हल्दी दान करने मे मजेदार धमाकेदार 20 फायदे

haldi daan karne ke fayde के बारे मे हम बात करने वाले हैं। हल्दी हमारे घर के अंदर बहुत ही आसानी से मिल जाती है। हल्दी का प्रयोग हम सब्जी वैगरह बनाने के लिए मसाले के तौर पर करते हैं। सबको पता है , कि हल्दी  खाना हमारी सेहत के लिए काफी उपयोगी होता है। लेकिन आपको बतादें कि हल्दी का प्रयोग कई तरह के तांत्रिक और ज्योतिषी कार्यों के अंदर किया जाता है। जैसे कि शादी वैगरह होती है , तो वहां पर हल्दी का प्रयोग होता है। इसी तरह के कई सारे पूजा पाठ के अंदर भी हल्दी का प्रयोग किया जाता है। हल्दी का दान करना कितना फायदेमंद होता है ? इसके बारे मे हम आपको यहां पर बताने वाले  हैं।

हल्दी का रंग पीला होता है। और पीला रंग बृहस्पति से जुड़ा होता है। इसलिए हल्दी का प्रयोग बृहस्पति  की समस्याओं को दूर करने मे भी किया जाता है। यदि आप हल्दी का दान करते हैं , तो इससे कई सारे फायदे आपको हो सकते हैं।

आपका भाग्य जग जाता है haldi daan karne ke fayde

यदि आपका भाग्य काम नहीं कर रहा है। आप जो कोई भी काम करते हैं , उस काम के अंदर आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है , तो आपको हल्दी का दान करना चाहिए । यह आपके लिए उपयोगी होता है। आपको भाग्य को जगाने मे हल्दी का दान काफी मदद करता है। क्योंकि हल्दी को गुरू से जोड़ कर देखा जाता है। और गुरू का रिश्ता भाग्य के साथ होता है। जिनका गुरू कमजोर होता है , उनका भाग्य सो जाता है। ऐसा माना जाता है।बाकी यदि आपकी कुंडली मे गुरू की स्थिति कमजोर है , तो हल्दी का दान अवश्य करें ।

धन हानि की समस्या दूर हो जाती है haldi daan karne ke fayde

दोस्तों हल्दी का दान करने से धन हानि की जो समस्याएं हैं , वे दूर हो जाती हैं । धन हानि यदि आपके घर के अंदर हो रही है , तो आपको गुरूवार के दिन किसी जरूरतमंद को हल्दी का दान करना चाहिए । जिससे कि धन हानि कभी भी नहीं होगी । और धन के अंदर यदि किसी तरह की रूकावट आ रही है , तो वह भी दूर हो जाती है।जैसे कि आपका धन कहीं पर रूका हुआ है , तो वह धन भी आपको जल्दी ही मिल जाता है।

class="wp-block-heading">विवाह मे आ रही अड़चने दूर हो जाती हैं
haldi daan karne ke fayde

अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों का विवाह नहीं होता है। विवाह के अंदर समस्याएं आती हैं। यदि आपके साथ भी इस तरह की समस्या आ रही है , तो आपको गुरूवार के दिन हल्दी का दान करना चाहिए । गुरू को विवाह से जोड़कर देखा जाता है। और जल्दी का दान करने से गुरू प्रसन्न होते हैं। और आपको विवाह के अंदर आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं ।हालांकि आपको इसके लिए एक बार अपनी कंंडली को दिखा लेना होगा । यदि उसके अंदर किसी तरह का गुरू दोष है , तो एक बार इसके उपाय के बारे मे ज्योतिषी से पूछना चाहिए । यह जरूरी होता है।

मान सम्मान के अंदर बढ़ोतरी होती है

दोस्तों गुरू को मान सम्मान से जोड़कर भी देखा जाता है। और जिस किसी की कुंडली के अंदर गुरू कमजोर होता है ,उसके मान सम्मान के अंदर कमी आ जाती है , इसलिए गुरू को मजबूत करने के लिए हल्दी का दान करना चाहिए । यह बहुत ही शुभ माना जाता है। और इससे आपका समाज के अंदर कद बढ़ता है। बुरे कर्मों की वजह से किसी की ईमेज खराब हो चुकी है , तो वे भी हल्दी का दान कर सकते हैं।

जीवन मे तरक्की होती है

हल्दी का दान करने से जीवन के अंदर तरक्की होती है। जैसे कि आप कोई बिजनेस कर रहे हैं। और ​उस बिजनेस के अंदर तरक्की नहीं हो रही है , तो आपको हल्दी का दान करना चाहिए । जिससे कि आपके बिजनेस के मार्ग के अंदर जो भी समस्याएं आ रही हैं , वे दूर हो सकती हैं।इसके अलावा यदि आपकी नौकरी के अंदर भी तरक्की नहीं हो रही है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं । जिससे कि नौकरी के अंदर तरक्की होने के चांस काफी अधिक हो जाते हैं।

पेट की समस्याएं दूर होती हैं

पेट रोग जैसे कि कब्ज और अपच जैसी समस्याएं यदि आपको अक्सर परेशान करती हैं , तो हल्दी दान करने से आपको काफी अधिक फायदा हो सकता है। क्योंकि इन समस्याओं को गुरू से जोड़ कर देखा जाता है। गुरू के कमजोर होने से यह समस्याएं काफी अधिक होती हैं। हालांकि इसके पीछे दूसरे मेडिकल कारण भी हो सकते हैं। आपको सिर्फ ज्योतिष के भरोसे पर ही नहीं रहना चाहिए ।पैट गैस जैसी समस्याएं अक्सर गुरू की वजह से होती हैं , तो इसके लिए हल्दी दान करना एक उपाय हो सकता है।

आंख, गला, कान, सांस की समस्या दूर होती है

दोस्तों आंख, गला, कान, सांस की समस्या भी हल्दी दान करने से दूर होती है। यह समस्याएं भी अक्सर कमजोर गुरू होने की दशा मे होती हैं। तो  यदि आप भी इन अंगों की समस्यों से झूझ रहे हैं , तो आपको हल्दी का दान जरूर ही करना चाहिए ।

मन मे सकारात्मकता लेकर आती है

हल्दी का दान करना आपके मन के अंदर सकारात्मकता लेकर आता है। यदि आपके मन के अंदर अक्सर बुरे विचार आते हैं , तो भी आपको हल्दी दान करनी चाहिए । यह एक पवित्र कार्य होता है। जब इसी तरह के पवित्र कार्य करते हैं , तो धीेरे धीरे आपके मन से बुरे विचार दूर हो जाते हैं , और अच्छे विचार आने लग जाते हैं।

भगवान विष्णू प्रसन्न होते हैं

दोस्तों ऐसा माना जाता है , कि हल्दी भगवान विष्णू को बहुत अधिक प्रिय होती है ।यदि आप हल्दी को मंदिर के अंदर दान करते हैं , तो इससे भगवान विष्णू काफी प्रसन्न होते हैं। और उनकी पूजा पाठ के अंदर भी हल्दी का प्रयोग किया जाता है।यदि आप भगवान विष्णू के भगत हैं , तो आपको उनके मंदिर मे हल्दी का दान करना चाहिए । यह भगवान की  प्रसन्नता के लिए भगत करते हैं।

हल्दी का दान करें से घर मे सुख शांति आती है

haldi daan karne ke fayde

दोस्तों हल्दी का दान करने से आपके घर के अंदर सुख शांति आती है। यदि आपके घर के अंदर सुख शांति नहीं है , तो हल्दी का दान करें । इससे आपको बहुत अधिक फायदा होगा ।

हल्दी के टोटके

हल्दी के कई सारे टोटके भी होते हैं। जिनका प्रयोग भी आप कर सकते हैं। और उसकी मदद से आप अपने जीवन के अंदर काफी कुछ समस्याओं को दूर कर सकते हैं , तो आइए हम आपको यहां पर बताने का प्रयास करते हैं , कि कौनसे हल्दी के टोटकों को किस तरह से आपको प्रयोग मे लेना  चाहिए ।

धन के लिए हल्दी का टोटका

यदि आपके घर के अंदर धन की समस्या रहती है। घर मे अक्सर धन नहीं आता है , तो लाल कपड़े के अंदर हल्दी के एक टुकड़े को बांधे और उसके बाद आपको तिजौरी के अंदर रख देना है। ऐसा करने से आपके घर मे अंदर धन की बचत होती है। और काफी अधिक फायदा होता है।

कार्य मे बाधाएं दूर करने के लिए करें यह उपाय

यदि आपके कार्य के अंदर बाधाएं आ रही हैं , तो आपको यह उपाय करना चाहिए । किसी भी बुधवार के दिन किसी गणेशजी के मंदिर के अंदर जाएं । और उसके बाद भगवान को एक हल्दी की माला चढ़ाएं । ऐसा करने से आपके कार्य के अंदर आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी ।और यदि आपका कोई काम सफल नहीं हो रहा है , तो वह काम भी सफल हो जाएगा ।

विवाहित जीवन मे मधुरता के लिए

यदि प​त्नी और पति के अंदर बनती नहीं है। या फिर विवाहित जीवन के अंदर मधुरता नहीं है। तो आप यह उपाय कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक चुटकी हल्दी को लेना है। और उसके बाद उसको भगवान विष्णू और माता लक्ष्मी को अर्पित करदें । ऐसा करने से आपके विवाह के अंदर आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी । इसके अलावा आपका यदि विवाह नहीं हो रहा है , तो विवाह होने के चांस भी बढ़ जाएंगे।

शुभ कार्य के अंदर सफलता के लिए करें यह उपाय

यदि आपको किसी शुभ कार्य के अंदर सफलता को प्राप्त करना है , तो गणेशजी को हल्दी का तिलक करें । और उसके बाद उसी उंगली से अपने माथे पर तिलक करें । ऐसा करने से आपके कार्य के सिद्ध होने के चांस काफी अधिक हो जाएंगे ।

शारीरिक और मानसिक शुद्ध के लिए करें यह उपाय

नहाने के पानी के अंदर एक चुटकी हल्दी को डालें । और उसके बाद उस पानी से आपको नहाना चाहिए । ऐसा करने से आपको शारीरिक और मानसिक शुद्धता आ जाएगी । यह उपाय आपके लिए अच्छा साबित होगा ।

बुरे सपने को रोकने के लिए करें यह उपाय

यदि आपको बुरे सपने आते हैं , तो हल्दी की गांठ पर मौली को बांधे और उसके बाद उसको अपने सिराहने के अंदर रखदें । और फिर सो जाएं । ऐसा करने से आपको जो भी बुरे सपने आ रहे हैं। वे आना बंद हो जाएंगे।

अटके हुए धन के लिए करें उपाय

यदि आपका धन अटका हुआ है , तो फिर आपको लाल कपड़े के अंदर हल्दी को बांधना होगा । और उसके बाद उस को अपने पर्स मे रख लेना है। ऐसा करने से आपका अटका हुआ धन आपके पास आ जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *