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है अत आप इस लेख को देख सकते है ।

उत्कृष्ट का पर्यायवाची शब्द या उत्कृष्ट का समानार्थी शब्द (utkrisht ka paryayvachi shabd / utkrisht ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd / samanarthi shabd)
उत्कृष्टउन्नतसर्वोत्तमबेहतरबढ़ियाश्रेष्ठउत्तमसर्वोच्चउम्दाअच्छाआलाअनमोलबेहतरीन 
उत्कृष्ट in Hindiunnat, sarvottam, behatar, badhiya, shreshth, uttam, sarvochch, umda, achchha, aala, anamol, behatareen.
उत्कृष्ट in Englishexcellent, classic, fine, transcendent, sublime, best.
उत्कृष्ट का पर्यायवाची शब्द

उत्कृष्ट का अर्थ हिंदी में || utkrsht ka arth Hindi mein

उत्कृष्ट का अर्थ होता है उच्च कोटी का होना । यानि जो इस संसार में उच्च कोटी का होता है वह उत्कृष्ट है । जैसे की आप बाजार में से किसी वस्तु को खरीदने के लिए जाते है और आप दूकानदार से कहते है की हमे उच्च कोटी की वस्तु दिखाओ । तो वह जो आप उच्च कोटी की वस्तु देखना चाहते है वह असल में उत्कृष्ट ‌‌‌होता है । इस तरह से हम कह सकते है की उत्कृष्ट के अनेक तरह के अर्थ हो सकते है जो है –

  • उत्कृष्ट वह होता है जो उच्च कोटी का होता है ।
  • वह जो गुण या भाव आदी अवस्था में श्रेष्ठ होता है यानि श्रेष्ठता ।
  • जो सबसे अच्छा होता है यानि उत्तम ।
  • वह जो सबसे बढ़िया होता है यानि सर्वोत्तम ।
  • जो अधिक से अधिक अच्छा होता है यानि बेहतर।
  • जो सबसे बडा होता है यानि सर्वोच्च ।
  • वह जो अच्छा ‌‌‌या बढिया होता है यानि उम्दा ।
  • इस तरह से समझ में आता है जो की जो बढिया या अच्छा होता है उसके लिए उत्कृष्ट शब्द का प्रयोग होता है । और इस संसार में ऐसा बहुत कुछ है जो की बढिया या अच्छा के रूप में जाना जाता है ।

उत्कृष्ट शब्द का वाक्य में प्रयोग || utkrsht shabd ka vaaky mein prayog

  • आज मैंने बाजार से उत्कृष्ट वस्तुओ की खरीददारी की ।
  • भाईसाहब अगर आपके पास कोई उत्कृष्ट वस्तु है तो दिखाओ ।
  • अगर शहर से मिठाई लाने की सोच रहे हो तो बालाजी मिठास भण्डार से ही लेकर आना क्योकी वहां पर उत्कृष्ट मिठाई मिलती है।
  • महेश जी हम जो कुछ भी बेचते है वह उत्कृष्ट ‌‌‌होता है आप निश्चित होकर हमारे यहां से कुछ खरीद सकते है ।

उत्कृष्ठ के पर्यायवाची शब्दो का वाक्य में प्रयोग

  • हजारी जी आपके यहां पर सबसे अच्छी मिठाई क्या है ।
  • लालाजी आपके यहां पर जो चाय सबसे बढिया है वही मैं खरीद कर घर ले जाउगा ।
  • अगर आपको इसके जैसी बेहतर वस्तु पुरे शहर में मिल जाए तो ‌‌‌पैसे वापस दे दूगा ।
  • हमारे यहां पर जो चीनी मिलती है वह श्रेष्ठ होती है आपको ऐसी चीनी कही नही देखने को मिलेगी ।

उत्कृष्ठ क्या होता है या उत्कृष्ठ का मतलब क्या होता है

उत्कृष्ठ एक तरह का शब्द होता है । और इसका प्रयोग उस स्थान पर किया जाता है जहां पर श्रेठ या उत्तम होने की बात होती है । ‌‌‌यानि आज बाजार में अनेक तरह की वस्तु आपको देखने को मिल जाएगी । और उन वस्तुओ में से बहुत सी ऐसी होती है जिनमें मिलावट होती हरती है ।

जिसके कारण से उन वस्तुओ को खाने में जो स्वाद आना चाहिए था वह नही आता है । मगर जो इन सभी मिलावटी वस्तुओ से अच्छी होती है । यानि जो सभी में श्रेष्ठ गुण ‌‌‌रखती है वह उत्कृष्ठ होती है ।

‌‌‌अक्सर लोग कहते है की यह उत्कृष्ठ है वह उत्कृष्ठ है  । मगर असल में वे उत्कृष्ठ शब्द के मतलब के बारे में नही जानते है । क्योकी जब उनको पूछा जाता है की इसका मतलब क्या है तो बहुत से लोग नही बता पाते है। आप इसके मतलब को इस तरह से भी समझ सकते है

जब आप बाजार में मिठाई खरीदने के लिए । तो आप अनेक ‌‌‌दुकानो के चक्कर काटते है । और यह पता करना चाहते है की आखिर किस दुकान में उत्कृष्ट मिठाई मिलती है । विशेष तोर पर जब आप अधिक से अधिक मिठाई लेने के लिए जाते है। तब आपको दुकानदार कहता है की हमारे यहां पर उत्कृष्ट मिठाई मिलेगी । मगर आपको विश्वास कैसे होगा ।

 क्योकी आपने मिठाई को ‌‌‌चख कर थोड़े देखा है । और इस कारण से आप दुकानदार से कहेगे की जरा मिठाई दिखाए । तब वह दुकानदार आपको कुछ मिठाई देता है और आप उसे खाने लग जाते है और आप पता करते है की यह मिठाई अच्छी है या नही ।

इस तरह से जब आप अधिक से अधिक दुकानो में मिठाई की गुणवता के बारे में जानने के लिए मिठाई खाते है तो  ‌‌‌आपको यह पता चल जाता है की दुकान में उत्कृष्ट या श्रेष्ठ मिठाई मिलती है फिर आप उसी दुकान से खरीदने के लिए जाते है । और इस तरह से आप किसी मिठाई के उत्कृष्ट होने का पता लगाते है ।

उसी तरह से आप जब अन्य वस्तुओ की खरीददारी के लिए शहर में जाते है तब भी आप उत्कृष्ट की पहचान करना चाहते है ‌‌‌और दुकानदार के साथ काफी समय बर्बाद करने के बाद में आपको उत्कृष्ट वस्तु देखने को मिलेगी । यह आपके साथ शायद होता होगा । क्योकी मेरे साथ तो ऐसा बहुत बार होता है ।

जब मैं दुकान से जुते लेने के लिए जाता हूं या कपड़े लेने के लिए जाता हूं तो दुकानदार से कहता हूं की भाई अच्छे जुते या कपड़े ‌‌‌दिखाओ मगर वह नही सुनता है और जैसा उसके आगे आता है वह दिखाता चला जाता है । अगर मुझे पसंद आ गया तो लेकर आ जाउगा ।

मगर वह उत्कृष्ट नही होने वाले । यह मुझे मालूम है । क्योकी दुकानदार तब तक किसी उत्कृष्ट वस्तु को नही दिखाता जब तक ग्राहक वहां से जाने लग जाए । और यही मैं करता हूं । जब मैं जाने  ‌‌‌लग जाता हूं तो दूकानदार कहता है की जरा रूको । मैं आपको एक अच्छा सा जुता या कपड़ा दिखाना तो भूल ही गया ।

और तब वह अपनी दुकान का सबसे अच्छे जुते या कपड़े निकाल कर लाता है । और उसकी जो क्वालटी होती है वह भी बेस्ट होती है । असल में ऐसा कहे की यह उत्तम कपड़े होते है । और फिर जाकर मैं उस वस्तु ‌‌‌खरीद पाता हूं । इस तरह से मुझे एक उत्कृष्ट वस्तु को खरीदना पड़ता है ।

ऐसा मेरे साथ नही होता है बल्की अनेक ऐसे लोग है जिनके साथ ऐसा होता रहता है । और ऐसा होते हुए मैंने अनेक बार अपनी आंखो से देखा भी है ।

हालाकी आपके साथ ऐसा नही भी हो सकता है । क्योकी आप जीस स्थान पर रहते है वहां पर आपको ‌‌‌देखने मात्र उत्कृष्ट वस्तु मिल जाती होगी । क्योकी जब मैंने भी बड़े शहर में रहना शुरू किया तो मुझे भी ऐसा नही करना पड़ता था । बल्की दुकानदार  पहले ही उत्कृष्ट वस्तुएं मेरे सामने रखता था और मैं उसे आसानी से खरीद लेता था ।

‌‌‌उत्कृष्ट की पहचान कैसे करे

दोस्तो उत्कृष्ट एक तरह का गुण होता है । और जो गुण किसी वस्तु या व्यक्ति में श्रेष्ठ होते है या अच्छे होते है हम उसे उत्कृष्ट कह सकते है । उत्कृष्ट की पहचान हम निम्न तरह से कर सकते है जो है –

1. गुणो की तुलना करना

जब भी हम किसी वस्तु को खरीदते है तो ‌‌‌उस वस्तु को अन्य वस्तुओ से तुलना करवाते है । और फिर जीन वस्तुओ में अच्छे गुण होते है हम उसी वस्तु को खरीदते है । क्योकी यह अन्य से अच्छी या श्रेष्ठ है तो इसे ही उत्कृष्ट कहा जाता है ।

‌‌‌2. सजावट के आधार पर उत्कृष्ट होना

दोस्तो आपने दिपावली या अन्य त्योहारो पर अनेक ऐसी वस्तुओ की खरीददारी की होगी जो की सजावटी होगे । या आपके घर में ऐसे बहुत सारे सजावटी वस्तु आपको देखने को मिल जाती है । दरसल सजावटी वस्तु वे होती है जो की घर में सजाई जाती है । और देखने मे सुंदर लगती है ।

इस ‌‌‌कारण से जब आप ऐसी वस्तुओ की खरीदारी करते है तो देखते है की किसी वस्तु को सजाने में अच्छी लगेगी । और सजाने के आधार पर अच्छी होना भी एक तरह की उत्कृष्ट वस्तु होती है । और यह सजावट के आधार पर उत्कृष्ट होती है ।

‌‌‌3. मिठास के आधार पर उत्कृष्ट होना

जब मिठास की बात आती है तो मिठाईयो की बात की जाती है । क्योकी मिठाईयो में मिठास होता है । मगर इसके अलावा भी अनेक ऐसी वस्तु है जीनमें मिठास होता है और वह मिठाई नही होती है । तो हम मिठे होने वाली वस्तु को जब खरीदते है तो देखते है की मिसमें मिठास अच्छी ‌‌‌है । यानि कोनसी ऐसी वस्तु है जो की खाने में भी अच्छी लगती है और मिठी भी होती है । और ऐसी वस्तुओ को मिठास के आधार पर उत्कृष्ट होना कहा जाता है ।

‌‌‌4. मजबूती के आधार पर उत्कृष्ट होना

दोस्तो अनेक तरह की ऐसी वस्तु है जो की मजबूत होना जरूरी होता है । जैसे की हम किसी उंचाई पर चढने के लिए सिढ़ी का उपयोग करते है । और उस सिढ़ी को खरीदते समय देखते है की क्या वह मजबूत है । यानि अगर सिढ़ी बांस की बनती होती है तो वह मजबूत होती है। क्योकी वह ‌‌‌आसानी से टूटती नही है ।

इसके अलावा लोहे की भी अनेक ऐसी वस्तु है जो की मजबूत होना जरूरी है । जैसे की आप किसी लोक कोलेते है । और उस लोक को बिना चाबी के तोड़कर खोला जाता है तो उसकी मजबूती का पता केल लोक को तोड़कर देखने पर ही पता चलता है की यह कितना मजबूत है । इस तरह से अनेक ऐसी वस्तु है जीनका ‌‌‌मजबूत होना जरूरी है । और जो अधिक मजबूत होती है वह वस्तु अधिक खरीदी जाती है ।

क्योकी वह वस्तु जल्दी ही खराब नही हो सकती है । तो ऐसी वस्तु को हम उत्कृष्ट वस्तु कहेगे । क्योकी यह मजबूती के आधार पर होती है तो हम इसे मजबूती के आधार पर उत्कृष्ट होना कहते है ।

इस तरह से हमने उत्कृष्ट का ‌‌‌पर्यायवाची शब्द या उत्कृष्ट का समानार्थी शब्द के बारे में जान लिया है ।

क्या आपको लेख पसंद आया बताना न भूले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *