उपयोग का विलोम शब्द क्या है Upyog  ka vilom shabd kya hai ?

उपयोग का विलोम शब्द या उपयोग का विलोम , उपयोग का क्या होता है ? Upyog  ka vilom shabd ,Upyog  ka vilom shabd kya hai

शब्दविलोम शब्द
उपयोग निरुपयोग, दुरुपयोग
Upyog anupyog

‌‌‌उपयोग का विलोम शब्द और अर्थ

उपयोग का विलोम शब्द

दोस्तों उपयोग का विलोम शब्द होता है दुरपयोग । दोस्तों उपयोग के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। उपयोग का मतलब होता है किसी चीज का इस्तेमाल करना । जैसे कि आपके पास स्कूटर है तो आप उस स्कूटर का उपयोग कर रहे हैं । क्योंकि आप उसके उपर सवार होकर ऑफिस के ‌‌‌ लिए निकलते हैं तो इसका मतलब यही है कि आप उसका यूज कर रहे हैं। दोस्तों इस दुनिया के अंदर दो तरह की चीजें होती हैं एक वे होती हैं जोकि हमारे लिए उपयोगी होती हैं जिनको हम अपने पास रखना पसंद करते हैं और दूसरी वे होती हैं जोकि हमारे लिए उपयोगी नहीं होती हैं और हम उनको अपने पास रखना पसंद नहीं ‌‌‌ करते हैं। जैसे हम किसी घर के अंदर रह रहे हैं। और उस घर के अंदर बहुत सारी उपयोगी चीजें होती हैं। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि जो चीज आपके लिए उपयोगी नहीं है वह किसी दूसरे के लिए भी उपयोगी नहीं हो । जैसे कि आपने यूज करने के बाद एक प्लास्टिक की बोतल को फेंक दिया क्योंकि अब वह आपके लिए ‌‌‌ उपयोगी नहीं रही ।

 लेकिन यदि वहां से कोई कचरा बिनने वाला गुजरता है तो वह प्लास्टिक की बोतल उसके लिए उपयोगी हो जाती है। दोस्तों कई ऐसी चीजें होती हैं जिनके उपयोगी होना या ना होना आपकी द्रष्टि पर निर्भर करता है। लेकिन यदि हम इस दुनिया के अंदर अधिकतर लोगों के उपयोगी चीज की बात करें ‌‌‌ तो पैसा का नंबर वन आता है। आज आप जो कुछ भी क्रिया देख रहे हैं सब पैसा कमाने के लिए हो रहा है पैसे के लिए भाई भाई को मार देता है। इसी तरह से पैसा के लिए न जाने कितना खून बहाया जाता है। लेकिन कुछ इंसान ऐसे भी होते हैं। जिनके लिए पैसा कोई उपयोगी चीज नहीं होती है।

‌‌‌लेकिन इस दुनिया के अंदर कम ही इंसान इस तरह के मिलते हैं जिनके लिए पैसा उपयोगी नहीं होता है। बाकि इस दुनिया के अंदर मिलने वाले अधिकतर इंसान इस तरह के होते हैं जिनके लिए पैसा सबसे उपयोगी चीज होती है। आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के यहां पर इनकम टेक्स छापे मारी करता है।

‌‌‌और इस छापेमारी के अंदर अनेक तरह के पैसे उनके पास बोरा भर भर के निकलते हैं। इनकम टेक्स विभाग भी काफी समझदार होता है क्योंकि वह ऐसे लोगों के यहां पर छापेमारी नहीं करता है जिनके यहां से बहुत सारे पैसे नहीं मिलते हैं। वह वहीं पर छापेमारी करता है जहां पर कुछ मिलने की उम्मीद होती है।

‌‌‌नोटबंदी के समय एक डॉक्टर के यहां पर इनकम टेक्स विभाग ने छापे मारी की तो डॉक्टर बेहोश हो गया क्योंकि उसको पैसों से बहुत अधिक प्रेम था। अब आप समझ सकते हैं कि पैसा कितनी उपयोगी चीज होती है। वैसे भी आज के जमाने मे बिना पैसे के कुछ भी नहीं होता है।

‌‌‌यदि आपके पास बहुत सारे पैसे हैं तो हर तरफ आपकी बूझ होगी लेकिन यदि आपके पास पैसा नहीं है तो आपकी बूझ नहीं होगी । एक गरीब इंसान को कोई भी नहीं बूझेगा ।

‌‌‌यही वजह है कि लोग जमकर पैसा कमाने के तरीके खोजते हैं। और जिस तरीके से वे पैसा कमा सकते हैं उस तरीके से पैसा कमाने का प्रयास भी करते हैं। इसी के चक्कर मे अकूत धन संपदा एकत्रित कर लेते हैं।

‌‌‌दुरूपयोग का अर्थ और मतलब

दुरूपयोग का नाम तो आपने सुना ही होगा ।दुरपयोग का मतलब होता है बुरा उपयोग करना । जैसे कि आप किसी चीज का सही उपयोग नहीं करते हैं तो वह दुरूपयोग होता है। जैसे कि आपके पास एक बाइक है और बाइक इसलिए बनाई गई है कि आप उसके उपर आसानी से चढ़कर सफर कर सकें। लेकिन यदि आप बाइक ‌‌‌पर चढ़कर उसे काफी तेजी से भगाते हैं तो फिर इसमे बाइक बनाने वाले का दोष नहीं होता है। यदि उस बाइक से आपको किसी तरह की चोट लग सकती है आपकी गलतियों की वजह से तो यह एक दुरूपयोग होता है। इसी प्रकार से यदि हम बात करें एक गन की तो ‌‌‌गन आपको अपनी सुरक्षा के लिए बनाई गयी है। लेकिन आप यदि उस गन से बिना किसी कारण के किसी का कत्ल कर देते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए आप उस गन का दुरूपयोग कर रहे हैं।

‌‌‌दुनिया के अंदर वैसे तो बहुत सारी चीजें होती हैं। लेकिन असल मे उनमे से काफी सारी चीजों का दुरपयोग ही होता है। और अधिकतर लोग बस चीजों को गलत तरीके से इस्तेंमाल करते हैं। हालांकि बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जोकि चीजों को सही तरीके से इस्तेमाल भी करते हैं।

‌‌‌अब यदि हम कहें कि जो लोग सही करते हैं उनमे से बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको दुरूपयोग करने का मौका नहीं मिलता है। और यदि किसी इंसान को गलत करने का मौका मिलता है और उसके बाद भी वह गलत नहीं करता है तो इस तरह के इंसान काफी दुर्लभ होते हैं।

‌‌‌दोस्तों हम सभी लोग कुछ ना कुछ अपने फायदे के लिए ही करते रहते हैं और चीजों का दुरूपयोग हम इसलिए नहीं करते हैं कि इसके अंदर किसी दूसरे का फायदा हो । हम चीजों का दुरूपयोग इसलिए करते हैं कि इसमे हमारा फायदा हो । और हमारे फायदे के लिए कुछ लोग तो कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं।

‌‌‌दोस्तों दुनिया के अंदर कोई भी चीज बुरी नहीं होती है। लेकिन  वह चीज जो खुद कुछ नहीं करती है। उसका यूज करने वाले पर निर्भर करती है कि वह किस तरह का व्यवहार करेगी । आमतौर पर इंसान के दिमाग की उपज ही बुराई को जन्म देती है। लेकिन इस दुनिया के अंदर जिस तरह से सदुपयोग बंद नहीं हो सकता है उसी ‌‌‌तरीके से चीजों का सुदपयोग भी बंद नहीं हो सकता है। कारण यह है कि इस धरती पर दोनो ही किस्म के इंसान होते हैं कुछ इंसान ऐसे होते हैं जोकि सदुपयोग वाली विचारधारा पर भरोशा करते हैं तो कुछ इंसान ऐसे होते हैं जोकि दुरपयोग वाली विचारधारा पर भरोशा करते हैं।

‌‌‌इसकी वजह से दोनों के अंदर टकराव होता रहता है। कभी अच्छे लोगों की विजय होती है। तो एक समय ऐसा भी आता है जब बुरे लोगों की विजय होती है। तो दोस्तों अब आप किस विचारधारा पर भरोशा करते हैं। सदुपयोग वाली विचारधारा पर आप भरोशा करते हैं या फिर दुरपयोग वाली पर ।

उपयोग का विलोम शब्द या उपयोग का विलोम , उपयोग का क्या होता है ? Upyog  ka vilom shabd ,Upyog  ka vilom shabd kya hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *