दण्ड का विलोम शब्द क्या है Dand ka vilom shabd kya hai ?

दण्ड का विलोम शब्द या दण्ड का विलोम , दण्ड का उल्टा क्या होता है ? Dand ka vilom shabd Dand opposite in hindi

शब्दविलोम शब्द
दण्ड          क्षमापुरस्कार
DandKshama, Puraskar

दण्ड का विलोम शब्द क्या है Dand ka vilom shabd  kya hai ?

दण्ड के विलोम शब्द के बारे मे बात करें तो इसका विलोम शब्द होता है क्षमा ।

सजा एक आपराधिक न्याय प्रणाली का एक अभिन्न अंग है। एक अपराधी को कई अलग-अलग प्रकार की सजा मिल सकती है। कुछ सजाएं शारीरिक होती हैं तो कुछ भावनात्मक।

दण्ड का विलोम शब्द

सजा सदियों से चली आ रही है। ऐसा माना जाता है कि इसकी उत्पत्ति प्राचीन चीन में हुई थी। सजा का इस्तेमाल लोगों को अपराध करने से रोकने के तरीके के रूप में किया जाता था। मध्ययुगीन यूरोप में, सजा में सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा करना, फांसी देना और दांव पर जलाना शामिल था।

आज, अपराधियों को दंडित करने और उनका पुनर्वास करने के लिए सजा का उपयोग किया जाता है। शारीरिक दंड में कारावास, कोड़े मारना और किसी को ठंडे पानी में डुबोना शामिल है। भावनात्मक दंडों में मौखिक दुर्व्यवहार और विशेषाधिकारों से वंचित होना शामिल है जैसे फोन पर बात करना या दोस्तों के साथ बाहर जाना।

एक अपराधी को कई तरह की सज़ा मिल सकती है। कुछ सजाएं शारीरिक होती हैं तो कुछ भावनात्मक।

‌‌‌दोस्तों दंड का नाम तो आपने सुना ही होगा । और समाज के अंदर दंड का होना बहुत ही जरूरी होता है। आपको यह पता होना चाहिए । कि बुराई से लड़ने के लिए दंड से बड़ा कोई हथियार नहीं है आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा ।

‌‌‌जैसा कि आपको पता ही है कि समाज के अंदर अच्छे और बुरे दोनों ही प्रकार के लोग होते हैं। जो अच्छे लोग होते हैं वे आमतौर पर अपराध से अधिकतर केस के अंदर दूर ही रहते हैं लेकिन जो बुरे लोग होते हैं वे अपराध का काम करते हैं और सबसे  बड़ी बात यह है कि आजकल बुरे लोगो का ही दौर है आप इस बात को समझ ‌‌‌ सकते हैं और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा ।

‌‌‌समाज के अंदर बुराई को नियंत्रित करना सबसे अधिक जरूरी होता है आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। यदि आप समाज के अंदर बुराई को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं तो फिर बड़ी समस्या हो जाती है क्योंकि यह अच्छे लोगों के लिए जीना मुश्किल कर देते हैं। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।

‌‌‌आज आप देश के माहौल को देख सकते हैं यह देश इतना अधिक असुरक्षित हो चुका है कि यदि कोई अकेली महिला रात को बाहर निकल जाती है तो उसको आसानी से उठाया जा सकता है आप इस बात को समझ सकते हैं। और भारत के अंदर सबसे बड़ी बात तो यह है कि बलात्कारी आसानी रे रिहा भी हो जाते हैं आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌सजा नाम की कोई चीज ही नहीं है और यही कारण है कि आज बलात्कारियों के हौसल इतने अधिक बुलंद हो चुके हैं कि वे आसानी से राह चलती लड़की को उठा लेते हैं और उसके बाद उसका रेप कर देते हैं। कुछ दिन जेल के अंदर रहने के बाद छूट जाते हैं। यही समस्या सबसे अधिक होती जा रही है आपको इसके बारे मे पता होना ‌‌‌ चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा ।

‌‌‌सरकार को भी चाहिए कि रेप के उपर काफी अधिक भयंकर कानून को बनाया जाना चाहिए । यदि कोई किसी लड़की का रेप कर देता है तो उसके बाद उसे जीने का कोई अधिकार नहीं है उसे वहीं पर सूट कर दिया जाना चाहिए । यदि आप इस देश के करेप्सन को देखें तो जिस इंसान के उपर 65 केस लगे हुए हैं वह भी जेल से खुला ‌‌‌घूम रहा है। तब आप देख सकते हैं कि यह सिस्टम कितना सड़ चुका है। इसको दिमग लग गई है। वहीं यदि हम दूसरे किसी मुस्लिम देश की बात करें तो वहां पर छोटी छोटी गलती भी यदि कोई कर देता है तो उसके बाद उसको मौत की सजा दी जाती है उसे बचाने वाला कोई भी नहीं होता है आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही ‌‌‌ बहुत बड़ी बात है। यदि आपको इस देश के अंदर शांति को स्थापित करना है तो कठोर दंड को अपनाना होगा तभी इस देश के अंदर शांति आ सकती है। आप इस बात को समझ सकते हैं और इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा ।

‌‌‌लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जो गुंडे और मवाली होते हैं वही देश के अंदर नेता बन जाते हैं तो आप समझ सकते हैं कि बदलाव हो ही नहीं सकता है। आज आप यूपी की हालत देख सकते हैं। वहां पर सारे अपराधियों को साफ कर दिया गया है।

‌‌‌सरकार तो वहां पर पहले भी थी लेकिन उसके बाद भी अपराधी साफ क्यों नहीं हो पाए थे । क्या आप इस बात को जानते हैं ? लेकिन हकीकत मे सरकार ही अपराधियों को शरण देती है। पुलिस के साथ साठ गांठ होती है। और वे अपने काले धन का इस्तेमाल करके आसानी से छूट जाते हैं।

‌‌‌और आपको पता ही है कि जो गरीब लोग होते हैं वे आसानी से केस कोर्ट के अंदर नहीं लड़ पाते हैं और इसका परिणाम यह होता है कि वे हार जाते हैं आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए और यही आपके लिए सही होगा कि आप अच्छे काम करें । और ऐसे कोई काम ना करें जिससे कि दंड मिले ।

‌‌‌आप कितने भी बुरे काम करें लेकिन आपको बतादें कि बुरे काम का अंजाम बुरा ही होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं यदि आप इसको नहीं समझ पा रहे हैं तो फिर आपको अंजाम को भुगतना होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *