wolf sound effect भेडिया से जुडे मजेदार फेक्टस

भेड़िए की आवाज कैसी होती है bhediya ki awaaz kaisi hoti hai

‌‌‌आपको बतादें कि भेडिया एक बड़े है कुत्ते का निवासी यूरेशिया और उत्तरी अमेरिका । कैनिस ल्यूपस की तीस से अधिक उप-प्रजातियों को मान्यता दी गई है। वैसे तो आपको पता ही होगा भेडिया के बारे मे क्योंकि फिल्मों मे अक्सर उनको दिखाया जाता है।

2003 में वैश्विक जंगली भेड़ियों की आबादी 300,000 थी और प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (आईयूसीएन) द्वारा इसे कम से कम चिंता का विषय माना जाता है । भेड़ियों के पास मनुष्यों के साथ बातचीत का एक लंबा इतिहास रहा है। वैसे आपको यह बतादें कि भेडियों का और मानवों का काफी लंबा इतिहास रहा है।

‌‌‌कई जगह पर भेडियों को शैतानों से जोड़कर देखा जाता है।और फिल्मों के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं भेडियों को कितना खूंखार दिखाया जाता है। वैसे आपको यह पता ही है कि भेडिया जंगल के अंदर निवास करते हैं ‌‌‌और कई बार यह आम लोगों के इलाकों पर भी हमला कर देते हैं।खास कर भेड़ बकरियों को नुकसान पहुंचाते हैं।

भेड़िए की आवाज कैसी होती है bhediya ki awaaz kaisi hoti hai

‌‌‌भेडिये सच्चा प्यार करने वाले होते हैं

दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भेडिया इंसानों से बेहतर प्यार करना जानते हैं। वे तलाक नहीं लेते हैं। और एक बार यदि नर और मादा एक दूसरे के साथ बंध जाते हैं तो उसके बात तब तक बंधे रहते हैं जब तक कि दोनों मे से किसी एक की मौत नहीं हो जाए । ‌‌‌इस तरह से हम कह सकते हैं कि भेडिया सच्चा प्यार करने वाले होते हैं।

‌‌‌भेडिया एक दूसरे के लिए जान भी दे सकते हैं

दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भेडिया एक दूसरे के लिए जान दे सकते हैं वे जिस परिवार के अंदर रहते हैं मरते दम तक उसकी रक्षा करते हैं। ‌‌‌कुलमिलाकर हम यह कह सकते हैं कि उनके बंधन हम इंसानों से भी कहीं बढकर होते हैं। भले ही आप इसके उपर यकीन ना करें ।

class="wp-block-heading">‌‌‌सब भेडिया हाउल करते हैं

फिल्मों मे अक्सर हाउल को भूतिया आवाज के तौर से देखा जाता है।हाउल सुनने मे काफी भयंकर आवाज होती है। और सुनने मे मस्त लगती है। वैसे आपको बतादें कि हाउल की मदद से भेडिया एक दूसरे को संकेत देते हैं कि उनको आगे बढ़ना है या फिर पीछे हट जाना है। 

‌‌‌भेडिया के पैर का आकार इंसानी हाथ के बराबर होता है

दोस्तों यदि हम बात करें एक भेडिया कि जिसका पैर का आकार इंसानी हाथ के बराबर होता है। इससे पता चलता है कि भेडिया काफी भारी होते हैं।इनका यह पंजा 4 से 5 इंच लंबा हो सकता है। ‌‌‌यदि आपने कभी भेडिया के रियल प्रिंट देखें हैं तो आपको इसके बारे मे पता चल सकता है।

  ‌‌‌भेडिया काफी अधिक मात्रा मे खाते हैं

दोस्तों भेडिया काफी अधिक मात्रा मे खाते हैं।एक बार मे एक भेडिया 9 किलो तक खा सकता है। एक मुख्य नर भोजन करने के बाद दूसरे सदस्य भोजन करते हैं। हालांकि उनको अधिक मात्रा मे खाना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि उनको पता नहीं होता है कि उनको अगला ‌‌‌ शिकार कब मिलेगा ।

भेड़ियों को बहुत जगह चाहिए

भेड़िए की आवाज कैसी होती है bhediya ki awaaz kaisi hoti hai

भेडियों को शिकार करते समय एक काफी बड़े क्षेत्र की आवश्यकता होती है।यूएस फिश एंड वाइल्डलाइफ सर्विस के अनुसार ग्रे वुल्फ क्षेत्र का आकार 50 से 1,000 वर्ग मील तक है। और भेडिया एक दिन मे 30 मील तक की यात्रा करते हैं। ‌‌‌भेडिया 5 मील प्रतिघंटे की गति से चलते हैं।

‌‌‌धरती पर एक समय बहुत सारे भेडियां हुआ करते थे

दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक समय ऐसा भी था कि जब धरती पर भेडियों की संख्या बहुत अधिक हुआ करती थी।जीवाश्म रिकॉर्ड ने दिलचस्प भेड़िये और भेड़िये जैसी प्रजातियों की एक श्रृंखला का खुलासा किया है। ‌‌‌भूरे भेडिया एक समय धरती पर पूरी तरह से फैले हुए थे । हालांकि फ्लोरिडा ब्लैक वुल्फ, ग्रेट प्लेन्स वुल्फ, मिसिसिपी वैली वुल्फ, और टेक्सास वुल्फ जैसी सदियों पुरानी प्रजातियां थी। लेकिन मानवों की बढ़ती जनसंख्या ने भेडियों को समाप्त कर सीमित कर दिया ।

भेड़िये अपने पारिस्थितिकी तंत्र को विनियमित करने में मदद करते हैं

दोस्तों जैसा कि हम आपको बतादें कि भेडियों का भी पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित करने मे काफी योगदान होता है। जिस स्थान पर भेडिया और दूसरे मांसहारी जीव समाप्त हो जाते हैं। वहां पर अचानक से शाकहारी जीवों की आबादी काफी तेजी से ‌‌‌बढ़ने लग जाती है और उसके बाद वे फसलों को नुकसान पहुंचाने लग जाते हैं। यदि राजस्थान की ही बात करें तो यहां पर अब हिरण को मारना अपराध हो चुका है इस वजह से हिरणों की आबादी काफी बढ़ चुकी है।‌‌‌और कोई भी शिकारी जानवर नहीं होने की वजह से उनकी आबादी को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है।

भारतीय भेड़िया दुनिया के सबसे लुप्तप्राय भेड़ियों में से एक

दोस्तों यदि हम भारतीय भेडियों की बात करें तो यह तेजी से लुप्त होने वाली प्रजाति बन चुकी हैं।भारतीय भेड़िया ( कैनिस ल्यूपस पल्लीप्स ) अन्य पड़ोसी ग्रे भेड़ियों से आनुवंशिक रूप से अलग है। और यह सबसे प्राचीन जीवित ग्रे वुल्फ के अंदर आता है।यूसी डेविस स्कूल ऑफ वेटरनरी मेडिसिन की स्तनधारी पारिस्थितिकी संरक्षण इकाई के साथ डॉक्टरेट की छात्रा लीड लेखक लॉरेन हेनेली ने पहली बार 2013 में भारत की अपनी पहली यात्रा के दौरान प्रजातियों ‌‌‌ के बारे मे कई तरह की जानकारियां एकत्रित की थी।

‌‌‌वैज्ञानिक रिसर्च मे यह सामने आया है कि भारतिय भेडिया पूरी तरह से विकसित एक ग्रे वुल्फ आबादी है।यह भारतिय भेडिया भारत और केवल पाकिस्तान के अंदर पाया जाता है। और तेजी से घटते इनके आवास की वजह से इनकी जनसंख्या काफी तेजी से घट रही है।

भारतीय और तिब्बती दोनों भेड़िये एक प्राचीन वंश से आते हैं जो होलारक्टिक भेड़ियों से भी पुराना है, जो उत्तरी अमेरिका और यूरेशिया में पाए जाते हैं।और भारत के अंदर कितने भेडिया हैं इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि इनकी गिनती कभी हुई ही नहीं है।

‌‌‌लेकिन यह अनुमान अवश्य ही लगाया जा सकता है कि इनकी प्रजाति काफी खतरे मे हैं। खास कर मानवों की अधिक संख्या बढ़ने से इनकी आबादी कम हो गई है।

‌‌‌भेडिया चिल्लाते क्यों हैं ?

दोस्तों रियल लाइफ के अंदर तो ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जिन्होंने भेडिया को बोलते हुए सुना होगा । लेकिन कई बार आपने रात के अंदर फिल्मों मे तो भेडियों को बोलते हुए सुना होगा । भेडिया के चिल्लाने से आपके मन मे भी एक सवाल आता है कि भेडियां क्यों चिल्लाते ‌‌‌ हैं ? तो इसका जवाब भी हम आपको देने वाले हैं।

‌‌‌भेडिया के चिल्लाने के लिए कोई एक कारक जिम्मेदार नहीं होता है।कई ऐसे कारण होते हैं जिसकी वजह से एक भेडिया आवाज करता है। तो आइए एक बार उन कारणों के उपर भी हम चर्चा कर लेते हैं।

‌‌‌एक भेडिया जब आवाज करता है तो वह आवाज आमतौर पर 10 मील तक सुनाई देती है। हालांकि यह कई चीजों के उपर निर्भर करता है । जैसे कि पहाड़ और हवा का बहाव आदि ।

‌‌‌संचार करने के लिए भेडिया चिल्लाते हैं । दोस्तों आपको जैसा कि हमने उपर बताया कि भेडिया झुंड के अंदर रहते हैं। लेकिन यदि झुंड का कोई सदस्य या पिल्ला झुंड से अलग हो जाता है तो उसे वापस बुलाने के लिए चिल्लाते हैं। और जब यह स्वर वह पिल्ला ‌‌‌सुनता है तो वह उस आवाज की दिशा के अंदर अपने आप ही दौड़ता हुआ चला आता है।

‌‌‌इस तरह से भेड़िया अपने साथी को बुलाने के लिए आवाज करते हैं ताकि उनका बिछुड़ा हुआ साथी उनसे मिल जाए ।

‌‌‌अपने क्षेत्र की रक्षा करने के लिए

दोस्तों एक भेडिया का क्षेत्र कई मील के अंदर फैला होता है। एक भेडिया के क्षेत्र मे दूसरे भेडिया के समूह के सदस्य प्रवेश करने से बचाने के लिए भेडिया आवाज करते हैं। ऐसा वे इसलिए भी करते हैं ताकि वे अपने क्षेत्र की मादाओं की रक्षा दूसरे भेडिया से कर सकें ।

‌‌‌हमले की योजना के रूप मे

‌‌‌एक साथी खोजने के लिए भेडिया चिल्लाते हैं

आपको यह तो पता ही होगा कि सभी भेडिया झुंड के अंदर शिकार करते हैं। वे एक शिकार पर एक साथ ही चारों ओर से हमला कर देते हैं। आमतौर पर जब वे कई बार चिल्लाते हैं तो अपने सभी सदस्यों को सर्तक करने के लिए भी चिल्लाते हैं ताकि सभी सर्तक होकर शिकार पर हमला करें जिससे कि ‌‌‌ उनका शिकार सफल हो जाए ।

‌‌‌एक साथी खोजने के लिए भेडिया चिल्लाते हैं

प्रजनन का मौसम होने पर भेडिया साथी खोजने के लिए भी चिल्लाते हैं।‌‌‌आपको बतादें कि जब एक भेडिया छोटा होता है और उसका कोई साथी नहीं बनता है तब तक वह हमेशा एक नए साथी की तलास मे रहता है। इसके लिए वह आवाज करता है।

‌‌‌और जब एक बार भेडिया को कोई साथी मिल जाता है तो उसके बाद वह हमेशा ही उसी के साथ रहता है जब तक की उस साथी की मौत नहीं हो जाती है।

क्या भेड़िये चाँद पर हॉवेल करते हैं?

‌‌‌अक्सर आपने फिल्मों मे देखा होगा कि रात के अंदर जब चांदनी रात होती है तो उसे देखकर भेडिया बोलते हैं। लेकिन यह पूरी तरह से गलत लग रहा है।कि भेडिया चांदनी को देखकर हॉवल करते हैं। वैसे भेडिया आमतौर पर निशाचर होते हैं। और रात मे ही निकलते हैं।

कुत्तों की आवाज रिंगटोन डाउनलोड

बंगाल का मोहिनी मंत्र bangal ka mohini mantra

ख्वाब में प्याज देखने की ताबीर khwab mein pyaz dekhna

ख्वाब मे कुत्ते को भौंकते हुए देखना khwab mein kutta dekhna

सलमान खान का मोबाइल नंबर और परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *