बलवान का विलोम शब्द क्या Balvan ka vilom shabd kya hai ?

बलवान का विलोम शब्द या बलवान का विलोम , बलवान का उल्टा क्या होता है ? Balvan  ka vilom shabd

शब्दविलोम शब्द
बलवान‌‌‌निर्बल
Balvanनिर्बल

‌‌‌बलवान का विलोम शब्द और अर्थ

‌‌‌बलवान का विलोम शब्द और अर्थ

दोस्तों बलवान का विलोम शब्द होता है निर्बल । दोस्तों बलवान का मतलब होता है जो ताकतवर होता है वह बलवान होता है। वैसे बलवान का हर जगह पर राज चलता है। खासकर धरती पर जो बलवान होता है वह दूसरे को अपने अधीन रखता है। यह आमतौर पर होता ही आया है। जैसे कि आप अधिक ताकतवर ‌‌‌हैं तो उसके बाद आप दूसरों को दबाने का प्रयास करेंगे । और दूसरे क्योंकि आपसे लड़ नहीं सकते हैं तो वे आपकी बात को मानने के लिए तैयार भी हो जाएंगे ।जैसे कि इस दुनिया के अंदर जो देश सबसे अधिक परमाणु हथियार बना लेता है वह सबसे अधिक ताकतवर हो जाता है। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है।जैसे कि आज के ‌‌‌आज के समय मे अमेरिका को सबसे अधिक पॉवरफुल देश कहा जाता है वहीं अमेरिका जिसने जापान और नागाशाकी पर परमाणु बम गिरये थे । खैर वह अब भले ही खुद को अच्छा बताने का प्रयास कर रहा है लेकिन सारी दुनिया उसके बारे मे अच्छी बात जानती हैं। इस दुनिया के अंदर बलशाली लोगों का शासन होता है ।

‌‌‌यदि आप चाहते हैं कि आपको कोई नहीं दबाए तो फिर आपको खुद को ताकतवर बनाना होगा । और आप अपनी ताकत किस तरह से बढ़ा सकते है यह तो पूरी तरह से आपके उपर निर्भर करता है। जैसे कि आज दुनिया का हर देश परमाणु हथियार बनाने की होड़ के अंदर लगा हुआ है।

‌‌‌ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हर देश खुद को सुरक्षित करना चाहता है। इसी के चलते वह ऐसा करना चाहता है। खैर इससे कुछ भी फायदा नहीं होगा । क्योंकि जब आपस मे भयंकर लड़ाई होगी तो उसके बाद एक देश दूसरे देश इन सब चीजों पर हमला करेंगे । और इसका परिणाम क्या हो सकता है आप इसके बारे मे अच्छी तरह से ‌‌‌समझ सकते हैं । क्योंकि एक बार जब यह परमाणु बम किसी जगह पर गिर जाते हैं तो उसके बाद वहां पर किसी भी तरह का जीवन रहना काफी कठिन हो जाएगा । और वह इलाका पूरी तरह से बरबाद हो जाएगा ।जिस तरह से जापान के हिरोशिमा और नागाशाकी के उपर परमाणु बम गिरा तो वहां पर रेडियशन फैल गया और उसके ‌‌‌ बाद आज भी लोग इसकी सजा भुगत रहे हैं।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बतादें कि बल का प्रयोग इंसानों के अंदर ही नहीं चलता है। वरन जंगल के अंदर भी जो बलशाली होता है वह जीत जाता है और जो बल शाली नहीं होता है वह हार जाता है। यदि आप इसके बारे मे पूरे विस्तार से देखना चाहते हैं तो ‌‌‌ आप जंगल के अंदर शिकार का विडियो को देख सकते हैं। और शिकार के विडियो के अंदर आप देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि शेर जानवरों के पीछे दौड़ता है और उसके बाद उनको मार कर खा जाता है। शैर तो जीव की गर्दन तोड़ देता है। लेकिन जगली कुत्तों को का शिकार यदि आप देखेंगे तो ‌‌‌ आपको इस बात का एहसास हो जाएगा कि प्रकृति कितनी क्रूर है। प्रकृति के पास दया नाम की कोई चीज नहीं है। यह सब घटिया पन प्रकृति के गुण होते हैं उसी से तो जीवों के अंदर आते हैं। सब बुराई और सब अच्छाई इसी नैचर के गुण है।

‌‌‌निर्बल का अर्थ और मतलब

दोस्तों निर्बल का नाम तो सुना ही होगा । इसका मतलब होता है कमजोर । यदि आप किसी काम के अंदर कमजोर हैं तो आपको निर्बल कहा जाएगा । वैसे आपको बतादें कि निर्बल का इस दुनिया के अंदर कोई अहम रोल नहीं होता है।जो लोग निर्बल होते हैं उनको लगातार सबल लोगों के द्धारा सताया ‌‌‌ जाता है और परेशान किया जाता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। जैसे मान लें कि आपके घर के पास मे कोई डेंजर और ताकतवर पडोसी रहता है तो वह यदि आप निर्बल हैं तो काफी परेशान करेगा । लेकिन यदि आप निर्बल नहीं हैं तो वह आपको परेशान नहीं करेगा आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌दोस्तों निर्बलता क्या होती है यह आप जंगल के कानून से जान सकते हैं। जंगल के कानून के अंदर बल और निर्बलता ही हमेशा चलती  रहती है। शेर जोकि बलवान होता है वह अपने से कमजोर जीवों की हत्या कर देता है। इसकी प्रकार कुछ जीव शेर जैसे हमले से बचने के लिए झुंड के अंदर रहते हैं।

‌‌‌और आपको तो पता ही है कि झुंड के अंदर शेर की हमला करने के हिम्मत नहीं होती है। एक बार मैं एक विडियो देख रहा था जिसके अंदर एक शेर झुंड के अंदर मौजूद भौंसों पर हमला कर देता है और उसके बाद भैंसे काफी भड़क जाते हैं और उल्टा शैर के उपर ही हमला कर देते हैं। जिसकी वजह से शेर बुरी तरह से घायल हो ‌‌‌ जाता है। इस तरह से आप समझ सकते हैं कि जो लोग निर्बल होते हैं उनको हर कोई सताने का काम करता है। इसलिए यदि आप भी किसी पक्ष के अंदर निर्बल हैं तो अपने बल को बढ़ाने के लिए आपको भी कुछ प्रयास करना होगा । यदि आप प्रयास करेंगे तभी तो आप बलवान बन पाएंगे ।

‌‌‌वैसे हम जैसे इंसानों के पास बलवान बनने के अनेक तरीके मौजूद होते हैं। ऐसे तरीके होते हैं जिनकी मदद से आप आसानी से बलवान बन सकते हैं। इस तरह से दोस्तों आप समझ सकते हैं कि बलवान बनना क्यों जरूरी होता है।

‌‌‌यहां पर हर चीज को लेकर संघर्ष होता रहता है। आपको पता ही है कि संसाधन कितने सीमित हैं और फिर इन संसाधनों पर निर्भर लोगों की कितनी संख्या है ? जो बलवान होते हैं वे अधिक से अधिक संसाधन अपनी तरफ करने की कोशिश करते हैं। और इसके लिए वे अपना पूरा जोर लगा देते हैं। इसी प्रकार से जो कमजोर ‌‌‌होते हैं वे भी संसाधनों को अपनी तरफ करने की कोशिश करते हैं । और ऐसी स्थिति के अंदर आप पहले से ही यह जानते हैं कि निर्बल की विजय नहीं हो सकती हैं। जैसे किसी को सरकारी नौकरी मिल गई उसके हाथ मे पॉवर आ गई और उसके बाद वह अपनी पॉवर का गलत इस्तेमाल करते हुए अकूत धन संपदा एकत्रित कर लेता है

‌‌‌और उसके बाद जब आयकर विभाग को उसके उपर शक होता है तो फिर उसकी सारी दबी हुई परते भी बहुत ही आसानी से खुल जाती हैं तो दोस्तों आपको भी यदि इस दुनिया के अंदर कुछ करना है तो निर्बल को छोड़कर बलवान बनना होगा ।

बलवान का विलोम शब्द या बलवान का विलोम , बलवान का उल्टा क्या होता है ? Balvan  ka vilom shabd

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *