चोर के इन सभी पर्यायवाची शब्दो को आज ही याद कर ले

चोर का पर्यायवाची शब्द या चोर का समानार्थी शब्द (Chor ka paryayvachi shabd ya Chor ka samanarthi shabd) के लिए यह लेख आपके लिए पूरी तरह से उपयोगी होगा । क्योकी यहां पर चोर के पर्यायवाची शब्दो के बारे में आपको इतनी सरल रूप में समझाया गया है की आपको तुरन्त याद हो जाएगे ।

चोर का पर्यायवाची शब्द या चोर का समानार्थी शब्द (Chor  ka paryayvachi shabd ya Chor  ka samanarthi shabd)

शब्द (shabd)पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द (paryayvachi shabd ya samanarthi shabd)
चोररजनीचरठगियासाहसिकतस्कररात्रिचरकजाककज्जाकजेबकटस्तेनमोषकदस्युखनकडकैतउचक्काचोरकटजेबकतराठगलुटेरानकबजनडाकूखनककुम्भिल । 
चोर in HindiRajnichar, swindler, adventurer, smuggler, night trader, Cossack, Cossack, pickpocket, breast, moshak, dasyu, miner, dacoit, thief, thief, pickpocket, swindler, looter, swindler, dacoit, miner, Kumbhil.  
चोर in Englishthief, con, picker, prowler, yegg, faker
महत्वपूर्णरजनीचरठगियासाहसिकतस्करलुटेराजेबकटस्तेनडाकूकुम्भिल आदी ।
चोर के इन सभी पर्यायवाची शब्दो को आज ही याद कर ले

‌‌‌चोर का अर्थ हिंदी में || meaning of Chor  in hindi

दोस्तो चोर का अर्थ होता है चोरी करने वाला । मतलब जो व्यक्ति किसी तरह से चोरी करता है, जेबकतरा, रात के समय मे चोरी करने वाला, दुकान का ताला तोड़ कर चोरी करने वाला तो इस तरह से जो भी कोई चोरी करता है तो उसे चोर कहा जाता है ।

इसका मतलब है की अगर कोई ऐसा है जो की चोरी करने का काम करता है चाहे वह किसी भी तरह से चोरी करता हो तो उसे चोर ही कहा जाता है और हमारे देश में उसके लिए एक अच्छी सजा भी है और उसे जेल में डाल दिया जाता है ।

अगर हम चोर  के अर्थ की बात करे तो इसका अर्थ कुछ इस तरह से है —

वह जो चोरी करता है यानि चोर ।

चोरी करने वाला व्यक्ति यानि चोर ।

वह जो जेब काटकर चोरी कर लेता है यानि जेबकतरा ।

वह जो रात के समय में चोरी करता है यानि रजनीचर ।

तो इस तरह से चोर का अर्थ वही है जो की इसके पर्यायवाची शब्द है तो इस बात का आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌चोर शब्द का वाक्य में प्रयोग || use the word Chor  in a sentence in Hindi

1.            कल रात के समय में हमारे घर में एक चोर आ गया था ।

2.            कल तो चोर घर में चोरी करने आया और पकड़े जाने पर अच्छी तरह से धोया गया ।

3.            अगर इसी तरह से चोरी करते रहोगे तो एक दिन पकड़े जाओगे और सभी तुम्हे फिर चोर कहेगे ।

4.            अगर उसका बेटा तो चोर है और आप उसी को अच्छा मानते हो ।

‌‌‌चोर क्या होता है बताइए || tell me what is Chor  in Hindi

दोस्तो चोर के बारे में आज के समय में सभी को पता है । मगर हम भी आपको बात दे की चोर वह होता है जो की किसी न किसी तरह से चोरी करता है । क्योकी आपको पता होगा की आज के समय में चोर अनेक तरह के है जो की अलग अलग तरह से चोरी करते है मगर सभी के सभी चोरी करते है तो उसे चोर कहा जाता है ।

इसे आप इस तरह से समझ सकते है की आपके घर में कुछ मात्रा में सोना है और कोई व्यक्ति उसे चुरा लेता है चाहे वह घर का कोई हो या फिर दूसरा कोई । तो जो कोई सोने को चुराने का काम कर चुका है वह एक तरह का चोर है ।

इसके अलावा यह भी होता है की कभी कभार हम बाजार जाते है या कही और जाते रहते है ओर हमारे पास पैसे होते है मगर कोई व्यक्ति जिसे हम जानते भी है या नही भी जानते है तो वह उन पैसो को चुरा लेता है जैसे की जेबकतरा तो वह भी एक तरह का चोर होता है ।

इसके अलावा दोस्तो आपने लूटेरे का नाम सुना होगा यह जो लूटेरा होता है वह भी एक तरह का चोर होता है और यह आपको पता होना जरूरी है ।

वैसे दोस्तो आप जहां पर रहते हो वहां पर भी कुछ ऐसे लोग है जो की चोरी करते है और उन्हे चोर कहा जाता है । आपको बता दे की हमारे यहां पर तो इस तरह के चोर अक्षर शर्दी के समय में देखे जाते है जो की घर में जाकर चोरी कर लेते है और किसी को पता तक नही चलता है और हाल ही के दिनो में पड़ोस में करीब एक लाख साठ हजार की चोरी हुई थी । तो इस तरह से चोरी करने वाला ही चोर होता है।

इस तरह से दोस्तो इस लेख में आपको हमने चोर के पर्यायवाची शब्दो और उसके सामनार्थी शब्दो के बारे में अच्छी जानकारी देने की कोशिश की है तो अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में बता देना और जो प्रशन है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *