घर मे तोता आना देता है यह 12 संकेत जाने विस्तार से

ghar mein tota aana shubh ya ashubh कैसा होता है ? जाने विस्तार से । तोता पक्षी एक बहुत ही सुंदर पक्षी होता है। और इस पक्षी को हर कोई पसंद करता है। यह आमतौर वैसे तो कई सारे रंगों के अंदर होता है। मगर मुख्य रूप से हरा रंग का होता है। काफी सुंदर होने की वजह से कई लोग इसको पालते भी हैं। तोते की इन अनुमानित 398 जातियों को 92 वंशों में संगठित करा जाता है।तोते मुख्य रूप से पृथ्वी के ऊष्णकटिबन्धीय और उपोष्णकटिबन्धीय क्षेत्रों में रहते हैं, और इनकी सबसे अधिक विविधता दक्षिण अमेरिका और ऑस्ट्रेलेशिया में पाई जाती हैं। लगभग एक-तिहाई तोता जातियाँ विलुप्ति के संकट में हैं। दोस्तों एक तोते का घर मे आना कई सारे संकेत को दे सकता है। यहां पर हम बात करने वाले हैं , कि एक तोता आपके घर मे आता है , तो क्या मतलब उसका होता है ?

तोते का घर मे आना शुभ होता है

यदि आपके घर तो तोता आ रहा है। या बहुत सारे तोते आ रहे हैं , तो इसको बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। तो अबकी बार यदि आपके घर मे तोता आता है , तो आपके साथ अच्छा होने का संकेत होता है।

घर मे खुशहाली आने का संकेत

ghar mein tota aana shubh ya ashubh

दोस्तों तोता यदि आपके घर के अंदर आता है ,तो यह खुशहाली आने का संकेत है। आपके घर के अंदर जल्दी ही कोई ना कोई खुशी आने वाली है। यह आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत है। खुशहाली के अंदर कई सारी चीजें हो सकती हैं , जैसे कि शादी हो सकती है। बच्चे का जन्म हो सकता है या फिर नौकरी मिल सकती है।

class="wp-block-heading">घर मे धन आने का संकेत

दोस्तों ताते को कुबरे से जोड़कर देखा जाता है। इसलिए माना जाता है , कि यदि आपके घर के अंदर तोता आता है , तो यह धन आने के बारे मे संकेत देता है। यह संकेत देता है , कि जल्दी ही आपका काम बनने वाला है। आपका रूका हुआ धन आ सकता है। या फिर आपकी नौकरी या फिर बिजनेस के अंदर तरक्की हो सकती है। वैसे भी आजकल धन की महिमा होती है। जिसके पास धन नहीं होता है , उसकी कोई भी पूछ नहीं होती है।

कारोबार में तरक्की का संकेत

दोस्तों यदि आपके बिजनेस स्थल पर कोई तोता आता है , तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है , यह माना जाता है , कि आपके कारोबार के अंदर तरक्की होने वाली है। आपका कारोबार यदि नहीं चल रहा था , तो यह जल्दी ही चलने वाला है , और यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा सौदा हो सकता है।

अटका हुआ धन मिलने का योग बनता है।

यदि आपने किसी को धन उधार देदिया या फिर आपने कोई काम किया और वहां से आपको पैसा नहीं मिला है , तो आपको समस्या हो रही है , अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब जल्दी ही आपका अटका हुआ धन आपको मिल सकता है। इसको लेकर आपको खुश हो जाना चाहिए ।

घर मे तोता का का बोलना

यदि आपके घर मे तोता आता है , और वह बोलता है , या बहुत सारे तोता आते हैं , तो यह शुभ संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आपके घर के अंदर अच्छी उर्जा का वास है। अक्सर जिन जगहों पर अच्छी उर्जा का वास नहीं होता है। वहां बुरी आत्माएं रहती हैं , और यहां पर ना तो कोई पक्षी जातें हैं और ना ही कोई जानवर ही जाते हैं।

तोते का घर मे चिल्लाना माना जाता है अशुभ

दोस्तों तोता दो तरह की आवाजें करता है , एक को अच्छी आवाज माना जाता है ,और जोकि आपके कानों को काफी अधिक पसंद आती है , और दूसरे को बुरी आवाज माना जाता है , जोकि आपको पसंद नहीं आती है। यदि तोता घर मे चिल्लाता है  , तो इसको अशुभ संकेत माना जाता है। यह माना जाता है , कि ऐसा करने से आपके घर के अंदर कलह आती है। यदि ककर्श आवाज मे तोता बोल रहा है , तो उसको आपको अपने घर से भगा देना चाहिए ।

तोता पश्चिम या उत्तर दिशा से प्रवेश करना माना जाता है अशुभ

तोता पश्चिम या उत्तर दिशा से प्रवेश करना माना जाता है अशुभ

दोस्तों चीन के अंदर ऐसा माना जाता है , कि यदि तोता तोता पश्चिम या उत्तर दिशा से प्रवेश करता है , तो यह अशुभ होता है। वहीं यदि दूसरी किसी दिशा के अंदर से तोता आपके घर मे प्रवेश करता है , तो इसको शुभ माना जाता है।

तोता आपको बददूआ दे सकता है

दोस्तों वैसे तो तोता को घर के अंदर पालना अच्छा माना जाता है। लेकिन यह भी माना जाता है , कि यदि तोता आपके घर के अंदर खुश नहीं है , तो वह आपको बददुआ दे सकता है। और इसका प्रभाव अशुभ हो सकता है। इसलिए आप यदि तोता को अपने घर के अंदर पाल रहे हैं , तो आपको उसे खुश रखने का प्रयास करना चाहिए ।

बातों को दोहराना अच्छा नहीं होता है

यदि आपके घर मे तोता है , और वह आपकी बातों को दोहराता है , तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। यह माना जाता है , कि इस तरह के तोते को यदि आप घर मे रखते हैं , तो घर के अंदर अशांति आती है। और लड़ाई झगड़ा बढ़ने का संकेत होता है। इसलिए बेहतर यही होगा , कि आपको इस तरह का नकल करने वाला तोता नहीं पालना चाहिए ।

घर मे तोता आना प्रेम को बढ़ाने का काम करता है

दोस्तों यदि आपके घर के अंदर तोता आता है , तो यह प्रेम को बढ़ाने का काम करता है। तोता अक्सर प्रेम के प्रतीक के रूप मे भी देखा जाता है। यदि आपके घर मे आपसी सदस्यों के बीच प्रेम नहीं होता है , तो तोता पाला जाता है। हालांकि तोता को पालने से पहले आपको एक बार अपने ज्योतिषी से परामर्श करना चाहिए ।

सौभाग्य लेकर आता है , तोता

ghar mein tota aana shubh ya ashubh

दोस्तों यह भी माना जाता है कि यदि आप अपने घर मे तोता पालते हैं , या फिर रोजाना तोते आपके घर के अंदर आते हैं , तो इससे आपका बुरा भाग्य समाप्त हो जाता है , और उसके स्थान पर अच्छा भाग्य आता है , यदि आपका बुरा समय चल रहा है , तो इस तरह के संकेत आपका अच्छा समय आने के संकेत होते हैं।

चीनी फेंगशुई में, तोते से जुड़ी मान्यताएं

दोस्तों चीनी फेंगशुई में तोते से जुड़ी कई सारी मान्याताएं मौजूद हैं। इसके बारे मे भी आपको जरूर ही जानना चाहिए ।तोते को एक शुभ पक्षी माना जाता है , जोकि प्रेम और खुशी को आकर्षित करने का काम करता है। इसको बुद्धि और रचात्मकता का प्रतीक माना जाता है।

चीनी फेंगशुई में, तोते को समृद्धि और सौभाग्य को आकर्षित करने वाला माना जाता है। इसलिए कार्यालय और काम के स्थल पर इसकी मूर्ति को रखा जाता है , ताकि यह धन की बढ़ोतरी को पैदा कर सकता है।

ताते को प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है। इसको एक जोड़े के साथ चित्रित किया जाता है। इसकी मूर्ति को अपने घर के अंदर रखा जाता है। माना जाता है , कि यह आपके घर के प्रेम को बढ़ाने का काम करता है।

तोते को अक्सर बुद्धि और रचनात्मकता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। तोते को अक्सर एक बुद्धिमान और चंचल पक्षी के रूप में वर्णित किया जाता है।

फेंगशुई मूर्तिकला या पोस्टर को घर या कार्यालय में संचार के क्षेत्र में रखने की सलाह दी जाती है।क्योंकि इसको संचार का प्रतीक के तौर पर माना जाता है।

इसके अलावा चीन के अंदर यह भी माना जाता है , कि यह आपको घर को बुराई से बचाने का काम करता है। तोते की मूर्ति को यदि आप अपने घर के अंदर रखते हैं , तो ऐसा माना जाता है , कि आपके घर के अंदर किसी भी तरह की बुराई का प्रवेश नहीं हो पाता है।

चीन के अंदर यह माना जाता है , कि यह आपको लंबे जीवन का प्रतीक माना जाता है। तोते को घर मे लगने से इंसान की उम्र के अंदर बढ़ोतरी होती है। ऐसा माना जाता है। इसलिए इसको घर के अंदर रखा जाता है।

तोते को नए अवसरों के प्रतीक के रूप मे भी देखा जाता है। तोते को अपने बिजनेस स्थल पर रखा जाता है , जिससे कि नए अवसर मिलते हैं।

इस तरह से इस लेख के अंदर हमने तोते के प्रतीक और उसके घर मे आने के संकेत के बारे मे जाना उम्मीद करते हैं , कि आपको यह लेख पसंद आया होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *